
फेसबुक मैसेंजर डार्क मॉड क्या है? How to use in facebook messenger dark mode?
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COMपर आपका स्वागत है। आप फेसबुक तो यूज करते होंगे। फेसबुक एक काफी बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और इस पर कई सारे यूजर्स सोशल नेटवर्किंग करते हैं। तो इसमें आपको अपने नजदीकी को जोड़ने का मौका मिलता है और उनसे बातें करने का भी मौका मिलता है। Facebook Messenger dark mode use कैसे करें?
इसके लिए आपको फेसबुक मैसेंजर डाउनलोड इनस्टॉल और यूज करना होगा। तो फेसबुक मैसेंजर से आप एक दूसरे से कनेक्ट सकते हो और बातें कर सकते हो। इसलिए यह और भी जरूरी है। इसमें आपको मैसेंजर और मैसेंजर लाइट ऐसे दो ऑप्शन या फिर एप मिलते हैं। दोनों के काम लगभग सेम है। पर फीचर थोड़े बहुत चेंज है।
तो इस पोस्ट में हम फेसबुक मैसेंजर को डार्क मोड़ में कैसे यूज किया जाता है, इसके बारे में बात करेंगे। यह काफी जरूरी है क्योंकि डार्क मोड़ आपके बैटरी को घटने से रोकता है और आपके आंखों को भी आराम दे देता है।
रात में आपको फेसबुक मैसेंजर ज्यादा यूज करना होगा। तो इसलिए फेसबुक मैसेंजर को डार्क अनेबल या डिसएबल करना एक अच्छा सेटिंग है और यह आपको समझना होगा और जानकर उसे अनेबल भी करना होगा। यह फीचर्स किस तरह से काम करता है। इस पर हम आर्टिकल जानेंगे।
फेसबुक मैसेंजर डार्क मोड क्या है? फेसबुक मैसेंजर डार्क मोड में कैसे यूज करें? फेसबुक मैसेंजर डार्क मोड कैसे ऑन या बंद करें? फेसबुक मैसेंजर को डार्क मोड में यूज करने के फायदे

Trending and Useful |
eSIM kya hote hai? Whatsapp number कैसे बदले? ऑनलाइन पैसे कमाने के 11 तरीके मनुष्य द्वारा पृथ्वी नष्ट करने का कारण Hashtag क्या होते है? कैसे यूज करे? |
फेसबुक मैसेंजर डार्क मोड क्या है? What is Facebook Messenger dark mode?
दोस्तो डार्क मोड़ का मतलब यह है कि आप अपने स्मार्टफोन के स्क्रीन को डार्क कर सकते हो यानी कि जो ब्राइटनेस है उसे हद से ज्यादा घटा सकते हो। यह फीचर अब कई एप्लीकेशन में भी मौजूद होने लगा है। कई सारे एप्लीकेशन और स्मार्टफोन भी डार्क मोड को अब आपको अनेबल करने का मौका दे देते हैं।
इससे उस डिवाइस का पूरा सिस्टम चेंज हो जाता है और हर एक ऑप्शन या आइकॉन डार्क मोड में चला जाता है। तो फेसबुक मैसेंजर भी कुछ इसी तरह से आपको डार्क मोड का ऑप्शन दे देता है। इससे आपको डार्क मोड में फेसबुक मैसेंजर यूज करने में आसानी हो जाएगी और आपके लिए यह फायदे का भी रहेगा।
फेसबुक मैसेंजर को डाक मोड में यूज करने से आप हर एक फीचर को एक अलग नजरिए से देख पाओगे। हर एक आइकन का कलर चेंज होता है। आप देख सकते हो और इससे आपके आंखों को तकलीफ भी नहीं होगी। इसे यूज करने के लिए आपको इस फीचर को अनेबल करना होगा और यह सेटिंग आपकी फेसबुक मैसेंजर में ही मौजूद है।
फेसबुक मैसेंजर डार्क मोड में कैसे यूज करें? How to use Facebook Messenger dark mode?
दोस्तों फेसबुक मैसेंजर में डार्क मोड यूज करने के लिए आपके पास फेसबुक मैसेंजर का ओरिजिनल एप्लीकेशन होना जरूरी है। साथ में फेसबुक एप्लीकेशन भी आपके मोबाइल में इंस्टॉल होना जरूरी है। यह मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि फेसबुक लाइट या मैसेंजर लाइट में यह फीचर आपको नहीं देखने को मिलेगा।
इसलिए अगर आपको फेसबुक मैसेंजर को डार्क मोड में यूज करना है तो, इसके लिए आपको सबसे पहले फेसबुक मैसेंजर एप को इंस्टॉल करना होगा। इसे इंस्टॉल करने के बाद फेसबुक से कनेक्ट करना होता है और यह काम फेसबुक एप खुद फेसबुक मैसेंजर एप को डिटेक्ट करके फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर से कनेक्ट कर देगा। तो आपको सिर्फ फेसबुक मैसेंजर को डाउनलोड और इंस्टॉल ही करना है।
फेसबुक मैसेंजर डार्क मोड कैसे ऑन या बंद करें? How to unble Facebook Messenger dark mode?
सबसे पहले आपको फेसबुक मेसेंजर डाऊनलोड इंस्टॉल और ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको फेसबुक मेसेंजर का चॅटिंग सेक्शन ओपन करना है। यहा पर आपको अपने सारे चॅटिंग देखने को मिल जायेंगे। प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कर देना है।
यहा पर आपको अपने फेसबुक मेसेंजर को एक्सेस करने के कई ऑप्शन मिल जायेंगे। इसमे से आपको डार्क मोड है। फेसबुक मेसेंजर मे कई सारे ऑप्शन में से डार्क मोड देखने को मिलेगा। उसे ON कर देना है। बस हो गया काम, आपने फेसबुक मैसेंजर डार्क मोड में शुरू कर दिया है।
दोस्तों जहां से आपने फेसबुक मैसेंजर को डार्क मोड में शुरू किया था। वही Option आपको दोबारा सा क्लिक करना है। जहां पर क्लिक करते ही आपका फेसबुक मैसेंजर डार्क मोड फीचर तुरंत ऑफ यानी कि बंद हो जाएगा।
फेसबुक मैसेंजर डार्क मोड में यूज करने के फायदे
फेसबुक मैसेंजर हो या फिर अन्य कोई भी एप्लीकेशन अगर आप उसे डार्क मोड में यूज करते हो तो उससे आपके आंखों को तकलीफ नहीं होगी या फिर कम तकलीफ हो जाएगी क्योंकि फोन को वाइट स्क्रीन में हमेशा यूज किया जाता है और इससे आपको किसी भी स्क्रीन ऑब्जेक्ट को देखने में आसानी हो जाती है। और दिख रहा दृश्य और भी क्लियर और एचडी देखने को मिलता है।
पर इसका नुकसान यह है कि, इससे आपके आंखों को हमेशा तकलीफ होती है। आंखें हमेशा जलन महसूस करती है और आपको चश्मा लगने का भी पूरा चांस होता है। इसलिए फेसबुक मैसेंजर को डार्क मोड में यूज करने पर आप इन सारे तकलीफों से बच सकते हो। फेसबुक मैसेंजर हो या फिर आपके मोबाइल का कोई भी डार्क मोड।
अगर आप यूज़ करते हो तो इससे बैटरी की खपत काफी कम होने लगती है। फेसबुक मैसेंजर और फेसबुक एप वैसे भी काफी बड़े एप्लीकेशन है और यह ज्यादा बैटरी का यूज करते हैं। अगर डार्क मोड में उसे यूज़ किया जाए तो आपकी बैटरी काफी कम इस्तेमाल हो जाएगा और आप कम बैटरी में ज्यादा वक्त इन एप्लीकेशन को यूज कर पाओगे।
दोस्तो मेरा नाम ओंकार है और यह बात आपको हर पोस्ट मे बताई है. मे एक ब्लॉगर के साथ Photo, Video editor, Youtuber, Motivator, SEO Expert हू. और डोमेन और होस्टिंग भी लो प्राइस में देता हु. आर्ट में ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी कर रहा हु. मेरे वेबसाइट पर ब्लॉग शेयर करने का एक अलग तरीका यह है की में एकसाथ 20 से 25 पोस्ट पब्लिश करता हु, जो काफी लोगो को पसंद भी है. अगर आपको भी वेबसाइट में दी गयी केटेगरी में से कोई विषय पर आर्टिकल पढ़ना पसंद है तो, हमेशा वेबसाइट विजिट करे और निचे दिए गए सोशल मीडिया से हमसे जुड़े रहे, ताकि आप कोई पोस्ट कभी मिस न करे.