
सोशल मीडिया से शार्ट वीडियो और स्टेटस डाउनलोड कैसे करें?
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओमकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों आजकल कई सारे शार्ट वीडियो प्लेटफार्म आ गए है। या फिर स्टेटस अपलोड करने के फीचर हर एक सोशल मीडिया वेबसाइट पर आने लगे है। Short Video Status डाउनलोड कैसे करें?
पर लोगों को दिक्कत यह आ रही है कि वह स्टेटस या फिर शार्ट वीडियो अपलोड तो कर सकते है। लेकिन डाउनलोड करने का ऑप्शन उन्हें कहीं नजर नहीं आता है। तो मैं ऐसे ही कुछ ट्रिक्स आपको बताऊंगा। जहां से आप किसी भी वेबसाइट की शार्ट वीडियो को और शार्ट स्टोरी को काफी आसान तरीके से अपने फोन में सेव कर सकते हो।
इसमें हम वह सारे रास्ते देखेंगे, जहां से आपको वह Short Video Status अब सेव करने का मौका मिल जाता है। मैंने कई सारे ट्रिक और App को देखकर यह पोस्ट आपके लिए शेयर किया है। तो मुझे यह पोस्ट किस तरह से आपको अच्छा लगा या फिर यह पोस्ट किस तरह से बना है। यह कमेंट में जरूर बताएं।
कमेंट द्वारा मुझे नए-नए पोस्ट आप तक पहुंचाने के आईडिया आते है। साथ में अच्छे से अच्छा काम करने का इरादा बन जाता है। तो कमेंट करना ना भूले। दोस्तों में आपको यह बताता हूं कि इस पोस्ट द्वारा आपको क्या कुछ नया, इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा। तो दोस्तों चलिए जानते है।
आज के इस पोस्ट में हम देखेंगे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम की शार्ट वीडियो और स्टेटस कैसे डाउनलोड करें? यूट्यूब की शॉर्ट वीडियो स्टेटस कैसे डाउनलोड करें? एम एक्स प्लेयर द्वारा व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें? गैलरी एप से व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें? फाइल मैनेजर से व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें?

Trending and Useful |
Top 3 Blogging Website and Sources क्या Cheetah Mobile App Dangerous है? एलियन धरती पर क्यों आएंगे Smartphone Chargers के प्रकार Seobility से SEO Error कैसे हटाये? |
फेसबुक की Short Video Status कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तों अगर आप facebook के Short Video Status डाउनलोड करना चाहते हो तो उसके लिए सबसे पहले स्नैपट्यूब जैसा एप्लीकेशन डाउनलोड करना जरूरी है। इसी एप्लीकेशन से आप फेसबुक की शार्ट वीडियो डाउनलोड कर सकते हो।
इसलिए हमने स्नैपट्यूब क्या है? और कैसे डाउनलोड करें? वह पोस्ट पढ़ा ही है। तो आपको सबसे पहले स्नैपट्यूब की वेबसाइट से स्नैपट्यूब एप डाउनलोड कर लेना है। और फेसबुक के शॉर्ट वीडियोस डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले फेसबुक ओपन करना है।
उसके बाद फेसबुक में जो शार्ट वीडियो का सेक्शन है उसे ओपन कर लेना। उसमें से आपको जो भी वीडियो पसंद है। उसे सिलेक्ट करें और शेयर आइकन के Icon पर क्लिक करके उस वीडियो को स्नैपट्यूब पर शेयर करें या फिर उसका लिंक को कॉपी करें और स्नैपट्यूब ओपन करके स्नैपट्यूब के सर्च बॉक्स में उस वीडियो का लिंक पेस्ट करें।
आपको वह सेम वीडियो स्नैपट्यूब पर भी देखने को मिलेगी। उस वीडियो के नीचे वह वीडियो किस तरह से डाउनलोड करनी है। उसका Resulation देखने को मिलेगा। आप जो चाहे वह Resulation में वीडियो डाउनलोड कर सकते हो या फिर उसी वीडियो का MP3 सॉन्ग भी स्नैपट्यूब से डाउनलोड कर सकते हो।
फेसबुक पर दोस्तों द्वारा रखे हुए स्टोरीज अपलोड करने का ऑप्शन तो होता है। पर उसे डाउनलोड करने का ऑप्शन किसी को भी नहीं मिलता है। क्योंकि यह ऑप्शन फेसबुक ने यूजर के लिए दिया ही नहीं है।
पर अगर आपके पास स्क्रीन रिकॉर्डर एप्लीकेशन मौजूद हो या फोन में पहले से वह फंक्शन सपोर्टेड हो तो आप फ्रेंड द्वारा अपलोड किया हुआ स्टोरीज रिकॉर्ड करके सेव रख सकते हो और उस रिकॉर्ड वीडियो में रिकॉर्ड हुआ एक्स्ट्रा मटेरियल काइन मास्टर या अन्य एप्लीकेशन द्वारा कृपया रिमूव कर सकते हो।
प्ले स्टोर पर भी कई सारे एप्लीकेशन फेसबुक के स्टोरीज डाउनलोड करने के लिए मौजूद है। नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप वह एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर सकते हो।
उस एप्लीकेशन में साइन इन होने के बाद आपको दोस्तों द्वारा अपलोड किया हुए फेसबुक स्टेटस या स्टोरी देखने को मिल जाएगी। जहां पर डाउनलोड का भी एक आइकन होगा। वहां से आप दोस्तों द्वारा अपलोड की हुई स्टोरीज को डाउनलोड कर सकते हो और वह भी फेसबुक से।
इंस्टाग्राम की Short Video Status कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तों इंस्टाग्राम पर भी आपको instagram Short Video Status डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलता है। क्योंकि इंस्टाग्राम में भी वीडियो डाउनलोड करने के लिए ऑप्शन नहीं दिया है। पर अगर आपको वह शार्ट वीडियो डाउनलोड करनी है।
तो उस वीडियो का लिंक को कॉपी करके स्नेपट्यूब में पेस्ट करें और अपने हिसाब से वीडियो क्वॉलिटी सेलेक्ट करके वह डाउनलोड करें या उस वीडियो का ऑडियो भी डाउनलोड कर सकते हो । यही एक छोटासा स्नेपट्यूब प्रोसेस है।
जहां से आप इंस्टाग्राम की Short Video Status को डाउनलोड कर सकते हो। हालांकि इस काम के लिए आप स्क्रीन शॉट, स्क्रीन रिकॉर्डर का इस्तेमाल भी कर सकते हो। तो आपको कौनसा रास्ता पसंद आता है। यह आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएं।
यूट्यूब की शॉर्ट वीडियो स्टेटस कैसे डाउनलोड करें?
यूट्यूब की शार्ट वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको यूट्यूब द्वारा भी कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है। तो आपको यूट्यूब की शार्ट वीडियो डाउनलोड करनी है। तो सबसे पहले उस वीडियो का लिंक कॉपी करके उसे स्नेपट्यूब पर ही पेस्ट करना होगा।
और वहां से आप अपने हिसाब से उस वीडियो की क्वालिटी सेलेक्ट कर सकते हो और अपने हर क्वालिटी की वीडियो डाउनलोड कर सकते हो। यहां पर यूट्यूब ने आपको डायरेक्ट वीडियो शेयरिंग का ऑप्शन भी दिया है।
तो आप डायरेक्ट ही उस वीडियो को स्नैपट्यूब पर शेयर करके भी सेम फीचर पा सकते है। यानी कि डायरेक्ट वीडियो स्नेपट्यूब पर शेयर करके आप अपने हिसाब से वीडियो क्वॉलिटी और वीडियो के ऑडियो के हिसाब से भी वह कंटेंट डाउनलोड कर सकते हो।
एम एक्स प्लेयर द्वारा व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तों फेसबुक इंस्टाग्राम और यूट्यूब के Short Video Status डाउनलोड करने हो तो आपको स्नैपट्यूब जैसे एप्लीकेशन का सहारा लेना पड़ता है। पर व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए यहां पर दो ट्रिक्स फॉलो करने पड़ते है।
जिसमें से पहला ट्रिक यह है कि एम एक्स प्लेयर द्वारा व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कैसे करें? और दूसरा ट्रिक व्हाट्सएप से डायरेक्ट स्टेटस कैसे डाउनलोड करें? तो इसके दो-दो ट्रिक है। जिसमें से पहला ट्रिक हम यहां पर देख रहे है, कि एम एक्स प्लेयर द्वारा व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें?
तो इस काम के लिए आपके पास सबसे पहले ऑफिशियल व्हाट्सएप एप्लीकेशन होना जरूरी है और साथ में एम एक्स प्लेयर का लेटेस्ट वर्जन भी आपके स्मार्टफोन में उपलब्ध होना जरूरी है। अगर यह दो एप्लीकेशन आपके फोन में प्रॉपरली इंस्टॉल है। तो आपको सबसे पहले व्हाट्सएप पर अपना अकाउंट लॉगिन कर लेना है।
उसके बाद जब भी कोई फ्रेंड व्हाट्सएप स्टोरी अपलोड करेगा तो वह आप को व्हाट्सएप में देखने को मिलेगी पर अगर आप डायरेक्टली व्हाट्सएप से वह स्टोरी डाउनलोड नहीं कर पा रहे हो तो ऐसे में आपको मैक्स प्लेयर से वह स्टेटस डाउनलोड करने का मौका मिलता है।
एम एक्स प्लेयर से व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एम एक्स प्लेयर को ओपन करें और ऊपर लेफ्ट साइड में थ्री डॉट्स पर क्लिक करके व्हाट्सएप स्टेटस सेवर पर क्लिक कर दें। जहां से एम एक्स प्लेयर आपको अपना व्हाट्सएप एप्लीकेशन दिखा देगा।
और आप सीधे अपने व्हाट्सएप पर एक स्टेटस को कस्टमाइजअली डाउनलोड करके अपनी गैलरी में सेव कर पाओगे। तो यह कुछ आसान सा ट्रिक था। जो आपको एम एक्स प्लेयर द्वारा अपने व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने का मौका देता है। या फिर मदद करता है।
इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर भी कई सारे एप्लीकेशन है जो आपको अपने व्हाट्सएप स्टेटस गैलरी में सेव करने का ऑप्शन दे देते है। उन एप्लीकेशन पर भी हम आने वाले कुछ दिनों में इंफॉर्मेशन लेंगे।
गैलरी एप से व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तों इस काम के लिए वैसे तो आपको कई सारे एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे जो व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड करने का ऑप्शन प्रोवाइड कर देते है। पर आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपको कोई भी ऐसा एप्लीकेशन नहीं ले लेना है।
क्योंकि आप अपने मौजूदा एप्लीकेशन से भी वो सब स्टेटस डाउनलोड कर सकते हो जैसे कि एम एक्स प्लेयर, फाइल मैनेजर या फिर गैलरी जैसे ऑप्शन से व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकते हो।
तो इस सेक्शन में हम गैलरी से व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने का तरीका जानेंगे। इसके लिए आपके पास गैलरी का एक एप्लीकेशन होना चाहिए। दी गई लिंक से ही आपको एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले क्योंकि उसी में आपको व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए ऑप्शन मिल जाएगा।
इस गैलरी को इस्तेमाल योग्य बनाने के लिए आपको सबसे पहले उसको स्टोरेज और फाइले रीडर के लिए परमिशन दे देनी है। इसके बाद इस एप्लीकेशन को प्रॉपर तरीके से इंस्टॉल और ओपन कर लेना है। अब आपको कोई भी व्हाट्सएप स्टेटस ओपन करने की जरूरत है।
आप इस एप्लीकेशन के मेन पेज पर दिए गए व्हाट्सएप आइकन पर क्लिक करके ही उस व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हो। इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप स्टेटस को व्हाट्सएप पर ओपन करें और उसके बाद इस एप्लीकेशन के व्हाट्सएप आइकन पर क्लिक कर दें।
जहां से आप उसी व्हाट्सएप स्टेटस को सेव कर पाओगे जो आपने व्हाट्सएप पर देखे थे। तो यह कुछ आसान तरीका है। जिससे आप व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकते हो।
फाइल मैनेजर से व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तों फाइल मैनेजर में भी आपके कई व्हाट्सएप स्टेटस तो रहते है। पर आपको यह शायद पता नहीं होता है। पर जब भी आप व्हाट्सएप के स्टेटस ओपन करते हो, उन्हें देखते हो तो उनका एक फाइल ऑटोमेटिकली फाइल मैनेजर में सेव हो जाता है। और उसे ढूंढने के लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है।
बस फाइल मैनेजर को ओपन करें और वहां से व्हाट्सएप का फोल्डर चुन ले या ओपन कर ले। इसमें आपको फाइल से रिलेटेड कहीं फोल्डर मिल जाएंगे। उसमें से स्टेटस का एक फोल्डर ओपन कर लीजिए।
अब इस फोल्डर का नाम आप देखोगे तो इस फोल्डर के नाम से पहले ( . ) दिया गया है। इसी वजह से यह फोल्डर गैलरी में शो नहीं होता है। आप इस फोल्डर में से स्टोरीज या स्टेटस मुंव करके किसी और फोल्डर में सेव कर सकते हो।
और उन्हें दोबारा से फाइल गैलरी में देख सकते हो। तो इस तरह से आप कुछ तीन से चार तरीको से व्हाट्सएप स्टेटस को आसानी से डाउनलोड सेव और स्टोर कर सकते हो।
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि ” फेसबुक, इंस्टाग्राम की शार्ट वीडियो और स्टेटस कैसे डाउनलोड करें? यूट्यूब की शॉर्ट वीडियो स्टेटस कैसे डाउनलोड करें? एम एक्स प्लेयर द्वारा व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें? गैलरी एप से व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें? फाइल मैनेजर से व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें? “
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें ।
ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
ज्ञान में किए गए निवेश सर्वोत्तम फायदा दिलाता है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
