
How to use ATM Safely?
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । आपने कई बार, कई सारे न्यूज़ और वीडियो में देखा होगा कि एक एटीएम को हैक किया जाता है या फिर किसी और का एटीएम इस्तेमाल करके उसके अकाउंट से पैसे निकाले जाते हैं । तो ATM se paise gayab कैसे किए जाते हैं?
तो इसके बारे में जानना आप सभी यूजर के लिए काफी जरूरी है क्योंकि एटीएम से आपके बैंक के सारे पैसे निकाल लेना या फिर आपको नुकसान होना यह कोई आम बात नहीं है । इसलिए यह पोस्ट मैंने कई सारे न्यूज़ और वीडियो को आधार बनाकर आप तक पहुंचाया है ।
इस पोस्ट मैंने बहुत सारे पॉइंट ऐड कर दिए है जिसकी मदद से कोई चोर ATM से चोरी करता है या बैंक से पैसे निकाल लेता है । इसमें मैं सिर्फ एटीएम द्वारा किस तरह से आपके बैंक से पैसे गायब हो सकते हैं इसके बारे में जानकारी दी है और आपको एटीएम इस्तेमाल करते वक्त क्या कुछ ध्यान में रखना है इस पर भी बात की है ।
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपको क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा और आप किस तरह से अपने एटीएम को सावधानीपूर्वक इस्तेमाल कर सकते हो । इसके बारे में पूरी जानकारी दी है । तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल ।
एटीएम क्या होता है ?
एटीएम मशीन क्या होता है इतिहास ?
एटीएम से पैसे कैसे गायब किए जाते हैं ?
एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते वक्त सावधानियां?

एटीएम क्या होता है ? What is ATM? ATM kya hota hai?
दोस्तों एटीएम क्या होता है ? यह तो आपको पता ही होगा । पर अगर इसे विस्तार से जानना है तो इस पोस्ट को और हर एक पॉइंट को काफी विस्तार से और ध्यान पूर्वक पढे । दोस्तों जब एटीएम की बात आती है तो इसका Long-form सबसे पहले ध्यान में रखा जाता है ।
कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि एटीएम का फुल फॉर्म ऑल टाइम मनी है । पर ऐसा नहीं है एटीएम का फुल फॉर्म अगर ऑल टाइम मनी होता, तो भी सही होता । पर यह शब्द बैंकिंग क्षेत्र से रिलेटेड नहीं है । साथ में वह पर्फेक्ट शब्द भी नहीं है ।
एटीएम को हम All Time Money इस शब्द से ना लेकर Automated Teller Machine लेना चाहिए क्योंकि यही शब्द और फुल फॉर्म है । एटीएम का ऑल टाइम मनी शब्द सोशल मीडिया के कुछ लोगों द्वारा तैयार किया है । जो कि एटीएम शब्द के हर एक पहले अक्षर को मिला कर लिया है । पर यह सही शब्द नहीं है ।
ATM Card का इस्तेमाल तो सभी लोग करते हैं और यह एटीएम कार्ड हर एक बैंकों द्वारा यूजर के बैंकिंग स्टेटमेंट को जानने के लिए, साथ में किसी भी जगह से पैसे निकालने के लिए किया जाता है । यह एटीएम कार्ड यूजर्स के मांग के अनुसार बैंकों द्वारा देना अनिवार्य है ।
बैंक एटीएम किसी को अपने आप नहीं दे सकती है । जिसमें ATM Form को बैंक में सबमिट ना करना, एटीएम कार्ड फॉर्म बैंकों में गलत तरीके से देना या फिर बैंक में एटीएम का फॉर्म ना होना ऐसे कई सारे कारण है । इसकी वजह से यूजर को एटीएम कार्ड नहीं मिल सकता है ।
अगर आप किसी एक बैंक का एटीएम कार्ड किसी दूसरे एटीएम मशीन में इस्तेमाल करते हो तो आपको उस ट्रांजैक्शन का चार्ज देना पड़ता है । क्योंकि एटीएम मशीन दूसरे बैंक के द्वारा सेट की गई होती है और दूसरी बैंक का कार्ड उसमें बिना चार्ज के नहीं काम करता है ।
यह चार्ज अलग-अलग बैंक के हिसाब से अलग-अलग होते हैं । जो कि₹10 से लेकर ₹900 तक काट सकते हैं । इसलिए कोई भी एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने से पहले वह एटीएम मशीन किस बैंक का है वह जरूर जान ले ।
एटीएम मशीन क्या होता है इतिहास – History of ATM Machine
दोस्तो अगर पहले एटीएम कार्ड का इतिहास जाना जाए तो वह हर एक स्टेज में अलग अलग देखने को मिलता है । जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बदलती गई वैसे-वैसे एटीएम मशीनों के रूप और फंक्शन बढ़ते चले गए । सबसे पहले दुनिया का पहला एटीएम 27 जून 1967 को उत्तरी लंदन के इनफिल्ड में पहला एटीएम शुरू हुआ था ।
अगर भारत की बात करें तो भारत में पहला एटीएम मुंबई में एचएसबीसी बैंक द्वारा 1987 मैं शुरू किया गया था । आज के समय में दुनिया में ऐसा कोई भी देश नहीं है जिसके पास एटीएम ना हो । एटीएम का आविष्कार John Shepherd-Barron , Do Duc Cuong और Donald Wetzel के द्वारा किया गया था । यह अलग-अलग स्टेज पर अलग-अलग एटीएम मशीन इवेंट करने वाले लोगों के नाम हैं ।
एटीएम मशीन से पैसे कैसे गायब किए जाते हैं ? How to steal money from ATM
दोस्तों चोरों द्वारा एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के कई सारे ट्रिक होते हैं । जिसे वह हाथ सफाई से फॉलो करते हैं या फिर आपके पैसे गायब करते हैं । तो मैंने ऐसे कई सारे पॉइंट कई दिनों से एक किए थे और एक प्रॉपर पोस्ट आप तक पहुंचाने की कोशिश की है ।
इसमें अब तक किए गए अलग-अलग आइडिया को एक करके मैंने यह पोस्ट आपके लिए शेयर किया है । तो दोस्तों क्या है वह आइडिया । यह हम आज के इस पोस्ट में देख लेते हैं ।
हेल्प के बहाने से
दोस्तों के सारे बुजुर्ग व्यक्ति होते है, जो कि बैंक में जाते ही नहीं है और उन्हें ज्यादा ट्रांजैक्शन की इंफॉर्मेशन नहीं होती है । पर उनके सुविधा के लिए और आसानी से पैसे निकाले जाए इसके लिए उनके घर वाले उन्हें एटीएम की सुविधा दे देते हैं या फिर एटीएम इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं ।
तो जो लोग सच में चोरी के इरादे से एटीएम रूम में पहले से बैठे होते हैं । वह ऐसे बुजुर्ग व्यक्तियों को हेल्प करने के बहाने से आगे आ जाते हैं और हेल्प करते वक्त या तो वह एटीएम मशीन द्वारा निकाले गए पैसों को एक्सचेंज करते हैं या फिर एटीएम कार्ड को ही एक्सचेंज कर देते हैं ।
अब पैसे एक्सचेंज करने के लिए वहां पर एक से दो व्यक्ति होते हैं जो कि नजर बचाकर पैसों को चेंज करते हैं या फिर डुप्लीकेट नोट्स एटीएम धारी व्यक्ति को दे देते हैं और निकल जाते हैं ।
उसमें से एक व्यक्ति पैसे लेकर गायब हो जाता है और दूसरा व्यक्ति आईडिया निकालकर वहां से गायब हो जाता है या फिर बिना पैसों के ही रुक जाता है । ऐसे में एटीएम वाला व्यक्ति पैसे को ढूंढ नहीं पाता है । हालांकि एटीएम मशीन में कैमरे तो होते हैं पर हाथ सफाई काम करने वाले कैमरा के बीच में खड़े हो जाते हैं, जहां से प्रॉपर शूट नहीं हो पाता है ।
ATM Card को एक्सचेंज करना
दोस्तों जो व्यक्ति पैसे लूटने के इरादे से एटीएम रूम में होते हैं, वह अपने साथ तीन से चार एटीएम कार्ड रखते हैं और वह सबसे पहले हेल्प करने के बहाने से सामने वाले व्यक्ति का एटीएम कार्ड ले लेते हैं और उसे इस्तेमाल करने के लिए कहा जाता है वह एक बार यूज़र क्या पिन डाल रहा है वह देख लेते हैं ।
यूजर का पिन मालूम होने के बाद अपना डुप्लीकेट एटीएम कार्ड उसे दे देते हैं और यूजर का ओरिजिनल एटीएम कार्ड अपने पास रखते हैं । इससे ओरिजिनल एटीएम कार्ड और पिन नंबर भी उस लूटने वाले व्यक्ति के पास पहुंच जाता है और वह ओरिजिनल यूजर चले जाने के बाद उस एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है ।
अगर वह ओरिजिनल यूजर वहां एटीएम रूम पर हो तब भी उस एटीएम लूटने वाले व्यक्ति को कोई फर्क नहीं पड़ता है । उन्होंने एक बार एटीएम कार्ड एक्सचेंज कर लिया तो वह अलग-अलग कारणों द्वारा उस ओरिजिनल एटीएम यूजर को एटीएम रूम से जाने के लिए कहते हैं ।
ओरिजिनल कार्ड वाले व्यक्ति के पास अब डुप्लीकेट एटीएम कार्ड होता है तो वह एटीएम मशीन में नहीं चलता है तब उसे कहा जाता है कि , बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होंगे , आपका पिन गलत है या फिर इस एटीएम मशीन से आपके पैसे काटे जा सकते हैं । ऐसा कह कर वह उस व्यक्ति को एटीएम रूम से जाने के लिए कहते हैं क्योंकि एक बार एटीएम एक्सचेंज करने के बाद उसका पिन गलत बताएगा ऐसा संभव ही होता है ।
ATM और CVV नंबर से
दोस्तों एटीएम से पैसे का इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ एटीएम मशीन ही काफी नहीं होती है । ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते वक्त एटीएम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है । ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते वक्त एटीएम का इस्तेमाल करना हो तो सिर्फ एटीएम कार्ड नंबर और सीवीवी नंबर पता होना जरूरी है । यह दो नंबर अगर किसी व्यक्ति के पास पहुंच जाए, तो वह ऑनलाइन ट्रांजैक्शन आसानी से हो जाता है ।
बाकी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए ज्यादा इंफॉर्मेशन की जरूरत भी नहीं पड़ती है । इसलिए जब भी आप एटीएम इस्तेमाल करे तो उसके फोटोस को कभी भी इंटरनेट पर या किसी को शेयर ना करें । साथ में वह फोटो तो अपनी फोन गैलरी में भी ना रखें । नहीं तो आप अपने हजारों लाखों रुपए से हाथ धो बैठोगे।
एटीएम कार्ड क्लोनिंग
दोस्तों एटीएम कार्ड क्लोनिंग भी एक काफी बड़ा और संदिग्ध जुर्म है । पर जिन्हें आपके बैंक से पैसे निकालने हैं वह एटीएम क्लोनिंग द्वारा ही पैसे ज्यादातर निकाल पाते हैं । एटीएम क्लोनिंग वह होता है जिसकी मदद से आप जैसा, आप जैसे नंबर का ही एटीएम कार्ड बनाया जाता है जो कि डुप्लीकेट होता है ।
उस डुप्लीकेट एटीएम कार्ड का सारा डाटा और इंफॉर्मेशन से आपके बैंक में दी गई इंफॉर्मेशन की तरह ही होती है और वह एटीएम कार्ड भी आपकी बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ होता है । क्लोनिंग का मतलब यही है कि सेम जैसे ही काम करना । तो एटीएम कार्ड क्लोनिंग से नए डुप्लीकेट कार्ड बनाए जाते हैं और आप को ठगा जाता है ।
यह काफी सिंपल प्रोसेस लगता है पर ऐसा करने के लिए कई सारे आइडियाज और टेक्निक लगाने पड़ते हैं । साथ में ATM Cloning के लिए बैंक के कर्मचारियों से भी मदद ली जा सकती है । या फिर सारी बैंकिंग की जानकारी बैंक एटीएम कार्ड में अपलोड की जाती है एटीएम क्लोनिंग एक काफी बड़ा जुर्म है इसलिए इससे बचे रहें ।
फर्जी कॉल द्वारा एटीएम की जानकारी
दोस्तों आज के जमाने में लोग काफी टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल कर रहे हैं और बैंकों द्वारा भी यूजर को कई बार मैसेज द्वारा यह बताया जाता है कि संदिग्ध कॉल को या फिर जो व्यक्ति आपकी बैंकिंग डिटेल मांगता हो उसे वह जानकारी ना दें क्योंकि बैंक खुद ऐसी जानकारियां यूजर से कभी भी नहीं मांगता है ।
पर फिर भी कई सारे लोग आज भी ऑनलाइन ही लूटे जा रहे हैं इसका कारण यह है कि जब एटीएम या फिर अन्य किसी जगह सिक्योरिटी बढ़ाई जाती है तो लूटने वाले उसका तरीका भी उसी अपडेट में निकाल लेते हैं और ऐसे ही लूटमार चलती ही रहती है ।
इसलिए अगर फर्जी कॉल आपको मिल जाए तो उसे आपकी बैंकिंग जानकारी ना दें । फिर चाहे वह कोई भी हो उसका कॉल सबसे पहले रिकॉर्ड करें और वह स्टेटमेंट में नजदीकी पुलिस थाने में दे सकते हो ।
जालसाज कार्ड द्वारा ठगी
दोस्तों जालसाज कार्ड या फिर ब्लैंक कार्ड होता है जो एटीएम कार्ड को स्कैन करने की और उसका डाटा अपने पास लेने की क्षमता रखते हैं । ऐसे कार्ड एटीएम मशीन के अंदर जहां पर आप एटीएम कार्ड स्वाइप करते हो वहां पर लगाए जाते हैं और जब आप एटीएम को स्वाइप करते हो तो वह कार्ड आपका डाटा रीड कर सकते हैं ।
इसलिए एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते वक्त काफी सावधानी बरतनी पड़ती है क्योंकि किस एटीएम मशीन में ऐसे कार्ड फिट किए होते हैं वह पता नहीं चलता है । फिर भी आप भीड़भाड़ वाले एटीएम मशीन को इस्तेमाल कर सकते हो जो काफी सेफ और भरोसेमंद है ।
एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते वक्त क्या सावधानियां बरतें?
फर्जी कॉल से दूर रहे
दोस्तों जब भी आपको बैंकिंग से रिलेटेड कुछ इंफॉर्मेशन कोई फर्जी कॉल मांगे तो उसे इंफॉर्मेशन किसी भी हालत में ना दें क्योंकि बैंक आपसे कभी भी आपके निजी या बैंक की जानकारी नहीं लेता है । अगर ऐसे फर्जी कॉल आपको आते हैं और आपकी बैंकिंग डिटेल ली जाती है तो वह कॉल सबसे पहले रिकॉर्ड कर दें और उसे अपने नजदीकी पुलिस थानों में जमा कर दें ।
हालांकि इससे आपको बार-बार पुलिस थाने में जाना पड़ सकता है । पर आपकी वजह से बाद में जो लोग ठगी का शिकार होने वाले थे उनकी जिंदगी बच सकती है या फिर उन्हें ठगा जाना बंद हो सकता है । इसलिए ऐसे कॉल आप का रिकॉर्ड करके या तो पुलिस थानों में जमा कर दें या फिर इंटरनेट या सोशल मीडिया पर वायरल कर दें इससे कई सारे लोगों को आसानी से फायदा होगा ।
एटीएम पिन छिपाकर एंटर करें
दोस्तों जब भी आप अपने ATM Card को स्वाइप करोगे तो वहां पर पैसे निकालने से पहले पीन भी एंटर करना होता है और अगर आप पिन एंटर करते हो तो एटीएम द्वारा लूटने वाला व्यक्ति वह पिन देख कर आपको लूट भी सकता है या फिर ठग सकता है ।
एटीएम पिन को हमेशा अपने हाथों से छुपाकर ही इंटर करना चाहिए । जिससे आपको थोड़ी बहुत शर्म आ सकती है या फिर गलत लग सकता है । पर यह काम हर एक एटीएम यूजर के लिए जरूरी है । अगर आप ऐसे लूटे जाने के बाद परेशान नहीं होना चाहते हो तो एटीएम पिन छिपाकर ही एंटर करें ।
एटीएम इस्तेमाल करते वक्त किसी की भी हेल्प ना ले
दोस्तों आज 21वीं सदी में कौन व्यक्ति कैसा है यह जानना काफी मुश्किल है । हर एक व्यक्ति अपने फायदे के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है और ऐसे में अगर बैंक से रिलेटेड कोई काम हो, तो वह आपको खुद ही करना चाहिए ।
एक बार आपके पैसे चले गए तो जब तक व्यक्ति मिलता नहीं तब तक आपके पैसे आपको कोई भी वापस नहीं लौटा सकता । तो एटीएम इस्तेमाल करते वक्त आपको अपना काम खुद करना चाहिए । एक बार पैसे गया तो समझो आपका पैसा बर्बाद हो गया ।
इसलिए ATM इस्तेमाल करने में परेशानी ना हो इसके लिए एटीएम में तीन से चार अधिक भाषा भी होती है । उन भाषा का प्रयोग करके आप आसानी से और बिना चुके पैसे निकाल सकते हो । या बैंकिंग हिस्ट्री देख सकते हो ।
एटीएम कार्ड पर कुछ भी ना लिखे
दोस्तों एटीएम कार्ड एक महत्वपूर्ण चीज है जो बैंकों से लेनदेन में आपकी मदद करता है । पर अगर आप ऐसे बैंक को के कार्ड पर कुछ भी लिखते हो जैसे कि अपना नाम या एड्रेस या फिर के नंबर लिखते हो । तो यह एक गलत बात है । एटीएम पर ऐसी चीजें ना लिखें जिस वजह से आपको आगे जाकर परेशानियों का सामना करना पड़े ।
ऐसे कई सारे लोग होते हैं जो अपना ATM Pin भूल जाते हैं या फिर याद रखना पसंद नहीं करते हैं और वह एटीएम कार्ड पर ही अपना पिन लिख देते हैं । तो इससे आपके पैसे ठगने के पूरे चांसेस हो जाते है क्योंकि एटीएम कार्ड आप से कब गिर जाए यह कोई भी नहीं बता सकता है ।
एटीएम कार्ड गिर जाने पर ब्लॉक करें
दोस्तों अगर आप का एटीएम कार्ड कहीं पर गिर जाता है या फिर खो जाता है । तो ऐसे में आपको वह एटीएम कार्ड तुरंत ब्लॉक कर देना चाहिए । नहीं तो आपके पूरे पैसे जाने के चांसेस बढ़ जाएंगे । क्योंकि एटीएम का पिन ना हो तो भी एटीएम के कार्ड नंबर से भी वह पैसे बैंक से गायब होने के पूरे चांसेस रहते हैं ।
इसके लिए आप बैंक से कांटेक्ट करके वह एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं या फिर बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से वह कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं । अगर आपको एटीएम कार्ड इस तरह से ब्लॉक किया जाता है यह जानना है तो कमेंट करके जरूर बताएं ।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि ” एटीएम क्या होता है ? एटीएम मशीन क्या होता है – इतिहास ? एटीएम मशीन से पैसे किस तरह गायब किए जाते हैं ? एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते वक्त क्या सावधानियां बरतें ? How to make money disappear from ATM machine? “
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें ।
ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर सकते जबतक आप में सफल होने का साहस न हो | OKTECHGALAXY.COM / Motivation

दोस्तो मेरा नाम ओंकार है और यह बात आपको हर पोस्ट मे बताई है. मे एक ब्लॉगर के साथ Photo, Video editor, Youtuber, Motivator, SEO Expert हू. और डोमेन और होस्टिंग भी लो प्राइस में देता हु. आर्ट में ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी कर रहा हु. मेरे वेबसाइट पर ब्लॉग शेयर करने का एक अलग तरीका यह है की में एकसाथ 20 से 25 पोस्ट पब्लिश करता हु, जो काफी लोगो को पसंद भी है. अगर आपको भी वेबसाइट में दी गयी केटेगरी में से कोई विषय पर आर्टिकल पढ़ना पसंद है तो, हमेशा वेबसाइट विजिट करे और निचे दिए गए सोशल मीडिया से हमसे जुड़े रहे, ताकि आप कोई पोस्ट कभी मिस न करे.