NOTE : यह पोस्ट सिर्फ आपका नॉलेज बढ़ाने के लिए है इसलिए इसे सिर्फ अपने नॉलेज के लिए इस्तेमाल करें । इंडिया में खुलेआम वेपन इस्तेमाल करना , उसे अपने पास रखना या फिर बेचना जैसे कामों के लिए आपको गिरफ्तारी हो सकती है इसलिए यह आर्टिकल सिर्फ नॉलेज बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें ।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों इस आर्टिकल का टाइटल देख कर आपको ऐसा लग रहा होगा कि यह कैसा टाइटल दिया गया है जिसमें हम बात कर रहे हैं रबर बुलेट की । जी हां दोस्तों रबर बुलेट , आपने शायद ही ऐसा शब्द सुना होगा मगर इससे रिलेटेड मैं आपको पूरी इंफॉर्मेशन आज इस पोस्ट में दे रहा हूं । दोस्तों अलग-अलग देशों में पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग तरह के वेपन और आईडिया इस्तेमाल करते हैं । उसने आपको टेक्नोलॉजी का भी भरपूर इस्तेमाल किया हुआ देखने को मिलता है अगर इंडिया जैसे कंट्री की बात करें तो इंडियन पुलिस जीपीएस वगैरह का इस्तेमाल करते हैं और गुनहगार को ट्रैक करते हैं । पर दोस्तों कुछ ऐसे देश होते हैं जो इससे भी आगे की टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करते हैं जिससे कि हर व्यक्ति का स्कैन करना या फिर उस व्यक्ति ने कब कौन सा ब्राउज़र इस्तेमाल किया ब्राउज़र पर कौन सा पेज सर्च किया ऐसे कई सारे आईडिया विकसित देश इस्तेमाल करते हैं और ऐसे में यह बुलेट को भी पीछे नहीं छोड़ते हैं । जी हां दोस्तों बुलेट के भी कई सारे प्रकार अन्य देशों की पुलिस इस्तेमाल करते हैं । जिसमें से एक प्रकार यह भी होता है कि वह रियल बुलेट की जगह पर रबर बुलेट का इस्तेमाल करते हैं । अब यह रबर बुलेट क्या होता है और इसके क्या कुछ इस्तेमाल होते हैं यह कई सारे सवाल आज हम इस आर्टिकल द्वारा देखने वाले हैं । दोस्तों इस पोस्ट में आपको क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग जानने को मिलेगा जो मैं आपको नीचे सबसे पहले बता देता हूं ।
◆ रबर बुलेट क्या होता है ?
◆◆ रबर बुलेट किस तरह इस्तेमाल किया जाता है ?
◆◆◆ साधारण बुलेट और रबर बुलेट में क्या फर्क होता है ?
1 ] रबर बुलेट क्या होता है ?
दोस्तों रबर बुलेट क्या होता है यह आपको इस शब्द से ही आधा समझ में आ जाएगा क्योंकि रबर का मतलब होता है प्रेस होने वाला एक कठिन पदार्थ और बुलेट का मतलब होता है बंदूक की गोली । जी हां दोस्तों ,रबर बुलेट एक बंदूक की गोली ही होती है पर यह साधारण बुलेट से कई गुना बेहतर मानी जाती है क्योंकि इससे गुनहगार को पकड़ने में काफी सारी मदद पुलिस को मिलती है क्योंकि यह बुलेट बिना जान लिए इस्तेमाल करने योग्य होती है और इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है अगर आप The Fate of the Furious ( 2017 ) फिल्म के दीवाने हो तो आपको रबर बुलेट शब्द फिल्म में एक बार सुनने को मिल जाएगा । और यह आर्टिकल मुझे एक मूवी द्वारा आप तक पहुंचाने का आईडिया मिल गया । दरअसल मैं ज्यादातर आर्टिकल फिल्म द्वारा आप तक पहुंचाने की कोशिश करता हूं क्योंकि मेरा मानना यह है कि मूवी में दिखाए गए टेक्नोलॉजी काफी वास्तविकता से जुड़े होते हैं या फिर आने वाले फ्यूचर को देखते हुए टेक्नोलॉजी को देखकर बनाई जा सकती है । मैंने इस पर आर्टिकल भी लिखा है और मैं कई सारे ऐसे पॉइंट मूवी से लेता हूं तो रबर बुलेट का पूरा आर्टिकल लिखने का और आप तक पहुंचाने का आइडिया भी मुझे वहीं से मिला । दोस्तों रबर बुलेट देखने में सेम ओरिजिनल बुलेट जैसी ही होती है और इससे किसी की जान जाने की या फिर लेने की कोशिश की जाए तो यह भी संभव है । रबर बुलेट से किसी की जान भी जा सकती है यह ओरिजिनल बुलेट से थोड़ी कम मात्रा में हानि पहुंचाती है पर अगर बात करें सौ पर्सेंट लोगों की तो उससे तीन परसेंट लोगों की जान रबर बुलेट से जा सकती है । इतना यह खतरनाक रबर बुलेट होता है । क्योंकि रबर बुलेट में इस्तेमाल किया हुआ रबर एक ठोस रबड़ होता है और यह रबर लचीला बिल्कुल भी नहीं होता है इसलिए इससे होने वाला आघात भी काफी जानलेवा हो सकता है । अगर रबर बुलेट से कम दूरी से अगर फायर किया जाए और वह बुलेट किसी व्यक्ति को टकराए तो कम से कम उसके शरीर से खून तो जरूर निकाल सकती है इससे आपको रबर बुलेट का कितना खतरा होता है यह भी समझ में आ जाएगा ।
2 ] रबर बुलेट किस तरह इस्तेमाल किया जाता है ?
रबर बुलेट इस्तेमाल करने के लिए वैसे तो कोई अलग पिस्तौल या गन नहीं होती है । पर जो बुलेट होता है वही रबर का बना हुआ होता है और उसे सेम उसी तरह से दागा जाता है जिस तरह से आम गन से बुलेट दागी जाती है । इसलि रबर बुलेट को कोई अलग सायंस की जरूरत नहीं है । अगर आपको रबर बुलेट किस तरह से काम करती है या फिर इस्तेमाल की जाती है यह देखना है तो नीचे एक यूट्यूब चैनल का लिंक दे दिया है आप देख सकते हो कि रबर बुलेट किस तरह से एक व्यक्ति को आघात कर सकती है ।
3 ] साधारण बुलेट और रबर बुलेट में क्या फर्क होता है ?
दोस्तों साधारण बुलेट और रबर बुलेट में ज्यादा कुछ फर्क नहीं होता है । पर अगर फर्क की ही बात की जाए तो साधारण बुलेट पूरी तरह से बारूद से बनी होती है जिसमें अलग-अलग धातु का भी इस्तेमाल किया होता है पर रबर बुलेट में सिर्फ रबर और प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है और साधारण बुलेट फायर करने की एक निश्चित दूरी होती है पर रबर बुलेट में बारूद ना होने के कारण वह ज्यादा दूरी तय नहीं कर पाती है इसलिए रबर बुलेट को पास से ही इस्तेमाल किया जाता है । यानी कि किसी संदिग्ध गुनहगार को पकड़ने के लिए बुलेट इस्तेमाल करनी है और वह भी रबर बुलेट तो वह बुलेट पास से ही फायर करनी होगी क्योंकि दूर व्यक्ति को यह बुलेट कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकती । जो साधारण बुलेट होती है उसके अंदर बारूद होता है और जब गन के ट्रिगर से गोली दागी जाती है तो वह बारूद जल जाता है और उससे वह गोली ज्यादा दूरी तय कर पाती है पर रबर बुलेट में ऐसा कोई बारूद ना होने के कारण वह बुलेट ज्यादा दूरी तय नहीं कर पाती है तो दोस्तो इससे आपको रबर बुलेट से जुड़े कई सारे सवाल और जवाब मिल गए होंगे आशा करता हूं कि यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा ।
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " रबर बुलेट क्या होता है ? रबर बुलेट किस तरह इस्तेमाल किया जाता है ? साधारण बुलेट और रबर बुलेट में क्या फर्क होता है ? "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
जिसके साथ बात करने से ही दुःख आधा और खुशी दुगनी हो जाए वो ही अपना है बाकि सब तो दुनिया है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ