गूगल आईडी को जीमेल से कैसे अटैच करें ? गूगल आईडी गूगल के सभी प्रोडक्ट के साथ कैसे लिंक करें ? अकाउंट को Sync का करना क्यों जरूरी है ?

 नमस्कार दोस्तो , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत हे । दोस्तो आज कि इस पोस्ट का टाइटल देख कर आप को ऐसा लग रहा होगा कि गूगल आईडी को जीमेल आईडी से अटैच कैसे करें और आज का थंबनेल भी यही है । पर दोस्तों बात इतनी सीधी भी नहीं है । अगर आप यह सोच रहे हो कि गूगल आईडी को जीमेल आईडी से अटैच करना आपको आता है यह काम तो काफी आसान है । पर मैं आपको बता दूं कि दोनों काम के लिए आपको एक अकाउंट की ही जरूरत होती है । दरअसल यह जो क्वेश्चन है मुझे एक फ्रेंड द्वारा पूछा गया था तो मैं इस पर पूरा आर्टिकल आप तक पेश कर रहा हूं । अगर आपके भी मन में सवाल है कि गूगल आईडी को जीमेल अकाउंट के साथ कैसे अटैच करें तो यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें । जिससे आपका बहुत सारा कंफ्यूजन दूर हो जाएगा । इस पोस्ट में हम गूगल अकाउंट को किस तरह से कई सारी जगह पर Sync कर सकते हैं इसके बारे में बात करेंगे । तो इस पोस्ट में आपको क्या कुछ नया और इंटरेस्टिंग साथ में यूज़फुल जाने को मिलेगा इसके बारे में मैं नीचे आपको पॉइंट बाय पॉइंट बता देता हूं ।

गूगल आईडी को जीमेल से कैसे अटैच करें ? गूगल आईडी गूगल के सभी प्रोडक्ट के साथ कैसे लिंक करें ? अकाउंट को Sync का करना क्यों जरूरी है ?


गूगल आईडी को जीमेल से कैसे अटैच करें
◆◆ गूगल आईडी गूगल के सभी प्रोडक्ट के साथ कैसे लिंक करें ?
◆◆◆ गूगल अकाउंट को Sync का करना क्यों जरूरी है ?


वैसे तो दोस्तों इस काम के लिए काफी आसान तरीके से इंफॉर्मेशन समझी जा सकती है इसलिए मैंने इस पोस्ट में दो ही पॉइंट ऐड कर दिए हैं और इन्हीं 2 पॉइंट पर हमारा आज का यह आर्टिकल निर्भर है । इस 2 पॉइंट पर मैं आपको इस विषय की पूरी जानकारी देने की कोशिश करूंगा ।


1 ] गूगल आईडी को जीमेल से कैसे अटैच करें ?


तो दोस्तों , गूगल का पहले से यह मानना है कि एक अकाउंट आप कई सारे गूगल सर्विस के लिए इस्तेमाल कर सकते हो । यानी एक बार आपने गूगल की कोई आईडी बनाई तो आप उस आईडी द्वारा गूगल के किसी भी सर्विस को इस्तेमाल कर सकते हो । यानी कि इसमें गूगल कीप , गूगल डॉक्स , क्रोम ब्राउजर , गूगल प्लस गूगल अर्थ , गूगल मैप , प्ले स्टोर जैसे कई सारे सर्विस आते हैं और एक गूगल अकाउंट से आप सभी सर्विस को एक्सेस या use कर सकते हो । आपको बस अपना कोई भी एक गूगल अकाउंट गूगल के ऑफिसियल वेबसाइट से या फिर जिस सर्विस को आप अकाउंट इस्तेमाल करना चाहते हो वहां से नया अकाउंट बना बना लेना है । अगर आप दोनों में से किसी भी एक रास्ते द्वारा अपना गूगल अकाउंट बना लिया तो आप वह किसी भी सर्विस पर इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो ।



जैसे कि अगर आप एक से ज्यादा यानी कि 5 से 10 गूगल अकाउंट बनाते हो तो भी आप उन अकाउंट को गूगलके कई प्रोडक्ट पर इस्तेमाल कर सकते हो जैसे कि जीमेल , यूट्यूब , गूगल डॉक्स , यूट्यूब स्टूडियो जैसे कई सारे सर्विस पर आप वह 10 के 10 अकाउंट भी साइन इन कर सकते हो और उससे अपने सभी अकाउंट ऑपरेट कर सकते हो । तो अब सवाल आता है कि जीमेल पर हम गूगल अकाउंट किस तरह से अटैच करें यानी कि जोड़ दें ।

 तो इसके लिए आपको कोई भी एक गूगल अकाउंट बना लेना है और अपने जीमेल ऐप को ओपन करना । ऐप ओपन करने के बाद आपका अगर कोई अकाउंट पहले से उस जीमेल एप पर मौजूद होगा तो उस अकाउंट का प्रोफाइल मेन स्क्रीन पर ही देखने को मिल जाएगा अगर आप कोई अकाउंट जीमेल ऐप पर साइन इन नहीं करते हो और किसी दूसरी जगह पर साइन इन करते हो जैसे कि कांटेक्ट सेव करने के लिए या फिर यूट्यूब चैनल बनाने के लिए या वीडियो देखने के लिए आप यूट्यूब पर कोई अकाउंट तैयार करते हो तो वह अकाउंट जीमेल में ऑटोमेटिकली Sync होता है और यह इसलिए होता है क्योंकि आपके मोबाइल सेटिंग में एक अकाउंट का ऑप्शन होता है जिसमें गूगल के अकाउंट भी ऐड रहते हैं और वह सेटिंग , गूगल अकाउंट को कई सारी जगह पर सिंक कर देते हैं । अगर कोई अकाउंट आप Sync होने से रोकते हो तो उस अकाउंट से रिलेटेड जानकारी किसी दूसरे सर्विस एप्लीकेशन में शो नहीं होती है । यह बात हमेशा याद रखें । अब आते हैं हमारे मेन पॉइंट की ओर , जो था कि , गूगल आईडी को जीमेल के साथ किस तरह से अटैच करें ?

 

तो अगर आपका कोई अकाउंट जीमेल के साथ अटैच नहीं हुआ है तो आप उसे जीमेल पर से भी अकाउंट साइन इन करके अटैच कर सकते हो या फिर अपने मोबाइल के Setting में जाकर वहां से Account को ओपन करके उसमें Google सिलेक्ट करके वहां से कोई भी अकाउंट एक्स्ट्रा ऐड कर सकते हो और उस अकाउंट को जीमेल के साथ Sync का सकते हो यानी कि अटैच कर सकते हो । अब यह काम किस तरह से करना है इसका पूरा डिटेल आपको नीचे दिया गया है ।


2 ] गूगल आईडी , गूगल के सभी प्रोडक्ट ऐप और सर्विस के साथ कैसे Sync करें ?


 इसके लिए आपको गुगल अकाउंट को अपने मोबाइल मे Sync करना काफी जरुरी है । इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल का SETTING ओपन करे और उसमे गुगल या Account ऑप्शन को सर्च करे । इससे होगा यह कि आपको गुगल या अकाउंट ढूंढना आसान हो जायेगा । अगर आपने गूगल ऑप्शन ढूंढ लिया है तो उसे ओपन करे और वहा पर देखे कि पहले से कितने अकाउंट वहां पर मौजूद है । अगर कोई भी अकाउंट मौजूद नहीं हो तो या फिर अकाउंट मौजूद होने के बाद भी आप उसमें नया अकाउंट ऐड करके उसे Sync करना चाहते हो तो अकाउंट ऑप्शन ओपन करके सबसे नीचे Add Account पर क्लिक करें । वहां से आप Google , Facebook , Whatsapp , Twitter और Telegram जैसे कई सारे अकाउंट एक्स्ट्रा जोड़ सकते हो ।




 अगर आप सिर्फ Google का अकाउंट जोड़ना चाहते हो तो सेटिंग मैं जाकर Google पर क्लिक करें । Google पर क्लिक करने के बाद आपके एक Google अकाउंट को सेटिंग में दिखाया जाएगा । यह वह अकाउंट होता हे जो आप सबसे ज्यादा और प्राइमरी इस्तमाल करते हो । अगर आप और भी कुछ Google अकाउंट Sync करना चाहते हो तो उस पुराने एकाउंट के पास एक डाउन का ऐरो है वहा पर आपको क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद आपको अपने सारे अकाउंट की लिस्ट दिखाई देगी और सबसे नीचे ADD ANOTHER ACCOUNT का एक ऑप्शन दिखाई देगा । वहां से आप कोई भी एक नया अकाउंट गूगल के लिए ऐड कर सकते हो ।

या फिर अगर आपको कोई अकाउंट डायरेक्ट Sync करना चाहते हो तो उसके लिए Users & Account का ऑप्शन फोन के सेटिंग में देखने को मिल जाता है उस पर क्लिक करने के बाद आपने जिस तरह कैटेगरी के अकाउंट पहले से से साइन इन किए हो जैसे कि व्हाट्सएप , फेसबुक , टि्वटर , इंस्टाग्राम , टेलीग्राम जैसे कई सारे ऑप्शन आपको वहां पर देखने को मिलते हैं और इन ऑप्शन के नीचे ही एक नया अकाउंट ऐड करने का ऑप्शन मिल जाता है वहा से आप जो चाहे वह अकाउंट साइन इन कर सकते हो । इसमें आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं जैसे कि टेलीग्राम , पेटीएम पिंटरेस्ट , व्हाट्सएप , फेसबुक , गूगल , एयरटेल जैसे कई सारे अकाउंट आप वहां से ऐड कर सकते हो । अब अगर आपने कोई भी अकाउंट साइन इन कर लिया तो आपको ।

यूजर एंड अकाउंट के ऑप्शन पर दोबारा वापस आना है और जो भी नया अकाउंट आपने ऐड किया हो या फिर वह अकाउंट पुराना भी हो तो उस अकाउंट के कैटेगरी पर सिलेक्ट करना है और आप जिस जगह पर वह अकाउंट Sync करना चाहते हो वह रिफ्रेश या रीलोड कर देना है । इससे होगा यह की Sync का पूरा होने के बाद वह अकाउंट उस सर्विस पर या फिर ऐप पर ऑटो साइन हो जाएगा ।


3 ] अकाउंट को Sync का करना क्यों जरूरी है ?

दोस्तो अगर आपको कोई भी अकाउंट को गूगल के सारे सर्विस के साथ Sync करते हो या फिर अन्य ऐप को कांटेक्ट , कैलेंडर के साथ Sync को करते हो तो उससे आपको उस एप्लीकेशन पर सेव किए हुए कांटेक्ट इमेज और पीडीएफ फाइल को दूसरे अकाउंट में या जगह पर एक्सेस करने में काफी आसानी हो जाती है और वह सारी फाइलें आपको दूसरी जगह पर मिलती है । इसलिए अगर आप कोई भी गूगल अकाउंट एक बार अपने फोन में साइन इन करते हो तो वह अकाउंट ऑटोमेटिकली दूसरे सर्विसेस के साथ Sync हो जाता है । अब आप जहां से अकाउंट Sync करते हो वहां पर Sync को रोकने का भी ऑप्शन होता है उसे अगर आप अनचेक करते हो तो उस चीज के लिए उस अकाउंट का Sync रोका जा सकता है । फिर वह अकाउंट जिस सर्विस के लिए Sync रोकता है वहां पर अकाउंट और अकाउंट संबंधी फाइल शो नहीं होता है ।


दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " गूगल आईडी को जीमेल से कैसे अटैच करें ? गूगल आईडी गूगल के सभी प्रोडक्ट के साथ कैसे लिंक करें ? अकाउंट को Sync का करना क्यों जरूरी है ? "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


कमजोर व्यक्ति से दुश्मनी सबसेज़्यादा ख़तरनाक होती हैं , क्यूँकि वो उस समय वार करता हैं ,जब हम कल्पना भी नहीं सकतेOKTECHGALAXY.COM / Motivation


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ