मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाईट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों अगर आप अाजके पोस्ट का टाइटल देखकर तो पता चल ही गया होगा कि आज इस आर्टिकल में हम किस विषय पर बात करने वाले हैं । जी हां दोस्तों आज हम बात करेंगे कि एक फोटोग्राफर को अपने DSLR कैमरा से सही तरीके से किस तरह से तो कैप्चर करनी चाहिए या फिर उसे वह फोटो कैप्चर का जो बटन होता है वह कितनी बार क्लिक करना चाहिए ।
दोस्तों यहां पर मैं आपको फोटोग्राफी के टिप्स नहीं बता रहा हूं एक नए फोटोग्राफर को क्या करना जरूरी है उसके बारे में बता रहा हूं । वैसे तो अगर आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हो तो आपको यह बातें तो पता ही होती है पर नए फोटोग्राफर को या फिर जो ऐसे ही टाइम पास के लिए DSLR Camera का इस्तेमाल करते हैं उन्हें DSLR के क्लिकिंग के बारे में ज्यादा पता नहीं होता है और उसे किस तरह से क्लिक कर किया जाता है उसके बारे में आज हम विस्तार से बात करेंगे । इस आर्टिकल में आप जानोगे कि ।
◆ DSLR से एक फोटो के लिए कितने क्लिक करें ?
◆ DSLR से बार-बार क्लिक करने पर क्या होगा ?
◆ DSLR से बार-बार क्लिक क्यों नहीं करते हैं ?
◆ DSLR के कैप्चर बटन को खराब होने से कैसे रोके
DSLR से एक फोटो के लिए कितने क्लिक करें ?
दोस्तों जब भी एक फोटोग्राफर एक फोटो क्लिक करता है तो आपको वहां पर गौर से देखना होगा कि वह किस तरह से क्लिक करता है । अगर आपने कभी यह बातें नोटिस की होगी तो आपको पता चल जाएगा कि एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर एक फोटो क्लिक करने के लिए सिर्फ एक ही बार शटर का बटन क्लिक करता है । जी हां दोस्तों उसे एक फोटो के लिए एक ही बार में क्लिक करना जरूरी है ।
अगर आप वह क्लिक ऐसे ही क्लिक करते रहोगे तो वह एक फोटोग्राफर के लिए बहुत ही बड़ी कीमत होती है । क्योंकि इसकी वजह से उस बटन की लाइफ काम होती है और वह बटन जल्दी खराब हो जाती है , इसलिए अगर आप टाइम पास के लिए DSLR जैसे महंगे कैमरा का इस्तेमाल करते हो , तो आपको यह ध्यान रखना है कि उससे पर्फेक्ट फोटो क्लिक करने के लिए बार-बार क्लिक ना करें । एक फोटो के लिए एक ही बार क्लिक करें ।
अगर आप DSLR से बार-बार एक फोटो को क्लिक करोगे , तो आपको यह भी देखने को मिलेगा कि आपके कैमरा में बहुत सारे फोटो क्लिक हो जाते हैं और वह कई सारे फोटोस में से एक ही फोटो सिलेक्ट करना पड़ता है और बाकी के फोटो या तो डिलीट करने पड़ते हैं या फिर वैसे ही कंप्यूटर में पड़े रहते हैं ।
इससे फोटो डिलीट करने में भी दिक्कत आती है और कंप्यूटर की स्टोरेज भी बिना किसी काम के भरने लगती है और ऐसे भरे हो स्टोरेज से आगे जाकर फोटोग्राफर को भी तकलीफ हो जाती है कि वह फोटो डिलीट करें या वैसे ही रहने दें । कुछ ऐसे भी ग्राहक होते हैं जो वह फोटो बाद में भी लेना पसंद करते हैं पर वह जल्दी नहीं लेते उसके कारण वह फोटो वैसे ही कंप्यूटर में पड़े रहते हैं और स्टोरेज बढ़ाते रहते हैं ।
DSLR से बार-बार क्लिक करने पर क्या होगा ?
दोस्तों हमें यह लगता है कि DSLR एक मजबूत कैमरा होता है और इसका इस्तेमाल हम जैसे चाहे वैसे फोटो निकालने के लिए कर सकते हैं । तो दोस्तों DSLR दिखने में मजबूत और महंगा जरूर होता है । पर उसके अंदर भी छोटे-छोटे पार्ट जरूर होते हैं और वह पार्ट अगर खराब हो जाते हैं तो उसकी कीमत जितने का कैमरा होता है उससे आधी तो जरूर होती है और ऐसे छोटे-छोटे पार्ट की भी एक अलग लाइफ होती है ।
कुछ इलेक्ट्रॉनिक चीजें होती है उनका इस्तेमाल अगर ज्यादा वक्त तक होता रहा तो वह भी खराब हो जाती है , यह तो आप जानते ही हो और यह शटर भी उसी में से एक है । अगर इसे बार-बार क्लिक किया तो उसकी लाइफ लाइन काफी कम हो जाएगी और अगर आप इसे बदलने जाओगे या फिर नया शटर बटन उसमें लगाने के लिए वह कैमरा रिपेयर करने को दोगे तो आपको इसकी कीमत जानकर हैरानी होगी ।
DSLR से बार-बार क्लिक क्यों नहीं करते हैं ?
दोस्तों अगर आप अपने DSLR कैमरा का शूटर बटन बार-बार क्लिक करते जाओगे तो उसकी लाइफ लाइन तो कम हो जाएगी और मैं आपको बता दूं कि इन बटन की काम करने की क्षमता कुछ निर्धारित समय के लिए ही होती है । यानी जिस तरह से हम किसी बाइक्स की या फिर मोबाइल की टेस्टिंग वीडियो देखते हैं कि कंपनी किस तरह से उस मोबाइल को या फिर अन्य किसी भी डिवाइस को टेस्टिंग करके देखती है कि वह कितनी देर तक काम करेगा ?
आपने कई सारे वीडियोस में ऐसे ही देखा होगा कि मोबाइल कंपनियां डिवाइस का टेस्टिंग वीडियो अपलोड करती है या फिर बाइक्स पर भी देखा होगा कि बाइक को अलग-अलग मोड पर और कई जगह पर चला के देखते हैं और उसका टेक्स्ट करते हैं कि वह किन हालातों में सही हाल में रहेगी । कुछ उसी तरह से ही DSLR को भी होता है उसके शटर बटन की एक निर्धारित समय सीमा होती है और उससे ज्यादा का काम भी वह बटन नहीं कर पाता है इसलिए उसे बार-बार क्लिक करके खराब ना करें ।
DSLR के कैप्चर बटन को खराब होने से कैसे रोके?
दोस्तों अगर आप एक न्यू फोटोग्राफर हो और प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनना चाहते हो तो आपको फोटोग्राफी आना भी जरूरी है पर यह तो हो गई दूर की बात , पर अगर आप दोस्तों के फोटो निकालने के लिए DSLR जैसे कैमरा का इस्तेमाल करते हो या फिर ऐसे ही क्लिक जाया करते हो तो ऐसा ना करें । इसके लिए ऑनलाइन शूटर बटन भी मिलता है जो कि रिमोट की तरह काम करता है और यह उसी तरह से की फोटो कैप्चर करता है ।
अगर आप फोटो कैप्चर करना सीख गए या फिर आपको DSLR कैमरा की आदत पड़ गई तो आप क्लिक जाया करना ऑटोमेटिक के लिए बंद कर दोगे । तो आपको अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर यह शटर का रिमोट आसानी से 300 के आसपास मिल जाता है । बेस्ट रिजल्ट के लिए मैं आपको नीचे लिंक दे देता हूं जहां से आप खरीद सकते हो ।
DSLR रिमोट ऑन अमेजॉन
DSLR रिमोट ऑन फ्लिपकार्ट
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " DSLR से एक फोटो के लिए कितने क्लिक करें ? DSLR से बार-बार क्लिक करने पर क्या होगा ? DSLR से बार-बार क्लिक क्यों नहीं करते हैं ? DSLR के कैप्चर बटन को खराब होने से कैसे रोके "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FOLLOW IT से SUBSCRIBE करें ।
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ