नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप किस तरह से कॉल ऑफ ड्यूटी गेम की या फिर अन्य किसी भी गेम की Obb फाइल को सेटअप करके उसके द्वारा बिना किसी गेम अपडेट के भी अपडेटेड गेम खेल सकते हो । कई सारे लोगों के कमेंट द्वारा आपको यह पोस्ट आप तक पहुंचा रहा हूं क्योंकि कई सारे लोगों को जो पुराने आर्टिकल इंटरनेट पर मौजूद है उस ट्रिक द्वारा सेटअप का काम करने के लिए काफी दिक्कतें आ रही है । तो दोस्तों इसका साफ साफ यह मतलब होता है कि वह लोग Obb file या तो कॉल ऑफ ड्यूटी गेम ने ब्लॉक कर दी है या फिर कॉल ऑफ ड्यूटी का कोई बड़ा अपडेट आया तो वह पुरानी फाइल प्रॉपर तरीके से काम नहीं करती और वह फाइल सेटअप करने के बाद भी आपको गेम अपडेट करनी ही पड़ती है । तो इस वजह से आपको वह सेटअप काम करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । तो आज के इस पोस्ट में हम इसी विषय पर पूरी जानकारी लेंगे कि किस तरह से आप कॉल ऑफ ड्यूटी गेम कि Obb फाइल सेटअप कर सकते हो वह भी बिना किसी गेम अपडेट के । साथ में हम औेर भी किन पॉईंट पर बात करेंगे यह मे आपको सबसे पहले बता दू ।
◆ CODM की Obb File Setup करने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है ?
◆◆ कॉल ऑफ ड्यूटी गेम की Obb फाइल कैसे सेटअप करें ?
1 ] CODM गेम की Obb File Setup करने के लिए कौन सी चीजों की जरूरत पड़ती है ?
दोस्तों कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल गेम की फाइल सेटअप करने के लिए आपको यहां पर 5 चीजों की जरूरत अपने मोबाइल फोन में पड़ सकती है । तो कौनसी वह चीजे है जो आपको Obb फाइल सेटअप करने से पहले अपने फोन में लेनी चाहिए या फिर डाउनलोड करनी चाहिए वह मैं आपको सबसे पहले बता देता हूं ।
1 ) Main Obb File
दोस्तों पिछले एक पोस्ट में हमने वह Obb फाइल क्या होता है और गेम के लिए क्यों जरूरी है ? इसके बारे में काफी विस्तार से जानकारी ली है । आप अपनी नॉलेज बढ़ाने के लिए वह पोस्ट भी पढ़ सकते हो । दोस्तों कॉल ऑफ ड्यूटी गेम का Obb सेटअप करने के लिए आपके पास उस गेम कि मैं Obb File होना जरूरी है । यह फाइल कम से कम 1.4GB से लेकर 2 जीबी तक होती है और यह फाइल कॉल ऑफ ड्यूटी गेम का फाइल सेटअप करने के लिए काफी महत्वपूर्ण फाइल होता है । अगर आपके पास यह फाइल मौजूद नहीं है तो आप ठीक तरीके से कॉल ऑफ ड्यूटी गेम का Obb फाइल सेटअप नहीं कर सकते हो इसलिए आप या तो नीचे दिए गए लिंक द्वारा वह फाइल डाउनलोड कर लीजिए या फिर अपने किसी कॉल ऑफ ड्यूटी यूजर के फ्रेंड द्वारा वह लेटेस्ट अपडेटेड फाइल शेयर इट द्वारा अपने फोन में ले लीजिए । हमने पिछले एक पोस्ट में यह देखा है कि Share it द्वारा किस तरह से Obb फाइल ले सकते है , वो देखा है । आप वह प्रोसेस फॉलो करके आपको अपने फ्रेंड से वह Main Obb File ले लेनी है ।
2 ) Patch Obb File
दोस्तो Patch Obb File भी आपको अपने कॉल ऑफ ड्यूटी गेम के लिए काफी जरूरी साबित होगी वैसे तो यह फाइल इतनी जरूरी भी नहीं है । पर अगर आपके गेम में 1.5 GB से 2GB तक का अपडेट आने के बाद कुछ छोटे-छोटे इवेंट के लिए अपडेट आते हैं । तो यह पैच ओबीबी फाइल उस अपडेट के लिए होती है तो यह फाइल उतनी तो आपके गेम के लिए जरूरी नहीं है । पर अगर यह फाइल आपके Obb फोल्डर में नहीं होगी तो आपको छोटे-छोटे अपडेट आपके गेम शुरू होने से पहले करने पड़ सकते हैं । इसलिए अगर आप डाटा बचाना चाहते हो तो यह ओबिबी फाइल भी को डाउनलोड कर लेनी हैं ।
3 ) कॉल ऑफ ड्यूटी गेम एपीके
दोस्तों कॉल ऑफ ड्यूटी गेम की Obb फाइलें और Apk ऐप दोनों अलग-अलग होते हैं । अगर आप सिर्फ कॉल ऑफ ड्यूटी एपीके इंस्टॉल करते हो तो गेम शुरू नहीं होगी या फिर अगर आप Obb फाइल को सेटअप करते हो तो भी गेम्स शुरू नहीं होगी । आपके पास कॉल ऑफ ड्यूटी का एपीके और Obb फाइल का सेटअप दोनों सावधानी से इंस्टॉल होना जरूरी है । तभी आप प्रॉपर तरीके से गेम शुरू कर सकते हो और खेल सकते हो । दरअसल Obb फाइल का साइज 2GB तक का होता है और एपीके फाइल का साइज 100 एमबी से 300 एमबी तक का होता है और उसी Obb फाइल के जरिए आपकी गेम 2GB से ऊपर चली जाती है । तो अगर आपने कॉल ऑफ ड्यूटी का एपीके डाउनलोड नहीं किया है तो , Obb File जरूर डाउनलोड कर ले । नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप तीनों फाइल डाउनलोड कर सकते हो ।
DOWNLOAD FILES
4 ) कोई भी एक फाइल मैनेजर ऐप
दोस्तों अब Obb फाइल सेटअप करने के लिए उसे एक फोल्डर से दूसरे फोल्डर तक या कॉपी करना पड़ सकता है । इसलिए आपको किसी भी एक फाइल मैनेजर एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी । आप चाहे तो अपने फोन का पुराना कस्टम फाइल मैनेजर इस्तेमाल कर सकते हो या फिर हमारी पुरानी पोस्ट द्वारा कोई भी एक फाइल मैनेजर डाउनलोड कर सकते हो यहां पर क्लिक करके आप इएस प्रो फाइल मैनेजर एप्लीकेशन तक पहुंच जाओगे । यहां से आप जो चाहे वह फाइल मैनेजर डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हो ।
5 ) मोबाइल में इंटरनेट
वैसे तो दोस्तों कॉल ऑफ ड्यूटी गेम की Obb फाइल सेटअप करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी पर File Manager , Main Obb File और Patch Obb File डाउनलोड करने में इसका इस्तेमाल होगा साथ में वह भी फाइल ठीक से सेटअप हुई है या नहीं और आपके गेम शुरू हो रहा है या नहीं वह चेक करने के लिए भी आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी । तो अगर आपने यह 5 चीजे अपने फोन में रखी है तो आप Obb File स्टेप करके गेम शुरू करने के लिए तैयार हो सकते हो ।
2 ] कॉल ऑफ ड्यूटी गेम की Obb फाइल कैसे सेटअप करें ?
अब अगर दोस्तों आपने सारे फाइल्स और और एप्लीकेशन डाउनलोड कर लिए हैं । तो यह बात ध्यान में रखनी है कि वह Obb फाइल करप्ट यानी कि खराब ना हुई हो यह बात ध्यान में रखनी है । इसलिए सबसे पहले ऊपर दी गई लिंक से वह फाइल डाउनलोड कर ले या फिर अपने किसी को कॉल ऑफ ड्यूटी यूजर फ्रेंड से लेटेस्ट Obb फाइल Share It द्वारा अपने फोन में ले लो ।
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के सेटिंग में एंटर करके UNKNOWN SOURCES को ऑन करना है यह सेटिंग आपको अपने फोन के सेटिंग के Security Option में मिल जाएगा । उसे ऑन करने के बाद आपको कॉल ऑफ ड्यूटी गेम की एपीके फाइल इंस्टॉल कर लेनी है । अब आते हैं Obb फाइल सेट अप कैसे करें इस पॉइंट की ओर ।
सबसे पहले फाइल मैनेजर को ओपन करें । अगर आपने वह फाइल इंटरनेट से डाउनलोड की हो तो डाउनलोड का फोल्डर चेक करें या फिर फ्रेंड द्वारा वह फाइल ली हो तो शेयर इट का फाइल फोल्डर ओपन करें उसमें से Main Obb File और Patch Obb File को सिलेक्ट करें और कॉपी या कट करें ।
अब अगर आपने वह दोनों फाइल कॉपी या कट किए हैं तो आपको अपने फाइल मैनेजर के Internal Storage में Android फोल्डर को ओपन करना है । आपको उसमें एक नया फोल्डर क्रिएट करना है , जिसका नाम obb एंटर करना है । उस फोल्डर के अंदर और एक फोल्डर क्रिएट करना है जिसका नाम com.activision.callofduty.shooter रखना है । स्पेलिंग मिस्टेक करने की जरा भी कोशिश मत करो इससे आपका गेम सेटअप प्रोसेस पूरा नहीं होगा
अब अगर आपने फाइल मैनेजर के इंटरनल स्टोरेज में Android फोल्डर में Obb फोल्डर बनाया है और उस ओबीबी फोल्डर में com.activision.callofduty.shooter का फोल्डर बनाया है तो वह Main Obb File और Patch Obb File को पेस्ट कर देना है ।
दोस्तों आप यह ओबीबी फाइल बैकअप की तौर पर मोबाइल फोन में रख सकते हो । इससे आपको अपने कॉल ऑफ ड्यूटी गेम में बड़ा अपडेट आएगा तो ज्यादा डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । और कभी भी गेम गलती से डिलीट हो गई तो यही प्रोसेस फॉलो करके आप गेम दोबारा इस्तेमाल कर सकते हो । यही प्रोसेस फॉलो करके आप गेम का बड़े से बड़ा अपडेट काफी कम इंटरनेट के साथ डाउनलोड कर सकते हो और अपना डाटा बचा सकते हो । बस आपको यह याद रखना है कि ओबीबी फाइल लेटेस्ट वर्जन की ही हो तो काफी आसानी से काम हो जाएगा और ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस तरह से बताया गया है उसी तरह से फोल्डर को क्रिएट करना है या फाइल मूव या कॉपी करनी है । स्पेलिंग मिस्टेक करने की जरा भी कोशिश मत करो इससे आपका गेम सेटअप प्रोसेस पूरा नहीं होगा ।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " CODM गेम की Obb File Setup करने के लिए कौन सी चीजों की जरूरत पड़ती है ? कॉल ऑफ ड्यूटी गेम की Obb फाइल कैसे सेटअप करें ? "
कितना अजिब है ...दुनिया का दस्तूर, लोग इतनी जल्दी बात नहीं मानते, जितनी जल्दी बुरा मान जाते है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ