गोल कॅमेरा मे चौकोनी फोटोज कैसे सेव होते है?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है। ओंकार और मेरी वेबसाइट पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों आज के पोस्ट का टाइटल देखकर आपको समझ में आ ही गया होगा कि आज हम किस टॉपिक पर जानकारी लेने वाले है। दोस्तों आज हम जानेंगे कि Camera फिर चाहे वह मोबाइल के हो, वेबकैम हो या फिर DSLR जैसा कोई भी कैमरा हो वह कैमरा गोल होने के बावजूद भी फोटो चौकोनी कैसे आती है।


दोस्तों आपने यह सवाल काफी बार कई सारे जोक में भी पढ़ा होगा और उसी से मुझे यह पोस्ट आप तक पहुंचाने का आईडिया मिला। तो ऐसे कई सारे कारण हम देखेंगे जो यह बताएंगे कि कैमरा गोल होने के बावजूद फोटो चौकोनी क्यों और कैसे आती है। तो चलिए आज का यह पोस्ट शुरू करते है। आपको इस पोस्ट से क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग और यूज़फुल मिल जाएगा। यह मैं सबसे पहले आपको बता देता हूं। तो इस पोस्ट से आप जानेंगे कि


गोल कॅमेरा मे चौकोनी फोटोज कैसे सेव होते है?



गोल कॅमेरा मे चौकोनी फोटोज कैसे सेव होते है?

दोस्तो गोल कॅमेरा होने के बावजूद फोटो या वीडियो स्क्वायर ही क्लिक क्यों करते है। तो वही कारण मैं आपको यहां पर बताऊंगा। क्योंकि कई सारे लोगों के मन में ऐसा ही सवाल आता है कि कैमरा गोल होता है तो उसमें आयताकार या फिर चौकोन फोटो कैसे आते हैं? और यह सवाल मन में आना कोई नई बात नहीं है क्योंकि इसके पीछे रीजन भी कुछ इसी तरह के होते हैं


स्क्रीन Resulation को मेंटेन रखने के लिए

दोस्तो आप के फोन पर जो स्क्रीन होता है। वह स्क्रीन साइज जो है। वह आयत यानी कि रैक्टेंगल होता है। जिसका साइज 1080*720 होता है। जिसे पहले से ही काफी मेंटेन रखा जाता है। यानी कि इसी साइज का आधार लेकर आपके मोबाइल के बाकी के स्क्रीन चेंज होते रहते है। जैसे कि आपके मोबाइल स्क्रीन कुछ एक्स्ट्रा साइज का हो तो इसी साइज को लेकर दोनों ओर से साइज बढ़ाया जाता है। पुराने फोन में यह Resulation काफी अलग देखा जाता था।


अब 4K वीडियो और इमेजेस इंटरनेट पर मौजूद होने की वजह से इसे 4000 * 4000 के Resulation में स्क्रीन को नापा जाता है। जिसे 4K कहा जाता है। कैमरा जो होता है वह इसी स्क्रीन साइज के हिसाब से फोटो खींचता है। पर क्यों?


तो मैं आपको बता दूं अगर शुरुआत में ऐसे ही गोल कैमेरा से गोल ही फोटो खींची जाती तो वह सिर्फ स्क्रीन के बीच में या साइड में गोल ही दिखाई देती और इससे पूरा स्क्रीन खाली खाली नजर आता और जो वीडियो या इमेज show हो रहा है। वह एक छोटे से हिस्से में नजर आता इससे वह पूरा नजारा बिगड़ जाता है या खराब हो जाता। इसीलिए उसे स्क्रीन रेशों के हिसाब से बांटना जरूरी था और कैमरा ने उसे स्क्रीन रेशों के हिसाब से ही बांट दिया।


सबसे पहला कॅमेरा था चौकोनी

तो दोस्तों नीचे दी गई इमेज पर आपको एक कैमरा दिखाई दे रहा होगा और यह कैमरा आप देख सकते हो कि किस तरह से चोकोनी बनाया गया था और यह चौकोनी कैमरा उस वक्त भी चोकोन फोटो खींचता था पर उसका जो व्यूव देखने का लेंस है। वह काफी गोल है। तो इससे उस वक्त ऐसा महसूस हुआ कि फोटो तो चौकोनी आ रही है। पर जो लेंस है उस लेंस से सामने का नजारा देखने में मुश्किलें हो रही है।


तो इस टेक्नोलॉजी को बदलकर जो लेंस है वह आगे जाकर बदली गई और जो स्क्रीन था वह पीछे की ओर किया गया। तब भी इस टेक्नोलॉजी में काफी दिक्कतें थी और इस दिक्कतों को दूर करते हुए चौकोनी फोटो निकालने का रिवाज तैयार हो गया क्योंकि उस वक्त फोटो देखने के लिए उन्हें कई प्रोसेस से गुजरना पड़ता था और जो स्क्रीन होती थी वह कपड़े की हुआ करती थी और उस पर ही वह फोटो और वीडियो को प्रोजेक्ट किया जाता था। उस वक्त के सीन भी चोकोनी हुआ करते थे।


फोटो वीडियो रेशो चौकोनी होने से झूम करने में आसानी?

दोस्तो आप वीडियो या फोटो क्लिक करने के बाद फोटो को किसी ना किसी कारण से जूम करते हो। अगर वीडियो हो तो उसे भी कई बार कई तरह के कारणों से जूम करके देखते हो। तो वह वीडियो का रेशो चौकोनी होने की वजह से आपको उस वीडियो की या फोटो की डिटेल पाने में आसानी होती है।


पर अगर आप यह सोचेंगे कि क्या हो अगर वह वीडियो गोल हो । तो दोस्तों अगर वह वीडियो गोल होगी तो उसे गोल होने की वजह से देखने में भी अच्छा नहीं लगेगा और ओ वीडियो जूम भी पूरी तरह से नहीं होगी और इसी कारण से फोटो को हमेशा चौकोनी ही क्लिक किया जाता है। और वह फाइल चौकोनी ही सेव होते है।


गोल कॅमेरा मे चौकोनी फोटो कैसे क्लिक होते है?

हमने अभी यह देखा कि गोल कॅमेरा मे हमेशा से फोटो चौकोनी क्यों आते है। पर अब हम देखेंगे कि गोल कैमरा में फोटो चौकोनी किस वजह से क्लिक होती है। और यह प्रोसेस किन कारणों की वजह से पूरी तरह सक्सेसफुल होता है।


कॅमेरा कैमरा हार्डवेअर मे कही लेंसेस होते है।

दोस्तो आप जब भी कोई कॅमेरा देखते हो तो उसे बाहर से देखते हो। पर अगर आप उस कैमरा को खोलकर उसका हार्डवेयर देखोगे तो आपको उसके अंदर के सभी पार्ट देखने को मिलेंगे। अब इसमें आपको कई तरह के लेंस, प्रिज्म और सेंसर मिलेंगे तो सबसे पहले हम कैमरा के लेंस की बात करते है। कैमरा में कम से कम पांच से सात लेंसेस होते है। जो अलग-अलग काम करते है। यह लैंसेज एक फोटो प्रोजेक्ट को अलग-अलग एंगल देने का काम करते है। और जब भी कोई सेटिंग आप Camera में चेंज करते हो तो कैमरा का सेंसर उन लैंसेज का काम बढ़ाता है या रोक देता है। और इस वजह से की में अलग अलग तरह की फोटो आती है। 


Camera हार्डवेयर में Prizm होता है।

दोस्तो इस पॉईंट के यहा तो इतनी जरूरत नही। पर मै आपको बता दू कि हमारा जो आर्टिकल है। मोबाईल कॅमेरा से रिलेटेड है। तो मोबाईल कॅमेरा के हार्डवेअर मे एक Prizm भी होता है। और एक टूल छोटासा होता है। जो कॅमेरा के अंदर ऐड किया जाता है। यह इसलिये होता है कि 4 कॅमेरा वाले फोन के फोटोज को अलग अलग इफेक्ट, अँगल देकर उन्हें एक फोटो मे ॲड करना जैसे काम इस ऑप्शन से किये जाते है।


अगर आपने 3D कैमरा से शूट किया हुआ कोई सीन देखा हो तो वह बिना 3D ग्लासेस के दो-दो और अलग-अलग कलर में दिखाई देता है। पर जब भी आप 3डी क्लासेज आंखों पर लगाते हो तो वह पूरा सीन ही चेंज हो जाता है। और हमें एक सबसे बढ़िया क्वालिटी की वीडियो देखने को मिलती है। Prizm भी कुछ उसी तरह से काम करता है। यह सभी एंगल, पोजीशन, इफेक्ट और लेंस द्वारा एडजस्ट किया हुए सारे काम एक फ्रेम में लाकर उसका एक इमेज बना देता है।


कॅमेरा मे होते है कई तरह के सेंसर।

दोस्तो Camera में गोल फोटो आने के कई सारे कारण तो आपने जान लिए है। पर इस काम को पूरा करने के लिए कैमरा में कई सारे सेंसर लगे हुए होते है। जिन्हें एक्टिवेट करने पर कैमरा अपना सेटिंग चेंज करता है। साथ में उस फोटो को गोल क्लिक होने से भी रोकता है। और चोकोन फोटो आप तक पहुंचाता है। इसका सीधा मतलब यही है कि फोटो अगर गोल क्लिक हुई तो स्क्रीन पर अच्छी नहीं दिखेगी, झूम करना मुश्किल होगा और डिटेल पहचानना भी मुश्किल होगा।


अगर प्रॉपर स्क्रीन टू स्क्रीन रेशों के साथ फोटो मिलती है तो इससे उस फोटो को एक्सेस करना आसान हो जाएगा। इन सेंसरों का काम आपके उस फोटो को डिटेल देना भी होता है। जैसे कि आप जो भी सेटिंग उस फोटो को क्लिक करते वक्त लगाते हो उसकी डिटेलिंग करने का काम भी यह सेंसर करते है। जैसे कि फोटो का एंगल, पिक्सेल,ISO,  Aperture, Exposure Time, Dimensions और व्हाइट बैलेंस जैसे कई डिटेल उस फोटो कॉल मिल जाते है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ