Pubg Game किस देश की गेम है ? Pubg गेम डेवलपर और पब्लिशर में फर्क क्या होता है ?

 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों इस पोस्ट में हम देखेंगे कि PUBG GAME जो है वह किस कंट्री की है और PUBG गेम से इंडिया को कुछ नुकसान हो रहा था या नहीं क्योंकि हमने एक आर्टिकल द्वारा यह कहा था की इंडियन गवर्नमेंट द्वारा इस गेम को पूरी तरह से बैन कर दिया है और कई सारे लोग यह सोच कर रहे हैं कि यह गेम असल में किस कंट्री की है और यह PUBG GAME सच में भारत से कमाकर वह पैसे के लिए इस्तेमाल कर रही थी । दोस्तो यह जानना काफी जरूरी है । अगर आप एक असली गेमर हो , साथ में एक इंडियन भी हो तो इस पोस्ट को पढ़ना आपके लिए काफी जरूरी है । नहीं तो आप काफी पॉइंट मिस कर सकते हो जो कि आपको मिस नहीं करने चाहिए ।  


दोस्तों एक गेमर के लिए या फिर एक Game Live Streamer के लिए गेम ही उसके लिए सब कुछ होता है और अगर ऐसी एक महत्वपूर्ण गेम बैन हो जाती है । तो उससे उस यूजर के लिए काफी तकलीफ होती है । क्योंकि उस गेम द्वारा वह Streamer पैसे कमाता है । साथ में उसने कई सारा वक्त उस गेम के लिए लगाया हुआ होता है , उसने उस गेम को ही करियर की तरह माना हुआ होता है और ऐसे गेम अगर बैन हो जाती है तो काफी सारी तकलीफ एक streamer के लिए हो सकती है । पर दोस्तों मे कोई गेम स्ट्रीमर नहीं हूं । तो मैं ज्यादा कुछ गेम्स के बारे में इतना नहीं देखता हूं । अगर आप एक परफेक्ट गेमर बनना चाहते हो तो उसके लिए मैंने GAMING सेक्शन में कई सारे पोस्ट गेमिंग से रिलेटेड अपलोड कर दिया है । जो कि आपको गेम खेलते वक्त काफी इस्तेमाल हो सकते हैं दोस्तों । इस पोस्ट द्वारा आपको क्या कुछ नया , इंटरेस्टिंग और ज्ञानवर्धक जानने को मिलेगा , इसके बारे में मैं आपको सबसे पहले बता देता हूं ।

Pubg-game-kisne-banaya--pubg-game-ka-asli-Malik-kaun-hai-Pubg-Game-kis-country-ki-hai


Pubg Game किस देश की गेम है ?

◆◆ गेम डेवलपर और पब्लिशर में फर्क क्या होता है ?


1 ] Pubg Game किस देश की गेम है ?

दोस्तों जब से पब्जी पब्लिश हुई है या फिर प्ले स्टोर पर उपलब्ध हुई तबसे इंडियन यूजर्स के लिए यही एक सवाल उनके मन में उठ रहा है कि PUBG GAME आखिरकार किस कंट्री ( देश ) से है या फिर इस PUBG GAME का असली मालिक कहां से और कौन है । कई सारे लोग Brendan Greene को इस PUBG GAME का असली मालिक समझ रहे थे मगर दोस्तों ऐसा नहीं है । ब्रेंडन ग्रीन PUBG GAME के डिज़ाइनर है ना कि मालिक । दोस्तो मालिक का मतलब यह होता है कि उस गेम से पैसे कौन कमा रहा है । क्योंकि डिज़ाइनर एडिटर और प्रोड्यूसर में काफी फर्क होता है । यह तो आपको पता ही होगा । अगर इसके बारे में आपको पता नहीं है तो मैं एक उदाहरण के तौर पर आपको बता दूं कि , जिस तरह एक फिल्म बनाने के लिए सबसे जरूरी माध्यम होता है उसका डायरेक्टर उसी तरह गेम में जरूरी होता है उसका डिजाइन । जिस तरह फिल्म में कास्टिंग डायरेक्ट अलग-अलग कैरेक्टर को कास्ट करता है उसी तरह गेम में भी अलग अलग एडिटर , प्रोग्रामर और डिजाइन को गेमिंग कंपनी हायर करती है और जिस तरह फिल्म में एक प्रोड्यूसर होता है जोकि उस फिल्म के लिए पैसे लगाता है । उसी तरह गेम्स के लिए भी पैसे लगाने वाला एक प्रोड्यूसर जरूर होता है और वह किसी गेमिंग कंपनी से उसके हिसाब से गेम बनवा कर ले सकता है या फिर गेमिंग कंपनी से कुछ कैरेक्टर या ऑब्जेक्ट खरीद सकता है । उसके बाद वह ऑब्जेक्ट उस डायरेक्टर के मालकी के हो जाते । कुछ Gaming कंपनियां गेम को गेम कंपनी का नाम दे देते है और उसके बदले शेयर कि कम ज्यादा मांग होती है ।


दोस्तों PUBG GAME बनाने का या फिर यह गेम बनने का इतिहास काफी रंजक और रहस्यमय है और इस गेम को बनाने वाले व्यक्ति ब्रेंडन ग्रीन कि कहानी भी काफी लोगों को प्रभावित करती है । दोस्तों PUBG GAME को कई सारी कंपनियों ने बनाया है , जिसमें Lightspeed & Quantam , Bluhole और PUBG CORPORATION जैसे कंपनियों ने एक साथ मिलकर बनाया है । पर दोस्तो यहां पर बात आती है गेम बनाने वाले व्यक्ति के नाम की और इसके असली मालिक की । कई सारे लोग इस गेम का मालिक ब्रेंडन ग्रीन को समझते हैं मगर ऐसा नहीं है । ब्रेंडन ग्रीन इस गेम के डिज़ाइनर है जो कि गेम निर्देशक के तौर पर रहकर वह गेम बनी हुई है । पर दोस्तों आपको एक बात बता दूं कि जिस तरह एक फिल्म में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का काम अलग अलग होता है उस तरह ही इस PUBG GAME का मामला सेम है । इस गेम के लिए पैसे किसी और ही व्यक्ति ने लगाए हैं और वही इस गेम का मालिक है । आपने कई सारे इमेज में ब्रेंडन ग्रीन के साथ एक व्यक्ति को देखा होगा जिसका नाम Chang han Kim है । जोकि PUBG GAME के मालिक हैं । अब यहां पर आपको बात समझ आ गई होगी की PUBG GAME के असली मालिक Chang han Kim है । इसको बनाने वाली कंपनी साउथ कोरिया की है ।


अब अगर बात करें PUBG GAME के मोबाइल वर्जन की तो यहां पर बात आती है कि इस गेम का मोबाइल पब्लिशर कौन सा है । तो मैं आपको बता दूं कि PUBG का मोबाइल पब्लिशर Tencent Games है । जोकि चीन से है । अब दोस्तों यहां पर बात आती है कि गेम को साउथ कोरिया की गेम कहा जाए या फिर चाइना कि । तो दोस्तों इसका जो मालिक है उसके हिसाब से ही यह गेम साउथ कोरिया की है और इसका सिर्फ मोबाइल पब्लिशर चीन से है । तो प्रोड्यूसर और पब्लिशर में काफी फर्क होता है । और पब्लिशर होता है उसका ऑफिशियल गेम के साथ कुछ कमीशन होता है और उसके हिसाब से ही वह पब्लिशर पैसे कमाता है ।


2 ] गेम डेवलपर और पब्लिशर में फर्क क्या होता है ?

दोस्तों गेम डेवलपर और डिजाइनर की बात अगर आप करोगे तो आपको विकिपीडिया पर यह देखने को मिलता है कि इस PUBG GAME का डिजाइनर और डेवलपर्स या फिर डायरेक्टर ब्रेंडन ग्रीन है और आप तो जानते ही होंगे कि जिस व्यक्ति ने गेम के लिए पैसे लगाए हैं उसका नाम गेम के लिए नहीं लिया जाता । जो उसका डायरेक्टर है उसी का नाम गेम के लिए दिया जाता है और यह सैंपल आप फिल्मों से देख सकते हो , की फिल्म डायरेक्टर करने वाला व्यक्ति ही ज्यादा चर्चा में रहता है । साथ में अगर गेम के नाम के लिए प्रोड्यूसर और डिजाइनर में गेम बनाने से पहले कुछ समझौते हुए हो तो भी गेम के नाम के लिए डिजाइनर का नाम ही आ जाता है । गेम से जो भी कमाई होती है वह उसका प्रोड्यूसर ही कमाता है जोकि PUBG GAME का प्रोड्यूसर Kim Chang-han है । अब दोस्तों यह तो हो गई इस गेम के डायरेक्टर या प्रोड्यूसर की बात । अब हम पब्लिशर का गेम के लिए किस तरह से इस्तेमाल होता है इसके बारे में बात करेंगे ।


दोस्तों गेम बनाने वाली कंपनी पब्जी कारपोरेशन द्वारा यह गेम पीसी और एक्सबॉक्स के लिए बनाया गया है और इसका मोबाइल वर्जन पब्लिश करने की जिम्मेदारी Tencent की है । जो कि चीन का है दोस्तों पबजी मोबाइल गेम शुरुआती दिनों में विंडो और माइक्रोसॉफ्ट के लिए रिलीज किया गया था और उसके 1 साल बाद या एंड्रॉयड के लिए यानी कि मोबाइल के लिए और एक्सबॉक्स और प्लेस्टेशन 4 के लिए रिलीज किया गया । पर दोस्तों यहां पर एक बार आप पॉइंट करोगे कि इसका जो मोबाइल वर्जन है यह मोबाइल वर्जन पब्लिश करने की जिम्मेदारी Tencent की है और इसके लिए Tencent वह गेम मोबाइल में कन्वर्ट करने के लिए या फिर उसमें कुछ अपडेट करने के लिए साथ में वह पब्लिश करने के लिए पब्जी कॉरपोरेशन से कुछ हिस्सा यानी कि कमीशन ले लेता है और इस वजह से कई सारे लोग इस गेम को चीन का समझते हैं क्योंकि गेम ओपन होते ही आपको पब्जी कारपोरेशन के साथ-साथ Tencent का भी लोगो ( नाम ) देखने को मिलता है और इस कारण से यह गेम चाइना गेम होने की शंका मन में आ जाती है ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Pubg Game किस देश की गेम है ? गेम डेवलपर और पब्लिशर में फर्क क्या होता है ? पब्जी गेम किसने बनाया ? पब्जी गेम का असली मालिक कौन है ? पब्जी गेम के अनसुने राज "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


OKTECHGALAXY.COM / Motivation


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ