
Why google remove link ads from adsense?
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका स्वागत है। दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हो तो आपको ऐडसेंस के बारे में काफी अच्छे से जानकारी होगी क्योंकि इसी से सभी ब्लॉगर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने की सोचते है। तो ऐसे में ज्यादा कमाई के लिए लिंक ऐड बेस्ट होती है । पर Adsense Link ads remove होने जा रही है ।
ऐडसेंस क्या होता है। इसके बारे में तो मैंने आर्टिकल अभी तक नहीं लिखा है। पर अगर आपको ऐडसेंस के बारे में सभी फीचर्स और ट्रिक जानना है। तो कमेंट जरूर करें वैसे मैं अपने वेबसाइट पर जितने पोस्ट की जरूरत होती है। वह सभी समय-समय पर अपलोड करता ही हूं। पर आपको सभी फीचर्स को जानना है, तो कमेंट करना ना भूले। दोस्तों अब आते है, हमारे मेन टॉपिक की ओर। ऐडसेंस तो आपको पता ही है।
ऐडसेंस से आपका कई तरह के ऐड अपनी वेबसाइट पर लगा पाते हो। तो अब एडसेंस ने एक ऐसा फैसला लाया है। जिसे सुनकर आप काफी निराश हो सकते हो। पर इसकी शुरुआत ब्लॉगर ने कई सालों पहले ही की थी। हालांकि गूगल ऐडसेंस अपनी एक एड को ऐडसेंस से कम करने जा रहा है।
जी हां दोस्तों अब ऐसे में आपको क्या करना है और इससे आपकी वेबसाइट पर क्या फर्क पड़ेगा इसके बारे में यह पूरा आर्टिकल मैं आप तक पहुंचा रहा हूं ।
इस पोस्ट से आपको एडसेंस के नए Update के बारे में क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा की गूगल ऐडसेंस से किस ऐड को रिमूव किया है? गूगल ऐडसेंस से लिंक का ऐड क्यों किये? ऐडसेंस के लिंक एड रिमूव होने के बाद ब्लॉगर के नुकसान. लिंक रिमूव होने के बाद ब्लॉगर को क्या करना होगा?

गूगल ऐडसेंस से किस ऐड को रिमूव किया है? Which Ad Remove from AdSense in hindi?
दोस्तों कुछ ही दिन पहले मुझे गूगल ऐडसेंस की तरफ से एक मेल आया, जिसमें गूगल मार्च में सभी ब्लॉगर के लिए Adsense Link ads को रिमूव करने के लिए तैयार हो गया है। इसकी शुरुआत कुछ साल पहले ही हुई थी पर यह सिर्फ न्यूज़ के लिए ही सुनने को मिलता था।
इसके बाद कुछ 2 महीने पहले फिर गूगल ऐडसेंस द्वारा ऐडसेंस की लिंक ऐड बंद करने का ई-मेल आ गया था और अब फाइनली गूगल ने डिसाइड किया है कि एडसेंस से गूगल लिंक कि ऐड को रिमूव किया जाएगा।
दोस्तों ब्लॉगर में आपको कई तरह के ऐड वेबसाइट पर लगाने को मिलते है। जो कि ऐडसेंस आपको प्रोवाइड कर देता है। जिसमें Display Add, In Feed Add , Article Add , Search Engine Add और Matched Content Add और लिंक का समावेश होता था।
जिसमें से लिंक ऐड ही एक ऐसा जरिया था जहां से आप जैसे ब्लॉगर ज्यादा से ज्यादा कमाई कर पाते थे और वही लिंक ऐडसेंस रिमूव कर रहा है।
गूगल ऐडसेंस से लिंक का ऐड क्यों किये? Why Adsense remove link ad from Adsense?
लिंक का ऐड गूगल ऐडसेंस से रिमूव क्यों कर रहा है यह जानने से पहले Adsense Link ads क्या होते है। यह जानना काफी जरूरी है। तो मैं आपको बता दूं कि ऐडसेंस में लिंक ऐड वह होते है जो कि आपको एक ही ऐड में 4 अलग अलग और ऐड या लिंक दिखा देते थे।
यानी कि अगर आपका आर्टिकल किसी एक टॉपिक पर हो तो आप एक ही ऐड कोड द्वारा उस टॉपिक से रिलेटेड चार ऐड लगाते थे। अब यहां पर साफ पता चलता है कि आप को कम स्पेस में ज्यादा से ज्यादा ऐड लगाने का मौका मिलता है। पर अगर इससे गूगल को कुछ फायदा ना हो तो गूगल ऐसे ऐड रिमूव ही करवाएगा।
हालाकी लिंक ऐड द्वारा गूगल का कोई फायदा ना होना यह तो संभव नहीं है। क्योंकि इतने सालों से ऐडसेंस पर लिंक ऐड शामिल थे पर फिर भी ऐडसेंस को इस बात से कोई परहेज नहीं था। कुछ महीने पहले यूट्यूब में भी कुछ इसी तरह का रुल आया था कि, अगर आपके यूट्यूब चैनल से यूट्यूब ऐड का कोई प्रोडक्ट सेल नहीं होता है तो वह ऐसे यूट्यूब चैनल को बंद करेगा या उनका Monetazition ऑफ़ करेगा।
ऐसा भी रूल,अपडेट आया था, जिसे आप Youtube Policy कह सकते हो। पर उस तरह का कदम अभी तक तो यूट्यूब ने नहीं उठाया। हालांकि ब्लॉगर और यूट्यूब दोनों ही प्लेटफार्म से पैसा कमाने के लिए ऐडसेंस की ही जरूरत पड़ती है। पर दोनों प्लेटफार्म की सर्विसेस और टीम अलग अलग है। और अलग टाइम होने की वजह से वह अलग-अलग रूल फॉलो करते है।
और उसी वजह से ऐडसेंस कई सारे सर्विस के लिए उपयोगी होने के बाद भी ब्लॉगर के लिए लिंक ऐड बंद करने जा रही है। इसके क्या नुकसान हर एक ब्लॉगर को उठाने पड़ेंगे इसके बारे में भी मैं विस्तार से आपको बताऊंगा। दोस्तों देखते है कि, वह क्या नुकसान है।
Adsense Link ads हटने के बाद ब्लॉगर के नुकसान
दोस्तों ऐडसेंस में जो लिंक का ऐड है। वही सबसे बड़ा कमाई का सोर्स अब तक ब्लॉगर के लिए था क्योंकि उस लिंक के ऐड में चार अलग-अलग लिंक हुआ करती थी और वह अलग अलग पोस्ट को टारगेट करती थी जिसमें ब्लॉगर द्वारा तैयार किए गए पोस्ट की लिंक या पेज की लिंक हुआ करती थी।
इससे ब्लॉगर के लिए कमाई भी घट जाएगी और विजिटर्स का आंकड़ा भी कम होता हुआ देखने को मिल जाएगा। बाकी अगर आप मेरी तरह हाल ही में लिंक ऐड का प्रयोग अपनी वेबसाइट में करते आ रहे हो तो आपको ज्यादा एड कोड चेंज करने की जरूरत नहीं है।
मैं पहले से ही लिंक ऐड को इस्तेमाल नहीं करता हूं क्योंकि 1 साल पहले ही मुझे यह पता चल गया था कि आने वाले दिनों में लिंक ऐड बंद होने वाले तो मैं उसका उपयोग अपनी वेबसाइट पर करना बंद किया । तो मेरे सिर्फ दो या तीन पोस्ट में ही लिंक ऐड मौजूद है। लिंक एड के अलावा आप Matched Add के लिंक अपने वेबसाइट में ऐड कर सकते हो।
Matched Add भी लिंक ऐड कि तरह काम करते है। और आपके Matched Add मे खुदके वेबसाईट के तीन पोस्ट और एडवर्टाइजमेंट के तीन वेबसाईट ॲड कर देते है। यानी की एक ऐड कोड मे कुल मिलाकर 6 एड होते है। यहां पर गूगल खुद आपकी वेबसाइट की प्रमोटिंग आपके ही वेबसाइट द्वारा कर रहा है।
लिंक रिमूव होने के बाद ब्लॉगर को क्या करना होगा? What should blogger do after the link is removed?
दोस्तों अगर गूगल ब्लॉगर प्लेटफार्म से लिंक का ऐड रिमूव कर देता है। तो सबसे पहले हर एक ब्लॉगर को वह एड कोड किस पोस्ट में पेस्ट किए है। वह पोस्ट सबसे पहले ढूंढ निकालनी होगी। ऐसा करने का फायदा यह है कि, बाद में अगर कोई भी ब्लॉगर की लिंक ऐड रिमूव हो जाती है।
तो इससे आपके पोस्ट का बहुत का हिस्सा काफी बड़ा और खाली खाली नजर आएगा क्योंकि वहां पर जो ऐड कोड था वह रिमूव होने की वजह से वहां की ऐड भी गायब हो जाएगी और वह पैराग्राफ दो पैराग्राफ का एक पैराग्राफ बन जाएगा और वह काफी बड़ा पैराग्राफ देखने को मिल जाएगा ।
उस बड़े से पैराग्राफ की वजह से आपके वेबसाइट पर सिर्फ टेक्स्ट ही शो होंगे और वह बड़ी टेक्स्ट आपकी वेबसाइट पर काफी गलत इफेक्ट डालेगा या आपकी वेबसाइट पोस्ट में सिर्फ टेक्स्ट के पैराग्राफ ही देखने को मिलेंगे। अब यहां पर एडसेंस ने उस लिंक ऐड की जगह पर दूसरे कोई लिंक ऑटो पेस्ट की जाएगी या नहीं इसके बारे में भी कुछ अधिक जानकारी नहीं दी है।
तो अगर एडसेंस वह लिंक खुद चेंज करके दूसरे नहीं ऐड करेगा तो हमें खुद ही वह लिंक सर्च करके चेंज करनी होगी। वैसे यह काम अपने वेबसाइट पर ना करे तो भी कुछ नुकसान नहीं आएगी। पर आपकी वेबसाइट पर दो पैराग्राफ एक पैराग्राफ में बदल जाएंगे या फिर पैराग्राफ काफी बड़े बन जाएंगे ।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि ” गूगल ऐडसेंस से किस ऐड को रिमूव किया है? गूगल ऐडसेंस से लिंक का ऐड क्यों किये है? ऐडसेंस के लिंक एड रिमूव होने के बाद ब्लॉगर के नुकसान. लिंक रिमूव होने के बाद ब्लॉगर को क्या करना होगा? “
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें ।
ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
इस दुनियाँ में सिर्फ बिना स्वार्थ के माँ बाप ही प्यार कर सकते हैं । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
दोस्तो मेरा नाम ओंकार है और यह बात आपको हर पोस्ट मे बताई है. मे एक ब्लॉगर के साथ Photo, Video editor, Youtuber, Motivator, SEO Expert हू. और डोमेन और होस्टिंग भी लो प्राइस में देता हु. आर्ट में ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी कर रहा हु. मेरे वेबसाइट पर ब्लॉग शेयर करने का एक अलग तरीका यह है की में एकसाथ 20 से 25 पोस्ट पब्लिश करता हु, जो काफी लोगो को पसंद भी है. अगर आपको भी वेबसाइट में दी गयी केटेगरी में से कोई विषय पर आर्टिकल पढ़ना पसंद है तो, हमेशा वेबसाइट विजिट करे और निचे दिए गए सोशल मीडिया से हमसे जुड़े रहे, ताकि आप कोई पोस्ट कभी मिस न करे.