Obb file क्या होता है ? Obb File का साइज बड़ा क्यों होता है ? Obb File को डिलीट करने से क्या हो सकता है ? Obb file सही जगह सेटअप होना क्यों जरूरी है ?

 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज हम Obb File क्या होता है ? उसके बारे में बात करेंगे । अगर आप एक गेम प्लेयर हो तो आपको यह जानना काफी जरूरी है । वैसे तो इस बारे में जानने के लिए आपको काफी उत्सुकता होगी पर Obb फाइल कोई ओपन करके भी नहीं देखता है । काफी सारे लोगों की यह उत्सुकता होती है कि इस फाइल के अंदर क्या होता है ? हमने पिछले एक पोस्ट में कॉल ऑफ ड्यूटी गेम के लिए Obb File सेटअप किस तरह से करें ? उसके बारे में जानकारी ली है । तो मुझे कई सारे लोगों द्वारा यह कमेंट आया कि भाई Obb File के बारे में भी कुछ बता दे । तो इसके लिए मैं उस फाइल से रिलेटेड काफी सारी जानकारी आपको यहां पर देने जा रहा हूं ।


अगर आप कोई भी ऑनलाइन गेम खेलते हो जैसे कि पब्जी , फ्री फायर या कॉल ऑफ ड्यूटी तो उसके लिए हर एक गेम के लिए Obb File तो होती ही है । पर यह फाइल सही जगह पर सेटअप ना हो तो आपको गेम खेलने में भी काफी दिक्कते आती है और आपकी गेम भी स्टार्ट नहीं होती है । यह एहसास या प्रॉब्लम आपको कई बार गेम खेलते वक्त आया होगा । अगर बात करें कॉल आफ ड्यूटी गेम की तो अगर यह Obb File सही फोल्डर में स्टोर ना हो तो आपके गेम आपको यह अलर्ट करती है कि नेटवर्क को जांचे और प्ले स्टोर द्वारा दोबारा से गेम ले । तो आपको ऐसे में Obb File ही सेट करनी पड़ती है । इससे आपका डाटा भी बच जाएगा तो आज हम Obb File से रिलेटेड कई सारे ऐसे ही सवाल और जवाब को देखेंगे । सबसे पहले आपको मैं यहां पर यह बता देता हूं कि इस पोस्ट द्वारा आपको क्या कुछ नया , इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा ।

Obb file क्या होता है ? Obb File का साइज बड़ा क्यों होता है ? Obb File को डिलीट करने से क्या हो सकता है ? Obb file सही जगह सेटअप होना क्यों जरूरी है ?

Obb file क्या होता है ?
Obb File का साइज बड़ा क्यों होता है ?
Obb File को डिलीट करने से क्या हो सकता है ?
Obb file सही जगह सेटअप होना क्यों जरूरी है ?


1 ] Obb file क्या होता है ?


दोस्तो Obb File को आपने कभी भी फाईल मॅनेजर मे नही देखा होगा क्यूकि यह फाईल फोन मे अवेलेबल होने के बाद भी कही पर शो नही होती है । यह कोई इमेज फाईल , APK फाईल या फिर Docs , PPT फाइल नहीं होती है । यह फाइल बड़े-बड़े कोड्स को इकट्ठा करने के लिए या स्टोर रखने के लिए इस्तेमाल की जाती है और इसका काम गूगल , प्ले स्टोर और गेम डेवलपर कंपनी के बीच में होते हैं । कई सारे बड़े एप्लीकेशन या फिर गेम्स ऐसी फाइल अपने एप्लीकेशन को दे देती है या फिर आपको उन फाइल को एप्लीकेशन के साथ जोड़ना पड़ता है पर अगर आपके पास पहले से वह एप्लीकेशन मौजूद हो तो वह एप्लीकेशन ऐसी Obb फाइल खुद डिटेक्ट करता है या फिर सही फोल्डर में स्टोर करता है ।



Obb File जिस भी एप्लीकेशन की है वह एप्लीकेशन रन करने के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है और अगर आपने ऐसी फाइल किसी भी फोल्डर से डिलीट कर दी तो उससे आपका वह एप्लीकेशन इस्तेमाल करने के लिए ओपन नहीं होता है और आपको वह एप्लीकेशन रन करने के लिए दोबारा से वह फाइल या एप्लीकेशन प्ले स्टोर द्वारा डाउनलोड करना पड़ता है वैसे तो वह Obb File आपको इंटरनेट पर कई वेबसाइट पर मिल जाती है । पर अगर आप Obb File के लिए प्ले स्टोर पर विजिट करोगे तो आपको पहले पुराना एप्लीकेशन डिलीट करके दोबारा वह एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा । तब जाकर वह Obb File आप डाउनलोड कर पाओगे ।

बड़ी-बड़ी एप्लीकेशन का डाटा भी बहुत सारा होता है जैसे कि अगर बात करें GTA 5 गेम , कॉल आफ ड्यूटी गेम या फिर पब्जी जैसी गेम हो , उसका गेम पहले से बड़ा होता है और अगर वह गेम्स आपने इस्तेमाल करना शुरू कर दिया तो वह डाटा और भी स्टोर होने लगता है । इससे उस एप्लीकेशन को रन करने के लिए काफी दिक्कतें आती है और इसीलिए वह गेम डेवलपर कंपनी एप्लीकेशन को अलग रखती है और Obb File को अलग रखती है । ताकि यूजर को वह गेम खेलते वक्त या एप्लीकेशन इस्तेमाल करते वक्त दिक्कते ना आए ।


2 ] Obb File का साइज बड़ा क्यों होता है ?


अभी हमने ऊपर के पॉइंट में यह देखा कि बड़े-बड़े गेम्स के लिए उनका डाटा स्टोर करना काफी मुश्किल होता है और आप जैसे जैसे गेम्स खेलते जाते हो या फिर वह एप्लीकेशन इस्तेमाल करते जाते हो तो उससे उस एप्लीकेशन का साइज भी बढ़ने लगता है और इसी को रोकने के लिए Obb File गेम द्वारा बनाई जाती है । Obb File में आप के गेम की सारी जानकारी और कैरेक्टर या इवेंट के कोड होते हैं और अगर बात करें एक कैरेक्टर को गेम में डाउनलोड करने की तो एक कैरेक्टर को डाउनलोड करने के लिए 3 से 5 एमबी तक का डाटा खर्च होता है और इसीलिए उसको Obb File में वह कैरेक्टर , गेम के मैप , म्यूजिक , वेपन , Setting की जानकारी कोड के रूप में मौजूद होती है और एक गेम को अच्छा बनाने के लिए उसमें कई सारी चीजें बेहतर से बेहतर ऐड कर दी जाती है । इसीलिए वह सारी चीजें पहले से Obb File में मौजूद होना जरूरी होता है और इसीलिए वह Obb File साइज में काफी बढ़ जाती है ।


अगर आप शुरुआती दिनों में वह एप्लीकेशन या गेम खेलना शुरू करते हो तो वह गेम काफी ज्यादा डाटा खर्च नहीं करती है । पर काफी दिनों तक वह गेम खेलने के बाद आपकी वही गेम तीन से चार जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज खर्च करती है । यानी कि उतने जीबी की आपकी गेम बन जाती है और इसे रोकना काफी मुश्किल हो जाता है ।  इसलिए कुछ गेम छोटे-छोटे अपडेट अपने गेम्स मे लाती रहती है । पर यह अपडेट डायरेक्टली उस Obb File में स्टोर हो जाते हैं इसीलिए Obb File या फिर फोल्डर की साइज भी बढ़ने लगती है और शुरुआती डेढ़ जीबी की Obb File 2 या 4 जीबी तक की हो जाती है ।


3 ] Obb File को डिलीट करने से क्या हो सकता है ?


Obb File को डिलीट करना भी काफी आसान है और हर कोई ऐसी Obb फाइल अपने फाइल मैनेजर से या फोन से हटा सकता है । पर ऐसी Obb File हटाने से क्या हो सकता है यह जानना भी आपके लिए जरूरी है जैसे कि अगर आपने कोई भी Obb File डिलीट कर दी तो आपको वह गेम या तो गेम से बाहर कर देगी या फिर कस्टमर केयर को इसके बारे में आपकी राय या सवाल पूछने को कहेगी और कॉल आफ ड्यूटी जैसी गेम तो आपको कस्टमर केयर का सपोर्ट दे देती है और गेम से बाहर भी कर देती है इसलिए अगर आपको वह बेबी फाइल डिलीट करना है तो एक बार अपने डेटा का भी ख्याल करें क्योंकि ऐसी फाइल साइज में काफी बड़ी होती है और आपका 1GB से लेकर 2GB तक डाटा ऐसी फाइल डाउनलोड करने के लिए खर्च हो जाता है । एक बार कॉल ऑफ ड्यूटी गेम कि Obb File डिलीट करने पर ,  आप जब तक वह गेम Uninstall करके दोबारा डाउनलोड नहीं करते तब तक आपकी गेम शुरू नहीं होगी


Obb File को डिलीट करना भी काफी आसान है । आपको ऐसी Obb File डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपके किसी भी फाइल मैनेजर में एंटर करके वहां से Android नाम का फोल्डर ओपन करना है । उसमें आपको और एक फोल्डर मिल जाता है जिसका नाम Obb है उस फोल्डर में आपको हर एक गेम कि Obb File मिल जाती है । पर आपको आपको कौनसे गेम की फाइल डिलीट करनी है यह ध्यान में रखना है । अगर आपके फोन में दो से तीन गेम एक साथ है तो उन गेम्स के Obb फाइल भी उसी फोल्डर में स्टोर रहती है । इसलिए कोई भी Obb File डिलीट करने से पहले यह देख ले कि आप किस फोल्डर से वह फाइल डिलीट कर रहे हो । फोल्डर सुनिश्चित करने के बाद ही वह फाइल डिलीट करें ।


4 ] Obb file सही जगह सेटअप होना क्यों जरूरी है ?


दोस्तों किसी भी गेम एप्लीकेशन की Obb File सही जगह पर यानी सही फोल्डर में स्टोर होना क्यों जरूरी है इसका एक महत्वपूर्ण कारण मैं आपको बता देता हूं कि अगर आपकी Obb File सही फोल्डर में नहीं होगी तो इससे गेम आपका गेम , गेमिंग डाटा डिटेक्ट नहीं कर पाएगी । साथ में आपने अपने फोन में कई सारे फोटो ऐसे देखे होंगे जो कि आपने कभी उन फाइल के ऐप को इस्तेमाल भी नहीं किया होता है और उससे रिलेटेड कई फोल्डर आपकी फोन में क्रिएट हो जाते हैं । उसका कारण भी हमने एक आर्टिकल द्वारा देखा है तो Obb File का भी वही कारण होता है । गेम सबसे पहले ऐसा एक फोल्डर बनाती है और अगर ऐसा फोल्डर आपके इंटरनल स्टोरेज में गेम को बनाया हुआ नहीं मिलता है , तो वह गेम आपका गेमिंग रिकॉर्ड डिटेक्ट नहीं कर पाती है । हालांकि जब गेम ऐसा फोल्डर बनाती है तो उसे भी डिटेक्ट तो जरूर करती है पर अगर आप किसी कारणवश वह Obb फोल्डर डिलीट करते हो तो गेम को ऐसा फोल्डर डिटेक्ट करने में परेशानी होती है और इससे आपकी गेम स्टार्ट नहीं हो पाती है ।

और यही एक कारण है जो कि Obb File को सही जगह स्टोर करना काफी जरूरी है । इसलिए अगर आप प्ले स्टोर द्वारा डायरेक्टली गेम डाउनलोड नहीं करना चाहते हो , तो हमारा पिछला आर्टिकल पढ़कर ठीक तरीके से Obb File को सेट अप करना सीख ले । इससे आपका डाटा और वक्त भी काफी बच जाएगा ।


दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " Obb file क्या होता है ? Obb File का साइज बड़ा क्यों होता है ? Obb File को डिलीट करने से क्या हो सकता है ? Obb file सही जगह सेटअप होना क्यों जरूरी है ? "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


कुछ उलझनों के हल वक्त पे छोड़ देने चाहिए, बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन बेहतरीन होंगे। OKTECHGALAXY.COM / Motivation


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ