इनविजिबल पैनल क्या होते हैं इनविजिबल पैनल कैसे काम करते हैं क्या इनविजिबल पैनल से सचमुच गायब हो सकते हैं भविष्य में इनविजिबल पैनल बनाने के लिए क्या करना होगा

 नमस्कार दोस्तों ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHNOARTS.IN पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों हमने कई सारे ऐसे ट्रिक देखे हैं या फिर ऐसे पोस्ट देखे हैं जो कि आपको कुछ बढ़िया सोचने में काफी मजबूर कर देते हैं । तो ऐसे ही एक पोस्ट में मुझे एक कमेंट आया कि , भाई मैंने इनविजिबल पैनल के बारे में काफी कुछ फिल्मों में देखा है और अलग-अलग माध्यमों से चीजें हवा में ही इनविजिबल पैनल के साथ गायब की जाती है तो वह किस तरह से किया जा सकता है ? तो दोस्तों मैंने भी कई सारे रिसर्च की तब जाकर मुझे यह पता चला कि इनविजिबल पैनल का शब्द आपको MARVEL के फिल्मों में कुछ ज्यादातर देखने को मिलता है या फिर जो साइंस फिक्शन फिल्में होती है वहां पर भी आपको इनविजिबल पैनल जैसे शब्द सुनने को मिलते हैं ।  अब दोस्तों यह इनविजिबल पैनल क्या होते हैं इसके बारे में मैं आपको काफी विस्तार से ,हर एक पॉइंट पर नजर डालते हुए इंफॉर्मेशन दूंगा  । तो यह आर्टिकल पूरा और ध्यान से जरूर पढ़ें अगर आप भी ऐसी साइंस फिक्शन फिल्मों के दीवाने हैं तो । दोस्तों इस पोस्ट में आपको क्या कुछ नया , इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा इसके बारे में , मैं आपको सबसे पहले नीचे पॉइंट बता दे देता हूं ।

इनविजिबल पैनल क्या होते हैं ? इनविजिबल पैनल कैसे काम करते हैं ? क्या इनविजिबल पैनल से सचमुच गायब हो सकते हैं ? भविष्य में इनविजिबल पैनल बनाने के लिए क्या करना होगा ?

इनविजिबल पैनल क्या होते हैं ?
◆◆ इनविजिबल पैनल कैसे काम करते हैं ?
◆◆◆ क्या इनविजिबल पैनल से सचमुच गायब हो सकते हैं ?
◆◆◆◆ भविष्य में इनविजिबल पैनल बनाने के लिए क्या करना होगा ?


1 ] इनविजिबल पैनल क्या होते हैं ?


दोस्तों इनविजिबल चैनल वो होते हैं जो आपको या उस चीज को गायब करने के लिए या फिर अदृश्य करने के लिए उपयोगी डिवाइस या फिर सिस्टम होता है । हमने पिछले एक पोस्ट में यह देखा था कि क्या चीजे गायब की जा सकती है और चीजे अदृश्य करने के लिए क्या कुछ करना पड़ सकता है ? तो हमने उस पोस्ट में भी चीजें गायब करने के लिए क्या कुछ जरूरी है वह देखा था । आप चाहे तो वह पोस्ट भी पढ़ सकते हो । पर फिलहाल अगर बात करें इनविजिबल पैनल की ,तो इस सिस्टम का काम इस के नाम में ही छुपा हुआ है । यानी की इनविजिबल यानी गायब और पैनल का मतलब होता है पट्टी और ऐसे कई सारे पटिया एकत्रित काम करके चीजों को इनविजिबल करने का काम करती है ।


आपने स्पाइडर-मैन होम कमिंग फिल्म देखी होगी तो आपको उस फिल्म में इनविजिबल पैनल इस्तेमाल किया हुआ देखने को मिल जाएगा । उसमें आप यह देखोगे कि इनविजिबल पैनल एक्टिवेट करने के बाद एक जेट विमान पूरी तरह से गायब हो जाता है और वह इसी रडार पर भी देखने को नहीं मिलता है इसके पीछे का कारण यह होता है कि वह जेट काफी ऊंचाई पर होता है और इनविजिबल पैनल की मदद से गायब भी हो जाता है और इस सीन को ढूंढने के लिए मुझे काफी रिसर्च करनी पड़ी और इंफॉर्मेशन इंटरनेट से निकालनी पड़ी तब जाकर यह इंफॉर्मेशन में आप तक पहुंचा रहा है ।


2 ] इनविजिबल पैनल कैसे काम करते हैं ?


दोस्तो इनविजिबल पैनल किस तरह से काम करते हैं यह अगर आपको पता नहीं है तो मैं आपको बता दूं कि इनविजिबल पैनल उस चीज को पूरी तरह से गायब करते हैं और यह उस चीज पर लगी पट्टियों के आसपास के वातावरण के अनुसार अपना रंग बदल सकते हैं । रूप बदलना इनविजिबल पैनल के लिए आसान नहीं होता है । सिर्फ अपने आसपास के रंग के अनुसार वह पैनल अपने ऊपर सेम रंग लगाते हैं और उसी से वह चीज गायब हो गई है इस ऐसा लगता है । हालांकि फिल्मों में दिखाई टेक्नोलॉजी अस्तित्व में लाना भी काफी आसान होता है । मगर फिल्मों में काफी आगे का फ्यूचर और टेक्नोलॉजी दिखाई जाती है । पर रियल में उस तरह की सेम टेक्नोलॉजी बनाना काफी मुश्किल होता है । पर वैज्ञानिक कुछ अलग आईडिया लगाकर उसी टेक्नोलॉजी को आसान बना देते हैं और अगर आप जानना चाहते हो कि इनविजिबल पैनल किस तरह से बनाए जा सकते हैं , वह भी काफी आसान तरीके से । तो मैंने नीचे उस पर भी एक पॉइंट बता दिया है ।


दोस्तों आपने एक गिरगिट को कहीं ना कहीं तो देखा ही होगा । गिरगिट में और इनविजिबल पैनल में ज्यादा कुछ अंतर नहीं होता है । गिरगिट के शरीर के त्वचा में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो कि अपने आसपास के रंग को पहचान लेते हैं और गिरगिट उसके हिसाब से अपनी त्वचा का रंग बदलता है । अब अगर आप इनविजिबल पैनल को देखोगे तो इनविजिबल पैनल पर भी काफी रंग पहचानने वाले सेंसर लगे हुए होते हैं और वह सेंसर अलग-अलग कलर को डिटेक्ट कर के आसपास का कलर उस पट्टियों पर चढ़ा देते हैं । तो अब इससे आपको पता चल गया होगा कि इनविजिबल पैनल कैसे काम करता है ।


3 ] क्या इनविजिबल पैनल से सचमुच गायब हो सकते हैं ?


वैसे तो दोस्तों अभी तक इनविजिबल पैनल पर ज्यादा कुछ रिसर्च नहीं हुई है । मगर काफी सारे वैज्ञानिक और टेक्निशन इनविजिबल पैनल टेक्नोलॉजी की ओर काफी बढ़िया शोध कर रहे हैं और अगर बात करें ऐसी टेक्नोलॉजी की तो आपको ऐसी इनविजिबल पैनल की टेक्नोलॉजी आने वाले 5 या 10 साल में ही देखने को मिल जाएगी । अगर आप यह सोच रहे हो कि क्या इनविजिबल पैनल से सचमुच गायब हो सकते हैं या नहीं तो मैं आपको बता दूं कि इनविजिबल पैनल से कोई चीज गायब नहीं होती है वह चीज उसी जगह होती है पर पैनल की वजह से हमें नजर नहीं आती है । अगर ऐसी टेक्नोलॉजी आने वाले कुछ समय में हमारे पास आती है तो हम भी इनविजिबल पैनल की मदद से कोई भी चीज को अदृश्य या गायब कर सकते हैं । पर इसके लिए कितने साल रिसर्च करनी होगी या फिर यह टेक्नोलॉजी हमें कब तक मिलेगी , हमें यह टेक्नोलॉजी मिलेगी भी या नहीं ? इसका कोई एक अनुमानित समय नहीं है ।


4 ] भविष्य में इनविजिबल पैनल बनाने के लिए क्या करना होगा ?

COPYRIGHTED CONTENT : DO NOT COPY THIS SECTION


तो दोस्तों अब आते हैं हमारे एक महत्वपूर्ण पॉइंट या मुद्दे की ओर , कि भविष्य में इनविजिबल पैनल बनाने के लिए क्या करना होगा । तो दोस्तों हर एक व्यक्ति का दिमाग अलग-अलग सोचता है तो इनविजिबल पैनल के लिए अगर आपका कोई अलग सुझाव है तो हमें कमेंट में जरूर बताएं हैं । हम आपके नाम और वेबसाइट के साथ वह पॉइंट भी हमारे इस पोस्ट में ऐड कर देंगे । पर अगर मेरी मानो तो में इनविजिबल पैनल बनाने के लिए कुछ इस तरह से आइडिया सोचता हूं । यह आईडिया आपको भी काफी पसंद आएगा ।



दोस्तों अगर भविष्य में इनविजिबल पैनल बनाने की बात आती है तो इसके लिए आपको काफी छोटे-छोटे पैनल जिसे हम स्क्रीन भी कह सकते हैं । ऐसे स्क्रीन एक से आगे एक साइड बाय साइड इस तरह से जोड़ने होंगे कि उसमें दरारे या स्पेस ना रहे और उनके बीच में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करके लाइव शूटिंग के लिए कैमरे होने चाहिए और वह कैमरे उस के ऑपोजिट साइड के स्क्रीन से कनेक्ट रहना जरूरी है । यानी कि अगर दूसरी साइड का कुछ ऑब्जेक्ट होता है तो वह हमारी साइट के स्क्रीन पर शो होना जरूरी है । इससे पीछे जो भी ऑब्जेक्ट होगा वह हमें उसी तरह का हमारी ओर की स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगा और ऐसे कई सारे स्क्रीन और कैमरे एक दूसरे के ऑपोजिट कनेक्ट करने होंगे । इससे हर एक ऑब्जेक्ट अलग-अलग शूट हो जाएगा और अलग-अलग स्क्रीन पर शो किया जाएगा ।

और इससे पूरा एक इमेज या ऑब्जेक्ट बन जाएगा । पर उस ऑब्जेक्ट को देखते वक्त वह पूरा ऑब्जेक्ट हमें एक ही दिखाई देगा । पूरा वह ऑब्जेक्ट देखते वक्त हमें उन स्क्रीन पर उस ऑब्जेक्ट के पीछे का नजारा या सीन ही हमेशा शो होता रहेगा । और यह प्रक्रिया तब तक शुरू रहेगी जब तक उस चीज या ऑब्जेक्ट के ऊपर लगाए हुए कैमरा शूट मोड में है । तब तक ही वह ऑब्जेक्ट गायब हो जाएगा । अगर उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो अगर आप एक कार को इनविजिबल बनाना चाहते हो तो उस कार पर वह 4K कैमरा और स्क्रीन को उस कार पर टायर से लेकर ऊपर तक लगाने पड़ सकते हैं । उसी तरह बाकी बड़े बड़े मशीन और वेपन के लिए भी करना होगा तक जाकर यह टेक्नोलॉजी काम की साबित होगी ।


दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " इनविजिबल पैनल क्या होते हैं ? इनविजिबल पैनल कैसे काम करते हैं ? क्या इनविजिबल पैनल से सचमुच गायब हो सकते हैं ? भविष्य में इनविजिबल पैनल बनाने के लिए क्या करना होगा ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है , देर करने वाले इन्हें खो देते हैं OKTECHGALAXY.COM / Motivation


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ