
How to remove Breadcrumbs Error from search console?
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज के पोस्ट का टाइटल देखकर आपको समझ आ जाएगा कि आज आप Blogger Breadcrumbs Error Fix करना बहुत जरूरी है । क्यूंकि इस Error से आपकी वेबसाइट पर काफी असर पड़ता है ।
पिछले 1 आर्टिकल में हमने ब्लॉग लिखने के बाद क्या करना जरूरी है और किस तरह से हम ब्लॉग को अच्छी तरह रैंकिंग में ला सकते हैं उसके बारे में बात की थी और यह भी बताया था कि वह ब्लॉग आपको एक बार वेबमास्टर टूल में इंडेक्स करके सर्च कंसोल तक पहुंचाना है और अपनी रैंकिंग बढ़ानी है । अगर आपने भी वैसा किया है तो आपने एक अच्छा काम कर दिया है ।
दोस्तो आपको पता ही होगा कि Webmaster Tool में बहोत सारे अगर दोस्तों वेब मास्टर पर आपको ब्रेडक्रंब का ऑप्शन है जिनपर Error आ सकता है । आपको Breadcrumbs कोई Error आ रहा है तो आपको वह तुरंत ही हटाना जरूरी है । अगर आपने वह नहीं हटाया तो वह Error वैसे ही रहेगा और आपकी पोस्ट गूगल पर रैंक नहीं करेगी ।
दोस्तों यह Error दरअसल गूगल की ओर से नहीं है यह Error होता है आपके पुराने ब्लॉगर थीम की वजह से । अगर आप भी इंटरनेट से कोई पुराना ब्लॉगर का थीम अपने ब्लॉगिंग के लिए या ब्लॉगर के लिए इस्तेमाल करते हो तो आपको एक नया अच्छा सा थीम भी इस्तेमाल करना पड़ सकता है ।
क्योंकि कुछ डेवलपर ऐसे होते हैं जो कि पुराने थीम को अपडेट नहीं करते हैं और आपने भी अगर वही कोई पुराना थीम इस्तेमाल किया हो तो आपको Breadcrumbs का Error आ जाता है और इसे हटाना भी जरूरी होता है । तो दोस्तों में सबसे पहले आपको यही बताता हूं कि हम क्या इस आर्टिकल से नया, इंटरेस्टिंग और यूजफुल जानने की कोशिश करेंगे ।
तो इस पोस्ट से आपको जानने को मिलेगा की Breadcrumbs का Error क्यों आता है? Breadcrumbs का Error कैसे हटाए? Breadcrumbs Error हटाने के 2 बेस्ट तरीके? Breadcrumbs Error हटाने के बाद क्या होगा?

Breadcrumbs का Error क्यों आता है?
दोस्तों Breadcrumbs एक ऐसा Error है जो कि स्क्रिप्टिंग या एचटीएमएल के कारण आता है अगर आपके ब्लॉगर थीम में या फिर वर्डप्रेस के थी मैं भी कोई पुराना स्क्रिप्टिंग का थीम है तो वह अपडेट आपको आएगा ही ।
अगर इसे हटाना है तो भी एक सिंपल प्रोसेस है दोस्तों पुराना जो गूगल का एचटीएमएल स्कैनिंग सॉफ्टवेयर था वह Vocabulary पर काम करता था और यह अपडेट गूगल ने अपनी तरफ से नया बनाया है और अपना खुद का ही इस्तेमाल करते हैं और उन्होंने आप के कोडिंग की गलतियां ढूंढने के लिए schema.org का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है ।
यह अपडेट अप्रैल में आ चुका था और तब से धीरे-धीरे ब्लॉगर के लिए सर्च कंसोल पर Breadcrumbs का Error ऑप्शन आ रहा था इसे हटाना भी जरूरी है तो कैसे हटा सकते हैं इसका में पूरा नॉलेज आपको नीचे दे दूंगा ।
Breadcrumbs का Error कैसे हटाए? How to remove breadcrumbs error?
# New Theme/ Templete इस्तेमाल करके
दोस्तों अगर आप अपने ब्लॉगर के लिए पुराना ही कोई थीम इस्तेमाल कर रहे हो तो मुझे नहीं लगता कि वह Breadcrumbs का Error नहीं हट पाएगा या हटा दिया जाएगा । इसलिए अगर आपको वह Error तुरंत ही हटाना है तो आपको एक नया थीम इस्तेमाल करना होगा ।
आप चाहे तो गूगल से सर्च करके कोई भी नया थीम डाउनलोड करके अपने ब्लॉगर पर अपलोड करना चाहते हो । आप उसे अपने हिसाब से सर्च कर सकते हो अब यह किस तरह से करना है इसका मैंने एक आर्टिकल आपके लिए लाया है । वह आप नीचे क्लिक करके पढ़ सकते हो मैं आपको नीचे लिंक दे देता हूं ।
इसमें मैंने अच्छा और बेस्ट थीम किस तरह से ढूंढा जाता है , इसके बारे में बात की है । अगर आपने नया , Premium और Responsive थीम अपने ब्लॉगर के लिए अप्लाई कर दिया तो वह Breadcrumbs का Error भी हट जाएगा और आपकी वेबसाइट एक अच्छी लुकिंग वाली वेबसाइट भी बन सकती है ।
# HTML CODES CHANGE करके
दोस्तों एचटीएमएल कोडिंग चेंज करके भी आपको काफी अच्छे से वह Breadcrumbs Error ऑप्शन वेबसाइट से हटाने को मिल सकता है । पर मेरा जो भी कुछ एक्सपीरियंस थे एचटीएमएल कोडिंग करके Breadcrumbs Error हटाने का वह मैं आपको नीचे तुरंत ही बता दूंगा ।
पर दोस्तों अगर आपको भी एचटीएमएल कोडिंग करके Error हटाना है तो आपको मैं नीचे लिंक दे दूंगा । वहां से आपको एक फाइल डाउनलोड करनी है और मैं जहां पर भी वह कोड को पेस्ट करने को कहूं वहां पर सावधानी से पेस्ट करना है इसके लिए आपको सबसे पहले अपना ब्लॉगर ओपन कर लेना है ।
दोस्तों अगर आपने अपना ब्लॉगर ओपन कर लिया है तो आपको अपने Dashboard में Enter करना है और HTML पर क्लिक करके EDIT HTML को SELECT करना है । एडिट एचटीएमएल में सिलेक्ट करने के बाद आपको अपने ब्लॉगर का सारा कोडिंग मिल जाएगा ।
इसके बाद आपको फाइल में दिए कोड कोड सर्च पोस्ट और रिप्लेस कर देना है । सर्च करने के लिए आपको अपने ब्लॉगर थीम के लिए एक सर्च बॉक्स ओपन करना होगा । इसके लिए आप अपने पीसी के कीबोर्ड में Ctr F Key टाइप करके वह सर्च बॉक्स ओपन कर सकते हो । दोस्तो इस काम के लिए आपको दो टैब ओपन करके करना है । यानी एक टैब में आप अपना ब्लॉगर ओपन करें और दूसरे टैब में वह फाइल ओपन करें ।
जो भी कोड जहां पर भी पेस्ट करने को कहा है वहां पर ही पोस्ट करें जैसे कि कोई कोड किसी एक कोड के ऊपर या किसी कोड कि जगह पर पेस्ट करना है । वह कोड वहां पर ही पोस्ट करें ।
इसलिए आप एक टैब में अपना ब्लॉग और खोलें और दूसरी टाइप में वह डाउनलोड की वह हुई फाइल खोलें । उस फाइल में मैंने वह सारे प्रॉपर कोड दे दिए हैं । उसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हुए पेस्ट करना है और आपका Breadcrumbs पूरी तरह से हट जाएगा ।
दोस्तों अगर आपने यह काम कर लिया है तो आपको वह कोड सेव करना होगा SAVE पर क्लिक करना है और दोबारा से अपने सर्च कंसोल में जाकर Breadcrumbs का Error हटा है या नहीं वह देखना है इसके लिए आपको रिफ्रेश पर क्लिक करके वह पेज दोबारा से रीलोड करना है या फिर जिस लिंक के लिए Breadcrumbs का Error आ रहा था वह एक बार सर्च कंसोल में चेक करे कि Error रहता है या नहीं ।
दोस्तों Breadcrumbs का Error आपकी किसी पोस्ट के लिए आ रहे है टो वह Labels या Description ना होने की वजह से भी आ सकते हैं इसलिए अगर आपकी किसी पोस्ट में पोस्ट का डिस्क्रिप्शन नहीं है तो वह भी फील अप करें दे कर वह पोस्ट Save करें और उस पोस्ट को सर्च कंसोल में जांच लें ।
Breadcrumbs Error हटाने के बाद क्या होगा?
MY EXPERIENCE
दोस्तों इस कोड से तो मेरा Breadcrumbs Error पूरी तरह हटा था । पर दोस्तों अगर आप भी वेबसाइट थीम के लिए एक एडवांस Templete इस्तेमाल कर दोगे तो आपका Error पूरी तरह से हट जाएगा । यह मेरा कुछ दिनों पहले का ही एक्सपीरियंस है ।
कई सारे लोगों ने मुझे कमेंट किए कि इस कोड के द्वारा उनके भी Breadcrumbs Error हट चुका है और मेरी दूसरी वेबसाइट का भी हट चुका था । पर एक वेबसाइट का Error हट नहीं पाया । क्योंकि डेवलपर अपने हिसाब से कोडिंग करते हैं और हर डेवलपर का अपना अलग ही कोडिंग करने का स्टाइल होता है और उस हिसाब से वह कोडिंग करते हैं ।
अगर इस कोड से भी आपका Breadcrumbs का Error नहीं हटा तो आपको एक प्रीमियम थीम अपने ब्लॉग के लिए इस्तेमाल करना होगा । जिसमे Breadcrumbs का कोड पहले से प्रॉपर मौजूद हो तो आप Error हटा सकते हो ।
जरूरी बातें याद रखें
दोस्तों जब भी आप अपने कोड में कुछ चेंज करते हो और आपको कोडिंग की ज्यादा नॉलेज नहीं हो तो आपको काफी सावधानी से और अच्छी तरह से कोडिंग करना जरूरी है । इसलिए जब भी कोई कोड आप हटाना चाहो या फिर चेंज करना चाहो तो वह कोड सबसे पहले कॉपी करके किसी एक जगह पर सेव रखें ।
यह याद रखें कि वह कोड किस जगह से कॉपी या कट किया था अगर आगे जाकर आपको कोई भी दिक्कत ब्लॉग पर आती है तो वह कोड आपको अपने ब्लॉग पर दोबारा से लगाना होगा । इसे जो भी कुछ गड़बड़ीया आपने कर रखी हो वह दूर हो सकती है और आपको आगे जाकर बड़ी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ सकता है ।
और आप वह Error हटा नहीं देते तबतक आपकी वेबसाइट शुरू रख सकते हो। इसलिए कोडिंग में जब भी आप कोई चेंज करें तो वह कोड सबसे पहले किसी एक जगह पर सेव जरूर रखे । सेव करने के लिए आप नोटपैड का इस्तेमाल कर सकते हो ।
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि ” Breadcrumbs का Error क्यों आता है? Breadcrumbs का Error कैसे हटाए? Breadcrumbs Error हटाने के 2 बेस्ट तरीके? Breadcrumbs Error हटाने के बाद क्या होगा? “
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें ।
ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
जीतने का मजा तभी आता हैं जब सब आपके हारने का इंन्तजार कर रहे हो। OKTECHGALAXY.COM / Motivation

दोस्तो मेरा नाम ओंकार है और यह बात आपको हर पोस्ट मे बताई है. मे एक ब्लॉगर के साथ Photo, Video editor, Youtuber, Motivator, SEO Expert हू. और डोमेन और होस्टिंग भी लो प्राइस में देता हु. आर्ट में ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी कर रहा हु. मेरे वेबसाइट पर ब्लॉग शेयर करने का एक अलग तरीका यह है की में एकसाथ 20 से 25 पोस्ट पब्लिश करता हु, जो काफी लोगो को पसंद भी है. अगर आपको भी वेबसाइट में दी गयी केटेगरी में से कोई विषय पर आर्टिकल पढ़ना पसंद है तो, हमेशा वेबसाइट विजिट करे और निचे दिए गए सोशल मीडिया से हमसे जुड़े रहे, ताकि आप कोई पोस्ट कभी मिस न करे.