नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हो यह चाहते हो कि अलग-अलग फॉर्म अपने वेबसाइट पर लगाने हैं जैसे कि कॉन्टैक्ट फॉर्म , यूजर प्रोफाइल फॉर्म या फिर ब्लैंक फॉर्म जैसे फॉर्म अपने वेबसाइट पर लगाना चाहते हो तो आज का यह आर्टिकल इसी विषय पर मैंने बनाया है क्योंकि कई सारे नए ब्लॉगर को यह पता नहीं होता है कि फॉर्म किस तरह से क्रिएट किया जा सकता है । वैसे मैंने भी कई सारे प्रोफेशनल ब्लॉगर को यह पूछा कि क्या Html द्वारा ऐसे फॉर्म वेबसाइट के लिए बनाना संभव है , तो मुझे वहां से जवाब मिला कि कुछ फॉर्म आप एचटीएमएल थ्रू बना सकते हो पर सभी फार्म के लिए एचटीएमएल लैंग्वेज काफी नहीं होती है । इसके भी कारण मैं आपको नीचे काफी विस्तार से बाना बताऊंगा ।
पर फिलहाल आज के इस पोस्ट का जो मैन थंबनेल या टाइटल है उस पर हम बात करेंगे आपने अगर टाइटल देखा होगा तो आपको पता चल जाएगा कि इस पोस्ट से हम क्या कुछ देखेंगे । हम इस पोस्ट में देखेंगे की वेबसाइट के लिए किस तरह के फॉर्म लगाए जा सकते हैं और उन फॉर्म को लगाना क्यों जरूरी है । तो दोस्तों में सबसे पहले आपको यह बता देता हूं कि इस पोस्ट से आपको क्या कुछ नया , इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा । नीचे सभी मुद्दे बताने का मकसद यही होता है कि में सभी मुद्दे ऊपर के पैराग्राफ में नहीं दे सकता क्युकी मुझे मेन टॉपिक को नीचे दिए गए पॉइंट को हाईलाइट करना होता है ।
◆ वेबसाइट फॉर्म क्या होते हैं ?
◆◆ वेबसाइट के लिए अलग-अलग फॉर्म कैसे बनाएं ?
◆◆◆ फार्म बनाने के लिए लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं ?
◆◆◆◆ वेबसाइट फॉर्म में बनाने के लिए बेस्ट वेबसाइट
1 ] वेबसाइट फॉर्म क्या होते हैं ?
दोस्तों जिस तरह से आप किसी कंपनी को जॉब के लिए अप्लाई करते हो तो कंपनी आपकी कुछ जानकारी या बायोडाटा आपसे फॉर्म थ्रू मांगती है या फिर एक वेबसाइट पर आपको कुछ अपलोड करना हो तो आपको सबसे पहले उस वेबसाइट पर अकाउंट बनाना जरूरी होता है तो उसके लिए भी आपको एक फॉर्म टाइप पेज में अपनी जानकारी उस वेबसाइट को देनी होती है । तब जाकर आपकी प्रोफाइल बनती है । तो ऐसे फाइल या आपकी जानकारी आप जिस पेज से उस वेबसाइट को दे देते हो , उसे ही फॉर्म कहा जाता है । फॉर्म के दरअसल तीन प्रकार होते हैं । डाटा इनपुट फॉर्म जहां पर आप अपनी जानकारी वेबसाइट को देते हो , डाटा आउटपुट फॉर्म इस फॉर्म से आप अपने वेबसाइट थ्रू अपनी जानकारी लोगों तक पहुंचाते हो और ब्लैंक फॉर्म जहां पर यह दोनों काम भी होते हैं यानी की वेबसाइट को जानकारी देना या फिर वेबसाइट से जानकारी लेना ।
आपने कई बार यह देखा होगा कि अगर आप किसी वेबसाइट पर जानकारी सबमिट करते हो तो वहा पर आपकी जानकारी किस तरह सबमिट करनी है इसकी भी जानकारी मिल जाती है वो जानकारी आप अपना फॉर्म सबमिट कैसे करना है यह जानने के लिए करते हो । तो अब आपको वहां पर इंफॉर्मेशन वेबसाइट को देने के लिए और वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी जानने के लिए वह फॉर्म एकसाथ मदद करता है ।
2 ] वेबसाइट के लिए अलग-अलग फॉर्म कैसे बनाएं ?
दोस्तों अपने वेबसाइट के लिए फार्म की जरूरत काफी ज्यादा पड़ती है जैसे कि अब डाटा इनपुट और आउटपुट फॉर्म के साथ-साथ कांटेक्ट और और यूजर प्रोफाइल जैसे फॉर्म की जरूरत काफी पड़ती है । अगर ऐसे फॉर्म खुद से बनाने हो तो इसके लिए आपको Php , जावास्क्रिप्ट जैसी लैंग्वेज पर काम करना होता है । पर एक नए ब्लॉगर के लिए यह शुरुआती दिनों में सीखना काफी मुश्किल रहता है क्योंकि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना काफी मुश्किल होता है और यह इसलिए क्योंकि कोई भी स्क्रिप्टिंग कोड रन करने के लिए कौन सा एप्लीकेशन ले और उसपर कोड रन करने से क्या कुछ में चेंज होते हैं इसके बारे में लोग पहले से नहीं जानते हैं । और अगर आप सिर्फ बेसिक सीखते हो तो गलतियां भी होती है । तो गलतियां कहां पर हो रही है और कहां पर सुधार करे यह शुरुआती दिनों में समझ में नहीं आता । इसलिए मेरे ख्याल से अगर आपको ऐसे फार्म अपनी वेबसाइट पर इंसर्ट करने हेतु , आप पहले से तैयार कुछ फॉर्म इंटरनेट से डाउनलोड करके अपने इस्तेमाल के लिए ले ।
मैंने कई सारे पुराने ब्लॉगर को फार्म के बारे में पूछने पर मुझे यह पता चल गया कि अगर हमें फॉर्म बनाने है तो इसके लिए वर्डप्रेस जैसे साइट पर काम करना जरूरी है । क्योंकि वर्डप्रेस में कई सारे प्लगइन को आप इस्तेमाल कर सकते हो । हालांकि प्लगइन को आप फ्री में तो नहीं इस्तेमाल कर सकते हो । पर अगर आप को कोई प्लगइन अपने इस्तेमाल के लिए चाहिए कुछ डेवलपर के हिसाब से पे करना होता है । कुछ प्लगइन वर्डप्रेस पर फ्री में भी इस्तेमाल करने के लिए मिल जाते है । अगर आप खुद से ही कुछ आसान और अपने वेबसाइट के लिए फायदे के फॉर्म बनना चाहते हो , तो आपको नीचे फॉर्म बनाने के लिए लिंक दे दूंगा । जहां से आप कई सारे फॉर्म डायरेक्टली बिना किसी कोडिंग के कर सकते हो ।
3 ] फार्म बनाने के लिए लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं ?
1 ) डाटा इनपुट फॉर्म
तो दोस्तों मैंने ऊपर बता दिया कि फार्म के तीन प्रकार होते हैं उसमें से इनपुट फॉर्म के लिए यानी की यूजर्स की जानकारी वेबसाइट के लिए लेने के लिए आप पीएचपी से या जावास्क्रिप्ट से ऐसे फॉर्म बना सकते हो या फिर गूगल फॉर्म का भी फायदा आप आसानी से उठा सकते हो ।
क्योंकि गूगल फॉर्म यूजर कि जानकारी अपने पास लेने के लिए काफी मदद करता है । अगर आप पीएचपी जावास्क्रिप्ट से फॉर्म बनाने की कोशिश करोगे तो आपका बहुत सारा टाइम बर्बाद हो जाएगा । इसलिए में यह कह रहा हूं क्योंकि कुछ ब्लागर html4 के साथ वेबसाइट को बनाते हैं तो कुछ html5 के साथ ब्लॉगर को इस्तेमाल करते हैं । हालांकि इन दोनों में बहुत ज्यादा फर्क होता है जिस तरह हम 3G नेटवर्क के साथ तो कुछ 4G नेटवर्क के साथ इंटरनेट इस्तेमाल करते वक्त हमें काफी सारा डिफरेंट देखने को मिलता है उसी तरह html4 और html5 में भी काफी डिफरेंस है ।
2 ) डाटा आउटपुट फॉर्म
दोस्तों अपना डाटा किसी यूज़र के लिए शो करवाना हो या फिर दिखाना हो तो उसके लिए आप सिंपल एचटीएमएल पेज भी टाइपिंग करके वेबसाइट के किसी भी पेज पर लगा सकते हो । पर उससे वह पेज प्रॉपर डिजाइन या स्टाइल में नहीं देखने को मिलता इसलिए अगर आपको डाटा और फॉर्म स्टाइल में बनाना है तो उसके लिए CSS और HTML का एक साथ प्रयोग करना होगा । अगर आप गूगल डॉक्स में काफी ज्यादा माहिर हो या फिर प्रोफेशनली गूगल डॉक्स को इस्तेमाल करते हो तो ऐसा डाटा आउटपुट फॉर्म गूगल डॉग्स में भी बना सकते हो । अगर आपने ऐसा कुछ गूगल डॉक्स में बनाया है तो आप वह सारा इंफॉर्मेशन कॉपी करके ब्लॉगर के कोडिंग में या फिर सिंपल टेक्स्ट में भी पेस्ट कर सकते हो ।
4 ] वेबसाइट फॉर्म बनाने के लिए बेस्ट वेबसाइट
दोस्तों वैसे तो यह जानकारी मेरे हिसाब से बहुत ज्यादा हो गई है और अगर आप भी ऐसे फॉर्म बनाने की वेबसाइट ढूंढ रहे हो तो मैं आपको ऐसा ही एक अलग आर्टिकल दूंगा । जिसमें सिर्फ अपने वेबसाइट के लिए फार्म बनाने वाली वेबसाइट का जिक्र होगा । आप उस पोस्ट को देख सकते हो । आपको नीचे एक लिंक मिल जाएगा जो कि वेबसाइट के लिए फॉर्म बनाने के लिए जो पोस्ट पब्लिश किया गया है उसका है । आप उस पर क्लिक करके यह जान सकते हो की वेबसाइट के लिए फॉर्म बनाने के लिए बेस्ट वेबसाइट कौन सी है ?
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " वेबसाइट फॉर्म क्या होते हैं ?वेबसाइट के लिए अलग-अलग फॉर्म कैसे बनाएं ?फार्म बनाने के लिए लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं ?वेबसाइट फॉर्म में बनाने के लिए बेस्ट वेबसाइट "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
जब सोच में मोच आती है , तब हर रिश्ते में खरोच आती है । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ