नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । पिछले एक पोस्ट में हमने देखा था कि Realme के फोन में Theme Store डैली विजिट करके किस तरह से पॉइंट या फिर कॉइन इकट्ठा किए जाते हैं और इस्तेमाल किया जाते हैं ? यह पिछले एक पोस्ट में हमने जरूर देखा है और यह जो पोस्ट है यह पोस्ट आप उस पोस्ट का सेकंड पार्ट कह सकते हो । क्योंकि इस पोस्ट में हम Realme के फोन में थीम किस तरह से फ्री में डाउनलोड करें इसके बारे में बात करेंगे । जी हां दोस्तों Realme के फोन में आपको थीम स्टोर तो जरूर ही मिलेगा । पर अगर आप उस थीम स्टोर से थीम डाउनलोड करोगे तो आपको वह कम से कम ₹80 में खरीदने पड़ते हैं । इस थीम स्टोर से फ्री में थीम डाउनलोड करना काफी मुश्किल है । तो ऐसे फ्री में थीम डाउनलोड करना मुश्किल होने के बाद भी आप कुछ थीम्स को डाउनलोड कर सकते हो और इस्तेमाल कर सकते हो । यह किस तरह से किया जाता है इसके बारे में मैं आपको आज विस्तार से जानकारी दूंगा । सबसे पहले आप यह जान लो कि इस आर्टिकल द्वारा आपको क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा ।
◆ Realme फोन में थीम स्टोर क्या है ?
◆◆ Realme के फोन में फ्री थीम फोंट कैसे डाउनलोड करें ?
1 ] Realme फोन में थीम स्टोर क्या है ?
दोस्तों Realme के फोन में आपको एक Theme का ऑप्शन मिलता है जो कि Realme कंपनी की ओर से ही दिया जाता है । इसमें आप कई सारे स्टेबल थीम के साथ-साथ लाइव थीम का भी इस्तेमाल कर सकते हो । जिसमें मूवेबल कंटेंट होते हैं जो कि स्क्रीन लॉक पर शो या लाइव हो जाते हैं । जिसमें Iron Movie जैसे जारविस तरह की AI Themes से लेकर कई सारे लाइव थीम देखने को मिलते हैं । इसमें से कुछ लाइव थीम फ्री में होते हैं तो कुछ थीम आपको ₹80 तक देकर खरीदी करने पड़ते हैं । तो अगर आपके पास वह थीम परचेस करने के लिए पैसे है तो आप लाइव थीम को डाउनलोड कर सकते हो और हमेशा के लिए इस्तेमाल कर सकते हो और इसके लिए आपको कैसे यह थीम पैसे देकर खरीदने हैं इसके बारे में भी मैं बताऊंगा और फ्री में किस तरह से इस्तेमाल किए जाते हैं यह भी मैं बताऊंगा । दोस्तों Realme के थीम स्टोर में आपको कई सारे वॉलपेपर मिलते हैं जो की पूरी तरह से फ्री में होते हैं आप कई सारे वॉलपेपर फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो और Realme के फोन पर लगा सकते हो । दोस्तों इस वॉलपेपर की क्वालिटी आपको इतनी बढ़िया लगेगी कि आप इनमें से ही कई वॉलपेपर अपने वॉल पर लगाना पसंद करोगे । इसमें आपको 15 अगस्त के दिन या अन्य त्यौहार के वॉलपेपर देखने को मिलते हैं । साथ में गणेश चतुर्थी के दिन भी आपको अलग-अलग वॉलपेपर देखने को मिलते हैं । जिस तरह का त्योहार होगा उस तरह के वॉलपेपर Realme अपने थीम स्टोर पर अवेलेबल करवा देता है । जो कि काफी पसंद आने के लायक होते हैं ।
दोस्तों Realme के थीम स्टोर पर आपको फोंट भी डाउनलोड करने का और इस्तेमाल करने का मौका मिलता है । दोस्तों कुछ फ़ॉन्ट यहां आप आसानी से फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हो । पर दोस्तों इससे पहले मैं आपको बता दूं कि Realme में फ़ॉन्ट क्या होते हैं तो आपको यह जानने को मिलेगा कि फ़ॉन्ट वही होते हैं जो अगर आप एक बार अपने मोबाइल के लिए अप्लाई करते हो तो मोबाइल के सभी सेटिंग के लिए वह फ़ॉन्ट ( स्पेलिंग की स्टाइलिंग ) अप्लाई हो जाती है । साथ में अगर आप किसी भी ब्राउज़र पर या एप्लीकेशन पर विजिट होते हो तो भी वह फ़ॉन्ट आपको वहां पर अप्लाई होती हुई देखने को मिलती है । अब यहां पर एक बात तो तय है कि आप को कम से कम 10 से 15 फ़ॉन्ट फ्री में इस्तेमाल करने को Realme देता है और बाकी की फ़ॉन्ट आपको परचेज करके डाउनलोड करनी पड़ती है तो यहां पर फ्री फोंट कौन-कौन सी है वह मैं आपको आगे बता देता हूं ।
2 ] Realme के फोन में फ्री थीम फोंट कैसे डाउनलोड करें ?
दोस्तों Realme के फोन में आपको फ्री थीम और फोंट उतनी ज्यादा तो नहीं मिलेगी मगर जितनी भी है वह आपको नीचे एक लिस्ट की मदद से देखने को मिल जाएगी । आप वह लिस्ट देख लीजिए और वही फोंट और थीम Realme के थीम स्टोर में सर्च करें । आपको वहां भी यही थीम और फ़ॉन्ट मिल जाएगी । उन्हें डाउनलोड और अप्लाई करने के बाद वह थीम और फोन आपकी Realme फोन में सेट हो जाएगी । तो वह फ़ॉन्ट और थीम की लिस्ट आप नीचे देख सकते हो जो की पूरी तरह से फ्री में है ।
दोस्तों उपर दी गई लिस्ट पूरी तरह से फोंट की फ्री लिस्ट है । आप यह Realme Theme Store में सर्च बॉक्स में सर्च करें और वह फॉन्ट डाउनलोड करके अप्लाई बटन पर क्लिक करके फोन के लिए अप्लाई करें । नीचे मैं आपको फ्री थीम की लिस्ट दे रहा हूं इसमें से कुछ Theme पूरी तरह से लाइव थीम है ।
LIVE REALME THEMES
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Realme फोन में थीम स्टोर क्या है ? Realme के फोन में फ्री थीम फोंट कैसे डाउनलोड करें ? Realme में फ्री फ़ॉन्ट्स और थीम्स कौनसे है ? "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
ज्ञान ही एक ऐसा अक्षय तत्त्व है, जो कहीं भी, किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ