
व्हाट्सएप स्टीकर क्या होते हैं? How to create Whatsapp sticker?
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर फिर से एकबार आपका स्वागत है । दोस्तों व्हाट्सएप ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण अपडेट लाया है जिसमें आप व्हाट्सएप पर स्टीकर भी भेज सकते हो स्टिकर क्या होते हैं? Whatsapp sticker kaise banaaye यह आज हम इस आर्टिकल में जाने वाले हैं
तो दोस्तों यह आर्टिकल पढ़े ताकि आप अपने खुद के आर्टिकल बना सके और दोस्तों में भेज सकते हो। इस पोस्ट से नया, इंटरेस्टिंग और यूजफुल जानोगे की व्हाट्सएप स्टीकर क्या होते हैं? व्हाट्सएप स्टीकर कैसे बनाएं? व्हाट्सएप स्टीकर कैसे सेंड करे? What is Whatsapp sticker? Whatsapp sticker kaise banaye? How send whatsapp sticker?

Popular Or Famous Contents . |
>MediaFire क्या है? > Memes कैसे बनाए जाते है? >Google Street View क्या है ? >Android Studio क्या होता है? > Google अर्थ क्या है ? 3D मैप देखे ? |
व्हाट्सएप स्टीकर क्या होते हैं? What is Whatsapp stickers in hindi?
व्हाट्सएप स्टिकर का मतलब होता है की कटिंग फोटो या फिर कटिंग कार्टून की चीजें । वैसे दोस्तों हमने कई बार कई जगह पर स्टिकर वगैरह देखे हैं मगर यह व्हाट्सएप स्टीकर फीचर एक नया फीचर है व्हाट्सएप ने हाल ही में से अपने एक नए अपडेट में लाया है और यह एक महत्वपूर्ण फीचर भी माना जाता है ।
दोस्तो व्हाट्सएप के स्टीकर में आप कोई भी कटिंग फोटो किसी को भी भेज सकते हो । जिस तरह आप पहले कुछ फोटो भेजा करते थे , यह ऑप्शन उसी तरह का है । पर इस ऑप्शन में पीएनजी यानी कटिंग स्टिकर भेज सकते हो ।
इसमें आपको बैकग्राउंड में कुछ नहीं दिखेगा । आप वही फोटो भेजोगे जो मैंन फोटो होती है । व्हाट्सएप स्टीकर का मतलब होता है कि बिना किसी बैकग्राउंड वाली फोटो को भेजना । यह किस तरह से भेजा जाता है यह हम आज जान देंगे ।
व्हाट्सएप स्टीकर कैसे बनाएं? How to make Whatsapp stickers?
दोस्तो व्हाट्सएप स्टीकर बनाने के लिए एक सिंपल प्रोसेस या तरीका है । आपको सिर्फ कटिंग फोटो को ही लेना है या फिर बनाना है । इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे टूल्स या वेबसाइट है , जो कि आपको कटिंग फोटो बना कर देती है । या फिर आप किसी भी पिक्स को पीएनजी फॉरमैट वाली पिक्स में बदल सकते हैं ।
हमने फोटो ऑनलाइन तरीके से किस तरह से कट किया जाता हैं । इसके बारे में एक आर्टिकल में जान लिया है । आप चाहे तो यहां पर क्लिक करके वह आर्टिकल पढ़ सकते हो । और अपने कटिंग फोटो या फिर पीएनजी फोटो बना सकते हो।
अगर आपको बैकग्राउंड कटर या बैकग्राउंड इरेज़र एप के बारे में पता है तो आप उस खुद से भी अपनी कटिंग फोटो या फिर पीएनजी फॉरमैट वाली फोटो बना ले । आपको अगर किसी बैकग्राउंड इरेज़र एप के बारे में पता नहीं है तो आप यहां पर क्लिक करके हमारा वह वाला भी आर्टिकल पढ़ सकते हो ।
मेरी मानो तो आप यहां क्लिक करके एक अच्छा सा बैकग्राउंड इरेज़र एप भी डाउनलोड कर सकते हो । इसे इस्तेमाल करके पीएनजी फॉरमैट वाली फोटो बनाना काफी आसान है । इस ऐप को इंस्टॉल करें , ओपन करके कोई भी एक फोटो ले और उसका बैकग्राउंड हटा दे। आपकी पीएनजी फोटो बनकर तैयार हो जाएगी।
व्हाट्सएप स्टीकर कैसे सेंड करे? How to send Whatsapp sticker?
सबसे पहले Personal Sticker for Whatsapp नाम का ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल करें और फिर उसको ओपन करें । ओपन करने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा। अब आपको यहां पर Add फोल्डर का ऑप्शन भी मिल जाएगा। आपको बस आपके कटिंग फोटोज को या फिर पीएनजी फोटोज को इसमें ऐड कर देना।

व्हाट्सएप से व्हाट्सएप स्टीकर भेजना काफी आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ पीएनजी फॉरमैट वाली फोटो उसका एक फोल्डर बनाना है और वह फोल्डर पर्सनल स्टीकर फॉर व्हाट्सएप इस ऐप में ऐड कर देना है।
ऐड कर देने के बाद फिर व्हाट्सएप को ओपन करना है और आपकी इमोजी के साइड में आपको एक स्टीकर का भी ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर देना है। अब आप जिस स्टीकर पर भी क्लिक करेगी वह स्टिकर सेंड हो जाएगा।
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि ” व्हाट्सएप स्टीकर क्या होते हैं? व्हाट्सएप स्टीकर कैसे बनाएं? व्हाट्सएप स्टीकर कैसे सेंड करे? What is Whatsapp sticker? “
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें ।
ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
दूसरे लोग कितने SUCCESS हुए , ये देखने का भी टाइम आपके पास नहीं होना चाहिए तभी आप SUCCESS हो जाओगे । OKTECHGALAXY.COM/Motivation

दोस्तो मेरा नाम ओंकार है और यह बात आपको हर पोस्ट मे बताई है. मे एक ब्लॉगर के साथ Photo, Video editor, Youtuber, Motivator, SEO Expert हू. और डोमेन और होस्टिंग भी लो प्राइस में देता हु. आर्ट में ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी कर रहा हु. मेरे वेबसाइट पर ब्लॉग शेयर करने का एक अलग तरीका यह है की में एकसाथ 20 से 25 पोस्ट पब्लिश करता हु, जो काफी लोगो को पसंद भी है. अगर आपको भी वेबसाइट में दी गयी केटेगरी में से कोई विषय पर आर्टिकल पढ़ना पसंद है तो, हमेशा वेबसाइट विजिट करे और निचे दिए गए सोशल मीडिया से हमसे जुड़े रहे, ताकि आप कोई पोस्ट कभी मिस न करे.