MGID Affiliate Marketing क्या है? Earning कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है। ओंकार और मेरी वेबसाइट पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों हमने फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसे कई सारे Affiliate कंपनियों के बारे में जानकारी ली है। साथ में उन पर रजिस्ट्रेशन करके पैसे कैसे कमाए इसके बारे में भी जानकारी ली है। तो MGID नाम की भी एक ऐसी एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी है। जो आपको काफी अच्छे पैसे कमाने का मौका दे देती है। इस पर रजिस्ट्रेशन करना इनके Ads अपने वेबसाइट पर लगाना और पैसे कमाना भी आसान है। और बाकी Affiliate Marketing वेबसाइट की तरह इसमें $100 के टारगेट पूरा करने की जरूरत नहीं है। इस पर $50 से भी पैसे कमा सकते है तो यह MGID Affiliate Marketing क्या है? इसके बारे में हम काफी विस्तार से जानते है



MGID Affiliate Marketing क्या है?

दोस्तो MGID मीडियम रेंज Affiliate Marketing वेबसाइट है। जहां पर आपको कई सारे प्रोडक्ट के एडवर्टाइज अपनी वेबसाइट पर लगाने का मौका मिलता है। इसे मैंने एक इंस्टाग्राम की पोस्ट से देखा था जो प्रमोट की गई थी और इसने मुझे काफी अच्छा रिस्पांस दे दिया और कई सारी हेल्प भी की इस सर्विस को जानने के लिए मैंने उनके कस्टमर केयर से भी बात की, जो कि काफी बेहतर थी


यह कंपनी लगभग 200 से ज्यादा देशों में काम करती है। तथा अपनी सर्विस प्रोवाइड कराती है। इस पर आप कई सारे भाषाओं में काम कर सकते हो और उन्हें एक्सेस कर सकते हो कुल मिलाकर आपको इस एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर अपने वेबसाइट पर ऐड लगाने है यह काम काफी सिंपल है। तो चलिए इसके बारे में अधिक जानकारी पूरी तरह से जान लेते हैं।


MGID Affiliate Account कैसे बनाए?

दोस्तों इस एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट के Ads अपनी वेबसाइट पर लगाने के लिए और उससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले MGID वेबसाइट पर आपको अकाउंट बनाना या फिर पहले से मौजूद होना जरूरी है। तो दी गई लिंक से आप वह अकाउंट बना सकते हो


MGID Sign UP Or Login


तो दिए गए लिंक से आप डायरेक्ट ही अकाउंट बनाने के पेज पर जा सकते हो यहां पर आपको अपने मौजूदा गूगल अकाउंट से साइन इन हो लेना है। और यह रास्ता सबसे बेस्ट है। अगर आप कोई अन्य रास्ता इस्तेमाल करना चाहते हो या फिर फोन नंबर से अकाउंट बनाना चाहते हो तो आप उससे अकाउंट बना सकते हो ।


इस पेज का लिंक को ओपन करने के बाद आपको लॉगिन और साइन अप जैसे दो ऑप्शन मिलते है नया अकाउंट बनाने के लिए साइन अप पर क्लिक कर दे और अपना स्मार्टफोन नंबर अपना पूरा नाम आपकी वेबसाइट और डिस्क्रिप्शन जैसे कुछ चीजें ऐड करके एक अकाउंट बना ले अकाउंट बनाने के बाद आप MGID वेबसाइट के डैशबोर्ड में पहुंच जाते हो यह डैशबोर्ड आपकी प्रोफाइल है।


आपको आपकी MGID Profile में Enter होकर वह सारी जरूरी इंफॉर्मेशन सबमिट कर देनी है। जो कि आपको जरूरी लगती है। इससे आपको यह फायदा होगा कि कंपनी आपको बेस्ट और यूजर फ्रेंडली ऐड प्रोवाइड कराएगी साथ में आप से कांटेक्ट करना या फिर आपके Earning आपके बैंक अकाउंट में जमा करना कंपनी को आसान होगा तो पूरी इंफॉर्मेशन जरूर सबमिट करें


MGID Profile में Ads कैसे बनाएं?

तो दोस्तों MGID Website के ads अपने वेबसाइट पर लगाकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले MGID डैशबोर्ड में Entere हो जाए यहां पर आपको Add Website का एक छोटा सा Featurevदेखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।


बाद में वहां पर पॉपअप के 4 सेक्शन या फिर बॉक्स ओपन होंगेयहां पर आपको अपने वेबसाइट का डोमेन नेम, वेबसाइट किस टॉपिक पर है वह कैटेगरी, वेबसाइट की लैंग्वेज और अन्य जानकारी के साथ यहां पर आपको आपके Website से रिलेटेड डिस्क्रिप्शन भर देनी है। और सबमिट कर देना है। यह इंफॉर्मेशन जब कंपनी के एम्पलाई देखते है तब वह सुनिश्चित करते है कि आपकी वेबसाइट पर Ads लगाने के लिए देनी चाहिए या नहीं इसके हिसाब से आप को अप्रूवल मिल जाता है।


इस एफिलिएट वेबसाइट से अप्रूवल मिलने के बाद Ads Run करने के लिए आपकी वेबसाइट एक्टिवेट हो चुकी है। ऐसा मैसेज आ गया होगा और आपकी वेबसाइट डैशबोर्ड बंद होने लगे कि यहां पर आपको एक Widget upload करने का या फिर तैयार करने का Feature मिल जाता है। उसके हिसाब से एक विजिट ( Widget ) बना ले


अब आपने Widget बनाते वक्त Widget का साइज सेट करें और विजिट का नाम और आपकी वेबसाइट की जानकारी सेट करें। साथ में आप यूजर्स के लिए Ads किस तरह से दिखाना चाहते हो या फिर वह ऐड किस तरह ओपन ओपन करवाना चाहते हो उस से रिलेटेड सही सेटिंग करें साथ में उस ऐड की कैटेगरी ऐड करनी है। उसी साइड में आपको उस बनाए हुए Ads का रिजल्ट किस तरह से दिखेगा वह दिखाया जाता है। उसके हिसाब से विजेट बना ले और सेव कर ले उसके बाद आपको उस Ads Widget की File मिल जाएगी जो कि एचटीएमएल में होती है।


MGID Ads अपनी वेबसाइट पर कैसे लगाए?

अब आपको उस बनाए गए विजेट के लिंक को कॉपी कर लेना है। और अपने वर्डप्रेस या ब्लॉगर वेबसाइट प्रोफाइलमें साइन इन कर लेना है। और अगर आप वह ऐड किसी आर्टिकल में लगाना चाहते हो तो आर्टिकल ओपन करना है। और उस आर्टिकल को एचटीएमएल में कोडिंग के लिए ले लेना है। अब आपको वह पैराग्राफ या फिर प्लेस चुनना है। जहां पर आप वह ऐड लगाना चाहते हो और वहां पर और पेस्ट करके वह एचटीएमएल सेव कर लेना है।


अगर आप वह एड वेबसाइट के साइड बार या फिर फूटर बार में लगाना चाहते हो तो आपको ब्लॉगर में साइन इन हो लेना है। और Layout का का ऑप्शन है उस पर क्लिक कर देना है। अब यहां पर आपको लेआउट के हिसाब से साइड बार या फिर फूटर बार चुन लेना है। और वहां पर एक एचटीएमएल बॉक्स ऐड करके उसमें वह विजेट कोड पेस्ट कर देना है।


वर्डप्रेस पर MGID Ads कैसे लगाएं?

दोस्तों वर्ल्डप्रेस एक अलग वेबसाइट सोर्स है और आप अगर वर्डप्रेस काम करते हो तो इस पर भी आप ऐड लगा सकते हो इसके लिए आपको सबसे पहले वर्डप्रेस के सीपैनल ( Control Panel ) में Login हो लेना है। या फिर वर्डप्रेस वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन कर लेना है। अब आपको वर्डप्रेस वेबसाइट के साइड बारे में कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जिसने Theme Editer ओपन कर लेना है। और वहां पर प्लगइन के जरिए या फिर HTML Add करके वह MGID Widget Code पेस्ट कर सकते हो और ऐड लगा सकते हो


अगर आपको वर्डप्रेस के आर्टिकल या पोस्ट में MGID Ads लगानी है। तो आपको आर्टिकल ओपन कर लेना है। और किसी भी पैराग्राफ या फिर साइड बार के जगह पर आपको 1 प्लस का आइकन देखने को मिलता है। उस प्लस के आइकन पर क्लिक करके आप एक बॉक्स ला सकते हो या फिर कोई भी खाली जगह देखकर आर्टिकल में ऐड रन कर सकते हो और वहां पर भी MGID Ads लगा सकते हो



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ