Realme के phone में हर दिन Theme Store से Point और Reward कैसे जीत सकते है ?

 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम Realme 5 फोन मैं किस तरह से आप फोन की थीम ऑप्शन द्वारा कई सारे Reward जीत सकते हो । उसके बारे में बात करेंगे । दोस्तों अगर आपका फोन Realme 5 है तो आपको Realme में द्वारा कई सारे Reward थीम ऑप्शन से जीतने का मौका मिलता है । इसके लिए आपको अपना एक अकाउंट Realme के फोन में साइनइन या साइन अप करना होता है और आप रिवॉर्ड जीतने के लिए तैयार होते हो । दोस्तो Realme एक ऐसी कंपनी है जो हर त्यौहार में कोई ना कोई गिफ्ट या रिवॉर्ड आपको जीतने का मौका दे देती है । साथ में हर दिन आप कुछ प्राइस या फ्री पॉइंट्स जीत सकते हो । और इससे आपको क्या कुछ फायदे होते हैं यह भी मैं आपको आगे बताऊंगा । दोस्तो Realme एक ऐसा डिवाइस है जो टाइम टाइम पर फोन में अपडेट लाता रहता है और साथ में थीम स्टोर में कई सारे थीम , फोंट और वॉलपेपर फ्री में दे देता है । हर दिन थीम में लॉगिन होने पर आपको अलग-अलग तरह से पॉइंट दिए जाते हैं । अगर उस थीम को किस तरह से डाउनलोड करना है यह जानना है तो इसके बारे में , मैंने पिछले 1 आर्टिकल में आपको बता दिया है पर फ्री पॉइंट को किस तरह से लिया जाता है ? गेम खेल कर किस तरह से रिवॉर्ड जीते जाते है ? यह आज के इस पोस्ट में हम देखेंगे ।

Realme के फोन में हर दिन पॉइंट कैसे जीते ? Realme फोन में जीते हुए पॉइंट कैसे इस्तेमाल करें ? Realme फोन में गेम खेलकर Reward कैसे जीते ? Realme Theme

Realme के फोन में हर दिन पॉइंट कैसे जीते ?

◆◆ Realme फोन में जीते हुए पॉइंट कैसे इस्तेमाल करें ?

◆◆◆ Realme फोन में गेम खेलकर Reward कैसे जीते ?



1 ] Realme के फोन में हर दिन पॉइंट कैसे जीते ?

Realme के Realme 5 फोन मे पॉइंट या कॉइन पाने के लिए आपको अपना एक अकाउंट Realme Theme Store में बनाना जरूरी है । अगर आप अपना अकाउंट बनाते हो तो Realme फोन में थीम का ऑप्शन आपको देखने को मिलेगा । वैसे तो यह ऑप्शन आपको अकाउंट बनने से पहले भी मिलता है पर उसमें आप सिर्फ वॉलपेपर और थीम्स के साथ फोंट डाउनलोड कर सकते हो । पर अगर आपको हर दिन कॉइन जीतना है तो उसके लिए अकाउंट बनाना जरूरी है । तभी आपके कॉइन , अपने अकाउंट में ऐड हो जाते हैं । इसलिए सबसे पहले आप अपना एक अकाउंट बना ले और उसके बाद आपको हर दिन उस Theme Store को ओपन कर लेना है और उसके बाद आपको अपने अकाउंट में यानी की Theme Store में एंटर होने के बाद चेक-इन पर क्लिक कर देना है । इससे आपको 20 पॉइंट आपके अकाउंट में ऐड करने का मौका मिल जाता है । Daily Check In में Description आप अगर देखोगे , तो आपको यह देखने को मिलेगा कि हफ्ते के पहले और दूसरे दिन आपको 20 पॉइंट मिलते हैं तीसरे और चौथे दिन 40 पॉइंट मिलते हैं । पांचवे और छठे दिन आपको 60 पॉइंट मिलते हैं । इसलिए आपको हर रोज अकाउंट को ओपन करके Check In कर लेना है और ज्यादा से ज्यादा पॉइंट इकट्ठा करने हैं ।


2 ] Realme फोन में जीते हुए पॉइंट कैसे इस्तेमाल करें ?

दोस्तों अगर आपने Realme फोन में ज्यादा से ज्यादा पॉइंट इकट्ठा कर लिया है और कम से कम डेढ़ से 2000 पॉइंट आपने जमा कर लिए हैं , तो आपको अब इसे इस्तेमाल करने होंगे । आप चाहे तो इसे इस्तेमाल कर सकते हो या फिर ज्यादा से ज्यादा पॉइंट के लिए रुक सकते हो । पर अगर आप यह पॉइंट्स इस्तेमाल करना चाहते हो तो अपने अकाउंट में जाकर वहां से POINTS MALL पर क्लिक करना होगा । यहां पर आपको अलग-अलग कंपनीज और इ-कॉमर्स साइट्स के नाम की लिस्ट दिखाई देगी । आपको जो भी कंपनी सेलेक्ट करनी है  या जिससे भी आप खरीदारी करते हो जैसे की आपको फ्लिपकार्ट , ॲमेझॉन , डॉमिनोज पिझ्झा , उबेर , ओला , PayTm , NYKAA जैसे कही सारे कंपनी के कार्ड देखने को मिलेंगे ।आपको जिस भी कंपनी का रिचार्ज , वाउचर या गिफ्ट कार्ड खरीदना है या फिर जितना है उस कंपनी के नाम के ऊपर क्लिक करें । आपको यहां पर नेक्स्ट पेज DRAW NOW का एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा इस पर आपको दोबारा क्लिक करना है । दोस्तों यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको यहां पर देखने को मिलेगा हर एक ड्रॉ के लिए अलग-अलग पॉइंट आपके अकाउंट से कट जाते हैं । और ड्रा में लगा हुआ कोई रिचार्ज या गिफ्ट कार्ड आपको कभी-कभी ही मिल जाता है । इसलिए मेरा कहना यही है कि मैं यहां पर पूरी गारंटी नहीं दे सकता कि आपको वह वाउचर या फिर गिफ्ट कार्ड मिलेगा ही । यह पूरी तरह से आपके लक ,पॉइंट और कंपनी के ऊपर होता है कि आपको वह WIN कर देना है या नहीं । पर मैंने कई सारे ड्रा ओपन किए पर मुझे तो यह ड्रा में कुछ ही पॉइंट मिले और यूट्यूब चैनल पर भी आपको कई सारे वीडियो मिल जाएंगे उसमें भी यह फेक बता रहे हैं । पर दोस्तों इतनी बड़ी कंपनी कोई फेक ऑफर तो नहीं देगी , ऐसा मुझे लगता है । इसलिए आपको लगे तो आप इस ड्रॉ का फायदा उठा सकते हो और देख सकते हो कि आपको क्या कुछ कंपनी की ओर से मिलता है या नहीं ।


3 ] Realme में 5 फोन में गेम खेलकर Reward कैसे जीते ?

दोस्तों Realme के फोन में आपको Theme Store ऑप्शन में कई सारे इवेंट्स ( Games ) भी मिल जाते हैं । जैसे कि मैंने एक पोस्ट में बताया था कि 15 अगस्त तक एक इवेंट चल रहा है जिसमें आपको 9 से 10 पिजन ( कबूतर ) को क्लिक करके पॉइंट पाने है या फिर 5 सवालों के जवाब देकर उससे पॉइंट पाने है और उसके बाद आप तीन LUCKY DRAW के लिए SPIIN कर सकते हो । दोनों गेम के लिए आपको छे स्पिन मिलते हैं । तो यह ऑफर अगर आपने देख लिया था तो आपको काफी फायदा हो चुका होगा और मैंने भी एक Earbuds जीता था । तो ऐसे कुछ ऑफर या फिर गेम Realme के फोन पर हमेशा ही आते हैं । अगर आप अपना थीम स्टोर डैली विजिट करते हो , तो उसमें आपको हर दिन कुछ नया और इंटरेस्टिंग देखने को मिल जाएगा । आपको सिर्फ वह Theme Store डैली विजिट करना है । CHECK IN पर क्लिक करके पॉइंट कलेक्ट करने हैं । साथ में आप गेम खेलकर Reward भी जीत सकते हो ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Realme के फोन में हर दिन पॉइंट कैसे जीते ? Realme फोन में जीते हुए पॉइंट कैसे इस्तेमाल करें ? Realme फोन में गेम खेलकर Reward कैसे जीते ? "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


कुछ बदलाव सफलता देते हैं और कुछ सफलता के लिए एक कदम के रूप में काम करते हैं । OKTECHGALAXY.COM / Motivation


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ