
निमो टीवी स्ट्रीमिंग एप क्या है? How to use Nimo Tv Streaming App?
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । आर्टिकल में हम देखेंगे किस तरह से गेम खेल कर पैसे कमाए जाते हैं और यह भी देख लेंगे की कैसे सिंपल ट्रिक और स्टेप फॉलो करके हम गेमिंग से पैसा कमाया जाता हैं । तो इस आर्टिकल में Nimo Tv Streaming App का रिव्यू करेंगे
और ऐप को इस्तेमाल करते हुए कैसे पैसे कमाए जाते हैं यह देखेंगे । अगर आप एक गेमर हो और गेमिंग करके या गेम खेल कर पैसे कमाना चाहते हो तो आप एक सही पोस्ट तक आ चुके हो । दोस्तो आपने कई बार यूट्यूब पर देखा होगा कि लोग या गेमर किस तरह से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके उस पर यूट्यूब के Ads लगाकर पैसे कमाते हैं ।
या फिर गेम का स्ट्रीमिंग करके उसके द्वारा पैसे कमाए जाते हैं तो यह आर्टिकल भी कुछ उसी तरह का है । फर्क सिर्फ यह है कि आपको कोई भी गेम का वीडियो अपलोड करना नहीं है यहां पर हम बात कर रहे स्ट्रीमिंग करके पैसा कमाने की । मगर दोस्तों यूट्यूब पर नहीं किसी और ऐप पर ।
दोस्तों स्ट्रीमिंग के लिए वैसे तो बहुत सारे एप्लीकेशन है जो कि यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं । अगर आप एक यूट्यूब चैनल चलाते हो और चाहते हो कि वहां पर स्टिमिंग की जाए । तो वह भी काफी आसान है पर दोस्तों यहां पर बात आती है उस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने की ।
यूट्यूब पर डायरेक्टली Streaming करने के लिए आपको Streamlab , Nextplay जैसे एप्लीकेशन मिल जाएंगे । अगर आप चाहते हो कि इन एप्लीकेशन का किस तरह से इस्तेमाल करते हैं । तो उसके लिए हम अगला एक आर्टिकल हम पर लेकर आएंगे ।
दोस्तो आज का जो आर्टिकल है इस पर आप काफी आसान तरीके Streaming कर सकते हो । सिर्फ फर्क यह है कि आप इस ऐप से यूट्यूब पर जाकर स्ट्रीमिंग नहीं कर सकते । बाकी इसके फायदे काफी ज्यादा है और इस्तेमाल करने के लिए भी काफी आसान है ।
दोस्तों OKTECHGALAXY आपके लिए सबसे आसान ट्रिक्स और टिप्स लाता रहता है इसलिए आप OKTECHGALAXY को फीडबर्नर द्वारा सब्सक्राइब जरूर करें । ताकि आपको आने वाले ऐसे ही आसान ट्रिक्स हमेशा पता रहे और आप इससे कनेक्ट सको ।
दोस्तों आजका इस आर्टिकल हम Nimo Live Tv स्ट्रीमिंग ऐप क्या है और किस तरह से काम करता है और इसके फायदे क्या क्या है इस पर हम आज विस्तार से और पूर्ण जानकारी लेंगे । तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम क्या कुछ नया जाएंगे इसके बारे में सबसे पहले मैं आपको बता देता हूं
तो इस पोस्ट से आप जानोगे की निमो टीवी स्ट्रीमिंग एप क्या है? निमो टीवी स्ट्रीमिंग एप अकाउंट कैसे बनाए? निमो टीवी स्ट्रीमिंग एप के सभी फीचर्स क्या है? Nimo Tv Streaming app kya hai? How to use Nimo Tv Streaming App?

निमो टीवी स्ट्रीमिंग एप क्या है? What is Nimo Tv App?
अगर आपको लाइव स्ट्रीमिंग करना है और उससे कुछ पैसे कमाने है तो आपको उसके लिए एक अच्छा सा लाइव स्ट्रीमिंग ऐप फोन में होना जरूरी है । दोस्तों सबसे अच्छा और बेस्ट स्ट्रीमिंग ऐप पाना चाहते हो टो में वह आगे बता दूंगा ।
वैसे मैं NextPlay , Streamlab जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल काफी दिनों से कर रहा हूं । मगर उस पर काफी दिक्कतें और परेशानी आने लगी इसलिए मैंने उसे इस्तेमाल करना छोड़ दिया । अब मैं Nimo इस्तेमाल करता हूं ।
आपको इससे किया हुआ स्ट्रीमिंग यूट्यूब पर नहीं देखने को मिलेगी । Nimo Tv Streaming ऐप काफी पॉपुलर स्ट्रीमिंग ऐप है । गूगल प्ले स्टोर पर इसका रेटिंग आपको काफी अच्छा मिलेगा और साथ DOWNLOAD भी काफी ज्यादा हैं । इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल करना है तो यहां पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो ।
निमो टीवी स्ट्रीमिंग एप अकाउंट कैसे बनाए? How to create Nimo Streaming Account?
दोस्तों इमो स्ट्रीमिंग एप को इस्तेमाल करने के लिए इसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर ले । इंस्टॉल करने के बाद इस ऐप को ओपन भी करना है । ऐप को ओपन करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेगी । जैसे कि HOME , DISCOVER , FOLLOW और ME जैसे ऑप्शन देखने को मिलेगी ।
आपको लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए सबसे पहले इस एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाना जरूरी है । इसके लिए ME ऑप्शन पर क्लिक करके एक प्रोफाइल या अकाउंट बनाएं । Nimo पर अकाउंट बनाने के लिए लॉगइन पर क्लिक करें ।
LOG IN NOW पर क्लिक करने के बाद अगर आपका अकाउंट पहले से है तो LOG IN कर ले या फिर साइन अप पर क्लिक करके Nimo पर आपको फोन नंबर या गूगल , फेसबुक जैसे अकाउंट से नया अकाउंट बनाकर लॉगिन करने का ऑप्शन मिलता है । आप जहां सही लगे उससे लोगिन कर ले ।
अकाउंट ओपन होने के बाद आपको एक आईडी मिल जाती है जो कि आपको हमेशा के लिए मिलती है । अगर आप गेम में चीटिंग करते हो या फिर कुछ गलत करते हो तो यह आईडी बंद हो जाती है । यहां पर आप प्रोफाइल फोटो , जेंडर जैसे ऑप्शन को फिल करके पूरी प्रोफाइल सेट कर सकते हो।
Nimo ऐप में डिस्क्रिप्शन भी पूरा भर दे इससे आपको फायदा यह होगा कि आप के फॉलोअर्स ज्यादा बढ़ेंगे । बहुत बड़े यूट्यूब चैनल या यूट्यूबर है वही चैनल आपको यहां पर भी मिल जाएंगे । तो आप इससे ऐप की पॉपुलैरिटी देख सकते हो ।
प्रोफाइल सेट होने के बाद आपको कुछ 100 से 150 कॉइन मिल जाते हैं । जो कि आप अपने फेवरेट गेमर को सेंड कर सकते हो । दोस्तो यह तो हो गया Nimo पर अकाउंट बनाकर एक प्रोफाइल तैयार करने का स्टेप । अब हम Nimo के बाकी ऑप्शन को भी विस्तार से देखेंगे
निमो टीवी स्ट्रीमिंग एप के सभी फीचर्स क्या है? – निमो टीवी स्ट्रीमिंग ऐप सभी सुविधाएं
दोस्तों प्रोफाइल ऑप्शन Nimo एप पर सबसे लास्ट में दिया गया है । पर प्रोफाइल बनाना जरूरी है । इसलिए मैंने इस ऑप्शन को सबसे पहले बता दिया । अब हम इस एप्लीकेशन के बाकी ऑप्शन के बारे में भी विस्तार से जानेंगे कि, किस तरह से बाकी ऑप्शन हम इस्तेमाल कर सकते हैं ।
# HOME ::
दोस्तो Nimo App के होम ऑप्शन पर यानी होम स्क्रीन पर ही आपको वह लोग देखेंगे जिनका पहले से निमो ऐप पर अकाउंट है और जो कि स्ट्रीमिंग करते हैं । Home ऑप्शन से आप वो सारे लोग देख सकते हो और उनके स्ट्रीमिंग भी देख सकते हो ।
साथ ही खेली जाने वाली टॉप गेम्स भी आप Home में देख सकते हो । इसमें आपको फ्री फायर पब्जी कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे कई सारे गेम के लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिल जाते हैं । यह कुछ खास ऑप्शन नहीं है मगर जरूरी ऑप्शन है । नहीं तो आपको वह टॉप गेमर नहीं मिल पाते ।
## DISCOVER ::
दोस्तों डिस्कवर ऑप्शन में आपको सेम होमस्क्रीन जैसा यानी Home option जैसा ही फंक्शन मिल जाते हैं । यहां पर भी आप गेम के लाइव स्ट्रीमिंग और गेम से रिलेटेड स्ट्रीमिंग चैनल देख सकते हो ।
DISCOVER ऑप्शन में आपको सबसे ऊपर एक लकी ड्रा का भी ऑप्शन मिलता है । जिसमें आपको अलग-अलग तरह के कॉइन डायमंड और गिफ्ट पाने का भी मौका मिल जाता है । लकी ड्रा मैं जो गिफ्ट और वाउचर मिलते हैं वह आपके अकाउंट पर ऐड हो जाते हैं ।
### FOLLOW ::
फॉलो ऑप्शन से तो आपको पता चल गया होगा कि यह ऑप्शन किसी और को फॉलो करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है । जी हां दोस्तों यह बात सही है । आप अलग-अलग गेमर को Follow ऑप्शन से फॉलो कर सकते हो ।
इस एप पर आपको वह बड़े बड़े स्ट्रिमर मिल जाते हैं । हालांकि फॉलो करने के लिए आपको होम ऑप्शन और डिस्कवर ऑप्शन में भी फॉलो बटन मिल जाता है । तो यह ऑप्शन एक्स्ट्रा देने की क्या जरूरत थी या मुझे अभी तक समझ में नहीं आया ।
साथ में फॉलो ऑप्शन में इस ऐप के डेवलपर ने सर्च ऑप्शन देना जरूरी था , ऐसा मुझे लगता है ।। क्योंकि किसी और को फॉलो करना हो और वह शख्स जल्दी से नहीं मिल पाता है तो उसे उसके ID या नाम से सर्च करने का भी ऑप्शन या पर देना जरूरी था ।
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि ” निमो टीवी स्ट्रीमिंग एप क्या है? निमो टीवी स्ट्रीमिंग एप अकाउंट कैसे बनाए? निमो टीवी स्ट्रीमिंग एप के सभी फीचर्स क्या है? “
NEXT PAGE >>
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें ।
ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
असफलता मुझे कभी नहीं पछाड सकती अगर सफल होने का मेरा संकल्प मजबूत है । OKTECHGALAXY.COM / Motivation

दोस्तो मेरा नाम ओंकार है और यह बात आपको हर पोस्ट मे बताई है. मे एक ब्लॉगर के साथ Photo, Video editor, Youtuber, Motivator, SEO Expert हू. और डोमेन और होस्टिंग भी लो प्राइस में देता हु. आर्ट में ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी कर रहा हु. मेरे वेबसाइट पर ब्लॉग शेयर करने का एक अलग तरीका यह है की में एकसाथ 20 से 25 पोस्ट पब्लिश करता हु, जो काफी लोगो को पसंद भी है. अगर आपको भी वेबसाइट में दी गयी केटेगरी में से कोई विषय पर आर्टिकल पढ़ना पसंद है तो, हमेशा वेबसाइट विजिट करे और निचे दिए गए सोशल मीडिया से हमसे जुड़े रहे, ताकि आप कोई पोस्ट कभी मिस न करे.