नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों पिछले एक पोस्ट में मैंने आपके लिए एक आर्टिकल आया था जिसका टाइटल यह था कि वेबसाइट के लिए फॉर्म किस तरह से बनाए और फॉर्म के प्रकार कितने होते हैं । इस पोस्ट का वह फर्स्ट पार्ट था और मैंने वहां पर यह भी कहा था कि उस पोस्ट का सेकंड पार्ट भी लेकर आऊंगा क्योंकि दोस्तो उस पोस्ट में हमने सिर्फ यह जाना था कि , फॉर्म क्या होता है । पर दोस्तों उसका टाइटल और डिस्क्रिप्शन भी उसी पोस्ट से लेकर था यानी कि हमें उस पोस्ट में यही देखना था कि फार्म क्या होते हैं और इस सेकंड पार्ट में हम यह देखेंगे कि वेबसाइट के लिए अलग-अलग फॉर्म कहां से बनाये या फिर कौन सी वेबसाइट है जो आपको डायरेक्टली वेबसाइट के लिए फॉर्म बना कर दे देती है क्योंकि दोस्तों अगर आप HTML , CSS द्वारा फॉर्म नहीं बनना चाहते हो तो आपको किसी वेबसाइट से ही फ्री में फॉर्म डाउनलोड करने पड़ते हैं या फिर बना कर लेना होता है । दोस्तों इस पोस्ट में हम यह देखेंगे कि कौन सी वेबसाइट है जो आपको फ्री में फॉर्म बनाकर दे सकती है । मैं जो वेबसाइट बता रहा हूं , इसमें आप इनपुट डाटा फॉर्म और आउटपुट डाटा फॉर्म तैयार कर सकते हो और वह भी फ्री में ।
दोस्तों किसी भी तरह की वेबसाइट पर काम करते वक्त आपको अलग-अलग तरह के फॉर्म अपने वेबसाइट पर लगाने होते हैं और अगर वह फार्म आप खुद बनाना नहीं चाहते हो तो अलग-अलग वेबसाइट आपको इंटरनेट पर मिल जाएगी । वैसे इंटरनेट पर आपको हर एक ऑनलाइन चीज मिलती है । मगर फॉर्म बनाना एक ब्लॉगर के लिए काफी जरूरी होता है और वह फार्म सही तरह से आपके वेबसाइट पर शो हो वह भी उतना ही जरूरी होता है । तो इस पोस्ट में हम उन वेबसाइट के साथ-साथ फॉर्म बनाना भी सीखेंगे । सबसे पहले आप यह जान लो कि इस पोस्ट से आपको क्या कुछ नया , इंटरेस्टिंग ऑफ यूज़फुल जानने को मिलेगा ।
◆ वेबसाइट के लिए फॉर्म बनाने के लिए बेस्ट वेबसाइट
◆◆ Powr.io वेबसाइट द्वारा फॉर्म कैसे बनाएं ?
◆◆◆ Powr.io में बनाए हुए फॉर्म वेबसाइट पर किस तरह से लगाए ?
1 ] वेबसाइट के लिए फॉर्म बनाने के लिए बेस्ट वेबसाइट
दोस्तों हमारे इस पोस्ट की सबसे पहली वेबसाइट में आपको बता दूं , वह है Powr.io । दोस्तों यह वेबसाइट आपको कई तरह के फार्म बनाने का मौका दे देती है । वह भी फ्री में । इस वेबसाइट पर आपको सिर्फ अपना अकाउंट बनाना है और वह अकाउंट आपने ब्लॉगर पर वह कोड शिफ्ट करने में या फिर ट्रांसफर करने में मदद करेगा । इस वेबसाइट की खास बात यह है कि आपको इसमें 50 से भी ज्यादा फॉर्म बनाने का मौका मिलता है और वह फॉर्म वेबसाइट खुद बताती है । अगर आप इस वेबसाइट को ओपन करोगे तो , आपको इसका टाइटल ही यही मिलेगा कि 50 से ज्यादा फॉर्म आप इस वेबसाइट के साथ बना सकते हो । मुझे यह वेबसाइट पर्सनली तो बहुत ही अच्छी लगी क्योंकि इसका डिजाइन और यूज़ करने के लिए टूल्स भी काफी बढ़िया है । अगर आप चाहते हो कोई इस वेबसाइट पर तुरंत विजिट करें तो आपको नीचे एंटर बटन पर क्लिक करना है ।
इस वेबसाइट की खास बात तो आपको पता चल गई पर अगर आप चाहते हो कि इस वेबसाइट से फॉर्म कैसे बनाएं तो इसका पूरा ट्यूटोरियल मेंने नीचे बता दिया है । आपको वह स्टेप बाय स्टेप वह फॉलो करते जाना है और कोई भी एक फॉर्म बना लेना है ।। इस वेबसाइट पर फॉर्म बनाने के लिए कई सारे ऑप्शन दिए गए हैं जैसे कि ब्लैंक फॉर्म , बेसिक फार्म , कॉन्टैक्ट फॉर्म , आर्डर फॉर्म , फीडबैक फॉर्म , एप्लीकेशन फॉर्म , अपॉइंटमेंट फॉर्म , सोशल मीडिया , पोल या फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म जैसे कई सारे फॉर्म आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएंगे । आपको अपने हिसाब से उस फॉर्म का चुनाव करना है और फॉर्म बनाने हैं ।
2 ] Powr.io वेबसाइट द्वारा फॉर्म कैसे बनाएं ?
1 ) Powr.io से फार्म कैसे बनाएं ?
दोस्तों Powr.io से फॉर्म बनाने के लिए आपको सबसे पहले उस वेबसाइट पर आपको अपना अकाउंट बनाना जरूरी है । अगर आपने वह वेबसाइट यहां क्लिक करके ओपन की है । तो आपको इसका होमपेज देखने को मिल जाएगा । जहां पर आपको कुछ इंफॉर्मेशन और इस वेबसाइट के एफिलिएट के बारे में भी पता चल जाएगा । अब आपको इस वेबसाइट पर अलग-अलग काम करने के लिए इस वेबसाइट पर अकाउंट होना जरूरी है , तो इसके लिए आप वेबसाइट पर दिए गए किसी भी रास्ते से अकाउंट बना सकते हो । यहां पर आपको फेसबुक और गूगल जैसी ऑप्शन डायरेक्टली साइन इन करने के लिए मिल जाते हैं और मेरे ख्याल से आप अगर गूगल के किसी भी अकाउंट से साइन इन करते हो तो आपका अकाउंट बन जाता है और आप पर एक क्लिक में अपने डैशबोर्ड तक पहुंच जाते हो ।
डैशबोर्ड में आपको अलग-अलग ऑप्शन मिलते है । कि Form Builder , Countdown , Popup जैसे ऑप्शन आपको मिल जाते हैं । अगर आपको फॉर्म बनाना है तो आप Form Builder पर क्लिक कर दीजिए । फॉर्म बिल्डर पर क्लिक करते ही आपको GET APP का ऑप्शन मिल जाता है जहां पर आपको क्लिक करना है । यहां से आप अगले पेज तक पहुंच जाते हो जहां पर आपको अलग-अलग फॉर्म की कैटिगरी मिल जाती है । उस कैटेगरी पर क्लिक करने से पहले आपको यह देखना है कि आपको किस तरह का फॉर्म बनाना है । अगर आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म बनाना चाहते हो तो आप को सबसे नीचे रजिस्ट्रेशन फॉर्म का ऑप्शन मिल जाता है । आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करना है , या फिर अपने हिसाब से कोई भी फॉर्म के लिए क्लिक कर देना है और Continue with Template पर क्लिक करना है । आगे आपको उस फॉर्म में क्या कुछ एलिमेंट जोड़ने है या फिर घटाने है वह पूछा जाएगा । अपने हिसाब से आप ADD ELIMENT पर क्लिक करके आप एक्स्ट्रा ऑप्शन जोड़ सकते हो । एलिमेंट के साइड में एक DELETE आइकन है उस पर क्लिक करके वह एलिमेंट हटा भी सकते हो ।
दोस्तों यहां पर आप अपने हिसाब से कितने भी एलिमेंट नहीं जोड़ सकते हैं । आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए सिर्फ 6 एलिमेंट फ्री में जोड़ने का मौका मिलता है । उसके बाद अगर आपको एलिमेंट जोड़ना चाहते हो तो आपको उसके लिए पेड़ प्लेन को परचेस करना होता है । पेड़ प्लेन की बात करें तो यह प्लान $9 से शुरू होते हैं । एलिमेंट में आप ईमेल , फोन नंबर और फर्स्ट नेम लास्ट नेम जैसे ऑप्शन एक्स्ट्रा जोड़ सकते हो और उन्हें अपने हिसाब से कम या ज्यादा कर सकते हो । उसके लिए आपको डाउन एरो पर क्लिक करके वह एक्स्ट्रा एलिमेंट जोड देने हैं और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है । अगर आपको अपने वेबसाइट यूजर के लिए किसी फॉर्म का ऑप्शन काफी महत्वपूर्ण यानी कि जरूरी रखना है तो > पर क्लिक करके उसे MAKE REQUIRED FIELD पर क्लिक करके सेव कर देना है इससे वह ऑप्शन या उस ऑप्शन की जानकारी यूजर के लिए भरना अनिवार्य होगा । नेक्स्ट पेज में आपको ऑटो रिस्पांडर या फिरकैप्चा वगैरह को अपने फोन में रखना हो तो वह ऐड कर सकते हो उसके बाद अगले फॉर आपको पेमेंट वगैरह का ऑप्शन अपने यूजर के लिए रखना हो तो उस पर भी क्लिक ऑन कर देना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है । नेक्स्ट में आपको हर एक एलिमेंट का साइज और कलर सेट कर देना है , साथ में अगर आप इस वेबसाइट की ब्रांडिंग अपने फॉर्म से हटाना चाहते हो तो सबसे नीचे का ऑप्शन Remove POWR Branding को ऑन कर देना है , पर इसके लिए आपको वेबसाइट को पे करना होगा और उसके बाद PUBLISH पर क्लिक करते ही आपका सारा कोड तैयार हो जाएगा ।
पब्लिश पर क्लिक करते ही आपका जो भी प्लेटफार्म है वहां पर वह कोड इस किस तरह पेस्ट करना है यह आपका Powr.io वेबसाइट के ट्यूटोरियल देख कर पता चल जाएगा । ट्यूटोरियल देखने के लिए Show me पर क्लिक करके आप वह वीडियो देख सकते हो । अगर आप ब्लॉगर के अलावा किसी और प्लेटफार्म पर वह फॉर्म कोड पेस्ट करना चाहते हो तो उसका भी पूरा ख्याल इस वेबसाइट पर रखा गया है । आपको सिर्फ चेंज प्लेटफार्म पर क्लिक करना है और अपने हिसाब से जो भी प्लेटफार्म आपको पसंद हो या फिर आप जिस प्लेटफार्म पर काम करते हो वह सिलेक्ट कर देना है ।
3 ] Powr.io में बनाए हुए फॉर्म वेबसाइट पर किस तरह से लगाए ?
दोस्तो अगर आप powr.io वेबसाइट पर कोई भी फॉर्म बनाते हो , तो वह फॉर्म पुरा होने के बाद उसे किस तरह से आपके ब्लॉगर , वर्डप्रेस या अन्य साइट पर ट्रांसफर करना है या फिर कनेक्ट करना है इसका पूरा प्रोसेस वेबसाइट पर ही वीडियो और आर्टिकल द्वारा दिखाया गया है । आपको वह कोड कॉपी कर लेना है और जिस तरह से वीडियो में दिखाया गया है उस तरह से प्रोसेस फॉलो करके वह कोड अपने वेबसाइट पर पेस्ट कर देना है या फिर अपने हिसाब से भी आपको कोड विजेट में , पोस्ट के अंदर या फिर वेबसाइट के मेन पेज पर लगा सकते हो । इसके लिए आपको अपने ब्लॉगर को ओपन करके Leyout पर क्लिक कर देना है । उसके बाद एक्स्ट्रा विजेट ऐड कर देने हैं और उस विजेट में Html & Javascript सिलेक्ट करके वह कोड पेस्ट कर देना है ।
इस वेबसाइट पर अगर आपका काम बीच में रुक जाता है या फिर किसी कारणवश आप अपना आधा अधूरा काम छोड़ देते हो तो , वह प्रोजेक्ट आपके प्रोफाइल में ऐड हो जाता है । जिसके बाद आप उस प्रोजेक्ट को पूरा करके उस फॉर्म के कोड अपने वेबसाइट पर लगा सकते हो । साथ में यह वेबसाइट आपको प्लगइन को तैयार करने का या फिर Cpanel द्वारा वह कोड वेबसाइट पर अटैच करने का मौका भी दे देता है । आपको प्रोजेक्ट या फॉर्म डिजाइन पूरा होने के बाद उसे अपलोड करने का प्रोसेस वीडियो द्वारा देख लेना जरूरी है , क्योंकि हर एक व्यक्ति सेम जगह पर कोड नहीं लगाता है । इसलिए आपको अपने हिसाब से ही वह कोड सही जगह पर पेस्ट करना होगा ।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " वेबसाइट के लिए फॉर्म बनाने के लिए बेस्ट वेबसाइट Powr.io वेबसाइट द्वारा फॉर्म कैसे बनाएं ? Powr.io में बनाए हुए फॉर्म वेबसाइट पर किस तरह से लगाए ? "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
हर नजर में मुमकिन नहीं है, बेगुनाह रहना वादा ये करें की खुद की नजर में बेदाग रहें ।OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ