Vpn App और Vpn Website में फर्क और अंतर ? Vpn के लिए वेबसाइट ही क्यों इस्तेमाल करें ? Vpn वेबसाइट कैसे इस्तेमाल करें ? Vpn Application के नुकसान

 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आपने कई बार यह देखा होगा कि कई बार लोग Vpn का इस्तेमाल करते हैं । हमने पिछली पोस्ट में देखा है कि Vpn क्या होता है और इस तरह से काम करता है और कई सारे Vpn एप्लीकेशन पर भी हमने नजर दी है । पर Vpn इस्तमाल करना जितना आसान लगता है उतना होता नहीं है । इसका एक कारण मैं आपको नीचे बताऊंगा । दोस्तो आप इस पोस्ट द्वारा Vpn की तरह इस्तेमाल कि जाने वाली कुछ ऐसी वेबसाइट जान लोगे कि उनका काम भी सेम Vpn की तरह ही होता है या दोस्तों अगर बात करें Vpn की तो आपको Vpn के लिए कई सारे एंड्राइड एप्लीकेशन इस्तेमाल करने पड़ते हैं । जिसमें से बहुत सारे एप्लीकेशन पूरी तरह PAID होते हैं । यानी कि आपको किसी नेटवर्क पर कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले आपको उस एप्लीकेशन द्वारा प्रो वर्जन खरीदना पड़ता है । इसलिए मेरे ख्याल से आप Vpn Application इस्तेमाल करने के बजाए वेबसाइट से ही वह काम करें । दोस्तों इस पोस्ट में आप क्या कुछ नया और इंटरेस्टिंग जानोगे इसके बारे में मैं आपको सबसे पहले बता देता हूं ।

Vpn-App-aur-Vpn-Website-me-fark-Vpn-ke-liye-best-Website--Vpn-Website-kaise-istemaal-kare--Vpn-Application-ke-faayde-nuksaan.


Vpn App Vs Vpn Website

◆◆ Vpn के लिए वेबसाइट ही क्यों इस्तेमाल करें ?

◆◆◆Vpn वेबसाइट कैसे इस्तेमाल करें

◆◆◆◆ Vpn Application के नुकसान



1 ] Vpn App Vs Vpn Website

VPN App और VPN Website में क्या फर्क है ?

दोस्तों Vpn क्या होता है इसके बारे में हमने पिछले एक पोस्ट में जरूर देखा है जिससे आपको अंदाजा आ चुका होगा कि Vpn क्या होता है और किस तरह से काम करता है । तो दोस्तों वहां पर आपको इतना तो पता चल गया होगा कि Vpn आपको अन्य कंट्री के नेटवर्क के साथ कनेक्ट करता है । साथ में आपकी जो IP-ADDRESS है वह भी बदल देता है तो आपको वेबसाइट और एप्लीकेशन का अंतर समझ में आ जाएगा । वैसे दोस्तों Vpn एप्लीकेशन आपको कई देशों के नेटवर्क के साथ कनेक्ट करता है । जिसमें आप फ्रांस , नीदरलैंड जैसे देशों के साथ एप्लीकेशन द्वारा कनेक्ट हो सकते हो । इसमें आपको कोई 8 से 10 देशों की लिस्ट मिलती है । जिस पर आप कनेक्ट हो सकते हो और अपना आईपी एड्रेस उन देशों की जगह का पा सकते हो । अगर Vpn एप्लीकेशन की ही बात करें तो आपको हाई स्पीड इंटरनेट के लिए कुछ प्रो वर्जन में कनेक्शन मिलते है । अगर आप चाहे तो Turbo Vpn Application द्वारा फ्री और पेड ऐसे दोनों तरह से Vpn चला सकते हो । अब आते हैं Vpn वेबसाइट की ओर । तो दोस्तों Vpn वेबसाइट का काम भी यही होता है कि आपका नेटवर्क और आईपी एड्रेस दूसरे देश में ट्रांसफर करें । जी हां दोस्तों , अगर आप किसी भी Vpn वेबसाइट पर एंटर करोगे तो आपको कई देशों की लिस्ट मिल जाएगी । आप वहां से अपना आईपी एड्रेस अन्य देश का शो करवा सकते हो । अब यहां पर बात आती है कि अपना आईपी एड्रेस अन्य देश का शो क्यों करना है तो दोस्तों दरअसल अगर आप कोई संदिग्ध काम कर रहे हो या फिर गलत काम इंटरनेट पर कर रहे हो तो आपको कुछ देश वह वेबसाइट ओपन करने की परमिशन नहीं देते हैं । इसलिए ही हैकर्स वेबसाइट को या फिर अपने कंप्यूटर की IP को चेंज करते हुए आपने कई सारी फिल्मों में देखे होंगे , असली दुनिया में भी ऐसा ही होता है । यह तो हो गई फिल्मों की बात पर दोस्तों असल जिंदगी में भी कई सारे यूजर Vpn का इस्तेमाल करते हैं । उनके पास कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जाने वाला VPN एप्लीकेशन होता है । अगर आप चाहते हो कि कंप्यूटर में किस तरह से Vpn का इस्तेमाल किया जाता है इस पर में एक आर्टिकल बनाओ तो उसके लिए थोड़ा वक्त इंतजार करना पड़ सकता है ।


दोस्तों पिछले एक पोस्ट में मैंने Vpn से रिलेटेड काफी कुछ पॉइंट्स पर एक आर्टिकल काफी विस्तार से बनाया है । अगर आप चाहते वह आर्टिकल पढ़ना चाहते तो आपको नीचे उस आर्टिकल की लिंक भी मिल जाएगी । आप वह आर्टिकल भी जरूर पढ़े ताकि आपके नॉलेज में काफी बढ़ोतरी हो और मेरे ख्याल से अगर आप Vpn इस्तेमाल करना चाहते हो और चाहते हो कि आपको टॉप फ्री Vpn नेटवर्क एप्लीकेशन की लिस्ट मिले तो वह आर्टिकल आप जरूर पढ़ें । इससे आपके नॉलेज में तो बढ़ोतरी होगी ही साथ में आपको Vpn क्या होता है किस तरह से आपका आईपी एड्रेस चेंज किया जाता है और अन्य कंट्री के साथ कनेक्ट हुआ जाता है उसके बारे में काफी विस्तार से जानकारी मिल जाएगी ।


2 ] Vpn के लिए वेबसाइट ही क्यों इस्तेमाल करें ?

दोस्तों Vpn के लिए वेबसाइट ही क्यों इस्तेमाल करें इसके बारे में मैं यहां पर आपको काफी डिटेल में बताना चाहता हूं । दोस्तों जब भी आप एप्लीकेशन द्वारा Vpn को इस्तेमाल करना चाहते हो तो सबसे पहले दिक्कत यह आती है कि आपको एप्लीकेशन पर काफी कम मात्रा में फ्री नेटवर्क मिलते हैं । इसलिए वेबसाइट का ही एक अच्छा विकल्प मुझे अच्छा लगता है ।


अगर बात करें फास्टेस्ट Vpn नेटवर्क की तो आपको उसके लिए किसी भी एप्लीकेशन पर वीआईपी वर्जन यानी कि अपग्रेडेड वर्जन डाउनलोड करना पड़ता है और इसके चार्जेस कम से कम ₹5000 1 साल के लिए ऐप डेवलपर को देने होते हैं और 1 महीने के लिए बात की जाए तो करीब ₹800 तक आपको वीआईपी वर्जन के लिए पे करने पड़ सकते हैं । इसीलिए आप या तो वह एप्लीकेशन फ्री नेटवर्क के साथ इस्तेमाल करें या फिर Vpn वेबसाइट का सहारा ले ।


3 ] Vpn वेबसाइट कैसे इस्तेमाल करें ?

Best Vpn Website

1 ) hidester.com

दोस्तो Vpn वेबसाइट को इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है । सिर्फ आप क्रोम ब्राउजर ओपन करें और क्रोम ब्राउजर में hidester.com सर्च करें । दोस्तों जिस तरह आप एक एप्लीकेशन में आपको जो चाहिए वह नेटवर्क सिलेक्ट करते हो और उसके बाद Vpn को इस्तेमाल करते हो । तो यह तरीका आपको वेबसाइट में देखने को नहीं मिलता है । आपको ऊपर दी गई वेबसाइट में अंतर हो जाना है और उसके बाद आपको जो भी वेबसाइट Vpn के द्वारा इस्तेमाल करनी है उसका यूआरएल या नाम दी गई वेबसाइट के सर्च बॉक्स में सर्च करना है । साथ में अगर आपको कोई सरवर चेंज करना है तो उसके लिए भी ऊपर दी गई वेबसाइट में काफी सारे ऑप्शन दिए गए हैं । आपको जिस कंट्री के साथ अपना Vpn कनेक्ट करना है वह कंट्री आप सेलेक्ट कर सकते हो और आपकी सर्च लिंक के अनुसार यह Vpn वेबसाइट आपको उस वेबसाइट तक ले जाएगी । इससे आपको बैन वेबसाइट को सर्च करने का भी मौका मिलेगा । अगर आप इस वेबसाइट का एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते हो तो यह एप्लीकेशन इस वेबसाइट पर मौजूद है । पर इसके लिए आपको 9.9 डॉलर 1 महीने के लिए पे करने पड़ सकते हैं । इसलिए मेरी सलाह यही है कि आप फ्री वर्जन के साथ ही यह वेबसाइट इस्तेमाल करें । पर अगर आप इस का पेड़ वर्जन डाउनलोड करते हो तो आपको कई सारे नेटवर्क के साथ कनेक्ट होने का मौका मिल जाएगा । अगर आप काफी सारे नेटवर्क पर कनेक्ट होना चाहते हो तो आप इसका पैड वर्जन डाउनलोड कर सकते हो । इसका फ्री वर्जन यानी कि इसे फ्री नेटवर्क आप किसी भी माध्यम से इस्तेमाल नहीं कर सकते ।

E N T E R


2 ) Hide.me

दोस्तों Hide.me वेबसाइट भी एक काफी अच्छी वेबसाइट प्रॉक्सी के लिए इंटरनेट पर मौजूद है और कई सारे लोग इस वेबसाइट को पूरा भरोसा रखते हैं । इस वेबसाइट में आपको नेदरलैंड , जर्मनी और फिनलैंड जैसे तीन देश के Vpn कनेक्ट करने के लिए मिल जाते हैं । अगर बात करें इस वेबसाइट की तो यह Hide.me वेबसाइट काफी Fast Vpn प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट मानी जाती है । इसलिए यह वेबसाइट भी आप एक बार जरूर इस्तेमाल करके देखें । इस वेबसाइट पर भी आपको ऊपर दी गई वेबसाइट की तरह ही लिंक सर्च बॉक्स में सर्च करनी होती है और यह वेबसाइट आपको सर्च कि हुई वेबसाइट में एंटर करवा देती है । Hide.me वेबसाइट में भी आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करने को मिलता है । पर ऊपर दी गई वेबसाइट की तरह इस वेबसाइट में आपको पेड़ वर्जन नहीं बल्कि फ्री में एक Vpn एप्लीकेशन डाउनलोड करने को मिलता है । यह एप्लीकेशन आपको 24 एमबी तक डाउनलोड करने को मिल जाता है , जो कि एक अच्छी बात है । Hide.me एप्लीकेशन आप इस वेबसाइट के मेन पेज से ही डाउनलोड कर सकते हो और इस्तेमाल कर सकते हो । इस वेबसाइट के एप्लीकेशन में आपको एक ही फ्री नेटवर्क कनेक्ट करने के लिए मिल जाएगा और बाकी नेटवर्क के लिए Application को  अपग्रेड करना होगा । जो कि 4.99 डॉलर 1 महीने के लिए है । इसे आप डायरेक्टली इस्तेमाल नहीं कर सकते । ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना अकाउंट इस एप्लीकेशन पर बनाना होगा । Hide.me वेबसाइट में एंटर करने के लिए नीचे एंटर बटन पर क्लिक कर दें ।

E N T E R


4 ] Vpn Application के नुकसान

दोस्तों वैसे तो Vpn Application के कुछ नुकसान तो नहीं होते जब तक आप फ्री में वह ऐप इस्तेमाल कर रहे हो तब तक तो आपको कुछ नुकसान उठा नहीं पड़ते हैं । पर अगर आप वीआईपी या अपग्रेडेड वर्जन के साथ वह इस्तेमाल करते हो तो आपको अपने जेब से पैसे खर्च करने पड़ते हैं । मेरे ख्याल से अगर आप अपने किसी भी काम के लिए Vpn का ही इस्तेमाल करते हो तो आपको पैड वर्जन इस्तेमाल करना चाहिए और वह पैड वर्जन आपके बजट के अनुसार हो तो सबसे बेस्ट रहेगा जैसे कि 1 महीने के लिए 400 से ₹500 तक आप आसानी से पे कर सकते हो ।


दोस्तों Vpn एप्लीकेशन इस्तेमाल करते वक्त डाटा आपके पास होना जरूरी होता है और जब तक आपके फोन में इंटरनेट बैलेंस है तब तक आप Vpn का इस्तेमाल कर सकते हो । पर दोस्तों कई सारे यूजर्स को यह नहीं पता होगा कि Vpn इस्तेमाल करते वक्त Vpn एप्लीकेशन अलग अलग कंट्री के लिए अलग-अलग इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल करता है । जिस तरह से हम इंडिया की बात करें तो इंडिया में हमें देखने को मिलता है कि 4 या 5 एमबी प्रति सेकंड इंटरनेट स्पीड गिनते हैं और उसके हिसाब से ही डाटा खर्च होता है तो अगर यही काम अगर आप Vpn इस्तेमाल करके करोगे तो आपका ज्यादा इंटरनेट खर्च हो जाता है । सिंपल भाषा में समझा जाए तो 1 वेबसाइट का पेज 150 Kb का हो तो बिना Vpn के साथ वह 150 Kb ही 1 पेज के लिए खर्च करेगा पर Vpn के साथ इसी पेज के लिए 180 से 200 Kb खर्च हो जाएगा । यह हिसाब आप अपने दिन भर के इंटरनेट इस्तेमाल से ज्यादा समझ सकते हो । वैसे तो दोस्तों Vpn एप्लीकेशन Vpn वेबसाइट से बेहतर माने जाते हैं क्योंकि इन्हें अगर आप एक बार अपने फोन में इंस्टॉल करते हो तो आपको कोई भी वेबसाइट Vpn Connection पाने के लिए विजिट करने की जरूरत नहीं पड़ती है । पर अगर बात करें सिक्योरिटी की , तो आपको एप्लीकेशन से काफी कम सिक्योरिटी वेबसाइट में मिलती है । क्यूकी वेबसाइट आपका डाटा कई और वेबसाइट के साथ शेयर करते है जिससे आपको एड का भी सामना करना पड़ता है । वैसे Vpn Application भी Unsecured है । अब यह किस तरह से अनसिक्योर है यह मैं आपको बता देता हूं । जब भी आप Vpn Application इस्तेमाल करते हो तो आपको यह एप्लीकेशन जब भी अन्य देश के साथ कनेक्ट करता है तो , आप इसके आईपी ऐड्रेस देखोगे तो आपको वह प्रॉपर नहीं मिलती है यह आईपी ऐड्रेस आप किसी भी IP चेकिंग वेबसाइट पर देख सकते हो ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Vpn App और Vpn Website में फर्क और अंतर ? Vpn के लिए वेबसाइट ही क्यों इस्तेमाल करें ? Vpn वेबसाइट कैसे इस्तेमाल करें ? Vpn Application के नुकसान "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


जो कुछ भी हमने खो दिया है वह जीवन नहीं है हम अब क्या प्राप्त कर सकते हैं यह जीवन है । OKTECHGALAXY.COM / Motivation


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ