नमस्कार दोस्तों मेरा नाम ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तो पिछले एक पोस्ट में मैंने आपको ब्लॉग के लिए किस तरह से फ्री थीम इस्तेमाल करें या फिर अपलोड करें इसके बारे में काफी विस्तार से जानकारी ली थी । दोस्तों थीम क्या होते हैं और किस तरह से किसी वेबसाइट को एक बेहतर डिजाइन दे देते हैं ? इसके बारे में हमने काफी चर्चा की थी । अगर आपको वह पोस्ट जान लेना है तो आपको मैं ऊपर लिंक दे दी है । जहां से आप वह पोस्ट भी देख सकते हो । दोस्तों इस पोस्ट में हम ब्लॉगर के लिए किस तरह से ब्लॉग गैजेट ऐड करें इसके बारे में बात करेंगे । ब्लॉग गैजेट क्या होते हैं यह अगर आपको पता नहीं है तो आगे में विस्तार से इसके बारे में बता दूंगा । पर दोस्तो आप इतना याद रखें कि ब्लॉग में गैजेट एड करना काफी जरूरी होते हैं । आप भी सब ब्लॉग का विजेट्स भी कह सकते हो । क्योंकि ब्लॉगर गैजेट्स एड करने से गैजेट काफी बेहतर काम ब्लॉग पर हो जाते है । तो दोस्तों इस पोस्ट में आपको इस गैजेट से रिलेटेड काफी विस्तार से जानकारी मिल जाएगी । तो आप सबसे पहले यह जान लो कि आपको इस पोस्ट में क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग और नॉलेज का जानने को मिलेगा ।
◆ ब्लॉगर गैजेट क्या होता है ?
◆◆ ब्लॉगर गैजेट किस तरह के होते हैं ?
◆◆◆ ब्लॉगर पर गैजेट किस तरह से ऐड करें ?
◆◆◆◆ ब्लॉगर गैजेट में क्या होता है ?
1 ] ब्लॉगर गैजेट क्या होता है ?
दोस्तों अगर आप अपना नॉलेज लोगों तक पहुंचाने के लिए ब्लॉगर प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हो तो आपको अपनी वेबसाइट के लिए कई सारे फंक्शन या फिर कई सारे गैजेट इस्तेमाल करने पड़ते हैं , पर कई सारे लोगों को यह गैजेट क्या होता है यही पता नहीं होता है । तो मैं आपको बता दूं कि ब्लॉगर में अगर आपको स्क्रिप्ट कोडिंग नहीं आती है तो उसके लिए गैजेट्स ऐड करने का मौका ब्लॉगर की ओर से मिलता है । अब यह गैजेट क्या होते हैं यह मैं आपको सिंपल भाषा में समझाता हूं । जैसे कि अगर आपको अपने ब्लॉग पर ब्लॉग ऑथर का प्रोफाइल , ब्लॉग पोस्ट के लिए सर्चिंग बॉक्स , एचटीएमएल और जावास्क्रिप्ट ऐड करने हो या फिर फॉलोअर्स बटन या कुछ लेबल्स लोगों को दिखाने हो तो उसके लिए आपको थोड़ा बहुत स्क्रिप्टिंग करना होता है । पर ब्लॉगर पर आपको यह सारे फंक्शन पहले से मौजूद मिलते हैं और अगर आप यह फंक्शन इस्तेमाल करते हो तो आपकी वेबसाइट और भी बेहतर बन जाती है और लोगों को इस्तेमाल करने के लिए आसान बन जाती है ।
मान लीजिए अगर आपकी वेबसाइट एक बिजनेस रिलेटेड वेबसाइट है और आप चाहते हो कि उस वेबसाइट पर आपका फोन नंबर भी हो जिसकी मदद से लोग आपसे कांटेक्ट करें , तो उसके लिए आपको थोड़ी सी स्क्रिप्टिंग करनी होती है अगर आप वही आपका फोन नंबर वेबसाइट के एचटीएमएल में कहीं पर भी डायरेक्टली टाइप करके सेव करोगे । तो उससे लोगों को सिर्फ वह नंबर शो हो जाएगा या फिर गलत जगह पर आपका फोन नंबर एंटर करने पर वह शो भी नहीं होगा या html coding बिगड़ भी सकती है । इसलिए उस नंबर को स्क्रिप्टिंग कोड के साथ लोगों को शो करना होता है , इससे वह लोग आपसे डायरेक्टली फोन पर कॉलिंग के लिए आ सकते हैं और अगर आप वह बिना कोडिंग के कहीं पर भी एंटर कर दोगे तो इससे लोगों को वह नंबर दिखेगा । पर उन्हें वह नंबर कॉपी करके कॉल लगाना होगा । तो इससे आपको समझ में आ गया होगा कि वह गैजेट किस तरह से आपका काम आसान करते हैं । इस गैजेट में आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे कि हमने ऊपर देखा है इसके साथ-साथ आप कई सारे ऑप्शन अपने ब्लॉग के गैजेट में देख सकते हो । दोस्तों अगर आपको ब्लॉगर के लिए कोडिंग नहीं आती है तो मेरे ख्याल से आपको गैजेट्स इस्तेमाल करने होंगे । इससे आपका काम भी आसान हो जाएगा और आपका वक्त भी काफी बच जाएगा । पर दोस्तों यह गैजेट्स आपको सही जगह पर और सही पोस्ट पर लगाने जरूरी होते हैं । हालांकि ब्लॉगर में ऑलरेडी दे दिए हुए गैजेट्स आप पोस्ट के बीच में तो नहीं लगा सकते , पर पोस्ट के ऊपर और नीचे जरूर लगा सकते हो । पर यह गैजेट सही जगह पर लगाना जरूरी है । अगर गलत जगह पर गेजेट्स लगा दिए तो इससे वेबसाइट खराब दिखती है । और लोगों को पसंद नहीं आती है । इससे आपके विजिटर कम होने का खतरा भी बढ़ जाता है । आपने पिछले एक पोस्ट में देखा था कि आप ब्लॉग के लिए थीम किस तरह से डाउनलोड कर सकते हो उसमें हमने विजेट्स के लिए सेकंड पोस्ट का भी जिक्र किया था तो यह पोस्ट उसी का 1 सेकंड पार्ट आप मान सकते हो ।
2 ] ब्लॉगर गैजेट किस तरह के होते हैं ?
दोस्तों ब्लॉगर पर ब्लॉग गैजेट किस तरह से होते हैं यह मैं आपको एकदम सिंपल भाषा में समझाता हूं । दोस्तों ब्लॉगर एक फ्री आर्टिकल शेयरिंग प्लेटफार्म है और गूगल अपने कस्टमर के लिए ज्यादा से ज्यादा बेहतर सेवाएं देने क्या प्रयास करता है और इसलिए गूगल ने इसे पहले से ही यूजर के लिए आसान प्लेटफार्म बना दिया है । इस गैजेट में आपको गूगल द्वारा कोडिंग किए हुए फंक्शन पहले से मिल जाते हैं । जिन्हे आपको सिर्फ अपने ब्लॉग के लिए ऐड करने होते हैं । जिसके कोड भी डायरेक्टली ऑटोमेटिक आपके ब्लॉग के लिए सिलेक्ट या एड हो जाते हैं । इसमें आपको गूगल द्वारा पहले से मौजूद कोडिंग मिल जाता है । हालांकि वह कोडिंग आप अपने ब्लॉगर के एचटीएमएल कोडिंग में देख सकते हो । इसमें आपको कई सारे स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज का जिक्र भी देखने को मिल जाएगा । जिसमें आपको Html लैंग्वेज के साथ-साथ Php , Javascript , Bootstap सहित कई सारे अन्य भाषाएं होती है । जिसमें CSS का भी काफी बखूबी से इस्तेमाल किया हुआ आपको देखने को मिल जाएगा । पर दोस्तों यहां पर अब यह बात आ रही है कि आने वाले समय में गूगल का ब्लॉगर प्लेटफॉर्म आपको फ्री विजेट्स इस्तेमाल करने को देगा या नहीं क्योंकि यह फ्री प्लेटफार्म अब गूगल का नहीं रहा है और इसका क्या कारण था इसके लिए मैंने एक अलग से आर्टिकल बनाया है । आप चाहे तो वह पोस्ट भी पढ़ सकते हो । उस पोस्ट में मैंने गूगल ने फ्री ब्लॉगर प्लेटफार्म क्यों बेच दिया इसके बारे में काफी विस्तार से इंफॉर्मेशन दी है ।
3 ] ब्लॉगर पर गैजेट किस तरह से ऐड करें ?
दोस्तों वैसे तो ब्लॉगर पर गैजेट्स जिसे विजेट्स भी कहते हैं वह ब्लॉगर पर एड करना काफी आसान होता है और कोई भी नया या फिर पुराना ब्लॉगर गैजेट्स को ब्लॉगर पर ऐड कर सकता है । पर दोस्तों यहां पर मैं बात कर रहा हूं किस तरह से ब्लॉगर को सही जगह पर ऐड करें । अगर आप गलत जगह पर ऐड करोगे तो इससे आपकी वेबसाइट डिजाइन पर काफी सारा इफेक्ट पड़ेगा और आपकी वेबसाइट खराब दिखने लगेगी । साथ-साथ आपके जो पुराने गैजेट्स है वह भी अपनी जगह बदल लेंगे या फिर उसमें कई सारा स्पेस आ जाएगा इसलिए गैजेट्स को सही जगह पर लगाना या फिर ऐड करना काफी आसान है । तो इसे किस तरह से लगाया जा सकता है या लगाते हैं इसके बारे में भी हम विस्तार से जानते हैं । दोस्तों अगर आपको अपने ब्लॉग पर विजेट्स या फिर गैजेट ऐड करने है तो उसके लिए सबसे पहले अपना वह ब्लॉग अकाउंट साइन इन करें । जिस वेबसाइट पर आप विजेट्स लगाना चाहते हो । अब आपको अपना अकाउंट साइन इन करने के बाद ब्लॉगर का डैशबोर्ड भी देखने को मिल जाएगा । डैशबोर्ड में आप अपने ब्लॉग के Posts या ब्लॉग का Stats जैसे कई सारे ऑप्शन देख सकते हो जिसमें से आपको Layout पे क्लिक करना है और Layout में आपको अपने वेबसाइट पर जो जो गैजेट्स है जैसे कि एचटीएमएल कोडिंग की फाइल या स्क्रिप्ट , लेबल , ऑथर प्रोफाइल , इमेज , फोटो क्रेडिट , सोशल मीडिया साइट्स जैसे कई सारे ऑप्शन आप की वेबसाइट पर हो तो उसके विजेट्स आपको एक के नीचे एक या फिर 2 से 3 कॉलम में देखने को मिल जाते हैं । यह कॉलम भी उसी तरह से होते हैं जिस तरह से आप की वेबसाइट पर गैजेट्स ऐड है । यहां से आप चाहे तो उन विजेट्स को कहीं पर स्लाइड कर सकते हो जिसके बाद वह वेबसाइट पर भी अपनी जगह बदल लेगा । पर दोस्तों स्लाइड करके उस विजार्ड्स की जगह बदलने के लिए आपको वह अपने कंप्यूटर में या फिर लैपटॉप में ओपन करना होगा । तब आप वह विजेट्स स्लाइड करके उनकी जगह बदल सकते हो । मोबाइल में यह संभव नहीं है । तो दोस्तों यह बात हो गई उन गैजेट्स को स्लाइड करके कैसे उनकी जगह बदली जाती है । पर अगर दोस्तों आपको उसमें एक्स्ट्रा गैजेट्स ऐड करने हो तो उसके लिए आपको Layout में से Add a Gadget पर क्लिक करना है । अब यहां पर आपको कई सारे विजेट्स की एक लिस्ट देखने को मिल जाएगी । जिसमें से आपको जो भी विजेट्स अपने ब्लॉग के लिए इस्तेमाल करना है वह + प्लस आइकन पर क्लिक करके सिलेक्ट करें और अपने ब्लॉग पर जहां पर भी चाहे वहां पर वह ऐड कर दे । दोस्तों यह ब्लॉगर गैजेट्स का एक फर्स्ट पार्ट था और मेरे ख्याल से ज्यादा बड़ी इंफॉर्मेशन भी आखिर तक कोई पढ़ते नहीं है और पढ़ भी ले तो उसमें बहुत सारा टाइम लोगों का निकल जाता । इसलिए यह गैजेट्स ऐड करने के बाद उन्हें कहां पर लगाना है और गैजेट्स एड करने के बाद आपके वेबसाइट पर क्या कुछ चेंज होते हैं या वह गैजेट आपके वेबसाइट के लिए क्या Roll Play करते हैं इसका एक अलग आर्टिकल आपके लिए लेकर आऊंगा उसमें मैं हर एक विजेट्स का पूरा इंफॉर्मेशन दे दूंगा ।
4 ] ब्लॉगर गैजेट में क्या होता है ?
दोस्तों मैंने शुरू में ही बता दिया था कि ब्लॉगर के गैजेट्स में आपको सिर्फ पहले से मौजूद गूगल के पूरे ऑप्शन फ्री में मिलते हैं यह स्क्रिप्टिंग कोड आपको आपके Html Coding में भी देखने को मिलते हैं । इसलिए शुरुआती दिनों में ब्लॉगर पर ही लोग अपना ब्लॉग शुरू करते थे क्योंकि यह ऑप्शन एकदम फ्री है और इसे इस्तेमाल करना हर एक नए ब्लॉगर के लिए आसान था । पर अब कई सारे ऐसे भी वेबसाइट आ गए हैं जो कि फ्री सर्विस के साथ ब्लॉग बना सकते हो । अगर फ्री सर्विस की बात करें जिसमें आप ब्लॉग बनाकर लोगों तक शेयर कर सकते हो तो ऐसे वेबसाइट wix.com है और पैड वर्जन यानी कि पैसे पे करके Widgets और Theme इस्तेमाल करने हो तो उसके लिए हमारी सबसे प्यारी माने जाने वाली वेबसाइट है Wordpress । दोस्तो ब्लॉगर पर गैजेट्स इस्तेमाल करना या फिर कहें विजेट्स इस्तेमाल करना काफी जरूरी होता है । इससे एक तो आपकी वेबसाइट काफी सूटेबल बन जाती है और साथ-साथ आपके वेबसाइट के फंक्शंस भी बढ़ जाते हैं । इसलिए मेरे ख्याल से आप जो आपको अच्छा लगे वह विजेट्स अपने वेबसाइट पर जरूर लगाएं जैसे कि लेबल , ऑथर प्रोफाइल , फॉलोअर्स जैसे विजेट्स अपनी वेबसाइट पर होना एक अच्छी बात होती है । इससे लोगों को आपके बारे में जानने का मौका मिलता है । साथ-साथ वह आपको अन्य सोशल मीडिया साइट पर भी फॉलो करने लगते हैं । इसलिए विजेट्स का इस्तेमाल जरूर करें । यहां दिए गए लिस्ट में से आपको जो भी सही और अच्छा विजेट्स लगता है वह आप अपने वेबसाइट पर लगाए ।
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " ब्लॉगर गैजेट क्या होता है ? ब्लॉगर गैजेट किस तरह के होते हैं ? ब्लॉगर पर गैजेट किस तरह से ऐड करें ? ब्लॉगर गैजेट में क्या होता है ? "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
जो व्यक्ति सुधार कर सकता है वह कभी शिकायत नहीं करता । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ