नमस्कार दोस्तो , मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों अगर आप एक फेसबुक यूजर हो और फेसबुक हररोज इस्तेमाल करते हो तो आपको फेसबुक फ्रेंड्स द्वारा आए हुए मैसेज पढ़ना भी जरूरी होता है और ऐसे में अगर आपका फोन काफी लो इंटरनल स्टोरेज का हे , तो आप उसके लिए फेसबुक मैसेंजर इंस्टॉल नहीं करना चाहते और ऐसा कई बार होता है कि लोगों को दो-दो एप्लीकेशन एक फोन में रखने में काफी दिक्कते आती है क्योंकि जैसे जैसे आप कोई एप्लीकेशन इस्तेमाल करते जाते हो तो उसका साइज भी काफी बढ़ जाता है । एप्लीकेशन का साइज क्यों बढ़ता है ? इसके बारे में भी हमने एक आर्टिकल में काफी विस्तार से जाना है । आप चाहे तो वह आर्टिकल भी पढ़ सकते हो पर इस आर्टिकल के थंबनेल का टाइटल देखकर आपको पता चल ही गया होगा कि आज हम किस विषय पर इंफॉर्मेशन लेंगे । दोस्तो इस पोस्ट में आपको क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा यह मैं आपको नीचे पॉइंट देकर बताता हूं ।
◆ बिना फेसबुक मैसेंजर के फ्रेंड को मैसेज किस तरह से भेजें ?
◆◆ बिना फेसबुक मैसेंजर के आप किस को मैसेज भेज सकते है ?
◆◆◆ फेसबुक मैसेंजर के बिना मैसेज भेजने के फायदे
1 ] बिना फेसबुक मैसेंजर के फ्रेंड को मैसेज किस तरह से भेजें ?
दोस्तों बिना फेसबुक मैसेंजर के फ्रेंड को मैसेज भेजना है तो यह काम काफी आसान है । पर आपको इस काम के लिए फेसबुक एप्लीकेशन तो अपने फोन में इंस्टॉल रखना ही होता है । बिना फेसबुक एप्लीकेशन के आप यह काम नहीं कर सकते हो । तो अगर आपके पास फेसबुक ऐप है तो आपको वह ओपन कर लेना है और उसमें अगर आपका अकाउंट साइन इन नहीं है तो आप जो चाहे वह अकाउंट साइन इन कर सकते हो । साइन इन करने के बाद आपको अपने फेसबुक के मेन पेज पर ही क्रिएट रूम का एक ऑप्शन दिखाई देगा । उस ऑप्शन द्वारा आप यह काम कर सकते हो । हमने एक आर्टिकल द्वारा यह देखा है कि फेसबुक का CREATE ROOM किस तरह काम करता है आप चाहे तो वह भी पढ़ सकते हो । अगर आपने वह क्रिएट रूम का ऑप्शन देख लिया है तो उसके राइट साइड में आपको अपने फेसबुक फ्रेंड में से जो भी ऑनलाइन फ्रेंड है वह देखने को मिल जाते हैं । वह आप फ्रेंड के प्रोफाइल में ब्लू डॉट से देख सकते हो ।
अगर आपने उन ऑनलाइन फ्रेंड्स को देख लिया है तो आपको जिस फ्रेंड को भी मैसेज सेंड करना है उसके डिस्प्ले पिक्चर यानी की प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है । तब आपको Send Messege का एक ऑप्शन देखने को मिल जाता है उस पर आपको क्लिक करना है । जहां से आपको डायरेक्टली ही मैसेज के सेक्शन तक भेजा जाएगा । यह काम आप बिना फेसबुक मैसेंजर इंस्टॉल करें भी कर सकते हो । एक बार आप मैसेंजर तक पहुंच गए तो वहां से आप डायरेक्ट ही उस व्यक्ति को मैसेज सेंड कर सकते हो और फोटोस डायरेक्टली गैलरी से या फिर नए क्लिक करके भी सेंड कर सकते हो । बस आपको ऑडियो और वीडियो सेंड करने का मौका इस अपडेट पर नहीं मिलेगा ।
2 ] बिना फेसबुक मैसेंजर के आप किस को मैसेज भेज सकते हो ?
दोस्तो बिना फेसबुक मैसेंजर के अगर आप ऊपर दी गई ट्रिक से किसी को मैसेज सेंड करना चाहते हो तो आप सिर्फ उन लोगों को मैसेज सेंड कर सकते हो जो आपके पहले से फ्रेंड है और ऑनलाइन भी उसी वक्त हो तो उन्हें ही आप इस ट्रिक द्वारा मैसेज सेंड कर सकते हो । अगर आपके पास मैसेंजर एप्लीकेशन है तो आप किसी भी अनजान व्यक्ति को जो आपका पहले से फ्रेंड नहीं है उसे मैसेज सेंड कर सकते हो ( अगर उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक ना किया हो तो ) इस ट्रिक द्वारा आपका कई सारा एप्लीकेशन डाटा फोन में स्टोर होने का बच जाएगा और आप आसानी से किसी को भी मैसेज भेज सकते हो । आप तो जानते ही हो कि फेसबुक मैसेंजर जैसा एप्लीकेशन डाउनलोड करने में भी काफी बड़ा यानी की करीब 40 एमबी का है और जैसे-जैसे आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते जाते हो उस ऐप का डाटा 250 से 400 एमबी तक भी पहुंच जाता है । तो आप इस ट्रिक द्वारा इतना सारा डाटा फोन में स्टोन होने से बचा सकते हो।
3 ] फेसबुक मैसेंजर के बिना मैसेजेस भेजने के फायदे
दोस्तों वैसे तो इस ट्रिक में बताने जैसे कुछ ज्यादा फायदे तो नहीं है । पर जितने भी है वह मैं आपको बता देता हूं जैसे कि ,
1 ) फेसबुक मैसेंजर एप्लीकेशन डाउनलोड के लिए 38 एमबी बच जाएगा
दोस्तों अगर आप फेसबुक से मैसेजेस भेजने के लिए फेसबुक मैसेंजर एप्लीकेशन इंस्टॉल करना चाहते थे तो थोड़ा रुक जाइए और यह ट्रिक पूरा जरूर पढ़ें । इससे आपका कम से कम 38 एमबी डाटा बच जाएगा क्योंकि बिना फेसबुक मैसेंजर एप्लीकेशन के भी आप फेसबुक फ्रेंड को मैसेज भेज सकते हो तो उसे डाउनलोड कर के क्या फायदा है । आपके कुछ आसान आसान काम के लिए यह Create Room ऑप्शन को भी जरूर एक बार ट्राई करें और बाद में आप चाहे तो वह फेसबुक मैसेंजर एप किसी फ्रेंड द्वारा या फिर डायरेक्टली प्ले स्टोर से भी ले सकते हो ।
2 ) मोबाइल के लिए फ्री स्पेस बचा सकते है
दोस्तों अभी हमने ऊपर जो बात कही वहीं सेम यहां पर भी कहूंगा , कि जो आप फेसबुक मैसेंजर एप्लीकेशन लेकर उसे इस्तेमाल करने वाले थे वह एप्लीकेशन इस्तेमाल करते वक्त जो कुछ डाटा आप उसके लिए इस्तेमाल करने वाले थे या फिर एप्लीकेशन इस्तेमाल करते करते वह एप्लीकेशन 400 एमबी तक पहुंचने वाला था वह इस ट्रिक द्वारा आप रोक सकते हो और अपनी फोन कि रैम को बढ़ने से रोकने मैं यह ट्रिक काफी फायदेमंद है ।
एक ऑनलाइन सर्वे के अनुसार मैंने यह देखा कि कई सारे लोग फेसबुक मैसेंजर को इस ट्रिक की वजह से अनइनस्टॉल करना पसंद करते हैं क्योंकि लोग फेसबुक मैसेंजर से ज्यादा कुछ वीडियो या ऑडियो शेयर नहीं करते हैं क्युकी आज सभी के पास व्हाट्सएप है और उस वजह से उन्हें फेसबुक मैसेंजर की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है और ऐसे में कई सारे लोग फेसबुक मैसेंजर को हटाना पसंद करते हैं । बस दोस्तों यह पोस्ट फेसबुक के लोग ना देखे तो ही काफी बढ़िया रहेगा क्योंकि इससे फेसबुक वह क्रिएट रूम ऑप्शन हटा भी सकता है या फिर कुछ एक्स्ट्रा चेंजेज भी कर सकता है । जैसे कि क्रिएट रूम को अपने फेसबुक मैसेंजर के साथ लिंक करना या फिर फेसबुक मेसेंजर द्वारा ही क्रिएट रूम क्रिएट करना जैसे अपडेट ला सकता है ।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " बिना फेसबुक मैसेंजर के फ्रेंड को मैसेज किस तरह से भेजें ? बिना फेसबुक मैसेंजर के आप किस को मैसेज भेज सकते हैं ? फेसबुक मैसेंजर के बिना मैसेज भेजने के फायदे "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
आज इंसान उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है, जो घायल भी उम्मीदों से है और जिंदा भी उम्मीदों पर है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ