
फेसबुक मार्केटप्लेस क्या है? How to use Facebook Marketplace ?
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओमकार और मेरी वेबसाइट ओके पर आपका फिर से एक बार स्वागत है दोस्तों फेसबुक एप्लीकेशन या सोशल मीडिया आप इस्तेमाल करते ही हो आज 100 में से 95 लोग फेसबुक को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं इसकी वजह यह है कि इसमें कई सारे फीचर्स आपको मिल जाते हैं यह कॉमर्स वेबसाइट के साथ-साथ सोशल मीडिया का यूज़ भी इस पर होता है तो इसे फेसबुक पर आपको फेसबुक मार्केटप्लेस फीचर्स के साथ एक ऑप्शन भी मिलता है जिससे आप कई सारी चीजें खरीद सकते हो फेसबुक मार्केटप्लेस क्या है इस पर हम अधिक विस्तार से पूरी जानकारी लेंगे तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े और आपको यह पोस्ट कैसा लगा वह मुझे कमेंट से बताना ना भूले
दोस्तों जैसे जैसे फेसबुक में बदला होते गए यानी कि अपडेट आते गए वैसे वैसे फेसबुक ज्यादा यूज फुल बनता गया और मुझे आज भी याद है छोटे से फोन में क्रोम या इंटरनेट ब्राउज़र का इस्तेमाल करके यूजर को फेसबुक इस्तेमाल करना पड़ता था पर आज फेसबुक का चेहरा काफी बदल चुका है और इसमें कई सारे फीचर्स यूज़फुल ऐड होते रहे हैं ऐसे में फेसबुक मार्केटप्लेस भी एक अच्छा एचआर यूजर के लिए मिल रहा है जिसमें यूज़र या फिर जिसे सेकंड हैंड चीजें खरीदने हैं वह फेसबुक से खरीद सकता है तो इसी का पिक्सेलेटेड यानी कि फेसबुक मार्केटप्लेस क्या है इस से रिलेटेड आज हम पूरी जानकारी लेंगे इस पोस्ट में आपको क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग और यूज़ को जानने को मिलेगा यह मैं आपको सबसे पहले बता देता हूं
फेसबुक मार्केटप्लेस क्या है? फेसबुक मार्केटप्लेस कैसे इस्तेमाल करें? फेसबुक मार्केटप्लेस से प्रोडक्ट कैसे खरीदें? फेसबुक मार्केटप्लेस के फायदे ? How to use Facebook Marketplace

Popular Or Famous Contents . |
ब्लॉगिंग का असली मतलब? लिंक के प्रकार कौन से हैं? ट्रेंडिंग से वीडियो हटाने की कोशिश ? हैकिंग के लिए कौन से टूल्स चाहिए? वर्डप्रेस प्लगइन कैसे इनस्टॉल करें? |
फेसबुक मार्केटप्लेस क्या है What is Facebook Marketplace?
रोज तो मान लीजिए आपको कोई प्रोडक्ट खरीदना है या फिर बेचना है तो आपको दो वेबसाइट सबसे पहले मिल जाती है जो सबसे पॉपुलर है उसमें ओ एल एक्स और क्वीकर जैसे वेबसाइट शामिल है जो सभी चीज से या प्रोडक्ट बेचने के लिए बेस्ट मानी जाती है इसके अलावा कार और बाइक को सेकंड हैंड खरीदने के लिए आपको उसके भी कई सारे वेबसाइट मिलते हैं उसी तरफ फेसबुक मार्केटप्लेस काम करता है इसमें आपको अपना प्रोडक्ट बेचना है उसे ऐड करना होता है इसके लिए आपको अपना फेसबुक अकाउंट होना जरूरी है और फेसबुक अकाउंट साइन इन करके ही आप अपने प्रोडक्ट को भेज सकते हो
अगर दूसरे वेबसाइट की बात करें तो उसने वेबसाइट और फेसबुक वेबसाइट में ज्यादा अंतर नहीं है पर फेसबुक और बाकी वेबसाइट में क्या अंतर है कि फेसबुक मार्केटप्लेस से खरीदने के बाद आपसे कोई फ्रॉड नहीं होता है और यह बाकी वेबसाइट से कई गुना बेहतर है क्योंकि अगर फेसबुक मार्केटप्लेस को कंपैरिजन के तौर पर देखें तो 10 मिनट से नो मार्क माइक सकते हैं और अन्य वेबसाइट को साथिया 8 मार्च मिल सकते हैं और इसलिए क्योंकि इसमें रोड होने के चांसेस काफी कम है क्योंकि फेसबुक पर वेरीफायर प्रोफाइल होती है और कोई भी स्कैन करने के हेतु से फेसबुक अकाउंट को ओपन करके मार्केटप्लेस से चीजें नहीं भेजता है
2017 में फेसबुक ने फेसबुक मार्केटप्लेस को लॉन्च किया था और अपने फेसबुक में ऐड करवाया था तब से आज तक इसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं इसमें कई सारे कैटेगरी के प्रोडक्ट को बेचकर खरीद सकते हो इसके लिए आपको अलग से प्रोडक्ट फिल्टर करने का ऑप्शन मिल जाता है साथ में आप अपने प्राइस रेंज के अनुसार कई प्रोडक्ट को सर्च कर सकते हो या खरीद सकते हो
अगर आप फेसबुक अकाउंट को साइन इन करते हो तो आपको सेटिंग में यह टीचर मिल जाएगा इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी एक अलग से प्रोफाइल भी देखने को मिलेगी इसमें आप आपका मार्केटप्लेस से जुड़ा डाटा देख सकते हो जिसमें आपने सेल या बाइक की हुई चीजें भी आपको देखने को मिलेगी अपनी यह प्रोफाइल आप मार्केटप्लेस यूजर को शो करवाना चाहते हो तोतो आप क्यों आपको अपने प्रोफाइल में मिल जाएगा जहां से अलग-अलग सर आपकी प्रोफाइल देख सकते ते हैं और आपके काम का डाटा पा सकते हैं
यह मार्केटप्लेस की प्रोफाइल उन्हीं लोगों के लिए फुल रहेगी जो मार्केटप्लेस से जुड़े हुए हैं या फिर प्रोडक्ट कौशल्या बाय करना चाहते हैं अगर आप चाहते हो कि आपके इलाके से कुछ 10 15 20 किलोमीटर की सेकंड हैंड या नई चीजें आपको जो हो तो उसके हिसाब से आप सेटिंग करके अपनी लोकेशन भी ऐड कर सकते हो और उस से रिलेटेड ही आपको मार्केटप्लेस केयर शो होने लगेंगे
फेसबुक मार्केटप्लेस कैसे इस्तेमाल करें? How to use Facebook Marketplace?
फेसबुक मार्केटप्लेस एक ऐसा फीचर है जहां से आप को शेयर कर सकते हो या फिर बाय कर सकते हो तो आपको इसके लिए सबसे पहले फेसबुक का एक अकाउंट इस्तेमाल करना होगा या नहीं की पहले से आपके पास फेसबुक अकाउंट होना जरूरी है उसे साइन इन करें और फाइनल करने के बाद आपको मार्केटप्लेस केयर शो होने लगेंगे जो प्रोडक्ट आपको पसंद आता है उस पर क्लिक करना होता है और उसके बाद आपको वह प्रोडक्ट अवेलेबल है या नहीं वह पूछना होता है अगर युद्ध से या फिर बाहर से कोई रिप्लाई आता है तो आप उसे खरीद सकते हो
यह टीचर से उसी तरह काम करता है जिस तरह से बाकी e-commerce कंपनीज इसमें आपको यह बताया जाता है कि प्रोडक्ट अवेलेबल है या नहीं और अवेलेबल है तो वह आप तक कब तक पहुंचाया जाएगा नया है या फिर यूज किया हुआ है कैसे कुछ इंफॉर्मेशन देखने के बाद आप उस प्रोडक्ट को खरीदते हो
फेसबुक मार्केटप्लेस के फायदे ? Benefits of Facebook Marketplace?
दोस्तों आपको इस वेबसाइट पर सवार होने के चांसेस काफी कम हो जाते हैं इस फीचर्स से आप रियल पर्सन को फोन करते हो या फिर कांटेक्ट करके और प्रोडक्ट खरीदते हो इसके अलावा अगर आप इस प्रोडक्ट को किसी दूसरे ऑफसेट से खरीदते हो तो वहां पर पूर्ण होने के चांस ज्यादा है
यह फीचर्स सीधा फेसबुक अकाउंट से और फेसबुक मैसेंजर से जुड़ा हुआ है इसलिए अगर आप उसे खरीदने से पहले उसके बाहर से बात करना चाहते हो तो आप सीधा कॉल या मैसेज करके कांटेक्ट कर सकते हो उस प्रोडक्ट की क्वालिटी ज्यादा से ज्यादा जान सकते हो और कोई एक्स्ट्रा फोटोस भी मांग सकते हो
दोस्तों प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन में आपको वह प्रोडक्ट यूज किया हुआ है या फिर नया है यह देखने को मिलता है या फिर जानने को मिलता है तो अगर आप सेकंड हैंड या नया प्रोडक्ट भी खरीदना चाहते हो तो आपको फेसबुक मार्केटप्लेस से खरीदना का मौका मिल जाता है
दोस्तों यह फीचर फोन यूजर के लिए फायदे का है जो अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल करना चाहते हैं ऐसे में बड़े दुकानदार हो या फिर किसी प्रोडक्ट की शॉप हो तो आपका ही सारा पिया अपना माल इस वेबसाइट या फीचर तू बेच सकते हो इस पर एक अलग सा आर्टिकल मैंने आप तक पहुंचाया है वह भी आप अधिक जानकारी के लिए पढ़ सकते हो
फेसबुक मार्केटप्लेस से प्रोडक्ट कैसे खरीदें? How to buy products from Facebook Marketplace?
तो अब आते हैं अपने पोस्ट के मेन टॉपिक की ओर तो फेसबुक मार्केटप्लेस से प्रोडक्ट कैसे खरीदें यह सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण सवाल है तो इस पर हम चर्चा करेंगे करोड को खरीदने के लिए आपको सबसे पहले अपना गूगल अकाउंट ओपन करना है और पहले से मौजूद नहीं है तो नया फेसबुक अकाउंट बना लेना है इसके बाद आपको अपने फेसबुक के सेटिंग पर क्लिक करना है सेटिंग में ही आपको फेसबुक मार्केटप्लेस का पिक्चर देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर दें पर पहले से कुछ प्रोडक्ट जो होते हैं उसमें से प्रोडक्ट से वेट करना हो तो कर ले या फिर साइड में एक सर्च आईकॉन दिया है उस पर क्लिक करके अपने लिए कोई भी एक प्रोडक्ट सर्च कर ले यही से आप अपने मार्केटप्लेस प्रोफाइल को एक्सेस कर सकते हो तो सर्च आईकॉन से आपने कोई प्रोडक्ट सर्च कर लिया है तो वह अवेलेबल है या नहीं वह यूजर्स से इस करके पूछ ले
अगर प्रोडक्ट अवेलेबल है तो उस प्रोडक्ट के लिए आपको यह देखना होगा कि कोई हिडन 4:00 बजे से है या नहीं डिलीवरी चार्जेस है या नहीं अगर आप डिलीवरी चार्जेस के साथ कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहते हो और वह आपके बजट में फिक्स बैठता है तो उसे अवेलेबल है या नहीं वह पूछ ले और उसके बाद सीधा बेचने वाले व्यक्ति से कांटेक्ट कर ले वह प्रोडक्ट किस तरह से आप तक पहुंचाया जाएगा उसकी डिटेल ले और पेमेंट के लिए क्या फैसिलिटी यूजर द्वारा दी गई है यह देख ले अगर यूजर या प्रोडक्ट बेचने वाला व्यक्ति प्रोडक्ट घर तक आने के बाद पेमेंट एक्सेप्ट करता है तो ही तो प्रोडक्ट खरीद ले या फिर आपको प्रोडक्ट पसंद हो तो आप उसे आधा ही पेमेंट करें और आधा पेमेंट प्रोडक्ट आपके घर तक पहुंचने के बाद ही दे जहां पर आपको फेसबुक मेसेंजर द्वारा कुछ सौदेबाजी करनी पड़ सकती है पर बाकी वेबसाइट से अलग यह आपको कम से कम प्रोडक्ट के लिए सौदेबाजी करने का मौका दे देगा
फेसबुक मार्केटप्लेस सेफ है या नहीं
दोस्तों यहां पर फेसबुक मार्केटप्लेस सेफ है या नहीं यह कुछ दो से चार बातों से आपको समझ में आ जाएगा तो इसके लिए आपको सबसे पहले प्रोडक्ट सेल करने वाले व्यक्ति की थोड़ी बहुत जानकारी उसके प्रोफाइल से जान लेनी है अगर प्रोडक्ट बेचने वाला व्यक्ति नए-नए प्रोफाइल बनाकर प्रोडक्ट बेच रहा है तो उससे प्रोडक्ट ना खरीदें अगर उस शहर को अच्छी खासी रेटिंग और कमेंट मिल रही है तो उसे प्रोडक्ट जरूर खरीदें
भेजने से पहले सेलर से अच्छी तरह बात कर ले अगर व्यक्ति पेमेंट के लिए काफी अड़ा हुआ है या फिर के बजट के हिसाब से प्रोडक्ट नहीं मिल रहा है तो उस फेसबुक मार्केटप्लेस के प्रोडक्ट को छोड़ दे
अगर आप फेसबुक मार्केटप्लेस से प्रोडक्ट खरीदना चाहते हो तो तुरंत इंस्टेंट पेमेंट ना करें कुछ आधे अधूरे पेमेंट के साथ ही वह प्रोडक्ट खरीदे आपको प्रोडक्ट पसंद आता है तो ही आपको प्रोडक्ट खरीदे और आधा पेमेंट बाद में करें ऑनलाइन फ्रॉड को देखते हुए तुरंत किसी पर विश्वास रखना सही बात नहीं है इसलिए प्रोडक्ट सिर्फ देखकर पेमेंट ना करें
बाकी ऑनलाइन खरीदी बिक्री में थोड़ा बहुत तो फ्रॉड होता ही है तो इससे बचना है तो आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा और लास्ट में आपने को मैं यही कहूंगा कि फेसबुक मार्केटप्लेस में 10 में से 9 लोग काफी भरोसा करते हैं और यह उनके लिए सेफ है
CR LEFT SEO DONE
दोस्तो मेरा नाम ओंकार है और यह बात आपको हर पोस्ट मे बताई है. मे एक ब्लॉगर के साथ Photo, Video editor, Youtuber, Motivator, SEO Expert हू. और डोमेन और होस्टिंग भी लो प्राइस में देता हु. आर्ट में ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी कर रहा हु. मेरे वेबसाइट पर ब्लॉग शेयर करने का एक अलग तरीका यह है की में एकसाथ 20 से 25 पोस्ट पब्लिश करता हु, जो काफी लोगो को पसंद भी है. अगर आपको भी वेबसाइट में दी गयी केटेगरी में से कोई विषय पर आर्टिकल पढ़ना पसंद है तो, हमेशा वेबसाइट विजिट करे और निचे दिए गए सोशल मीडिया से हमसे जुड़े रहे, ताकि आप कोई पोस्ट कभी मिस न करे.