नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों पिछले एक पोस्ट में हमने यह देखा था कि किस तरह से फेसबुक पर शार्ट वीडियो अपलोड कर सकते हैं और यह फीचर किस तरह से लोगों को पसंद आ रहा है ।
उसमें हमने यह भी देखा था कि फेसबुक पर शार्ट वीडियो अपलोड करने के लिए क्या कुछ प्रोसेस है । तो कई सारे कमेंट आने के बाद मैं यह आर्टिकल आप तक पहुंचा रहा हूं । इस पोस्ट में हम यूट्यूब पर किस तरह से शार्ट वीडियो अपलोड कर सकते हैं और यह फीचर किस तरह से काम करता है इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करूंगा ।
दोस्तो आजकल कई सारे शार्ट वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर आ रहे हैं । उसमें अब फेसबुक और यूट्यूब भी पीछे नहीं रह गए । इन पॉपुलर एप्लीकेशन पर भी आपको शार्ट वीडियो शेयर करने का या फिर बनाने का ऑप्शन मिल रहा है । अब हमने पिछले फेसबुक के पोस्ट में यह देखा था कि शार्ट वीडियो अपलोड करने के लिए कौन से अकाउंट की जरूरत होती है ।
तो कुछ उसी तरह का ही यूट्यूब के फीचर भी है यानी कि अगर आप फेसबुक पर शार्ट वीडियो अपलोड करते हो तो आपका फेसबुक अकाउंट होना जरूरी है । उसी तरह यूट्यूब पर शार्ट वीडियो अपलोड करने के लिए आपका यूट्यूब चैनल या फिर यूट्यूब अकाउंट होना भी जरूरी है । तो इसी के बारे में हम पूरी विस्तार से जानकारी लेंगे सबसे पहले मैं आपको यह बताता हूं कि इस पोस्ट में आपको क्या कुछ नया , इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा ।
◆ यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है ?
◆◆ यूट्यूब पर शार्ट वीडियो कैसे अपलोड करें ?
◆◆◆ यूट्यूब शार्ट वीडियो यूट्यूब के मेन पेज पर कब शो होगी ?
◆◆◆◆ यूट्यूब चैनल पर शार्ट वीडियो अपलोड करने के फायदे
यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है ?
दोस्तों जिस तरह से फेसबुक और व्हाट्सएप पर आप शॉर्ट्स वीडियो ( स्टेटस ) अपलोड करके स्टोरी अपलोड किया करते थे । सेम वही प्रोसेस यूट्यूब शार्ट में आप कर सकते हो । आजकल कई सारे सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर वीडियो शॉर्ट्स यानी की शॉर्ट स्टोरी अपलोड करने का फीचर आने लगा है और हाल ही में गूगल ने भी वर्डप्रेस के वेबसाइट के लिए शार्ट स्टोरी का फीचर प्लगइन द्वारा दे दिया है ।
इससे आप समझ सकते हो कि शार्ट स्टोरी आने वाले समय में कितनी महत्वपूर्ण होने वाली है । हम आने वाले पोस्ट में वर्डप्रेस पर वह प्लगइन किस तरह से अपलोड करें इसके बारे में भी एक पोस्ट लाएंगे । फिलहाल हम आज के पॉइंट पर नजर डालते हैं जैसा कि मैंने बताया यूट्यूब शार्ट फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपका यूट्यूब अकाउंट होना जरूरी है तभी आप यूट्यूब पर शार्ट स्टोरी अपलोड कर सकते हो ।
दोस्तों यूट्यूब पर शार्ट स्टोरी अपलोड करने का फीचर फेसबुक से पहले ही यूट्यूब में लॉन्च कर दिया था पर काफी सारे लोगों को इसके बारे में पता नहीं था । जब टिकटोक बैन हुआ तब भी कई सारे यूट्यूबर यूट्यूब पर स्टोरीज अपलोड करते थे , इसका मतलब साफ यह है कि यह फीचर काफी दिनों से यूट्यूब पर मौजूद था ।
आप तो जानते ही हो कि यूट्यूब सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि सारे दुनिया में कितना प्रचलित है और इसके यूजर भी 2 बिलियन + के आसपास है और यह आंकड़ा पिछले साल का यानी कि 2019 का है तो इससे यूट्यूब ने यह डिसाइड कर दिया कि यू-ट्यूब पर भी शॉर्ट स्टोरी का ऑप्शन होना जरूरी है क्योंकि इससे चैनल ओनर के सब्सक्राइबर भी बढ़ते हैं और यूट्यूब के लिए एक्स्ट्रा यूज़र भी आने के चांसेस ज्यादा होते हैं ।
दोस्तों इंडिया में टिक टॉक बंद हुआ उसके बाद कई सारे एप्लीकेशन ने इंडिया में अपना नाम कमाने के लिए या फिर पैसे कमाने के लिए एप्लीकेशन बनाना शुरू किया । उसके पहले भी कुछ एप्लीकेशन पर वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन तो था पर टिक टॉक बंद होने के बाद और नए-नए एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर आने के बाद शॉर्ट स्टोरी का क्रेज काफी बढ़ गया और ऐसे में यूट्यूब भी पीछे नहीं हटा ।
दरअसल यह गूगल द्वारा प्रोवाइड कराया गया एक फीचर है जिसे आज सभी यूट्यूबर इस्तेमाल करते । जैसे कि मैंने बताया कि बाकी एप्लीकेशन की तरह ही यूट्यूब शॉर्ट्स एक बेहतर फीचर है । तो इसमें भी आपको Video crop करना , Song ऐड करना या फिर Sticker वगैरह ऐड करने के ऑप्शन मिल जाते हैं । अब अगर हमने फेसबुक पर देखा तो फेसबुक पर हमें शार्ट वीडियो के साइड में डायरेक्टर अकाउंट या फिर प्रोफाइल तक जाने का एक आइकन मिल जाता है ।
तो यूट्यूब में आपको डायरेक्टली उस चैनल पर विजिट करने का आइकन या ऑप्शन मिल जाता है । साथ में शॉर्ट वीडियो में सब्सक्राइबर बटन भी देखने को मिलता है । अभी हाल ही का अपडेट देखे तो यूट्यूब ने यह सिर्फ एंड्राइड वर्जन के लिए या फिर कहें एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध किया है । पर आने वाले कुछ ही समय में यह iOS के लिए भी आ जाएगा ।
यूट्यूब चैनल पर शार्ट वीडियो कैसे अपलोड करें ?
दोस्तो युटुब पर शॉर्ट वीडियो या फिर स्टोरीज अपलोड करना काफी आसान है । इसके लिए आपको एक लेटेस्ट वर्जन का यूट्यूब एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है और उसने आपका यूट्यूब चैनल ओपन करना है जिस पर आप यूट्यूब शॉर्ट वीडियो अपलोड करना चाहते हो । यहां पर क्लिक करके वह लेटेस्ट वर्जन का यूट्यूब एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हो ।
इसके बाद आपको उस यूटयूब ऐप में + या UPLOAD के आइकन पर क्लिक कर देना है । + के आयकॉन पर आपको 4 ऑप्शन देखेंगे । Upload a Video , Create a Short , Go लाइव और पोस्ट । अब यहां पर Upload a Video पर क्लिक करने पर आप अपने फोन से वीडियो अपलोड कर सकते हो ।
लाइव का मतलब यह होता है कि आप यूट्यूब पर लाइव आ सकते हो और पोस्ट से आप कोई भी इमेज अपने यूट्यूब कम्युनिटी में अपलोड कर सकते हो । तो अब आप समझ गए होंगे कि आपको किस क्लिक पर क्लिक करने के बाद शार्ट स्टोरी अपलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा । जी हां दोस्तों अगर आप ने क्रिएट अ शार्ट पर क्लिक कर दिया तो आपको यूट्यूब स्टोरी अपलोड करने का पागे ओपन हो जाएगा ।
अगर आपने Create a Short पर क्लिक करके कोई वीडियो पोस्ट करने का सोचा है । तो अपलोड क्रिएट अ शार्ट पर क्लिक करने के बाद आपके फोन का कैमरा ओपन हो जाएगा और वहां से आप डायरेक्टली वीडियो शूट कर सकते हो या फिर अपलोड पर क्लिक करके अपने फोन से भी कोई वीडियो शार्ट के लिए ले सकते हो या फिर अगर आप कैमरा से कोई वीडियो शूट करते हो तो आपको उस पेज पर ऊपर की साइड में म्यूजिक का ऑप्शन मिल जाता है ।
जहां से आप कोई भी म्यूजिक अपने शार्ट वीडियो पर लगा सकते हो । आपको कई सारे म्यूजिक फ्री में शॉर्ट वीडियो पर लगाने के लिए मिल जाते हैं । साथ में म्यूजिक के ऑप्शन में आपको कोई म्यूजिक सर्च करना है तो वह भी आप सर्च कर सकते हो ।
दोस्तों यूट्यूब शार्ट के वीडियो शूट करते वक्त आपको टाइमर और स्पीड जैसे ऑप्शन भी मिल जाते हैं । टाइमर से वीडियो कितने सेकंड में शूट होना स्टार्ट होना चाहिए यह सेट कर सकते हो और कब शूट होना बंद होना चाहिए वह भी सेट कर सकते हो । स्पीड में आपको वीडियो के लिए स्लो मोशन और फास्ट मोशन करने का ऑप्शन भी मिल जाता है । अगर आप गैलरी से कोई वीडियो यूट्यूब शार्ट के लिए सिलेक्ट करते हो तो 30 सेकंड की ऊपर की वीडियो आपको क्रॉप करनी होती है या फिर उस वीडियो के कई सारे अलग-अलग भाग होकर वह यूट्यूब के शार्ट में ऐड हो जाते हैं ।
अगर आपने काफी बड़ी वीडियो गैलरी से सिलेक्ट कर ली हैतो उसे सबसे पहले अपने हिसाब से क्रॉप कर ले और अपलोड करने से पहले इस वीडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन जैसे आसान बातें ऐड कर दे , वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन में #Shorts जैसे वर्ड भी ऐड कर दे और नेक्स्ट पर क्लिक करके वह वीडियो अपलोड कर दें । यह ट्रिक मैंने हर एक यूट्यूब चैनल से वीडियो अपलोड करने के बाद आपको दी है ।
यानी कि 2यूट्यूब सब्सक्राइबर के साथ-साथ 300 से 400 सब्सक्राइबर और 1000 सब्सक्राइब अ से लेकर 10000 सब्सक्राइबर तक यह ट्रिक से सेम काम नहीं करती है । क्युकी कुछ यूट्यूब चैनल के लिए + आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको Create a Short ( बीटा ) का ऑप्शन शो नहीं होता है । Create a Post ऑप्शन शो होता है । इससे आप सिर्फ इमेज को अपलोड कर सकते हो ।
यूट्यूब शार्ट वीडियो यूट्यूब के मेन पेज पर कब शो होगी ?
दोस्तो आपकी यूट्यूब की वीडियो जो कि आपने शार्ट के लिए अपलोड की थी वह वीडियो लोगों के सामने या फिर हर एक यूट्यूब चैनल पर तब शो होगी जब आपके सब्सक्राइबर ज्यादा हो । साथ में उस वीडियो पर कई सारे लाइक या कमेंट आने के बाद ही वह वीडियो हर एक व्यक्ति के यूट्यूब पर दिखाई देती है ।
अगर आपने कोई फोटो अपलोड की हो तो वह फोटो आपके यूट्यूब कम्युनिटी के सेक्शन में देखने को मिलती है । पर अगर आप चाहते हो कि आप की शार्ट वीडियो सभी को देखने को मिल जाए तो उसके लिए आपको अपने सब्सक्राइबर और यूट्यूब के लाइक बढ़ाने होंगे । साथ में उस शॉर्ट वीडियो के लिए #Short शब्द भी ऐड करना होगा ।
यूट्यूब चैनल पर शार्ट वीडियो अपलोड करने के फायदे
# मनोरंजन
दोस्तों अगर आपका यूट्यूब चैनल अगर मल्टी कैटेगरी का है यानी कि अगर आप कई सारे कैटेगरी के वीडियो एक ही चैनल पर अपलोड करते हो जैसे कि टिकटॉक वीडियो या फिर किसी सब्जेक्ट का कॉन्बिनेशन बनाते हो और ऐसे वीडियो के लिए शार्ट का वीडियो लोगों के लिए मनोरंजन का अच्छा खासा फायदा देता है जैसे कि अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर 5 मिनट से लेकर 10 मिनट का मिक्स वीडियो अपलोड करते हो तो उस वीडियो में से आप कुछ खास पॉइंट निकालकर उसका शार्ट वीडियो यूट्यूब के शार्ट में अपलोड कर दोगे , तो इससे लोगों का मनोरंजन भी हो जाएगा ।
## सब्सक्राइबर बढ़ाना
दोस्तों अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर काफी अच्छे से कॉन्टेंट अपलोड करते हो पर उसके बावजूद भी सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे हैं तो आपको ऐसे छोटे-छोटे वीडियो शॉर्ट में अपलोड करके लोगों का मन अपने यूट्यूब चैनल की ओर खींचना होगा और यह काम यूट्यूब शॉर्ट में काफी आसान है ।
बाकी प्लेटफार्म से कहीं ज्यादा यूजर यूट्यूब पर होते हैं और आपको यूट्यूब शॉट अपने सब्सक्राइबर बढ़ाने में काफी मदद करेगा क्योंकि अगर आप अपने यूट्यूब चैनल के शार्ट में काफी अच्छे से वीडियो एडिट करके अपलोड करते हो और वह वीडियो लोगों की नजर में आती है तो , इससे यूजर एक बार अपने यूट्यूब चैनल को विजिट करेगा ही और इससे आपको कंटेंट लोगों तक पहुंचने में मदद मिल जाएगी और सब्सक्राइब भर भी इससे बढ़ जाएंगे ।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है ? यूट्यूब पर शार्ट वीडियो कैसे अपलोड करें ? यूट्यूब शार्ट वीडियो यूट्यूब के मेन पेज पर कब शो होगी ? यूट्यूब चैनल पर शार्ट वीडियो अपलोड करने के फायदे "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
जो व्यक्ति अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखता है, वही सफलता की ओर बढ़ता है। OKTECHGALAXY.COM/Motivation
0 टिप्पणियाँ