नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों हमने पिछले कई सारे आर्टिकल द्वारा Google के कई सारे सर्विसेस पर आर्टिकल देखे है। तो यह आर्टिकल भी आज हम Google की एक App के बारे में ही देखेंगे। दोस्तों आप कुछ Words या Paragraph Translate करने के लिए किसी Application का सहारा लेते हो तो यह Application भी उसी तरह काम करेगा। पर दूसरे Application से कई सारे ज्यादा Feature आपको Google के Google Translate Application में मिल जाएंगे।
तो इस पोस्ट में हम उस Application का Review करेंगे और मैं आपको सभी Features के साथ उनके इस्तेमाल भी बताऊंगा। वैसे तो प्ले स्टोर पर कई सारे Text Translater Application मौजूद है। पर Google Translate ही क्यों इस्तेमाल करना चाहिए? इसके भी कई सारे रीजन है। हर एक मुद्दे पर अलग-अलग पैराग्राफ द्वारा इंफॉर्मेशन लेना सबसे बेहतर माना जाता है। क्योंकि इससे ज्यादा से ज्यादा इंफॉर्मेशन लोगों तक पहुंचाना और समझना भी आसान हो जाता है। तो कई सारे ऐसे काम होते है। जो Google Translate द्वारा किए जाते है।
Google Translate आप कौन से 3 तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हो यह भी इस पोस्ट में जाने को मिलेगा। तो इस पोस्ट को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े ताकि कोई भी पॉइंट मिस ना हो सके। अगर आप एक स्टूडेंट हो या ब्लॉगर हो या फिर आसान से लेकर मुश्किल इंग्लिश या अन्य भाषा सीखना चाहते हो तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। तो इस पोस्ट में आपको क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा इसके सभी पॉइंट में नीचे बता देता हूं और उस पॉइंट पर हम आगे विस्तार से जानकारी लेंगे।
Google Translate क्या है?
Google Translate कैसे काम करता है?
Google Translate कैसे इस्तेमाल करें?
Google Translate के फायदे क्या है?
Google Translate क्या है?
दोस्तों Google Translate एक फ्री ओपन सोर्स को टूल है। जो कोई भी User इस्तेमाल कर सकता है। यह आपको अपनी Text को कम से कम 90 भाषाओं में Translate करने का मौका दे देता है। जी हां दोस्तों आप 90 Language तक Text को Translate कर पाओगे वह भी फ्री में। पर आपको यह Google Translate इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट एक्सेस की या डाटा की जरूरत होगी तब जाकर आप इसे इस्तेमाल कर सकते हो। इसका इस्तेमाल किस तरह से करना है। इसका प्रोसेस में नीचे बता दूंगा। पर फिलहाल आप यह जान लो कि Google Translate आपका 3 तरह से इस्तेमाल कर सकते हो जिसमें मोबाइल, कंप्यूटर या इंटरनेट से भी आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते हो ।
Google Translate नाम से आपको समझ में आ गया होगा कि यह ऐप Google का ही App है। इसका मालिक खुद Google है। और यह Application काफी सिक्योर है। इसे Google ने 2006 में बनाया है। इसे Text Translation रूल के हिसाब से काम करने के लिए बनाया था। जिसमें पहले कुछ चुनिंदा शब्द और भाषाएं मौजूद थी फिर अक्टूबर 2007 को स्टेबल रिलीज दिया गया। जिसमें कोई भी Text mathematical Machine अनुवाद करने के लिए नया सिस्टम सक्षम था ।इसमें कई सारी भाषाएं नई ऐड कर दी गई थी और Translation को पूरी तरह से ठीक किया गया था। इस स्टेबल रिलीज में शब्दों को प्रॉपर्ली एक्यूरेट Translate करने का मौका यूजर को मिल रहा है।
Google Translate कैसे काम करता है?
दोस्तों Google Translate एक Application और वेबसाइट भी है। यह आपकी किसी भी Text को Translate करने में सक्षम है। और आप आसानी से कई भाषाओं में अपनी Text को Translate कर सकते हो। अगर बात करें मोबाइल Application कि या वेबसाइट की, तो वह दोनों प्लेटफार्म में आपको एक चीज common मिलती है। कि आपको दोनों प्लेटफार्म पर दो बॉक्सेस मिलते है। और इन बॉक्सेस मे आपको वह Language सेलेक्ट करनी है। जहां से आप किसी Text को Translate करना चाहते हो। पहले बॉक्स में वह भाषा चुननी है। जिसे आप ट्रांसलेट करना चाहते हो और दूसरे बॉक्स में वह भाषा चुननी है। जिस भाषा में आप Text को Translate करना चाहते हो।
दोस्तों Google Translate के शुरुआती वर्जन में यह इतना एक्यूरेट काम नहीं करता था पर अब Google ने इसे काफी एडवांस लेवल पर बनाया है। अगर आप कोई भी Language और वर्ड के साथ साथ पूरा सेंटेंस टाइप करते हो तो यह Translate कर देता है। Translation Speed भी काफी अच्छी है। और आप जब पूरा वर्ड टाइप करते हो तो तुरंत Translate होकर आपको मिलता है। जिस तरह आज Facebook Translater का इस्तेमाल यूजर के किसी Text को Translate करने के बाद एक रेटिंग दे देता है। उसी तरह Google ने भी शुरुआती दिनों में Translater को लेकर कई सारे पोल तैयार किए थे और यह पोल यूजर की इनफार्मेशन समझकर Translater Feature को काफी हाई लेवल पर एडवांस बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए।
Google Translate कैसे इस्तेमाल करें?
दोस्तों Google Translate को इस्तेमाल करने के मैं यहां पर आपको 4 तरीके बताऊंगा। चारो तरीके एक जैसे ही काम करते है। और आपको जैसी भी Text Translate करनी है या और अलग भाषा में शब्द जानने है तो ये चारो तरीके सेम ही रिजल्ट देंगे। तो सबसे पहले मैं आपको मोबाइल यानी स्मार्टफोन से Google Translate इस्तेमाल करने का तरीका बताऊंगा।
स्मार्ट फोन में Google Translate कैसे इस्तेमाल करें?
दोस्तों स्मार्टफोन में Google Translate इस्तेमाल करना है तो आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से एक Application Download करना होगा पर यहां पर मैं बात कर रहा हूं Google Translate की तो आपको Google Translate App download करना है। क्योंकि यह एक तो Google का एक सर्विस है। और यह काफी सिक्योर भी है। आप जो भी टाइप करके Translate कर रहे होगे वह Text या Paragraph काफी सेक्योर रहेगा और उसका डाटा का गलत इस्तेमाल नहीं होगा। तो इस काम के लिए आपको सबसे पहले जरूरत पड़ेगी एंड्राइड Application की। तो नीचे दिए गए लिंक पर Click करके आप Google Translate Application Download कर सकते हो।
> Download
अगर आपने Google Translate को Playstore से Download कर लिया है। तो आपको उसे इंस्टॉल करके ओपन कर लेना है। Install करने के बाद कुछ सिंपल सा एक पेज दिखाई देता है। तो यह होम पेज के मेनू के बारे में हम जानते है। जिससे आपको हर एक मैनू को इस्तेमाल करने मैं आसानी हो जाएगी। तो आपको Google Translate Application के मेन पेज पर ही लेफ्ट साइड में 3 लाइन या डॉट्स दिखते है। उस पर अगर आप Click करते हो तो आपको अपने अकाउंट को एक्सेप्ट करने का मौका मिल जाएगा। यहां पर आप कोई भी अकाउंट साइन इन कर सकते हो। अगर वहां पर अपना अकाउंट पहले Select किया था वह बदल कर दूसरा रखा तो आपने जितने भी Text Translate किए है उनकी लिस्ट होम पेज पर हट जाएगी और दूसरी लिस्ट सर्चिंग के बाद आएगी।
Phrasebook
दोस्तों यह Facebook आप उस काम के लिए इस्तेमाल करते हो कि अगर कोई Text आपको स्टार करके रखनी है। या फिर अलग एक लिस्ट में रखनी है। तो आप इस Feature्स का इस्तेमाल कर सकते हो इसके लिए आपको Translate किए हुए Text को 4:00 पर Click करके उसे इस लिस्ट में ऐड कर देना है। इसके बाद आप 3dot पर Click करके वही Text दोबारा देख सकते हो
Offline Translation
दोस्तों Online Translation आपके लिए काफी फायदे का है। अब इसका फायदा यह है। कि आप कोई एक भाषा सुनते हो जो कि हमेशा Translation के लिए इस्तेमाल करते हो और किसी एक प्रॉपर भाषा को की जरूरत आपको हमेशा पड़ती है। तो आपको ऐसी भाषा चुनकर उसे Download कर लेना है। अब अगर वह भाषा आपने Download कर ली है। तो आपको दोबारा से इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करना होगा आप Offline मोड में भी Google Translation का इस्तेमाल कर सकते हो और अपनी Text को Translate कर पाते हो
Conversation
Google Translate Application का यह सबसे बेहतर और अच्छा टीचर है। और मुझे काफी पसंद आया कन्वर्सेशन नाम से आपको समझ में आ गया होगा कि यह एक दूसरे से बातें करने जैसा है। तो यह बात एकदम ठीक है। आप अगर चाहते हो कि आप जो बोलो उसका अलग Language में जवाब मिले तो इस कन्वर्सेशन Feature से आप वह कर सकते हो इसके लिए सबसे पहले कन्वर्सेशन पर Click करें और लेफ्ट और राइट सर्कल पर अपनी वह भाषा चुनें जिसमें आप Translate करना चाहते हो सेम उसी तरह लेफ्ट सर्कल पर आप व भाषा चुनें जिस भाषा में आप बोलना चाहते हो और राइट सर्कल में वह चुने जिसमें आप उसका जवाब जानना चाहते हो अब जब आप इन icon पर Click करोगे तो Mic शुरू हो जाएगा और आपको वह भाषा के वर्ड बोलने है। जिन्हें आप Translate करना चाहते हो और उसका जवाब तुरंत आपको दूसरी भाषा में मिल जाएगा
यह थे कुछ मैन Feature जो User हमेशा इस्तेमाल करते है। इसके अलावा Camera और Setting Translation Speed जैसे कई सारे Option भी है। पर उसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग नहीं करते है। अब हम जानते है। कि Google Translate ऐप का इस्तेमाल करके Text Translate कैसे करें
तो इसके लिए आपको Application को ओपन कर लेना है। और दो बॉक्सेस नजर आ रहे है। उसमें से पहले लेफ्ट के बॉक्स में वह Language और Text टाइप करनी है। जिसे आप Translate करना चाहते हो मान लीजिए इंग्लिश Text को आप हिंदी में Translate करना चाहते हो तो लेफ्ट बॉक्स में इंग्लिश को सेलेक्ट करें और राइट बॉक्स में हिंदी को सेलेक्ट करें उसके बाद Tap to enter Text पर Click करके अपने Text को टाइप करें या फिर Mic icon पर Click करके वॉइस से Typing करें
अब जब आप वह Typing कर रहे होते हो उसी वक्त वह Text को आप की दूसरी चुने हुए भाषा में Translate करने का काम यह Google Translation करता है। और आप वहां से वह बादशाह जो आपने Translate की थी वह कॉपी कर सकते हो और आपको जहां चाहे वहां पेस्ट कर सकते हो या इस्तेमाल कर सकते हो
Google Translate के फायदे क्या है?
दोस्त ओक Google Translate एक तो Google का एक सर्विस है। और Google का सर्विस हमेशा सेक्सी और ही रहता है। इसीलिए Google Translate भी एक सबसे सुरक्षित Application और सर्विस है।
Google Translate इस्तेमाल करने के लिए आसान है। यह इतना सिंपल बनाया है। कि कोई छोटा बच्चा भी इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। साथ में खाती यूजर फ्रेंडली Application अगर आपको Text Translate करने के लिए चाहिए तो कर सकता है।
दोस्तों आप के प्राइमरी Language के अलावा Google नवादा भाषाओं में आपके टेस्ट को Translate करता है। और आने वाले समय में इस भाषाओं में और बढ़ावा होगा
Google Translate इस्तेमाल करते वक्त आपको नो Network गीत टेंशन नहीं सकता है। कि यह Application लो Network पर भी काफी अच्छे से काम करता है। और कोई भी वर्ड टाइप करते ही उसका Translation आपकी भाषा अनुसार दे देता है।
इसे समझना और इस्तेमाल करना तो आसान ही है। और अगर आप Google Translate को इस्तेमाल करना चाहते हो तो Offline Language Download करके उसे इस्तेमाल कर सकते हो
Google translator Application Online कैसे यूज़ करें
दोस्तों जब भी आपका डाटा मौजूद हो तब Google Translate ओपन करके लेफ्ट साइड या राइट साइड में जो दो Language Translateर के लिए यूज करने के लिए दी है। उसमें से कोई भी एक Language जो आप चाहो वह सेलेक्ट करो और Download करो पर Click करो कैसे हो Language जितने एमबी की है। उतना एमबी खर्च होने के बाद कुछ ही देर में Translateर की एक Language Download होगी ऐसे करके आप अपने हिसाब से जितने चाहे उतने Language Download करें अब जब आपको उन Download की हुई Language में से कोई Language यूज करनी है। तो उसे आप डाटा बंद करके भी यूज कर सकते हो और अपने हिसाब से शब्दों को Translate कर सकते हो
0 टिप्पणियाँ