
टेलीग्राम एप्लीकेशन क्या है? How to use telegram app
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । आज के इस पोस्ट का टाइटल देखकर आपको तो पता चल ही गया होगा कि आज हम Telegram के बारे में बात करेंगे । Telegram app kya hai?
में इस वेबसाइट पर एप्लीकेशन से रिलेटेड टिप्स , ट्रिक्स लाता ही रहता हूं इसलिए मेरी वेबसाइट को फीडबर्नर द्वारा सब्सक्राइब करें । ताकि आप आने वाली पोस्ट को भी काफी जल्द पढ़ सको । जी हां दोस्तों बहुत सारे लोग टेलीग्राम एप्लीकेशन को एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह देखते हैं ।
जिस पर फाइल्स सेंड की जाती है या रिसीव की जाती है ऐसा बहुत सारे लोगों का मानना है । मगर दोस्तों टेलीग्राम एप में ऐसा ही है मगर यह इससे भी बढ़कर कुछ और है । दोस्तो बहुत सारे यूजर टेलीग्राम एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हैं ।
बहुत सारे लोगों को यह एप्लीकेशन इंडियन है ऐसा मानते है पर ऐसा नहीं है । इसी वजह से बहुत सारे इंडियन यूज़र ही इसे इस्तेमाल करना पसंद करते हैं । अब अगर आप इस एप्लीकेशन को व्हाट्सएप जैसा कोई एप्लीकेशन समझ रहे हो , जीसमें फाइल सेंड की जाती है या फिर दूसरों से अपने पास ले लिए जाते हैं ।
तो ऐसा दोस्तों नहीं है यह एप्लीकेशन रोबोट या फिर मशीन की तरह काम करता है जो कि यूजर के मांग के अनुसार उसे सर्विस प्रोवाइड करता है । इसमें आपको कुछ कोडिंग जैसी भाषा भी इस्तेमाल करने को मिलते हैं और साधारण भाषा में भी इसे इस्तेमाल किया जाता है ।
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि टेलीग्राम एप्लीकेशन क्या है? टेलीग्राम किन ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर काम करता है? टेलीग्राम ऐप कैसे डाउनलोड करे? how to use telegram app? टेलीग्राम ऐप के Features

टेलीग्राम एप्लीकेशन क्या है? What is Telegram Application?
दोस्तो टेलिग्राम ऐसा क्लाउड बेस्ड एप्लीकेशन है जोकि आपके सभी तरह का डाटा को क्लाउड प्लेटफॉर्म की मदद से स्टोर रखता है । टेलीग्राम एप्लीकेशन को रशिया के दो व्यक्तियों ने बनाया था । जिनका नाम है Pavel Durov और Nikolai Durov ।
Telegram एप्लीकेशन को सबसे पहले 14 August 2013 को iOS के लिए और 20 October 2013 को Android Phone के लिए Launch किया गया था । टेलीग्राम एप्लीकेशन को आप पीसी , टैबलेट और मोबाइल जैसे डिवाइस में चला सकते हो और यही इसकी खासियत है कि यह किसी भी प्लेटफार्म और डिवाइस पर काम करता है ।
यह एप्लीकेशन इसके काम के अनुसार और फीचर्स के जरिए इतना पॉपुलर और ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप्लीकेशन बन गया है अगर इसके डाउनलोड्स की बात करें तो 10,00,00,000 (दस करोड़) लोगों ने इसे अब तक डाउनलोड किया हुआ है ।
टेलीग्राम ऐप कैसे डाउनलोड करे? How to download Telegram App?
दोस्तों टेलीग्राम एप्लीकेशन किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ चला सकता है यानी की यह एप्लीकेशन आप को किसी कंप्यूटर में चलाना है तो आप telegram.web के जरिए इसे चला सकते हैं । साथ में Linux जैसी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलाने के भी काम आता है ।
मोबाइल और टेबलेट में भी यह काफी आसानी से इस्तेमाल किया जाता है और यह काफी कॉमन बात है । अगर आपको इस एप्लीकेशन को अलग-अलग प्लेटफार्म पर इस्तेमाल करना है तो मैं डायरेक्ट ही उसका लिंक आपको नीचे दे देता हूं।
- Android के लिए : Telegram App
- iOs के लिए : Telegram App
- विंडो के लिए : Telegram Web
- लिनक्स के लिए : Telegram Web
आप इस प्रकार में से किसी एक प्रकार का उपयोग करके टेलीग्राम एप्लीकेशन चलाना चाहते हो तो इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्टली ऐप डाउनलोड कर सकते हो या फिर वेबसाइट तक पहुंच सकते हो ।
Telegram App ke Advanced Features
# Multiple Group ::
दोस्तो ऐसा नहीं है कि आप इसमें एक ही ग्रुप बना सकते हो आप बाकी सोशल मीडिया वैसे की व्हाट्सएप फेसबुक की तरह जितने चाहे उतने ग्रुप बना सकते हो । अपने अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार और अलग-अलग सब्जेक्ट के अनुसार इसमें जितने चाहे उतने ग्रुप बना सकते हो और लोगों को ऐड कर सकते हो । या लिंक शेयर करके लोगों को ऐड होने को कह सकते हो ।
# बड़े फाइल को सेंड रिसीव करना ::
दोस्तों अगर आप टेलीग्राम एप्लीकेशन के अलावा कोई दूसरे एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हो तो आपने वहां पर देखा होगा कि बड़ी-बड़ी फाइलें जैसे कि 500 से 600 एमबी की फाइल है आप सेंड नहीं कर सकते हो और ऐसी फाइल अगर आपने सेंड कर दी तो आपको बहुत सारा टाइम इसमें लग जाता है ।
तो टेलीग्राम पर वही चीज आप काफी आसानी से शेयर कर सकते हो और इसमें आपको हाई स्पीड फाइलें सेंड करने का ऑप्शन भी मिल जाता ।
# मल्टीपल अकाउंट को बनाना ::
दोस्तों अगर बात करें फेसबुक की तो आपको वहां पर एक से ज्यादा अकाउंट या प्रोफाइल बनाने को मिलते हैं वैसे कई सारे प्लेटफार्म पर और एप्लीकेशन पर है ऑप्शन मौजूद होता है मगर आपको व्हाट्सएप जैसे एप्लीकेशन पर एक से ज्यादा अकाउंट बनाने के लिए आपको दूसरा एप्लीकेशन लेना पड़ता है ।
और अगर बात करें टेलीग्राम एप्लीकेशन की तो आप इसमें एक से ज्यादा अकाउंट भी बना सकते हो और ग्रुप भी बना सकते हो ।
# Secure Chat ::
दोस्तों अगर बात करें फेसबुक या दूसरे एप्लीकेशन की तो आपको उसमें सीक्रेट चैट का ऑप्शन नहीं मिलता है । अगर आपका कोई चैटिंग है उस हाइड करके रखनी हो तो आप किसी ऐप में नहीं रख सकते हो और वही बात करें व्हाट्सएप की तो उसने भी आपको सेम चीज ही देखने को मिलती है कि आप उसमें सीक्रेट चैट कर नहीं सकते और किया हुआ चैटिंग हाइड करके नहीं रख सकते । पर टेलीग्राम में यह कर सकते हो ।
>> व्हाट्सएप चैट हाइड कैसे करें?
# High Speed Internet और Data Saving ::
दोस्तो टेलीग्राम एप्लीकेशन पहले से ही एक हाई स्पीड ऐप माना जाता है और अगर बात करें इसके डाटा सेविंग की तो यह आपका काफी ज्यादा डाटा सेव करके रख देता है । अगर आपको डाटा कम होने की वजह से काफी दिक्कत आती है ।
तो आप इसमें कई सारा डेटा सेव कर सकते हो । यह इसलिए क्योंकि यह एप्लीकेशन cloud based है और आपने जो भी फाइल है या फिर टेक्स्ट मैसेज सेंड किए हुए हैं वह एक सर्वर पर रहते हैं और इससे ही आपका डाटा कम खर्च होता है और इंटरनेट का स्पीड भी काफी बढ़ जाता है ।
# End To End Encryption ::
दोस्तों End To End Encryption क्या होता है अगर आपको यह पता है तो आप काफी अच्छे से इसके बारे में जान सकते हो । अगर किसी लोगों को पता नहीं है कि End To End Encryption क्या होता है तो मैं आपको यहां पर थोड़ा बहुत बता देता हूं कि यह क्या होता है ।
दोस्तों End To End Encryption का मतलब होता है कि आपके मैसेज आपके और जिसे सेंड किया है उसके अलावा कोई और पढ़ नहीं सकता और देख नहीं सकता । यहां तक कि वह कंपनी भी वह मैसेजेस और फाइलें उनके मन के मुताबिक नहीं देख सकती । और इसे ही End To End Encryption कहा जाता है और यह एक अच्छा खासा फीचर व्हाट्सएप जैसा ही इसमें मौजूद है ।
>> एंड टू एंड एंड क्रिश्चियन की पूरी जानकारी
# ग्रुप में आसानी से ऐड हो सकते हो ::
दोस्तों अगर आपको व्हाट्सएप फेसबुक या फिर अन्य कई सारे एप्लीकेशन पर किसी ग्रुप में ऐड होना होता है तो सबसे पहले ग्रुप एडमिन की इजाजत लेनी पड़ती है या ग्रुप एडमिन से उस ग्रुप की नाम या लिंक लेनी पड़ती है ।
पर दोस्तो टेलीग्राम एप्लीकेशन पर ऐसा नहीं है । अगर आपको किसी ग्रुप की लिंक मिल जाए तो भी आप इसमें ऐड हो सकते हो या फिर उस ग्रुप का करेक्ट नाम आप जानते हो तो आप उस ग्रुप में बिना एडमिन के इजाजत के ऐड हो सकते हो ।
>> टेलीग्राम पर ग्रुप कैसे बनाएं?
# Live Location ::
दोस्तों यह फीचर भी बाकी एप्लीकेशन की तरह ही काफी सारे यूजर को पसंद आता है और इसमें आपको एक लाइव लोकेशन सपोर्ट भी मिलता है जिसे आप जहां पर भी जाओगे तो अपनी लाइव लोकेशन अपने फ्रेंड्स और घरवालों तक पहुंचा सकते हो और लाइव ही अपने घर वालों तक हमेशा कनेक्ट रह सकते हो ।
>> टेलीग्राम पर अपनी लाइव लोकेशन कैसे सेंड करें
# Hide & Lock Chat ::
दोस्तों अपने की हुए चैटिंग और सेंड किए हुए मैसेज की प्राइवेसी आपको रखना काफी जरूरी होता है और अगर बात करें किसी दूसरे एप्लीकेशन की तो कम ही ऐसे एप्लीकेशन आपको मिलेंगे जिसमें आपको चैट लॉक करने का या हाइड करने का ऑप्शन मिल जाता है । मगर यह ऑप्शन टेलीग्राम पर मौजूद है और इसी वजह से ही ज्यादातर लोग इसे इस्तेमाल करना चाहते ।
# Edit Text , Messege & Post ::
अगर आपने इस एप्लीकेशन पर कभी ऐसा मैसेज सेंड किया जिसका गलत मतलब होता हो या फिर गलत शब्दों में टाइप किया हो और किसी को सेंड किया हो तो आप उसे एडिट भी कर सकते हो । इसलिए यह फीचर काफी अच्छा माना जाता है ।
वैसे दूसरे भी एप्लीकेशन पर यह ऑप्शन मौजूद थे मगर उसमें आपको या तो वह आप मैसेज या टेक्स्ट डिलीट करने पड़ते हैं या फिर एडिट करने पड़ते हैं और यह ऑप्शन इस टेलीग्राम एप्लीकेशन पर भी मौजूद है जो कि काफी अच्छा है ।
# Add Or Join Multiple People ::
दोस्तों अगर बात करें फेसबुक की तो आप उसमें काफी सारे लोगों को ऐड कर सकते हो पर व्हाट्सएप में ऐसा नहीं है या फिर दूसरे कई सारे एप्लीकेशन में ऐसा ऑप्शन नहीं है । कि आप ज्यादा से ज्यादा लोग एक ग्रुप में ऐड कर सको ।
तो इस टेलीग्राम एप्लीकेशन के ऐसी कोई मर्यादा नहीं है कई सारे लोगों को ग्रुप में ऐड कर सकते हो और मैंने एक बार ऐसा देखा था कि यह ग्रुप में 80000 लोग आए थे तो यह भी काफी अच्छी बात है ।
दूसरों के टेलीग्राम ग्रुप में कैसे ऐड हो जाए?
दोस्तो आने वाले समय में हम इन फीचर्स पर काफी विस्तार से बातें चर्चा करेंगे इसलिए वेबसाइट को FeedBurner द्वारा या फिर किसी भी सोशल मीडिया द्वारा सब्सक्राइब , लाइक या फॉलो जरूर करें |
क्या Telegram इस्तमाल करना चाहिए ?
दोस्तों अगर बात करें व्हाट्सएप फेसबुक की तो वह सोशल मीडिया साइट या एप्लीकेशन भी आजकल काफी पॉपुलर है । पर अगर आपने टेलीग्राम के मैंने बताये हुए एडवांस फीचर देखे हैं और पढे हैं तो आपको अब समझ में आ गया होगा कि यह एप्लीकेशन बाकी एप्लीकेशन से क्यों अलग है ?
और क्या है इसके फायदे । दोस्तों इस एप्लीकेशन में आपको व्हाट्सएप , फेसबुक या किसी भी दूसरे ऐप से ज्यादा कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं और यही ऑप्शन इस एप्लीकेशन को काफी ज्यादा पॉपुलर और यूजर फ्रेंडली बनाता है ।
दोस्तो आजकल सोशल मीडिया पर कुछ शेयर करने के लिए या अपलोड करने के लिए किसी एक प्लेटफार्म की जरूरत होती है और लोग फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफार्म का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं ।
मेरा मानना है कि उसमें कुछ गलत नहीं है । पहले से अगर आप ऐसे प्लेटफार्म का या फिर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हो तो वह जरूर करें । मगर आपको लगता है कि बाकी एप्लीकेशन और वेबसाइट से यह भी अलग है तो आप इसे एक बार जरूर ट्राई करके देखें ।
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि ” टेलीग्राम एप्लीकेशन क्या है? टेलीग्राम किन ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर काम करता है? टेलीग्राम ऐप कैसे डाउनलोड करे? टेलीग्राम ऐप के Features “
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें ।
ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है । OKTECHGALAXY.COM / Motivation

दोस्तो मेरा नाम ओंकार है और यह बात आपको हर पोस्ट मे बताई है. मे एक ब्लॉगर के साथ Photo, Video editor, Youtuber, Motivator, SEO Expert हू. और डोमेन और होस्टिंग भी लो प्राइस में देता हु. आर्ट में ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी कर रहा हु. मेरे वेबसाइट पर ब्लॉग शेयर करने का एक अलग तरीका यह है की में एकसाथ 20 से 25 पोस्ट पब्लिश करता हु, जो काफी लोगो को पसंद भी है. अगर आपको भी वेबसाइट में दी गयी केटेगरी में से कोई विषय पर आर्टिकल पढ़ना पसंद है तो, हमेशा वेबसाइट विजिट करे और निचे दिए गए सोशल मीडिया से हमसे जुड़े रहे, ताकि आप कोई पोस्ट कभी मिस न करे.