नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों इस आर्टिकल में , मैं आज कोई ट्रिक , टिप्स या अलग जानकारी नहीं दूंगा । यह आर्टिकल सिर्फ मेरे एक यूट्यूब चैनल के लिए है और अगर आप एक कॉल ऑफ ड्यूटी गेमर हो और Call of Duty गेम हररोज खेलते हो , तो ही यह आर्टिकल आपके फायदे का होगा । क्योंकि इस आर्टिकल में , मैं आपको यह बताऊंगा कि कॉल ऑफ ड्यूटी गेम में जो डैली इवेंट आते हैं । वह किस तरह से खेले जाते हैं या फिर किस तरह से उन्हें पूरा किया जा सकता है और रिवॉर्ड जीता जा सकता है । दोस्तों दरअसल यह आर्टिकल में , मैं ज्यादा कुछ इंफॉर्मेशन आपको प्रोवाइड नहीं करूंगा क्योंकि इससे रिलेटेड मैंने एक यूट्यूब चैनल बनाया है और उस पर आपको इवेंट की पूरी जानकारी मिल जाएगी क्योंकि जो यह इवेंट है उन्हें पूरा करने के लिए गेम खेल पड़ती है । यह तो आपको पता ही होगा और उससे रिलेटेड जानकारी आप तक पहुंचाने के लिए वीडियो बनानी पड़ती है जो कि इस वेबसाइट पर अपलोड करना संभव नहीं है । इसलिए मैंने वह वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दी है और यह आर्टिकल वेबसाइट के मेन पेज पर हमेशा रहेगा और आर्टिकल में वीडियो थंबनेल और वीडियो लिंक हमेशा अपग्रेड होती रहेगी । क्योंकि जिस तरह Call of Duty गेम इवेंट को अपडेट करती रहती है उस हिसाब से मैं आने वाले कुछ दिनों में वह वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड करता रहूंगा और उसके लिंक और थंबनेल इस आर्टिकल में ऐड करता रहूंगा । इसलिए यह आर्टिकल वेबसाइट के मेन पेज पर हमेशा ही रहेगा । अगर आपको कोई भी इवेंट खेलने में या फिर उसमें वेपंस या गन एड करने में प्रॉब्लम होती है , तो यह आर्टिकल आप हमेशा BOOKMARK करके अपने फोन में रखा करें । इससे आपको मेरे यूट्यूब वीडियो के लिंक भी यहां पर आसानी से मिल जाएंगे । दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ।
◆ Call of Duty गेम में किस तरह के Event होते हैं ?
◆◆ Call of Duty के इवेंट किस तरह से कंप्लीट करें ?
◆◆◆ कम से कम गेम में ज्यादा इवेंट किस तरह पूरे करें ?
◆◆◆◆ Call of Duty गेम में इवेंट के क्या Rewards मिलते हैं ?
1 ] Call of Duty गेम में किस तरह के Event होते हैं ?
दोस्तों अगर आप Call of Duty गेम खेलते हो तो आपको यहां पर एक बात तो पता ही होगी की Call of Duty गेम में हर दिन के लिए या फिर हर एक सीजन के लिए काफी सारे इवेंट हर अपडेट में आप को खेलने का मौका मिलता है । यानी की 1 सीजन में आपको 1 अपडेट के लिए 6 बार इवेंट मिल जाते हैं । उसमें भी आपको कुछ इवेंट खेलने का मौका मिलता है । साथ में हर दिन अलग-अलग इवेंट भी गेम एड करती है और वह खेलते वक्त आपको काफी सारे Xp Card या कॉइन मिलते हैं । दोस्तो हमने पिछले आर्टिकल में बात की थी कि कुछ इवेंट में आपको फ्री कैरेक्टर भी मिलते हैं । तो इसके साथ-साथ आपको क्या कुछ मिल जाता है इसके बारे में भी हम बात करेंगे । पर सबसे पहले मैं आपको यहां पर एक बात बता देता हूं कि Call of Duty गेम में किस तरह के इवेंट खेलने का मौका मिलता है क्योंकि अगर आप इवेंट ही नहीं खेलोगे तो आपको रिवार्ड्स नहीं मिलेगा । सबसे बड़ी बात यही होती है कि आपको वह इवेंट खेलने ही होते हैं तब जाकर आपको रीवार्ड मिल पाते हैं । दोस्तों मैंने कई बार यह देखा है कि कुछ लोगों को यह इवेंट क्या होते हैं यह पता नहीं होता है और वह लोग फेसबुक पेज या ग्रुप पर लोगों से पूछते रहते हैं कि उस इवेंट को किस तरह से कंप्लीट करें और मेरे इस आर्टिकल का और यूट्यूब चैनल का वही मकसद है कि लोगों को उस इवेंट के बारे में पूरी जानकारी दि जाए । और इसीलिए मैंने यह आर्टिकल और यूट्यूब चैनल शुरू किया है । इसमें आपको हर एक इवेंट आने पर अलग से वीडियो के द्वारा इंफॉर्मेशन दी जाएगी और इस पोस्ट में उस इवेंट का नोटिफिकेशन थंबनेल ऐड करता जाऊंगा । इसलिए इस वेबसाइट को या पोस्ट लिंक को बुकमार्क करें या फिर फीडबर्नर द्वारा सब्सक्राइब करें ।
तो दोस्तों अब आते हैं हमारे मेन टॉपिक की ओर , मैं आपको यहां पर बता दूं कि Call of Duty में कई तरह के इवेंट होते हैं और यह इवेंट आपको गेम ओपन करने के बाद लेफ्ट साइड के गेम सेक्शन में मिल जाएंगे । यहां पर आप यह देखते हो कि आपको कुछ Battle Royale Mode तो कुछ गेम Multiplayer Mode तो कुछ गेम Multiplayer Ranked Mode में खेलने के लिए इवेंट होते है । इसमें आपको 10,15 या 20 एनेमी को किसी भी गेम में किसी खास गन के साथ किल करने होते हैं । साथ में एक कैरेक्टर और LoadOut के साथ अलग अलग Perk , Smoke लगाकर भी गेम खेलनी पड़ती है । इसमें आपको इवेंट अपडेट होने के बाद वह इवेंट चला जाता है और न्यू इवेंट आ जाता है , इसके लिए हर इवेंट कि एक तारीख भी बताई होती हैं । कुछ इवेंट में आपको खास मैप पर कुछ खास गेम्स मोड भी खेलने पड़ते हैं । जिसमें Domination , Hard Point, मैच खेलने होते हैं और यहां पर लोगों को समझ में नहीं आता कि कौनसा गेम खेले और किस स्किल को कब इस्तेमाल करें और कौनसे गन के साथ कौन से इक्विपमेंट लगाए और भी कई सारे प्रॉब्लम गेम प्लेयर के साथ आते हैं ।
2 ] Call of Duty के इवेंट किस तरह से कंप्लीट करें ?
दोस्तो Call of Duty गेम के इवेंट पूरे करने के लिए या फिर कंप्लीट करने के लिए आपको या तो वह सारे इक्विपमेंट एक बार देखकर उसके हिसाब से अपना Loudout तैयार करना होगा । जिसमें कैरेक्टर सेलेक्ट करने से लेकर स्किल और गन सिलेक्ट करने तक काम आपको अपने एक Loudout में करना होता है और वही Loudout गेम खेलते वक्त इस्तेमाल करना पड़ता है । अब जिस तरह का वह इवेंट है उसके हिसाब मैच सेलेक्ट करनी होती है । अब यहां पर अगर आप थोड़ी बहुत भी गलती करते हो , जिसमें छोटी सी चीज की गलती हो तो भी आपका वह इवेंट पूरा नहीं होता है । इसलिए सबसे पहले इवेंट को देखें और उसमे जिस तरह से बताया गया है उस तरह से ही अपना Loudout तैयार करें और जब भी वह सिलेक्ट की हुई गेम शुरू होने लगती है तो वही Loudout इस्तेमाल करें । जिससे वह इवेंट आसानी से और सही तरह से पूरा होगा ।
अगर आप कॉल ऑफ ड्यूटी गेम हमेशा खेलते हो तो आपको में कॉल ऑफ ड्यूटी गेमिंग यूट्यूब चैनल का लिंक नीचे दे रहा हूं और मैंने जो भी इवेंट पूरे किये है उसका थंबनेल भी आपको इसी पोस्ट में मिल जाएगा । आप यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर दे और इस URL को भी अपने ब्राउज़र में बुकमार्क करें । इससे आपको यह पोस्ट ढूंढने में क्या सर्च करने में दिक्कत नहीं होगी ।
3 ] कम से कम गेम में ज्यादा इवेंट किस तरह पूरे करें ?
दोस्तों ज्यादा से ज्यादा इवेंट एक गेम में या फिर कम से कम गेम में पूरे करने का बहुत सारे लोगों का सपना होता है या फिर कुछ लोगों के पास इतना टाइम भी नहीं होता है कि वह बार-बार गेम खेलें । तो दोस्तों ऐसे में कभी इवेंट खत्म हो रहा हो तब आपको भी ज्यादा से ज्यादा इवेंट एक साथ पूरे करने हैं उसके लिए मेरे पास एक मस्त ट्रिक है और ज्यादातर में यही गेम खेलते वक्त इस्तेमाल करता हूं । तो दोस्तों आपको कम से कम गेम में ज्यादा से ज्यादा इवेंट पूरे करने हैं तो इसके लिए आपको अपना इवेंट किस तरह का है वह देखना होगा जैसे कि अगर किसी इवेंट में एनमी को किल करने के लिए कहा गया है तो आपको वह मैप सिलेक्ट करना है साथ में दूसरे इवेंट में अगर Katna से किल करने को कहा गया है तो आपको अपने Loudout में काटना भी लगाना है और अगर सेनेटरी गण से भी एनिमी को किल करने को भी कहा गया है तो उसके साथ एक लांचर भी अपने Loudout 2 में लगा लेना है और वह सेट करके इवेंट खेलना शुरू करना है और जब भी आपके इवेंट पूरे हो जाए तो बाकी के किल Katna , Sentry Gun के साथ या Trip Mines या Smoke Grenade से कर सकते हो औ रअगर सामने वाली टीम सेनेटरी गन या फिर कुछ भी और वेपन लगाती है तो उसे रॉकेट लॉन्चर के साथ ब्लास्ट कर देना है तो यह कुछ आसान ट्रिक्स है जो कि आप एक गेम में कई सारे इवेंट पूरे करो सकते हो । बस वह इवेंट , इवेंट सेक्शन में फर्स्ट नंबर पर होना जरूरी है बीच में कोई इवेंट आप पूरा करने की कोशिश करते हो तो वह नहीं होता , इसलिए जो पहला इवेंट है उसका हिसाब से Loudout सेट करें ।
4 ] Call of Duty गेम में इवेंट के क्या Rewards मिलते हैं ?
दोस्तों वैसे तो Call of Duty गेम में कई सारे इवेंट होते हैं और अगर आप हर एक सीजन के लिए गेम अपडेट करते हो तो वह 1 महीने का होता है और उस 1 महीने में आपको एक फ्री कैरेक्टर रिकॉर्ड की तौर पर दिया जाता है । पर दोस्तों अपडेट के अलावा आपको Call of Duty गेम हर हफ्ते या फिर 10 दिन में एक इवेंट अपडेट कर देती है । जिसने आपको Katna , Krayo Bomb , Hacker Skill से लेकर कई सारे रिकॉर्ड जीतने का मौका मिलता है । साथ में गेम में आपको गन स्किन रनिंग के साथ भी जितने को मिलती है । यह इवेंट कुछ इस तरह से होते हैं कि आपको इवेंट पूरा करते-करते 300 से लेकर 500 कॉइन मिल जाते हैं और जैसे-जैसे आप वह इवेंट पूरा करते हो तो आपको अलग-अलग एक्सपी कार्ड भी मिल जाते हैं यह इवेंट 90 पॉइंट के होते हैं और हर 30 पॉइंट के साथ आपको एक्सपी कार्ड , कॉइन और लास्ट में वह इवेंट का रिवॉर्ड दिया जाता है , जिसमें रनिंग स्किन वेपन , कटना , रनिंग स्किन गन , कैरेक्टर , कॉलिंग कार्ड जैसे रिकॉर्ड होते हैं ।
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Call of Duty गेम में किस तरह के Event होते हैं ? Call of Duty के इवेंट किस तरह से कंप्लीट करें ? Call of duty में कम से कम गेम में ज्यादा इवेंट किस तरह पूरे करें ? Call of Duty गेम में इवेंट के क्या Rewards मिलते हैं ? "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
मनुष्य और भगवान में एक बड़ा अंतर यह है कि मनुष्य कुछ देकर कभी नहीं भूलता पर भगवान देकर कभी याद नहीं रखता । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ