
बाइक में डीजल इंजन क्यों नहीं होते? Why don't bikes have diesel engines?
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों आज एक नई पोस्ट में आप तक पहुंचा रहा हूं। अगर आप बाइक और कार इस्तेमाल करते होंगे तो यह पोस्ट आपके लिए थोड़ा बहुत मिस होगा है। bike me diesel engine क्यों नहीं होते?
पर अगर आप इस पोस्ट को जनरल नॉलेज की तौर पर इंफॉर्मेशन लेते हो तो इस इंफॉर्मेशन से आपका नॉलेज भी बढ़ेगा। तो आपके मन ऐसा सवाल तो आया ही होगा कि बाइक में डीजल इंजन क्यों नहीं होता है। और इसी सवाल को मुझे Quora.com पर पूछा गया। जिसका मैं यहां पर पोस्ट के माध्यम से जवाब दे रहा हूं।
तो ऐसे कई सारे कारण होते है जिसकी वजह से बाइक में डीजल इंजन नहीं दिया जाता। तो उन्हीं कारणों का पता आज के पोस्ट में हम लगाएंगे। इस पोस्ट में आपको क्या कुछ नया, इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा bike me diesel engine क्यों नहीं होते?

Useful and Trending Post |
Top 3 Blogging Website and Sources क्या Cheetah Mobile Apps Dangerous है? एलियन धरती पर क्यों आएंगे Smartphone Chargers के प्रकार जाने Seobility से SEO Error कैसे हटाये? |
बाइक में डीजल इंजन क्यों नहीं होते?
दोस्तों बाइक में पेट्रोल इंजन होते है और bike me diesel engine नहीं होते इसके कई सारे कारण होते है। और वह कारण आप पूरी तरह जान लेते हो तो आपको पता चल जाएगा कि बाइक कंपनीज पेट्रोल का इंजन ही बाइक में क्यों देते है और डीजल इंजन क्यों नहीं देते।
इंजिन का आकार बरकरार रखने के लिए
दोस्तों वाहन का आकार किसी भी गाड़ी को एक बेहतर लुक देने के लिए भी होता है। और अगर बाइक की बात करें तो बाइक एक छोटी सी मशीन है। जिसका इंजन उससे भी छोटा होना जरूरी है। ऐसे में अगर बाइक से बड़ा इंजन होगा तो इससे उस बाइक का लुक बदल जाएगा या फिर बिगड़ जाएगा।
साथ में बड़े इंजन को बाइक में लगाने से बाइक का वजन और भी बढ़ जाएगा इसी वजह से बाइक के इंजन का आकार छोटा होता है। इसलिए उस में इस्तेमाल की गई टूल्स और इंजीनियरिंग भी उसी से रिलेटेड बनाई जाती है। आपने अगर देखा होगा फोर व्हीलर और टू व्हीलर जैसे गाड़ियों में इंजन किस तरह से काम करते है।
इसमें आप इंजन का आकार ही ऐसा पर देखोगे जो कम ज्यादा है। क्योंकि बड़ी गाड़ियों को ज्यादा वजन ढोना पड़ता है और बाइक को कम वजन ढोना पड़ता है। और इसी वजह से भी बाइक का इंजन छोटा बनाया जाता है।
बेहतर पावर प्रदान करने के लिए
दोस्तों पावर की बात करें तो बड़े-बड़े कार और गाड़ियों में ज्यादा पावर होती है। किसी भी चीज को करने के लिए यहां तक की स्पीड को मेंटेन करने के लिए। पर टू व्हीलर एक छोटी बाइक होने की वजह से इसमें ज्यादा स्पीड नहीं दिया जाता क्योंकि बाइक में कोई सेफ्टी नहीं होती है।
जिसकी वजह से उसे चलाने वाले व्यक्ति पर हमेशा खतरा बना रहता है। और इसी पावर को मेंटेन रखने के लिए हर मशीन में एक इंजन होता है, जो कई सारे काम को एक्सेस करता है। अगर बाइक में पेट्रोल की बजाय डीजल इंजन दिया जाए तो डीजल इंजन ज्यादा पावर बनाएगा और इतनी पावर एक बाइक झेल नहीं सकती है और उसे जरूरत भी नहीं होती।
अब आपने देखा होगा कि कार या सुपर कार होती है वो कार जीरो से लेकर 400 या 800 किलोमीटर स्टार्टिंग स्पीड प्राप्त कर लेते है। पर कार के बजाए बाइक को देखे तो बाइक को चलाने के लिए स्टेप बाय स्टेप ही गियर चेंज करने होते है।
इस वजह से बाइक को पूरी क्षमता से भगाने के लिए उसे कुछ प्रोसेस से गुजरना होता है। अगर यहां पर बाइक में पेट्रोल की जगह डीजल इंजन इस्तेमाल किया जाए तो इससे इंजन काफी पावर बना लेगा और इतनी पावर एक बाइक नहीं झेल पाएगी।
बाइक में वजन ढोने की क्षमता कम
दोस्तों बड़े इंजन हमेशा ज्यादा पावर जनरेट कर पाते है। इतना आप समझ गए। इसलिए ट्रक और बस जैसे वाहन हो या फिर कार या जेसीबी जैसे वाहन हो इसमें ज्यादा पावर जनरेट करना जरूरी है। और इसलिए इसमें डिजल इस्तेमाल किया जाता है।
जिससे वह इंजन ज्यादा से ज्यादा पावर जनरेट करता है। पर इतनी पावर की जरूरत बाइक में नहीं होती है। और बाइक के अनुसार ही किसी इंजन को बनाया जाता है। एक छोटा इंजन हमेशा बाइक के लिए योग्य होता है। इससे बाइक का लुक बिगड़ता नहीं है।
और जितने सीसी की बाइक बनाई जा रही है उस से रिलेटेड ही इंजन उसमें यूज किया जाता है। अगर बाइक की बात करें तो बाइक एक सीमित वजन तक हो सकती है। और इसी वजह से बाइक में पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाता है।
इंधन का तालमेल बना रहे इसलिए
दोस्तों धरती पर हर एक इंधन पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। और वह खत्म हो गया तो हमें किसी और सोर्स पर मौजूद रहना होगा और अगर कार के साथ-साथ बाइक में भी पेट्रोल इस्तेमाल किया जाए तो इससे सिर्फ पेट्रोल की ही खपत ज्यादा होगी।
इस वजह से पेट्रोल भी जल्दी खत्म हो जाएगा। इसीलिए पेट्रोल या डीजल से चलने वाले वाहन सरकार द्वारा कम करने का प्रयास शुरू है और इसके जगह पर रिचार्जेबल बाइक और कार का निर्माण करने को कहा गया है। अब कुछ कंपनियां इंधन कंपनियों से यह सौदा भी करती है।
कि हम आपके लिए पेट्रोल इंजन बनाए या डीजल बनाए इसके कुछ चार्ज होते है और मौजूद इंधन के अनुसार ही बाइक मैन्युफैक्चरर कंपनियां बाइक को पेट्रोल इंजन देना पसंद करती है।
बाइक ओवर हिटिंग को रोकना
दोस्तों बाइक हो या कार हो उसे ज्यादा से ज्यादा चलाया जाए तो इंजन गर्म होता है। और एक शोध के अनुसार पेट्रोल के कार में इंजन गर्म होने की समस्या कम होती है। पर डीजल इंजन ज्यादा गर्म जल्दी हो जाता है। आपने यह तो देखा होगा कि रोड या हाईवे के साइड में कुछ ट्रक ड्राइवर हमेशा ट्रक के कुलन्ट में पानी छोड़ते है।
यह इसलिए क्योंकि ऐसे डीजल इंजन हमेशा गर्म होते रहते है। और ऐसी समस्या बाइक के साथ ना हो इसलिए भी बाइक में पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाता है।
दोस्तों हर इंधन का जलने का समय और स्पीड कम ज्यादा होता है। और इसमें से पेट्रोल काफी जल्दी जलता है। और यही एक कारण है। जिसकी वजह से भी बाइक में डीजल इंजन की बजाए पेट्रोल इंजन होता है।
केरोसिन इंजन वाले बाइक क्यों बंद हो गए?
seo DONE
दोस्तो मेरा नाम ओंकार है और यह बात आपको हर पोस्ट मे बताई है. मे एक ब्लॉगर के साथ Photo, Video editor, Youtuber, Motivator, SEO Expert हू. और डोमेन और होस्टिंग भी लो प्राइस में देता हु. आर्ट में ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी कर रहा हु. मेरे वेबसाइट पर ब्लॉग शेयर करने का एक अलग तरीका यह है की में एकसाथ 20 से 25 पोस्ट पब्लिश करता हु, जो काफी लोगो को पसंद भी है. अगर आपको भी वेबसाइट में दी गयी केटेगरी में से कोई विषय पर आर्टिकल पढ़ना पसंद है तो, हमेशा वेबसाइट विजिट करे और निचे दिए गए सोशल मीडिया से हमसे जुड़े रहे, ताकि आप कोई पोस्ट कभी मिस न करे.