नमस्कार दोस्तो , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाईट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिरसे एक बार स्वागत है । दोस्तों पिछले पोस्ट में हमने यह देखा था कि डेवलपर मोड ऐप क्यों बनाते हैं ? या फिर एप्लीकेशन को एडिट करके अलग-अलग वेबसाइट पर क्यों अपलोड कर देते हैं ? हमने काफी विस्तार से उस विषय की जानकारी ली थी । तो मैंने वहां पर यह भी बताया था कि हम किस तरह से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के कोड फ्री में ले सकते हैं या फिर । कौन-कौन से वह रास्ते हैं जहां पर आपको कोड मिलेंगे अगर आप भी कोई ऐसा एप्लीकेशन एडिट करना चाहते हो तो ऐसे कोड की जरूरत आपको काफी ज्यादा पड़ेगी । और इसके साथ-साथ आपको क्या कुछ बातें ध्यान में रखनी है उसके बारे में भी मैं इस आर्टिकल में बताता हूं । सबसे पहले आप यह जान लो कि इस पोस्ट में आपको क्या कुछ नया , इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा ।
◆ प्रोग्रामिंग कोड इस्तेमाल करने से पहले क्या करना जरूरी है ?
◆◆ प्रोग्रामिंग कोड कहा और कैसे पाएं ?
1 ] प्रोग्रामिंग कोड इस्तेमाल करने से पहले क्या करना जरूरी है ?
1 ) कोड एडिट करने का ज्ञान :-
दोस्तों जब भी आपको एक फ्री प्रोग्रामिंग कोड लेते हो तो वह आपके लिए टोटली फ्री होता है फिर चाहे आप नीचे बताए गए किसी भी रास्ते से उसे पाए , वह आपके लिए फ्री ही होगा । पर उस कोड पर काम करने के लिए या फिर वह कोड कहां पर इस्तेमाल करना है और उसे कितना लेकर इस्तेमाल करना है इसके बारे में भी आपके पास पूरी जानकारी होनी चाहिए जैसे कि एक काम के लिए हर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में एचटीएमएल , जावास्क्रिप्ट , पीएचपी होगा जैसे कि कोई टेक्स्ट रन करने के लिए अगर आप एक कोड लेते हो तो एचटीएमएल में जावा या ट्रिपल सी में एक कोड अलग होगा पर उसे कहा पर इस्तेमाल करना है और उस टेक्स्ट को कितना रन करना है या फिर कितना स्पीड बढ़ाना है इतना तो नालेज आपको होना ही चाहिए । यह हो गई बात सिर्फ टेक्स्ट रन करने की लेकिन अगर कोई प्रोग्राम आप खुद से तैयार कर रहे हो या फिर कोई कोड एडिट कर रहे हो तो आपको प्रॉपर नॉलेज होनी चाहिए कि वह कोड कहा से कहा तक इस्तेमाल करना है ।
2 ) कोड टोटली फ्री है या नहीं यह जांचे :-
दोस्तों ऐसे कई सारे वेबसाइट होते हैं जहां पर आपको ऐसे फ्री कोड मिलते हैं या कुछ कोड में आपको थोड़ा बहुत पे भी करना होता है जो कि उन कोड कि अलग-अलग करेंसी होती है । अगर आप ऐसे कोड को इस्तेमाल करते हो तो उसे सबसे पहले उस डेवलपर्स से खरीदना पड़ता है । अगर उस ओरिजिनल डेवलपर्स ने उस कोड को किसी फाइल में स्टोर या लॉक किया हो तो वह कोड आपको डायरेक्टली वेबसाइट पर नहीं मिलते हैं । उसका फाइल आपको सबसे पहले डाउनलोड करना पड़ता है और उसे Unzip या Unpacked करना पड़ता है और ऐसी ब्लॉक की हुई फाइल पेमेंट पूरा करने के बाद ही उसका पासवर्ड दे देती है उसके बाद ही आप वह कोड इस्तेमाल कर सकते हो ।
3 ) Android-studio सॉफ्टवेयर के सभी टूल्स :-
दोस्तों वैसे तो एप्लीकेशन बनाने के लिए काफी नए-नए सॉफ्टवेयर हर एक ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आ रहे हैं। उसमें कई सारे बदलाव या अपडेट हो रहे हैं या फिर वह काफी एडवांस बनते जा रहे हैं । ऐसे में अगर आप Android-studio या फिर IntelliJ Idea में से जो सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करते हो तो उन पर काम करने से पहले आपको यह ध्यान रखना है कि ऐसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए जो टूल्स लगते हैं जिसमें Sdk Jdk फाइल होती है उन्हें डाउनलोड कर लेना है । साथ में आपका Application Run होने के बाद किस तरह से दिखेगा यह Android-studio में देखने से पहले उसके भी Android Studio Emulator को डाउनलोड कर लेना है अब यह Sdk File , Jdk File और Android Emulator क्या होता है इस पर भी हमने एक आर्टिकल बनाया है । आप ऊपर दी गई लिंक से उस पोस्ट तक जा सकते हो और वह पोस्ट भी पढ़ सकते हो ।
2 ] प्रोग्रामिंग कोड कहा और कैसे पाएं ?
1 ) इंटरनेट की वेबसाइट द्वारा :-
दोस्तों प्रोग्रामिंग कोड पाने के लिए हमने पिछले कोई पोस्ट में w3schools.com का जिक्र किया है और यह वेबसाइट आपको कई तरह के कोड फ्री में दे देती है और भी कई सारी वेबसाइट है जहां पर आपको अपने काम के प्रोग्रामिंग कोड मिल जाएंगे । अगर बात करें w3schools.com की तो इस वेबसाइट पर आपको हर एक स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज से लेकर सर्वर रन लैंग्वेज कोड मिल जाते हैं । हम ऐसे ही टॉप 3 वेबसाइट के बारे में भी उसी आर्टिकल में जरूर जानेंगे जो कि आपको फ्री में कोई भी कोड प्रोवाइड करा देती है ।
2 ) फेसबुक ग्रुप द्वारा भी पाए फ्री कोड :-
दोस्तों गूगल की तरह ही फेसबुक पर भी आप फ्री प्रोग्रामिंग कोड पा सकते हो । इसके लिए आपको सबसे पहले फेसबुक के चुनिंदा ग्रुप में ऐड होना है । जहां पर आपको फ्री में प्रोग्रामिंग कोड मिल जाएंगे । जो कोड आप इस्तेमाल करना चाहते हो या फिर आप ऐसे इंपॉर्टेंट प्रोग्रामिंग कोड के लिए थोड़ा बहुत पे करके भी आपके प्रोग्रामिंग कोड ले सकते हो । अगर बात करें प्रोग्रामिंग कोई कोड की तो आपको $5 से $10 में काफी कोड मिल जाएंगे , जो आप इस्तेमाल करोगे ।
3 ) किसी एप के कोड अनलॉक करके :-
दोस्तों ऍप के कोड को अनलॉक करने का मतलब यह नहीं है कि किसी भी एप्लीकेशन के कोड लॉक में होते हैं आप उन्हें आसानी से देख सकते हो या फिर उन्हें सिलेक्ट करके कॉपी कर सकते हो . पर दोस्तों आपको किसी ऍप के वही कोड लेने हैं जो हर एक एप्लीकेशन में सेम काम करते हो जैसे कि नंबर इंटर करके फॉर्म या लॉगइन पेज बनाना , फाइल सेंड करना या फिर फाइल लेना जैसे कोड सभी एप्लीकेशन में एक जैसा ही काम करते हैं । तो ऐसे कोड को आप कोई भी एप्लीकेशन के कोड ओपन करके ले सकते हो । इसके लिए आपके पास साधारण से कोड पहचानने का नॉलेज होना चाहिए और एक Ex File Explorer एंड्रॉयड ऐप भी होना चाहिए और अगर आपके पास यह फाइल मैनेजर है तो उसका वर्जन 4.2.2.7.1 हो तो आपका काम सबसे आसान हो जाएगा ।
इस एप्लीकेशन पर आप किस भी ऐप का बैकअप ले सकते हो और उसकी एपीके फाइल ओपन करके देख सकते हो । इसके लिए बैकअप ली गई फाइल पर एक बार क्लिक कर देना है और VIEW APK CONTENT पर क्लिक कर देना है । इससे उस एप्लीकेशन में इस्तेमाल किए गए सभी फाइल , कोड और फोल्डर आपको देखने को मिल जाएंगे । जहां से आप वह आपके इंपॉर्टेंट कोड पहचानकर ले सकते हो । बस आपको कोड पहचानने का नॉलेज होना ही चाहिए ।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " प्रोग्रामिंग कोड इस्तेमाल करने से पहले क्या करना जरूरी है ? प्रोग्रामिंग कोड कहा और कैसे पाएं ? Programming कोड कहा इस्तेमाल करे ? Programing Code "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
दोस्तों अपने अल्फ़ाज़ो को हर किसी के लिए जाया न करो , बस खामोश रह कर देखो आपको समझता कौन है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ