होस्टिंगर क्या है? होस्टिंगर से होस्टिंग कैसे खरीदें? होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने के फायदे/ नुकसान. What is a hostinger? How to buy hosting from Hostinger?

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम है ओंकार मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम देखेंगे कि किस तरह से होस्टिंगर द्वारा होस्टिंग खरीदी जाती है। साथ में आज से हम वर्डप्रेस के लिए भी कुछ आर्टिकल और पोस्ट देखेंगे क्योंकि कई सारे लोगों का सवाल था कि हूं सिर्फ ब्लॉगर के लिए ही पोस्ट अपलोड हो रही है। तो दोस्तों सबसे पहले वर्डप्रेस पर काम करने के लिए और वर्डप्रेस द्वारा किस तरह से वेबसाइट बनाई जाती है। यह जानने के लिए खुद वर्डप्रेस की ओर जाना पड़ा। यानी कि अब में वर्डप्रेस पर भी काम कर रहा हूं क्योंकि जब तक हम उस क्षेत्र में जाएंगे नहीं तब तक हमें उस क्षेत्र की प्रॉपर नॉलेज नहीं मिलेगी, ऐसा मुझे लगता है। इसलिए हम आगे जाकर वर्डप्रेस के साथ-साथ ब्लॉगर और अन्य प्लेटफार्म के बारे में भी काफी सारी जानकारी आर्टिकल द्वारा लेने की कोशिश करेंगे। दोस्तों मैंने वर्ड प्रेस और ब्लॉगर में क्या कुछ अंतर है। इसके साथ-साथ Wordpress.com और Wordpress.org में क्या कुछ डिफरेंस होता है। इस पर भी पोस्ट अपलोड किए है। आप ऊपर दी गई लिंक द्वारा वह पोस्ट भी पढ़ सकते हो और अधिक जानकारी पा सकते हो ।



दोस्तों आजकल कई सारे ऐसे प्लेटफार्म आ चुके है। जो आपको अपनी इंफॉर्मेशन लोगों तक पहुंचाने में काफी मदद करते है। और ऐसे में वर्डप्रेस भी काफी सारे फायदे आपको दे देता है। इसका कारण यह है कि वर्डप्रेस एक पेड़ प्लेटफार्म है। यानी कि इस पर काम करने के लिए आपको काफी अधिक पैसे देने पड़ते है। क्यों देने पड़ते है। इसका कारण यह है कि आपको इस प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक टूल्स और फीचर्स मिल जाते है। जहां से आप अपने सारे सर्विसेस को मैनेज कर सकते हो। साथ में उन्हें सेटअप और लॉन्च भी कर सकते हो। इस पोस्ट द्वारा हम यह देखेंगे कि किस तरह से आप वर्डप्रेस पर शुरुआत कर सकते हो या एक नया डोमेन नेम खरीद सकते हो साथ में हम यह भी देखेंगे कि डोमेन नेम के साथ अगर आप होस्टिंग भी खरीदते हो तो आपको वह किस तरह से खरीदना चाहिए और क्या कुछ उसके स्टेप होते है। तो दोस्तों चलिए मैं आपको सबसे पहले नीचे बता देता हूं कि इस पोस्ट द्वारा आपको क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जाने को मिलेगा ।



What is a hosting? How to buy hosting from Hostinger? Benefits of buying hosting from Hostinger. Disadvantages of buying hosting from Hoster

होस्टिंगर क्या है?

होस्टिंगर से होस्टिंग कैसे खरीदें?

होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने के फायदे

  होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने के नुकसान



1 ] होस्टिंगर क्या होता है?


दोस्तो पिछले एक पोस्ट में हमने सर्वर क्या होते है। इसके बारे में काफी विस्तार से बात की है। पूरा एक पोस्ट हमने सर्वर क्या होते है यह बारे में जानने के लिए इस्तेमाल किया था तो होस्टिंग का मतलब यह है। कि आपकी वेबसाइट इंटरनेट पर पोस्ट करने के लिए आपको एक सोर्सेस की जरूरत पड़ती है। और ऐसे ही वेबसाइट को होस्टिंग साइड द्वारा होस्ट किया जाता है। इसके लिए आपको किसी भी होस्टिंग प्रोवाइडर से अपनी वेबसाइट कनेक्ट करनी होती है। ऐसे ही होस्टिंग साइड में होस्टिंगर एक बेस्ट वेबसाइट मानी जाती है। यह वेबसाइट टॉप फाइव में भी आती है और इस वेबसाइट पर आप कई सारे फायदे ले सकते हो। फायदे की बात तो हम नीचे के 1 पॉइंट द्वारा करेंगे । दोस्तों मैंने भी होस्टिंगर पर पहली बार होस्टिंग ली थी और होस्टिंग लेने के बाद ही मुझे काफी सारे फायदे और नए फीचर्स इस्तेमाल करने को मिल गए थे। अब यहां पर आपको एक बात बता दूं कि होस्टिंग लेने के भी कई सारे ऑप्शन या प्रकार होते है।



दोस्तों होस्टिंगर से होस्टिंग लेते वक्त या फिर अन्य किसी भी वेबसाइट द्वारा होस्टिंग लेते वक्त आपको सिंगल डोमेन होस्टिंग के साथ प्रीमियम हमें होस्टिंग का भी प्लान मिल जाता है। साथ में अगर आप होस्टिंगर से होस्टिंग लेते वक्त प्रीमियम होस्टिंग खरीदते हो तो आपको एक डोमिन फ्री भी मिल जाता है। जो कि 1 साल के लिए होता है। दोस्तों जिस तरह से अन्य वेबसाइट पर आपको अकाउंट के लिए सीपैनल मिल जाता है। उसी तरह होस्टिंगर पर hpanel मिलता है। बाकी कंट्रोल पैनल का काम दोनों तरह के वेबसाइट पर सेम ही होता है। कंट्रोल पैनल से आप अपने होस्टिंग वेबसाइट के दशबॉर्ड में इंटर होते हो और वहां से अपनी सारी चीजें कंट्रोल कर सकते हो ।


दोस्तों अगर होस्टिंग के आज के यूजर की बात करें तो यह 19 मिलीयन एक्टिव यूजर है। और यह होस्टिंगर 178 देशों में अलग-अलग तरह की होस्टिंग दे देती है। जिसमें क्लाउड वेब होस्टिंग , शेयर्ड होस्टिंग, वर्डप्रेस होस्टिंग, MySQL, FTP और PHP भी शामिल है। । Hostinger पर विजिट करने के लिए यहां पर क्लिक कर सकते हो ।



2 ] होस्टिंगर से होस्टिंग कैसे खरीदें?


दोस्तों अगर आपको अपने वेबसाइट्स से होस्टिंग कनेक्ट करनी है। या फिर अपनी वेबसाइट होस्ट करनी है तो उसके लिए सबसे पहले आपको होस्टिंग खरीदना पड़ता है। और मैंने पहले ही आपको बता दिया है कि, होस्टिंगर टॉप 5 होस्टिंग साइट्स में भी एक है। तो आप होस्टिंग खरीदने के लिए होस्टिंगर का इस्तेमाल कर सकते हो। अब सवाल यह आता है कि होस्टिंग से होस्टिंग किस तरीके से खरीदी जाए। तो इसलिए मैं आपको सारे प्वाइंट स्टेप बाय स्टेप होस्टिंग खरीदने के बारे में जानकारी दूंगा। नीचे दिए गए पॉइंट को देखकर या उसके नीचे दी गई वीडियो से भी आप होस्टिंग खरीद सकते हो।



तो दोस्तों सबसे पहले आपको होस्टिंगर की वेबसाइट पर विजिट करना है। इसके लिए आपको यहां पर क्लिक कर देना है। जहां से आप होस्टिंगर के होमपेज तक पहुंच जाओगे। यहां पर आपको सिंगल वेब होस्टिंग, प्रीमियम वेब होस्टिंगर, बिजनेस वेब होस्टिंग जैसे ऑप्शन मिल जाएंगे। यहां पर मैं आपको बता दूं कि सिंगल वेब होस्टिंग से आप एक वेबसाइट को होस्ट कर सकते हो। प्रीमियम वेबसाइट द्वारा आप सो वेबसाइट को होस्ट कर सकते हो और बिजनेस वेब होस्टिंग से आप कई सारे वेबसाइट को होस्ट कर सकते हो। बिजनेस वेब होस्टिंग पर आपको प्रीमियम वेब होस्टिंग से ज्यादा ऑफर मिलते है। पर SSD STORAGE और मंथली यूजर ज्यादा मिलते हैहै। आप यह सारी जानकारी इस वेबसाइट के होमपेज से देख सकते हो और अपना प्लान सिलेक्ट कर सकते हो मैंने प्रीमियम वेब होस्टिंग खरीदी है। इसलिए मैं उसके हिसाब से नीचे जानकारी दे दूंगा वैसे भी मैंने बताई हुई जानकारी सभी तरह के प्लान खरीदते वक्त एक जैसे ही काम करेगी। 


HOW TO PURCHASE HOSTINGER WEB HOSTING


दोस्तों अगर आपने HOSTINGER के होम पेज पर विजिट कर लिया है। और जो भी प्लान खरीदने का सोचा है। वह सेलेक्ट कर लिया तो उसके बाद उस प्लान को Cart में ऐड करें । फिर उस पेज के राइट साइड में ऊपर कार्ट का आइकन देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक करें । कार्ट में आपको अगर होस्टिंग प्लान नहीं मिलता तो । उसके लिए सर्च बॉक्स भेज दिया गया है। सर्च बॉक्स में अपना नया यूआरएल खरीदना चाहते हो तो वह सर्च करके सिलेक्ट करें । अगर पहले से कोई यूआरएल आपके पास है। तो आपको यूआरएल खरीदने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ होस्टिंग खरीद सकते हो । जो भी होस्टिंग प्लान या डोमेन नेम आप ने सेलेक्ट किया है। वह आप कार्ट में देख सकते हो । उसमें आपको एक्स्ट्रा कुछ फीचर भी देखने को मिलते है। जिसमें Ssl और टूल्स या वेबसाइट प्रोटेक्शन, डोमेन प्रोटेक्शन जैसे ऑप्शन होते है। अगर आप उन्हें ऑन या सिलेक्ट करते हो तो इससे आपका जो भी प्लान है जो आपने कार्ड में ऐड किया था उसका प्राइस बढ़ जाता है। इसलिए अगर आप वह फीचर ऐड करना चाहते हो तो एड कर सकते हो या फिर बिना उसके भी होस्टिंग खरीद सकते हो ।



दोस्तों अगर आपने कार्ट में से प्लान सेलेक्ट कर लिया है। साथ में कुछ फीचर भी ऐड किया है। तो आपको CHECK OUT NOW का ऑप्शन नीचे ग्रीन स्क्रीन में दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है । उसके बाद आपको पेमेंट के लिए अलग-अलग ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। जिसमें UPI, NET BANKING, PayPal Account, PayTM जैसे ऑप्शन देखने को मिल जाते है। आजकल सभी लोग UPI का इस्तेमाल ही ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए होता है। इसलिए आप यूपीआई पर क्लिक करके होस्टिंग के लिए पेमेंट कर सकते हो। पर उसके लिए आपका यूपीआई आईडी किसी एप्लीकेशन पर होना जरूरी है। और साथ में बैंक में उतने पैसे भी होनी जरूरी है। तब जाकर आप वह प्लान परचेज कर सकते हो। आर UPI नहीं है तो अन्य ऑप्शन से वह प्लान खरीदे । अगर आपने यूपीआई को सिलेक्ट कर लिया है। तो Hostinger के अगले पेज तक आप पहुंच जाओगे। जहां पर आपको अपना एड्रेस पैन नंबर इंटर करने है । वह सेलेक्ट करने के बाद Continue With Payment पर क्लिक कर देना है। अब Hostinger आपको अगले पेज पर रीडायरेक्ट कर देगा या पहुंचा देगा। वहां पर आपको गूगल पे और फोन पे जैसे ऑप्शन देखने को मिल जाते है। आप दोनों में से जिस एप्लिकेशन पर आपकी UPI ID हो वो एप्लिकेशन या अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हो।  अब आपने जिस ऑप्शन का इस्तेमाल किया है उस एप्लीकेशन पर आपको भेजा जाएगा, जहां से आप पेमेंट के लिए अप्रूवल कर सकते हो यानी कि अपना mPin टाइप करके Hostinger को पेमेंट कर सकते हो आपने पेमेंट कर दिया तो आप अपने hpanel तक पहुंच जाते हो यानी कि अब आप होस्टिंगर के डैशबोर्ड को ओपन कर सकते हो और वहां से अपने सारे काम कर सकते हो। इसमें आप अपने वेबसाइट को Hostinger के साथ लिंक कर सकते हो। साथ में वर्डप्रेस इंस्टॉल कर सकते हो और वर्डप्रेस में प्लगइन भी इंस्टॉल कर सकते हो ।



दोस्तों होस्टिंगर के कई सारे उपयोग है। जो हम आने वाले पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप देखेंगे इसके लिए मेरी वेबसाइट को फीडबर्नर द्वारा सब्सक्राइब जरूर करें । ताकि आप आने वाली किसी भी महत्वपूर्ण आर्टिकल को मिस नहीं कर सकोगे । साथ में हमसे अन्य सोशल मीडिया साइट के साथ कनेक्ट रहे। वहां पर भी आपको सारे नोटिफिकेशन मिल जाते है।


3 ] होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने के फायदे


दोस्तों होस्टिंगर वेबसाइट के होस्टिंग के फायदे देखे तो आपको इसमें एक यूजर फ्रेंडली इंटरफेस मिलता है। जो कि आपकी वेबसाइट को कनेक्ट करने के लिए या फिर सेटअप करने के लिए आसान बना देता है। डैशबोर्ड में सिंपलीसिटी एक अच्छा मौका होता है। हमारे काम करने के लिए। क्योंकि काफी ज्यादा सेटिंग होने से हमें कई बातें या फिर चीज है कस्टम करनी पड़ती है। पर इस वेबसाइट पर आपको काफी कम सेटिंग के साथ ज्यादा सेटअप करने का मौका मिलता है। जो कि एक अच्छी बात है।



दोस्तों अगर आप अभी ही लिए होस्टिंगर होस्टिंग लेते हो तो आपको ब्लैक फ्राईडे जो कि कुछ दिनों पहले निकल गया उसके ऑफर अभी भी चल रहे है। और आप कुछ 50 से 60 पर्सेंट डिस्काउंट भी इस वेबसाइट से पा सकते हो और यही एक मौका है। जो कि आपको अभी होस्टिंग लेनी जरूरी है। क्योंकि होस्टिंग के साथ अगर आपको डोमेन नेम खरीदते हो तो आपको वह 1 साल के लिए फ्री भी मिल रहा है। और इसी के चलते मैंने भी एक नया डोमेन खरीदा जो कि अभी मैं इस्तेमाल कर रहा हूं।


3 ] होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने के नुकसान


दोस्तों होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदना वैसे तो कुछ नुकसानदायक नहीं है। पर अगर आपके पास काफी सारे पैसे नहीं है। तो आप होस्टिंग ना खरीदें क्योंकि शुरुआती दिनों में ब्लॉगिंग करने में या फिर वेबसाइट संभालने में जो कुछ पैसा लगता है। वह हजार के डेढ़ हजार के पास लगता है। उसमें आप डोमेन खरीदते हो और होस्टिंग खरीदते हो। पर इंटरनेट पर कई सारे फ्री होस्टिंग देने वाली कंपनीया  है। पर उन पर आपको पब्लिक ज्यादा मिलेगा या नहीं इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता? पर डोमेन नेम तो आपको खरीदना ही होता है। तो यह दोनों काम अगर आपको Hostingr से करते हो तो आप काफी अच्छा डिस्काउंट पा सकते हो इसलिए होस्टिंगर से होस्टिंग लेना काफी फायदे का रहेगा।



दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " होस्टिंगर क्या है? होस्टिंगर से होस्टिंग कैसे खरीदें? होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने के फायदे. होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने के नुकसान. What is a hosting? How to buy hosting from Hostinger? Benefits of buying hosting from Hostinger. Disadvantages of buying hosting from Hoster "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


नजरिया बहुत छोटी सी चीज है,लेकिन इससे फर्क बहुत बड़ा पड़ता है | OKTECHGALAXY.COM / Motivation


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ