
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार | मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है | दोस्तो आज का यहां पोस्ट बेसिकली फोटो एडिटिंग करने वाले लोगों के लिए बहुत जरुरी साबित होगा । क्योंकि इस पोस्ट से आप फोटो को कट करना और उसकी मदद से Png फॉर्मेट बनाना सीख सकते हो । Photo ka Background Online कैसे हटाये?
वैसे तो Play Store पर फोटो कटिंग के बहुत सारे Apps है पर उसमें Photos कटिंग करने में बहुत सारा टाइम लगता है । पर आज मे आपको एक ऐसी Trick बताऊंगा इसलिए मदद से आप कम समय में एकदम बेहतर और एक्यूरेट फोटो कट कर सकते हो।

Photo का Background Cut करने का Online Trick क्या है?
दोस्तो Photo को कटिंग करने के लिए Google के play store पर तो बहुत सारे Apps है । पर उसमें फो कटिंग करने में बहोत वक्त जाया होता है । पर मैं जो ट्रिक बता रहा हूं उससे आप बहुत ही कम समय में फोटो कट कर सकते हो ।
दोस्तो इस Trick के लिए आपको अपना इंटरनेट इस्तेमाल करना पड़ेगा । क्युकी यह App की तरह ऑफलाइन नहीं है । यानी इसके लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा । remove.bg इस वेबसाईट से आप फोटो कटिंग कर सकते हो । नीचे ENTER बटन Click करके आप उस वेबसाइट पर जा सकोगे।
Easy Photo Cutting Trick का तरीका क्या है?
#1 ] सबसे पहले google का Chrome browser ओपन करें और सर्च बॉक्स में Remove.bg वेबसाइट का नाम Type करे और फिर वेबसाइट में एंटर हो जाए । चाहे तो आप ऊपर ☝ENTER पे क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते हो ।
#2 ] इस वेबसाइट के Main Page में Select Photo का Option दिख जाएगा । कुछ इस तरह का 👇 पेज दिखता है तो Select Photo पे Click करें । तो अब गैलरी ओपन हो जाएगी ।

#3 ] जो फोटो cut करनी है या जिसका बैकग्राउंड हटाना है उस फोटो को गैलरी Select करें । फोटो Select करने के बाद 1 से 100% तक लोडिंग हो जाएगी । लोडिंग पूरी हो जाने के बाद आपको आपकी ओरिजिनल फोटो के साथ Cutting की हुई फोटो भी दिखाई देगी |

#4 ] cutting फोटो के नीचे डाउनलोड बटन भी show होता है । आपको अगर Cut की हुई फोटो डाउनलोड करनी है तो डाउनलोड बटन क्लिक करके आप फोटो डाउनलोड कर सबसे हो ।
#5 ] Cutting की हुई photo आप एडिटिंग के लिए या फिर जहां चाहे जरुरत हो वहा पर इस्तेमाल कर सकते हो ।
#6 ] दोस्तों cut की हुई photo के साथ आपको यहां Edit और share का भी ऑप्शन मिल जाएगा ।
#7 ] Edit पे क्लिक करके आप अपने हिसाब से कट कर सकते हो साथ में Cutting फोटो के पीछे कोई भी कलर या बैकग्राउंड इमेज भी लगा सकते हो ।
#6 ] दोस्तों cut की हुई photo के साथ आपको यहां Edit और share का भी ऑप्शन मिल जाएगा ।
#7 ] Edit पे क्लिक करके आप अपने हिसाब से कट कर सकते हो साथ में Cutting फोटो के पीछे कोई भी कलर या बैकग्राउंड इमेज भी लगा सकते हो ।
#6 ] दोस्तों cut की हुई photo के साथ आपको यहां Edit और share का भी ऑप्शन मिल जाएगा ।
#7 ] Edit पे क्लिक करके आप अपने हिसाब से कट कर सकते हो साथ में Cutting फोटो के पीछे कोई भी कलर या बैकग्राउंड इमेज भी लगा सकते हो ।

#8 ] Share पे क्लिक करके उस इमेज को facebook पर Share करने का Option भी आपको यहां मिल जाता है ।
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि ” Photo का Background Cut करने का Online Trick क्या है? Photo का Background ऑनलाइन कैसे हटाये ? Fast फोटो कट करने का तरीका क्या है? How to remove Photo Background Online? “
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें ।
ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता हैं,कोई निखर जाता हैं, कोई बिखर जाता हैं । OKTECHGALAXY.COM / Motivation

दोस्तो मेरा नाम ओंकार है और यह बात आपको हर पोस्ट मे बताई है. मे एक ब्लॉगर के साथ Photo, Video editor, Youtuber, Motivator, SEO Expert हू. और डोमेन और होस्टिंग भी लो प्राइस में देता हु. आर्ट में ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी कर रहा हु. मेरे वेबसाइट पर ब्लॉग शेयर करने का एक अलग तरीका यह है की में एकसाथ 20 से 25 पोस्ट पब्लिश करता हु, जो काफी लोगो को पसंद भी है. अगर आपको भी वेबसाइट में दी गयी केटेगरी में से कोई विषय पर आर्टिकल पढ़ना पसंद है तो, हमेशा वेबसाइट विजिट करे और निचे दिए गए सोशल मीडिया से हमसे जुड़े रहे, ताकि आप कोई पोस्ट कभी मिस न करे.