पब्जी गेम बैन होना सही था या गलत ? पब्जी गेम बैन करने से इंडिया को क्या फायदा होगा ? पब्जी बैन होने से इंडिया यूजर को क्या नुकसान होगा ?

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से नई पोस्ट में स्वागत है । दोस्तों हाल ही एक न्यूज तो आपने सुना ही होगा कि Pubg Mobile गेम इंडिया में indian government ने बैन करने का सोच लिया था । इस न्यूज़ से पहले भी ऐसी एक न्यूज आती थी कि कि आने वाले समय में पब्जी और बाकी अन्य एप्लीकेशन जो कि चीन द्वारा बनाए गए हैं या फिर किसी भी अन्य एप्लीकेशन का चीन के साथ कोई कानूनी या बिजनेस से रिलेटेड संबंध है वह एप्लीकेशन इंडिया में बैन किए जाएंगे । तो वह ऐप बैन होने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है । यानी कि अब सरकार यह एप्लीकेशन हटाने के लिए आगे आ रही है । और पब्जी गेम प्ले स्टोर से पूरी तरह से हटाया गया है । इसके कुछ कारण हमने टिक टॉक क्यों बंद हुआ उसके पोस्ट में जरूर देखे है । तो आज के इस पोस्ट में हम देखेंगे कि क्या पब्जी बैन करना सही था और पबजी के साथ कौन कौन से एप्लीकेशन बैन हो रहे हैं ।

Pubg-Game-ban-karna-sahi-tha-ya-galat--Pubg-Game-Se-India-ko-Faayde-Users-ko

पब्जी बैन होना सही था या गलत

◆◆ पब्जी बैन करने से इंडिया को क्या फायदा होगा

◆◆◆ पब्जी बैन होने से इंडिया यूजर को क्या नुकसान होगा



1 ] पब्जी बैन होना सही था या गलत

दोस्तों वैसे तो इंडिया में चाइनीस एप्लीकेशन की बात करें तो वह कई सारे एप्लीकेशन आपको चाइनीस डेवलपर पर द्वारा बनाए हुए देखने को मिल जाते हैं । पर इसमें से बाकी के एप्लीकेशन को छोड़ दे तो इतना इफेक्ट नहीं पड़ता है । पर पब्जी की बात हो तो यहां पर काफी सारे मामले नजर आते हैं क्योंकि बाकी के एप्लीकेशन के तुलना में पब्जी गेम सबसे ज्यादा कमाई करती है और पब्जी के इंडिया में ही काफी सारे यूजर है जोकि अलग-अलग माध्यम से पैसा भी कमाते हैं । पर बैन करने वाली इंडियन सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है कि इंडिया से पब्जी द्वारा कौन कितना पैसा कमा रहा है । पिछले एक पोस्ट में हमने देखा था कि टिकटॉक किस तरह से पैसा कमा रहा है तो पब्जी भी एक ऐसा ही माध्यम है । पर PUBG के पैसे कमाने के रास्ते अलग है उन रास्तों के बारे में भी हमने एक आर्टिकल द्वारा देखा है कि Pubg किस तरह से पैसा कमाती है ?


दोस्तो में भी एक इंडियन हूं और सबसे पहले में इंडिया से प्यार करता हूं । दोस्तो मैं यहां पर सिर्फ देश के हित के लिए यह जज नहीं करूंगा कि इंडियन गवर्नमेंट का फैसला सही था या गलत । पर हमें हर एक पॉइंट पर बात करनी चाहिए तब जाकर हमें पता चल जाएगा कि फैसला गलत था या नहीं । तो यह पॉइंट देखते वक्त हम पब्जी बैन होने के बाद इंडियन यूजर पर क्या कुछ इफेक्ट पड़ेंगे इसके बारे में बात करेंगे और इंडियन यूजर के लिए इस फैसले से क्या फायदे और नुकसान हो रहे हैं इसके बारे में भी बात करेंगे । तो हमने ऊपर के पॉइंट में यह तो जान लिया कि पब्जी गेम के लिए पैसे कमाने के कई रास्ते हैं । जिसमें से पब्जी कैरेक्टर के कॉपीराइट से पैसा कमा सकती है । कैरेक्टर बनाकर उसे बेच सकती है । दूसरे कंपनी द्वारा अपने गेम में लगाये हुए ऐड से पैसा कमा सकती है या फिर कैरेक्टर और गन स्किन के लिए यूजर के पैसे वह ले सकती है । यह कई सारे रास्ते हैं पब्जी के पास पैसे कमाने के लिए । पर इससे हम इस नतीजे पर नहीं पहुंचते हैं कि सरकार का यह कदम सही था तो सबसे पहले हम इस फैसले के फायदे जान लेते हैं ।


दोस्तो पब्जी पूरी तरह से इंडियन सर्वर से Playstore से गायब हो गई है । जिस तरह टिक टॉक बंद हुआ था तब पहले टिकटोक बैन होने की न्यूज़ आई थी और उसके कई घंटों या दिनों बाद टिक टॉक प्ले स्टोर से रिमूव हो गया था । फिर वही प्रोसेस पब्जी गेम और बाकी एप्लीकेशन के साथ होने वाला है क्योंकि सभी एप्लीकेशन प्ले स्टोर से एक साथ रिमूव नहीं किए जाते । एप्लीकेशन रिमूव करने का प्रोसेस काफी लंबा होता है इसलिए सबसे पहले अगर कुछ रिमूव हो जाता है तो वह पब्जी है । उसके बाद धीरे-धीरे सभी एप्लीकेशन रिमूव हो जाएंगे ।


2 ] पब्जी बैन करने से इंडिया को क्या फायदा होगा ?

दोस्तो अब पब्जी बैन करने का फैसला अब पूरा हो चुका है यानी कि अब पब्जी गेम इंडियन सरवर से प्ले स्टोर से रिमूव हो गई है । यह आप आप Playstore पर जाकर देख सकते हो । अब आप पब्जी गेम को प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हो । पर दोस्तों में पब्जी खेलता नहीं हूं क्योंकि जबसे पब्जी चाइना को कमाई का कुछ शेयर दे देता है यह सुना है तब से पब्जी से हमारा भी मन काफी दूर चला गया है । तो पब्जी बैन होने से इंडिया को क्या कुछ फायदा होगा इस पॉइंट पर अब नजर डालते हैं ।


1 ) पब्जी से चीन पैसा कमाना बंद हो जाएगा

दोस्तों बैन के बाद पब्जी से चीन पैसा किस तरह से कमाना बंद कर सकता है इसका जवाब आपको पिछले आर्टिकल का थोड़ा बहुत इंफॉर्मेशन लेने के बाद पता चल जाएगा क्योंकि उस पोस्ट में हमने यह देखा है कि >> गेम डेवलपर , डिजाइनर और प्रोड्यूसर में क्या फर्क होता है ? तो चीन की Tencent कंपनी जो है वह पब्जी गेम को मोबाइल गेम में पब्लिश कर देती है और इस काम के लिए उस Tencent को उस गेम के कोड को एंड्रॉयड कोर्ट में शिफ्ट करने का काम होता है और पब्जी गेम को मोबाइल के एंड्रॉयड वर्जन के साथ मोबाइल के लिए पब्लिश करने का काम Tencent Games करती है और अगर यह गेम इंडिया में बैन हो जाती है तो Tencent गेम्स भी इससे पैसे नहीं सकती क्योंकि इंडिया से पब्जी गेम को 50 Million डाउनलोड मिल चुके हैं और 33 मिलीयन एक्टिव यूजर्स पब्जी गेम के लिए इंडिया से है और इससे बैन के बाद Tencent Games की कमाई पर काफी सारा असर पड़ सकता है ।


2 ] स्टूडेंट का करियर संभाला जा सकता है

दोस्तों वह जो स्टूडेंट जोकि गेम खेलते नहीं है मगर उनके फ्रेंड्स पब्जी गेम खेलते हैं तो इससे गेम ना खेलने वाले व्यक्ति के ऊपर भी काफी असर पड़ता है । पर दोस्तों पब्जी बैन करने के बाद यह थोड़ा बहुत संभाला जा सकता है । मैं थोड़ा बहुत ही इसलिए कह रहा हूं क्योंकि पब्जी बैन होने की न्यूज़ के कुछ ही देर बाद अक्षय कुमार द्वारा फौजी नाम से एक बैटल रॉयल एक्शन गेम लांच करने की घोषणा की गई है । तो गेम तो प्ले स्टोर से रिमूव हो रहा है । पर वह सिर्फ चाइना का होने की वजह से रिमूव किया जा रहा है । बाकी गेम तो आते ही रह जाएंगे और इससे स्टूडेंट्स के ऊपर भी कुछ ज्यादा बदलाव भी नहीं पड़ेंगे ।


3 ) Vokal for Lokal को सपोर्ट

दोस्तों गेम्स हो या फिर अन्य कोई चीज अगर वह इंडिया से है तो वही इंडिया में प्रेजेंट हो जाएगी या फिर उसे बढ़ावा दिया जाएगा । यह बात आने वाले समय में हर एक व्यक्ति को ध्यान में रखनी जरूरी होगी क्योंकि जो भी देश इंडिया के खिलाफ जाता है तो इसका सीधा असर उस देश के प्रोडक्ट पर इंडिया में देखने को मिल जाता है । तो मुझे यह स्ट्रेटजी मुझे कुछ पसंद नहीं आई  क्योंकि सीमावाद तो कई सदियों से चलता आ रहा है । तो किसी भी देश की सरकार को दूसरे देश की इकोनॉमी गिराने के लिए उस देश के प्रोडक्ट बैन करने चाहिए ना की एप्लीकेशन । अगर कोई देश गेम्स या ऐप में से ऐड और सर्विस से पैसे कमा रहा है तो उस सरकार को किसी भी एप्लीकेशन के ओनर को उसके लिए चेतावनी देनी चाहिए थी वह या तो उस एप्लीकेशन से इंडिया के लिए ऐड हटा दे या फिर कोई सर्विस का चार्ज कम कर दे । उससे वह ऐप्स भी इस देश के लिए सेफ रहेगा और इसे वह एप्लीकेशन बैन करने वाले देश की इकोनॉमी मजबूत बन जाएगी ।


बेस्ट ऑफर के साथ अभी खरीदे ।


हालाकि इससे लोकल फॉर वोकल के लिए सपोर्ट नहीं हो जाएगा पर अगर किसी भी कंपनी का किसी भी देश के एप्लीकेशन बैन करने से लोकल डेवलपर को खुद एप्लीकेशन बनाने का मौका मिल जाएगा जैसे कि अगर पब्जी गेम की बात करें तो अगर पब्जी गेम इंडिया में बैन की जाती है तो ऐसी गेम बनाने के लिए इंडियन डेवलपर आगे आ जाएंगे और इससे लोकल फॉर वोकल के लिए सपोर्ट मिल जाएगा या फिर बढ़ावा मिल जाए हालांकि PUBG GAME हो या फिर FAU-G गेम हो । इससे अपने देश के युवाओं क्या करियर तो नहीं बन जाएगा । गेम खेलने में गया हुआ पूरा दिन वैसे भी बर्बाद ही हो जाता है फिर भी कुछ गेम Streamer गेमिंग मैं भी काफी अच्छा करियर कर लेते ।


4 ) पब्जी इंडिया से पैसा कमाना बंद कर देगी

PUBG अगर इंडियन पूरी तरह बैन हो जाती है तो इससे Pubg Game इंडिया से ₹1 भी नहीं कमा पाएगी क्योंकि इंडिया में Pubg के 33 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूज़र है और अगर गेम ही नहीं रहेगा तो उसके 33 Million users कम हो जाएंगे और इससे गेम के इनकम पर भी काफी असर देखने को मिल जाएगा क्योंकि 33 Million यूजर मैं से आधे लोग PUBG GAME से Crate या Diamonds खरीदते हैं तो अभी पब्जी गेम करोड़ों का बिजनेस करती है । और सरकार पबजी मोबाइल को बैन करती है तो Tencent के साथ साथ PUBG CORPORATION को भी नुकसान झेलना पड़ेगा ।


3 ] पब्जी बैन होने से इंडियन यूजर को क्या नुकसान होगा

दोस्तों पब्जी बैन होने से किस तरह से इंडियन करेंसी मजबूत हो जाएगी या फिर इंडिया को किस तरह से फायदा होगा इसके बारे में हमने काफी विस्तार से जान लिया है । अगर आपके पास भी कोई और पॉइंट है जिसकी मदद से पब्जी बैन होने के बाद अलग फायदा होगा तो वह पॉइंट हमें कमेंट में जरूर बताएं वह भी पॉइंट हम इस आर्टिकल में आपके नाम के साथ ऐड कर देंगे ।


1 ) पब्जी बैन होने से लाइव स्ट्रीमर का होगा नुकसान

दोस्तों हमने ऊपर के पॉइंट द्वारा यह देखा कि पब्जी गेम इंडिया में बैन होने से इंडिया से वह पैसे कमा नहीं पाएगी तो सेम यही प्रोसेस इंडियन लाइवस्ट्रीमर के साथ भी होगा क्योंकि इंडिया में लाइवस्ट्रीमर की भी कोई कमी नहीं है । अगर बात करें इंडियन लाइवस्ट्रीमर की , तो आपको इंडिया में कम से कम 10 से 15000 लाइवस्ट्रीमर मिल जाएंगे । हालांकि आप लाइव लाइवस्ट्रीमर को सिर्फ यूट्यूब पर देखते हो मगर ऐसा नहीं है । लाइव स्ट्रीमिंग के कई सारे एप्लीकेशन है और कई सारे यूजर एक साथ दो से चार एप्लीकेशन पर लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं । तो पब्जी बैन होने के बाद वह लाइवस्ट्रीमर पब्जी पर लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर सकते हैं । लाइव स्ट्रीमर के लिए लाइव स्ट्रीमिंग ही पैसे कमाने का काफी अच्छा माध्यम होता है और पब्जी बैन के बाद लाइव स्ट्रीमर को कोई अन्य गेम पर लाइव स्ट्रीमिंग करनी पड़ सकती है । और अगर लाइव स्ट्रीमर के कमाई की बात करें तो वह 1 महीने के लिए 50,000 से ₹2,00,000 तक आसानी से कमा सकते हैं तो उनका भी इस बैन से काफी नुकसान हो जाएगा ।


2 ) पब्जी गेम के लिए मानसिक तनाव झेलना

दोस्तों आप तो जानते ही हो या फिर आपने कई सारे जगह पर या वीडियो में यह देखा होगा कि छोटे बच्चों से लेकर यंगस्टर तक काफी सारे लोग पब्जी गेम के कितने दीवाने हैं और अगर उन लोगों को पब्जी गेम टाइम पर खेलने को ना मिले तो इतना हंगामा खड़ा करते हैं । वह तो आपने कई सारे जगह पर देखा ही होगा पर यह तो बात हो गई पब्जी गेम के लिए तनाव में जाने की बात पर क्या हो अगर कोई व्यक्ति पब्जी बैन होने की वजह से तनाव से बाहर ही ना निकले माना जाए तो यह भी काफी गंभीर मामला हो सकता है ।


3 ) पब्जी के बदले फौजी हिट ना हो तो

दोस्तों सरकार ने पब्जी तो बैन करने की सोच ली थी और प्ले स्टोर से भी रिमूव हो गई है और न्यूज के मुताबिक पब्जी के बदले फौजी गेम खेले जाने की । तो अभी तो कोई नहीं बता सकता कि FAU-G गेम हिट रहेगी या नहीं क्योंकि अभी तो यह गेम रिलीज भी नहीं हुई है और अभी से इस गेम पर मेम्स बनने शुरू हो गए हैं । यह बात अलग है कि मेंस पॉजिटिव हो दोस्तों जो भी मींस बन रहे हैं वह पूरी तरह नेगेटिव बन रहे हैं और अगर FAU-G GAME हिट करनी है तो इसके लिए उसकी पॉजिटिव चीजें लोगों को दिखाना भी जरूरी है और यह काम सिर्फ मीमर्स ही कर सकते हैं । फौजी गेम हिट होने का एक कारण और भी हो सकता है कि इस गेम से कमाया हुआ 20% पैसा या रेवेन्यू #BharatKeVeer ट्रस्ट को दिया जाएगा इससे भारतीय यूजर्स को इस गेम के लिए प्यार भी बढ़ सकता है ।


4 ) लोकल बिजनेस बढ़ाने में हो सकता है नुकसान

दोस्तों बाहर के देश के एप्लीकेशन और प्रोडक्ट अपने देश में बैन करने से आप उन देशों की इकोनामी तो खत्म कर ही दोगे या फिर नीचे ला दोगे यहां तक तो ठीक है और लोकल बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करोगे यह भी बात सही है । पर दोस्तों इससे लोकल बिजनेस लोकल प्लेटफार्म पर ही आगे बढ़ेंगे और अगर इंडिया किसी देश के प्रोडक्ट को इंडिया में बैन किया है तो आगे का देश भी वैसे ही करने का सोच लेगा जैसे कि अगर इंडिया ने चाइना के एप्लीकेशन और प्रोडक्ट इंडिया में बेचना बंद कर दिया तो चाइना भी वही प्रोसेस इंडिया के साथ कर सकता है और इससे लोकल बिजनेस लोकल ही सीमित रहेंगे इसलिए दूसरों के प्रोडक्ट हमारे देश में बिकने चाहिए या नहीं इससे पहले हमें यह सोचना चाहिए कि हमारे कितने प्रोडक्ट बाहर के देश में बेचे जाते हैं ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " पब्जी गेम बैन होना सही था या गलत ? पब्जी गेम बैन करने से इंडिया को क्या फायदा होगा ? पब्जी बैन होने से इंडिया यूजर को क्या नुकसान होगा ? "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


जीवन परिवर्तनों का एक संग्रह है। इसलिए बदलाव से ना बचें। OKTECHGALAXY.COM / Motivation


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ