
Social media par tag क्या है? यूजर को टैग कैसे करे?
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर एक बार स्वागत है। दोस्तों आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो करते ही हो और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते वक्त आपको कई सेटिंग और काम करने पड़ते है। Tags क्या होते है?
इसी में से एक सेटिंग यह भी है कि किसी को टैग करना। अब यह सेटिंग क्यों जरूरी है। और यूज करने से क्या होता है। इस पर यह पूरा आर्टिकल मौजूद है। अगर आपको भी किसी को टैग करना है या फिर यह फीचर किस तरह से काम करता है।
यह जानना है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और अगर किसी और दी गई जानकारी बेस्ट लगी तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं। जब मैं ब्लॉगर पर काम कर रहा था और वहां से वर्डप्रेस पर आया तो मैंने यह देखा कि पोस्ट पर कमेंट काफी आते थे और जब वर्डप्रेस पर काम करने लगा तो कमेंट काफी कम आने लगे।
वैसे में काम भी उसी तरह करता हूं जिस तरह से ब्लॉगर पर कहता था यानी कि मैं 25 इंटरेस्टिंग पोस्ट आप तक हर बार पहुंचाता हूं। इसमें पूरे जानकारी रीसर्च करके दी जाती है। और कमेंट करना आपका पूरी तरह से हक है जो मुझे इंस्पायर करता है। तो मुझे कमेंट करके बताना ना भूले की पोस्ट कैसी है।
Trending and Useful |
> Mobile data se computer me internet? > Top 3 Blogging Website and Sources > क्या Cheetah Mobile Apps Dangerous है? > एलियन धरती पर क्यों आएंगे > Smartphone Chargers के प्रकार जाने |

टैग क्या होता है? What is a tags on social media? social media par tags kya hote hai?
दोस्तों वैसे तो Tags आपने तो किसी शॉप में देखा होगा जहां पर प्राइस टैग भी होता है। इस Tags से आपको यह समझ में आता है कि दिया गया प्रोडक्ट क्या है? प्रोडक्ट कैसा है? और किसके बारे में प्रोजेक्ट है? सोशल मीडिया पर टैग का मतलब भी उसी तरह से लिया जाता है।
Tags का मतलब यही है कि कोई पोस्ट किसी व्यक्ति के लिए टारगेट करना या फिर किसी ग्रुप चैनल के लिए उसे टारगेट करना। Tags का इस्तेमाल करना काफी आसान है। और लगभग 90% social media par tag का इस्तेमाल किया जाता है।
इसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, पिनटेरेस्ट, लिंकडइन और गूगल जैसे कई सोशल मीडिया मौजूद है। और कुछ ही स्टेप में आप किसी भी सोशल मीडिया पर Tags को इस्तेमाल कर सकते हो। Tags इस्तेमाल करते वक्त आपको कुछ साइन का इस्तेमाल करना होता है।
Tags यूज करना काफी आसान है। यहां तक कि आप सिर्फ एक क्लिक में किसी को भी टैग करने का ऑप्शन आपको मिल जाता है। इसके लिए आपको @ इस वर्ल्ड को या फिर साइन को टाइप करना होता है। इसके बाद सोशल मीडिया खुद आपके सामने लेटेस्ट फ्रेंड लिस्ट दिखाते है। और इसमें से आप एक क्लिक में किसी को भी टैग कर सकते हो।
टैग करते वक्त आप को ध्यान में रखना होता है कि आप किसी को किसी पोस्ट के लिए टैग कर रहे हो या फिर कमेंट का रिप्लाई देते वक्त टैग कर रहे हो क्योंकि कमेंट का रिप्लाई देते वक्त या किसी को कमेंट में ऐड करते वक्त भी आपको उस व्यक्ति को टैग करने का फ्यूचर मिलता है।
फेसबुक पोस्ट में फ्रेंड को टैग कैसे करें? How to tag a friend in a Facebook post? Facebook post mein friend ko tag kaise karen?
दोस्तो फेसबुक पोस्ट में किसी को टैग करना काफी आसान है। सबसे पहले आपको फेसबुक ओपन करना है और Write Something here पर क्लिक करना है। और उसके बाद कोई भी पोस्ट लेनी है। यहा आप एक टैक्स्ट पोस्ट या फोटो व्हिडिओ जैसी कोई भी पोस्ट बना सकते है।
इसके बाद आपका ऊस फोटो के नीचे टैग फ्रेंड का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है। अगर ऐसा नही करना चाहते हो उस पोस्ट के टेक्सट बॉक्स में भी आप @ का सिंबल क्लिक करके उस पर किसी फ्रेंड को ऐड कर सकते हो इन दोनों तरीकों में से आप किसी भी तरीके से किसी को टैग कर सकते हो। दोनों एक ही काम करेंगे।
फेसबुक कमेंट में किसी को टैग कैसे करे? how to tag someone in facebook comment? facebook comment me tag kaise kare?
दोस्तों फेसबुक कमेंट में किसी को टैग करना भी आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ दो स्टेप ही फॉलो करने है। तो सबसे पहले किसी भी चैनल या पोस्ट का कमेंट बॉक्स ओपन कीजिए और उसमें @ को टाइप या इंटर कर दीजिए।
इसके बाद फेसबुक कुछ लेटेस्ट फ्रेंड की लिस्ट आपको शो करेगा। इसमें से जो भी कांटेक्ट पसंद हो आप टैग करना चाहते हो उसे कर सकते हो। इसके बाद उस फ्रेंड के लिए कोई कमेंट लिख सकते हो।
अगर @ टाइप करने के बाद आपको कोई फ्रेंड तो नहीं होता है। तो आप उसका फर्स्ट नेम और लास्ट नेम भी एंटर कर सकते हो और वो व्यक्ति टैग करने के लिए आपको मिल जाएगा।
इंस्टाग्राम पर किसी को टैग कैसे करें? How to tag someone on Instagram? instagram par kisi ko tag kaise karen?
दोस्तो इंस्टाग्राम पर किसी को टैग करना है। तो इसके लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करके प्लस के आइकन पर क्लिक कर करना है। प्लस के आइकन पर क्लिक करने से आप पोस्ट और रील को अपलोड कर पाते हो। तो + के आइकन पर क्लिक करके एक पोस्ट को ऐड कर लीजिए और यह सुनिश्चित करें कि पोस्ट फील्ड के लिए ऐड कर रहे हो या फिर रील के लिए।
इसके बाद उस पोस्ट को क्रॉप ट्रिम वगैरह करके पब्लिश करने के लिए तैयार कर ले। अब आपको उस पोस्ट के नीचे कुछ फीचर देखने को मिलेंगे। इस सेटिंग में से Tag people पर क्लिक कर दीजिए और यहां से आपको इंस्टाग्राम यूजर को टैग करने का मौका मिल जाएगा।
टैग पीपल पर क्लिक करने के बाद 1 प्लस का आइकन मिलता है। उस प्लस के आइकन से आप किसी भी फ्रेंड को या अनजान यूजर को भी टैग कर सकते हो। बस यूजर उधर द्वारा टैग प्राइवेसी ना लगा रखी हो।
इंस्टाग्राम पोस्ट कमेंट में किसी को टैग कैसे करें? instagram comment me tags kaise karen?
दोस्तो इंस्टाग्राम पोस्ट के किसी भी कमेंट में किसी को टैग करना काफी आसान है। इसके लिए आपको सेम फेसबुक की तरह ही काम करना है। यानी कि फेसबुक में जिस तरह से आपने @ कैरेक्टर का यूज किया था वही प्यारे सर आपको इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट बॉक्स में टाइप कर देना है।
इसके बाद कुछ लेटेस्ट फ्रेंड की लिस्ट आपको शो हो जाएगी उसमें से या फिर अपने हिसाब से टाइप करके आप किसी भी फ्रेंड को इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट बॉक्स में टाइप कर सकते हो
यूट्यूब कमेंट में किसी को टैग कैसे करें? how to tag someone in youtube comment?
दोस्तों यूट्यूब वीडियो प्लेटफार्म है और इसके लिए आप किसी वीडियो पर किसी को टैग नहीं कर सकते है। हां आप अपने डिस्क्रिप्शन में # Tags का यूज कर सकते हो या फिर किसी टारगेट लिंक को ऐड कर सकते हो। जहां से यूजर किसी दूसरे पोस्ट तक यूआरएल थ्रू जा सकता है।
पर अगर आपको यूट्यूब पोस्ट पर किसी को टैग करना है। तो वह आप यूट्यूब पर नहीं कर सकते हो। इसके अलावा अगर आपको यूट्यूब के कमेंट बॉक्स में किसी को टैग करना चाहते हो तो वह आप कर सकते हो।
यूट्यूब कमेंट बॉक्स में किसी को टैग कैसे करें?
यूट्यूब के कमेंट बॉक्स में किसी को टैग करना है। तो उसका कमेंट किसी वीडियो के कमेंट बॉक्स में होना जरूरी है। इसके बाद आप उस यूजर के कमेंट पर रिप्लाई का बटन क्लिक करके रिप्लाई कर सकते हो और उस कमेंट पर रिप्लाई करने का मतलब यही है कि आपने उस यूजर का ईमेल आईडी या फिर यूज़र नेम यूज़ किया है।
तो अब वो यूजर खुद आपके उस कमेंट में ऐड हो चुका है। अब उस यूज़र को आपके कमेंट का रिप्लाई ईमेल के जरिए पहुंच जाएगा यानी कि आपने उसे टैग कर लिया है। पर उसके यूजरनेम द्वारा।
सोशल मीडिया पर टैग कब और क्यों नहीं कर सकते? When and why can’t tag on social media?
दोस्तों सोशल मीडिया पर किसी को टैग करना काफी आसान है और सोशल मीडिया का दावा यह भी है कि सोशल मीडिया इंक्रिप्टेड सिक्योरिटी पर काम करता है। पॉलिसी के मुताबिक अगर किसी यूजर द्वारा आपको ब्लॉक कर दिया है या फिर आपने किसी यूजर को ब्लॉक कर दिया है।
तो आप किसी ब्लॉक व्यक्ति को कमेंट बॉक्स या पोस्ट में टैग नहीं कर सकते हो क्योंकि ब्लॉक करने पर टैग लिस्ट से उस यूजर का नाम ही हट जाएगा।
इसके अलावा अगर सामने वाले व्यक्ति द्वारा ऐसा सेटिंग किया होगा कि उसे कोई टैग ना करें या फिर सिर्फ उसके फ्रेंड ही उसे टैग करें । अन्य यूजर उसे टैग ना करें तो इससे भी आप उस व्यक्ति को टैग नहीं कर सकते हो क्योंकि एक बार किसी व्यक्ति द्वारा प्राइवेसी लगा दी तो उसके खिलाफ आप पोस्ट करो ऐसा हो नहीं सकता है।
टैग्स की जरूरत और फायदे क्या है? What is the need and advantage of tags?
दोस्तों # शुरुआती दिनों से ही सोशल मीडिया पर एक बेहतर काम कर रहा है। और टैग का मतलब यही है कि किसी को पोस्ट में टारगेट करना या फिर ऐड करना। ऐसे में आपको अपनी फ्रेंड लिस्ट बनानी है तो आप उस पोस्ट के लिए एक फ्रेंड लिस्ट बना सकते हो और वह पोस्ट टैग के जरिए उस व्यक्ति के फीड पर शो हो जाएगी। यानी कि आपने अपने और उसके लिए एक पोस्ट बनाई है। ऐसा उसका मतलब होता है।
दोस्तों टैग करने के बाद सामने वाले व्यक्ति द्वारा उस पोस्ट को अपने फीड पर शो करवाना है या नहीं इसके लिए भी फेसबुक ने फीचर दिया है और अगर आपने किसी को टैग कर दिया है और सामने वाले व्यक्ति को वह पोस्ट पसंद नहीं है। तो उस पोस्ट को वो व्यक्ति अपने फीड में शो होने से रोक सकता है।
दोस्तों सोशल मीडिया एक दूसरे को जोड़ने का काम करता है और अगर आप किसी पोस्ट में किसी को टैग करते हो तो इससे दो व्यक्ति आपस में जुड़ जाते है। और एक पोस्ट में दोनों का अधिकार भी बना रहता है।
साथ में उस पोस्ट पर आने वाले कमेंट और बाकी नोटिफिकेशन भी हर एक टैग किए गए व्यक्ति को समझ में आते है। यानी कि वह व्यक्ति पूरी तरह से उस पोस्ट से या कमेंट से कनेक्ट हो जाता है।
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि ” सोशल मीडिया पर टैग क्या होता है? किसी को social media par tag क्या होते है? यूजर को टैग कैसे करे? सोशल मीडिया पर टैग कब और क्यों नहीं कर सकते? “
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें ।
ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
एक छात्र की सबसे महत्वपूर्ण गुण यह है कि वह हमेशा अपने अध्यापक से सवाल पूछे। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
