
व्हाट्सएप फाइल से जानकारी कैसे पाए?
नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका स्वागत है । आप Whatsapp तो इस्तेमाल करते ही हो और आज के पोस्ट का टाइटल से कर आपको पता चल ही गया होगा कि आज में किस विषय पर जानकारी दूंगा । Whatsapp Files ki Information से निकाले?
जी हां दोस्तों आज हम देखेंगे कि किस तरह से Whatsapp फोटो या वीडियो कब सेंड किया है या फिर किसने आपको सेंड किया है इसके बारे में कैसे जान सकते हैं? कई सारे लोगों को यह ट्रिक पता भी होगा मगर पूरी तरह से नहीं । तो हम इस ट्रिक को या फिर जानकारी को विस्तार से जानेंगे ।
मुझे ईमेल द्वारा कमेंट आने के बाद में यह आर्टिकल आप तक पहुंचा रहा हूं और ऐसे ही कमेंट करने के लिए आप सबका शुक्रिया क्योंकि कमेंट द्वारा ही काफी सारे पोस्ट पब्लिश करने का और आपके साथ शेयर करने का मौका मुझे मिलता है । आज के इस पॉइंट पर नजर डालते हैं और देखते हैं की किस तरह से Whatsapp के फोटो , वीडियोस और Status से पूरी जानकारी निकाली जाती है।
इस पोस्ट में क्या कुछ नया, इंटरेस्टिंग और यूजफुल जानने को मिलेगा की Whatsapp Files ki Information कैसे पाए? व्हाट्सएप इमेज, वीडियो से जानकारी कैसे पाए? व्हाट्सएप Status से जानकारी कैसे पाएं? व्हाट्सएप से सेंड की फाइल की जानकारी कैसे निकाले?

व्हाट्सएप इमेज से जानकारी कैसे पाए? How to get information from Whatsapp Image?
दोस्तों जब भी आप अपने Whatsapp से कोई इमेज डाउनलोड करते हो तो इमेज आपको कब भेजा गया है या फिर किसने भेजा गया है यह आपको तब पता चलता है जब उसका फोन नंबर आपके फोन में सेव हो तभी यह काम संभव है ।
पर अगर ऐसी इमेज की जानकारी निकालनी है तो वह भी काफी आसान है इसके लिए आपको कोई भी इमेज Whatsapp से डाउनलोड करने के बाद उसे गैलरी में सेव कर देना ।
अगर आपके पास कोई फाइल मैनेजर हो तो आप उसे ओपन करके उसमें से उस Whatsapp के फोल्डर को देख सकते हो अलग-अलग Whatsapp के लिए अलग अलग फोल्डर तैयार होते हैं और उस Whatsapp नाम के अनुसार ही फोल्डर का नाम तैयार होता है । जैसे कि GB Whatsapp के लिए हो GB Whatsapp का फोल्डर तैयार होगा ।
बिजनेस Whatsapp के लिए बिजनेस Whatsapp नाम से फोल्डर तैयार होगा । उसमें आपको मीडिया का फोल्डर को ओपन करना है या Media फोल्डर में आपको Whatsapp Image उसके अंदर मिलता है उसी को ओपन कर लेना है अब उस मीडिया फोल्डर में फर्स्ट फोल्डर होता है वह होता है Whatsapp Images के लिए ।
यह फोल्डर आपके फोल्डर सोर्टिंग के अनुसार कहीं भी हो सकता है उसे ढूंढ कर ओपन करें । अब आपको सारे इमेज के नेम को देखना है जैसे कि कोई इमेज आप आज की तारीख को डाउनलोड करके गैलरी में स्टोर रखते हो तो उसका नेम IMG-20201012 से शुरू होगा । यानी कि यहां पर 2020 शुरू हुआ साल है , 10 शुरू हुआ महीना है और 12 जो की तारीख को दर्शाता है ।
अब अगर आप कई सारे फोटो को एक साथ डाउनलोड करते हो तो उस फाइल का पूरा नाम होगा IMG-20201012-WA0003.jpg अभी आप जो मैंने बताया उसके हिसाब से साल महीना और तारीख फर्स्ट में आएंगे और जो आगे के लेटर है वह उस एप्लीकेशन का नाम और उसे सेव करने का सीरियल बताते हैं ।
जैसे कि WA यानी Whatsapp और 0001/2/3… यानी कि उसे पहले सेव किया गया है । यह आंकड़ा जैसे-जैसे आप फाइल सेव करते जाते हो उसके हिसाब से बदलता जाता है । यानी एक के बाद 2,3,4…10 के बाद 11 ऐसे यह आंकड़ा बदलता रहता है ।
अगर आपको वह फाइल कब भेजा गया है यह देखना है तो इसके लिए आपको Whatsapp ओपन करके उस पर दी गई डेट और टाइम देख लेना है या फिर उसी फोल्डर में से कोई इमेज सेलेक्ट करके उसकी डिटेल देख लेनी है ।
हमने पिछले 1 आर्टिकल में यह देखा है कि > किसी भी फाइल को नाम की जरूरत क्यों पड़ती है ? डाउनलोड की हुई फाइल का डेट और टाइम क्या बताता है? कैमरा से क्लिक करी हुई फाइल से क्या पता चल जा सकता है ? तो उस तरह से भी आप उस Whatsapp फाइल के टाइम और डेट की जानकारी पा सकते हो ।
व्हाट्सएप वीडियोस जानकारी कैसे पाए? How to get information from Whatsapp Videos?
दोस्तों जिस तरह से हम किसी भी व्हाट्सएप इमेज फाइल की टाइम और डेट की जानकारी निकाल पाते है । सेम उसी तरह का प्रोसेस Whatsapp वीडियो की फाइल की जानकारी पाने में होता है । जैसे कि अगर आप कोई वीडियो Whatsapp से डाउनलोड करते हो और उसे गैलरी में सेव करते हो तो उस फ़ाइल का नाम भी सेम इमेज के लिए सेव की हुए फाइल की तरह आता है ।
यानी कि अगर आज आप एक पहला Whatsapp Video डाउनलोड फोन में सेव करते हो तो उसका नाम कुछ इस तरह से होगा कि VID-20201010-WA0003.mp4 यहां पर यह फाइल नेम क्या दर्शाता है । सेव की गई फाइल वीडियो फॉर्मेट में है । उसे सेव करने का साल 2020 है , मही 10 यानी अक्टूबर है और तारीख 10 है ।
साथ में डैश के बाद का जो नंबर होता है वह यह होता है कि वीडियो Whatsapp द्वारा डाउनलोड की गई है और 0003 उस वीडियो का सेव किया हुआ नंबर है । यहां पर भी सेम प्रोसेस नंबर के साथ होता है यानी की पहली बार वीडियो सेव करने पर 001 आता है और उसके बाद यह आंकड़ा वीडियो सेव करते करते बदलने लगता है ।
व्हाट्सएप Status से जानकारी कैसे पाएं? How to get information from Whatsapp Status?
यहां पर एक बात आते हैं कि आपने सेव किए हुए Whatsapp Status की जानकारी निकालें या फिर ऑटोमेटिक सेव हुए Whatsapp Status की जानकारी निकालें क्योंकि अगर आप Whatsapp बिजनेस या ऑफिशियल Whatsapp पर कोई Status देखते हो या ओपन करते हो तो वह चौबीस घंटों के लिए आपके फाइल मैनेजर के फोल्डर में रहता है और बाद में वह ऑटोमेटिकली रिमूव हुआ जाता है ।
यह सेम उसी तरह काम करता है जिस तरह Whatsapp Status 24 घंटे में ऑटोमेटिक व्हाट्सएप से गायब होते अगर आप Whatsapp Status को जब तक किसी और फोल्डर में मुंह नहीं करते तो वह रिमूव हो जाते हैं और यह बात हमने पिछले एक पोस्ट में देखा है । और अगर आप GB या OG Whatsapp जैसे Whatsapp इस्तेमाल करते हो तो वहां पर आपको Whatsapp Status सेव करने के लिए एक एक्स्ट्रा आइकन दिया जाता है|
जो कि उस Whatsapp Status के राइट साइड में नीचे की ओर होता है उसे क्लिक करने के बाद आपके वह Status व्हाट्सएप के Status फोल्डर में स्टोर हो जाते हैं और यह जानकारी आपके लिए नई है ।
पर दोस्तों ऑटोमेटिक सेव हो चुके Whatsapp Status के नाम और अनऑफिशियल Whatsapp द्वारा सेव किए हुए Whatsapp Status के नाम काफी अलग-अलग होते हैं और इंफॉर्मेशन निकालना काफी मुश्किल होता है ।
पर फिर भी मैं आपको थोड़ी बहुत जानकारी देकर बताता हूं कि किस तरह से आप उन Status से इंफॉर्मेशन निकाल सकते हैं । तो अगर आप ऑटोमेटिक Save हो चुके Whatsapp Status यानी सिर्फ Whatsapp Status देखने से जो Whatsapp Status आपके फोल्डर में स्टोर होते हैं उनके लिए Whatsapp ने अभी तक कोई ऐसा फीचर नहीं लाया ।
उसमें अपलोड करने वाले का नाम , नंबर या फाइल नेम Whatsapp Status यूजर के नंबर का ही हो । तो उससे आप उसके यूजर का पता नहीं लगा सकते हैं । मगर खुद से अगर आप OG Whatsapp या GB Whatsapp से Status सेव करते हो तो उसके लिएनी चे दी गई जानकारी आपके काफी काम की है ।
सेव किये Status के Whatsapp Files ki Information
दोस्तो सेव किया हुए Whatsapp Status की जानकारी निकालना चाहते हो तो आपको उस Status के नाम और नंबर कि सारी जानकारी मिल जाती है जैसे की अगर कोई Whatsapp Status आप OG Whatsapp या GB Whatsapp का इस्तेमाल करके सेव करते हो तो उसका फाइल नेम कुछ नीचे दिए गए फाइल नेम की तरह ही होता है ।
919881847**0_status_f1b8d825271f40de8464cfcf14f46a12.mp4 दोस्तों ऐसी Status फाइल में पहले वह अपलोड करने वाले व्यक्ति का फोन नंबर देखने को मिलते हैं और यह फोन नंबर उस व्यक्ति के होते हैं|
जिसके द्वारा उस Status को अपलोड किया गया हो । अब यहां पर आपको पहले दो अंक उस कंट्री के देखने को मिलते हैं जिससे के वह नंबर वेरीफाई किया गया है और बाकी आकड़ा जो है वह फोन नंबर होता है । उसके बाद जो डैश देकर Status लिखा गया है वह यह बताता है कि फाइल Whatsapp Status की है ।
बाकी रेंडमली कुछ नंबर होते हैं इसलिए क्योंकि अभी तक व्हाट्सएप के किसी भी अपडेट में उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है । शायद अगले किसी आर्टिकल में हम उस रेंडम नंबर का भी आपको पूरा जानकारी देने की कोशिश करेंगे ।
# बाकी Whatsapp Files ki Information
अगर बाकी की फाईल देखी जाये जैसे की सॉन्ग या फिर पीडीएफ फाईल तो उसका डिटेल प्रोसेस कुछ अलग नही होता है । सॉन्ग के लिए AUD-20201013-WA0005.mp3 की तरह नाम होता है और यहा पे आपको समझ मे आता है कि यह नाम AUD यानी कि फाइल ऑडिओ के लिए है ।
बाकी के साल , महीने और तारीख के लिये और अगले शब्द और नंबर डिटेलिंग के काम करते है , यानी की फाईल Whatsapp द्वारा ली गई है और पाचवी बार डाउनलोड कि है यही है इसका मतलब होता है और पीडीएफ फ़ाइल व्हाट्सएप द्वारा सेंड करने पर पीडीएफ का ओरिजनल सेंड किया हुआ नाम हमेशा सेव रहता है या फिर स्टोअर रहता है ।
व्हाट्सएप से सेंड की फाइल की जानकारी कैसे निकाले? How to extract Send’s file information from WhatsApp?
दोस्तों कोई भी फाइल सेंड करने पर वह उस फाइल के फोल्डर में ही स्टोर होती है । उससे आपको यह पता चल जाएगा कि सेंड की हुई फाइल आपने सेंड की है या फिर रिसीव की है क्योंकि किसी भी फाइल के लिए एक अलग सा फाइल सेंडिंग फोल्डर तैयार होता है और सेंड की हुई फाइल उसी में ही स्टोर रहती है ।
पर दोस्तों नाम या फिर नंबर इस फाइल पर नहीं होता है । कुछ ऊपर दी गई इमेज या वीडियो की तरह ही सेम उस सेंड की हुई फाइल का नाम होता है । तो इससे आप ज्यादा कुछ इंफॉर्मेशन नहीं निकाल सकते । सिर्फ यह जान सकते हो कि फाइल सेंड की है या फिर रिसीव की हुए हैं ।
यह आप उस फोल्डर से जान सकते हो । अगर फाइल डायरेक्टली व्हाट्सएप के किसी फोल्डर में हो तो पता कर सकते हो कि वह फाइल आपने रिसीव की है और किसी फोल्डर के अंदर और एक्स्ट्रा फाइल सेंडिंग फोल्डर हो और वह फाइल उसमें हो तो समझ में आता है कि फाइल आपने सेंड किया हुआ है ।
अगर कोई भी रिसीव कि हुई फ़ाइल और सेंड की हुई फाइल एक फोल्डर में रखना हो तो यह संभव नहीं है क्युकी दोनों तरह की फाइल का नाम सेम ही होता है । यानी पहले फाइल का प्रकार ( IMG , VID , AUD ) फिर फाइल कि तारीख और बादमें फाइल का सेंड और रिसीव नंबर । इतने से फाइल नेम से यह पता नहीं चलेगा कि फाइल सेंड की है या रिसीव कि है ।
Whatsapp Files ki Information के लिए क्या अपडेट जरूरी है?
दोस्तो ऊपर दि गई सारी जानकारी से आपको पता चल चल गया होगा कि इसमें क्या कुछ बदलाव जरूरी है । अगर आपको इसके बारे में पता नहीं या फिर आप नहीं जानते हो कि Whatsapp को आने वाले अपडेट में क्या कुछ बदलाव लाने जरूरी है ।
तो मैं आपको और Whatsapp को बता दूं कि , Whatsapp में यह फीचर होना चाहिए कि जब भी कोई व्यक्ति फाइल सेंड करें तो वह फाइल पर उस व्यक्ति का फोन नंबर या फिर सेव किया हुआ नाम होना जरूरी हो ।
और उसके बाद उस नाम या नंबर के आगे फाइल किस साल सेंड किया है वह साल , महीना और तारीख होना जरूरी है और जहां पर WA0001 जैसे आंकड़े होते हैं वहां पर उस फाइल को सेंड किया हुआ है वह टाइम होना जरूरी है ।
उसके साथ-साथ फाइल अगर सेंड की हो तो S ( Send ) या फिर Whatsapp जो चाहे वह अल्फाबेट लगा सकता है और अगर फाइल रिसीव की हो तो R ( RECEIVE जैसे अल्फाबेट होने जरूरी है । यह छोटी सी अपडेट काफी सारे बदलाव Whatsapp में ला सकता है इसलिए Whatsapp को इस पॉइंट पर भी ध्यान देना जरूरी है ।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि ” Whatsapp Files ki Information कैसे पाए? व्हाट्सएप इमेज, वीडियो से जानकारी कैसे पाए? व्हाट्सएप Status से जानकारी कैसे पाएं? व्हाट्सएप से सेंड की फाइल की जानकारी कैसे निकाले? व्हाट्सएप को फाइल के लिए क्या अपडेट लाना जरूरी है? “
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें ।
ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
सबसे तेज वही चलता है, जो अकेला चलता है, लेकिन दूर तक वही जाता है जो सबको साथ लेकर चलता हैं। OKTECHGALAXY.COM / Motivation

दोस्तो मेरा नाम ओंकार है और यह बात आपको हर पोस्ट मे बताई है. मे एक ब्लॉगर के साथ Photo, Video editor, Youtuber, Motivator, SEO Expert हू. और डोमेन और होस्टिंग भी लो प्राइस में देता हु. आर्ट में ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी कर रहा हु. मेरे वेबसाइट पर ब्लॉग शेयर करने का एक अलग तरीका यह है की में एकसाथ 20 से 25 पोस्ट पब्लिश करता हु, जो काफी लोगो को पसंद भी है. अगर आपको भी वेबसाइट में दी गयी केटेगरी में से कोई विषय पर आर्टिकल पढ़ना पसंद है तो, हमेशा वेबसाइट विजिट करे और निचे दिए गए सोशल मीडिया से हमसे जुड़े रहे, ताकि आप कोई पोस्ट कभी मिस न करे.