Zooming वेबसाइट क्या होती है ? Top 3 Zooming Websites

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरे वेबसाइट पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे वेबसाइट देखेंगे जो कि काफी मजेदार है और आपको ऐसे वेबसाइट को देखकर काफी टाइम पास भी हो जाएगा और एक नई वेबसाइट को जानने का मौका भी मिलेगा । जी हां दोस्तों एक ऐसी वेबसाइट जहां पर आप अपना बहुत सारा टाइम बीता सकते हो और आपको पता भी नहीं चलेगा कि कितना टाइम आपने इस वेबसाइट पर दिया है । आज के इस पोस्ट का टाइटल देखकर आपको पता चल ही गया होगा कि आज हम इंटरनेट पर मौजूद ऐसी वेबसाइट देखेंगे जो कि Zooming Image के साथ होती है और वह भी इमेज जल्दी खत्म नहीं होती है । Zoom होती जाती है । तो दोस्तों वह कौनसी वेबसाइट है और उन्हें किस तरह से चेक आउट करना है यह आज हम इस पोस्ट द्वारा जानेंगे । आप को इस पोस्ट में क्या कुछ नया और इंटरेस्टिंग जानने को मिलेगा वह मैं आपको सबसे पहले वह बता देता हूं ।

What is Zooming Website ? Top 3 Best Zooming Websites ?

Zooming वेबसाइट क्या होती है ?
◆◆ Top 3 Zooming Websites
◆◆◆ Zooming वेबसाइट चेक आउट कैसे करें ?
◆◆◆◆ Zooming वेबसाइट के फायदे


1 ] Zooming वेबसाइट क्या होती है ?

दोस्तों जो Zooming वेबसाइट कुछ उस तरह की वेबसाइट होती हैं जो ज़ूम होती रहती हैं । उस वेबसाइट पर विजिट करते हो तो मैं आपको एक फोटो देखने को मिलता है और उस फोटो में ही कई सारे फोटो होते हैं और एक फोटो ज़ूम होते ही आपको दूसरे फोटो में ले जाता है और फिर वह फोटो जूम होने लगता है और यह प्रोसेस शुरू ही रहता है । इसमें आपको कभी भी यह नहीं पता चलता कि जो पहले वाला फोटो देखा था उसके बाद क्या आएगा या फिर कौन सा फोटो आएगा । क्योंकि यह फोटो कुछ इस तरह से जुड़े हुए होते हैं कि विजिटर्स को पता ही नहीं चलता है कि कौन सा फोटो किस नंबर पर है और कौनसा फोटो आगे या पीछे चल रहा है । इसको देखने में बहुत ही मजा आता है और इंटरनेट पर इस काम के लिए काफी कम वेबसाइट है और मेरे ख्याल से इस काम के लिए सिर्फ पांच वेबसाइट ऐसी है जो कि Zooming page के लिए के हिसाब से बेहतर है । इसमें आपको कुछ Herror Image या फिर फनी फोटो मिल जाते हैं जो कि पेज को रिफ्रेश करने के बाद अपना कलर और इमेज भी बदलते हैं ।

2 ] Top 3 Zooming Websites

दोस्तो जब भी Zooming Website की बात आती है तो मैंने नीचे दी गई तीन वेबसाइट का ही ज्यादा जिक्र होता है या फिर इस्तेमाल किया जाता है । यही वो तीन टॉप वेबसाइट है जो जूमिंग फोटो को मजेदार तरीके से Zoom करती जाती है । यहां पर मैंने सिर्फ  वेबसाइट के नाम दे दिए हैं अगर आपको कोई भी वेबसाइट पसंद आती है । तो नीचे दिए गए सेक्शन से आपको उस वेबसाइट को चेक आउट कर सकते हो या फिर देख सकते हो ।

zoomquilt.org
zoomquilt2.com
adultswim.com

3 ] Zooming वेबसाइट चेक आउट कैसे करें ?
दोस्तो नीचे मैंने तीन ऐसी वेबसाइट का लिंक दे दिया है जो कि झूमिंग फोटो के लिए काफी मशहूर वेबसाइट है और अगर आपको इस वेबसाइट पर विजिट करना है तो मैंने नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप लिंक दे दी गए हैं ।

# 1 ] zoomquilt.org
दोस्तो फर्स्ट वेबसाइट जो है वह वेबसाइट है zoomquilt.org वेबसाइट । इस वेबसाइट पर आपको एक हॉरर फोटो मिल जाता है । जो कि नेचर फोटो के साथ साथ कई सारे फोटो में झूम होता जाता है । अगर आप मोबाइल से या फिर टैबलेट जैसे डिवाइस से इस वेबसाइट को देख रहे हो तो लेफ्ट साइड में आपको एक बार क्लिक करना है । जिससे आपको कई सारे और भी लाइव या फिर Zooming फोटो देखने को मिल जाएंगे । जिसमें पैटर्न का भी एक ऑप्शन है और इस पैटर्न में आपको 8 अलग अलग पैटर्न झूम होते हुए देखने को मिल जाएंगे । यह वेबसाइट एंड्राइड एप्लीकेशन में भी उपलब्ध है जो कि आपको स्क्रीन में लेफ्ट साइड पर क्लिक करके वह डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा । वेबसाइट तक जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।

## 2 ] zoomquilt2.com यह वेबसाइट भी काफी मजेदार Zooming वेबसाइट है । इस वेबसाइट को आप zoomquilt वेबसाइट का सेकंड पार्ट भी कर सकते हो और इसीलिए इस वेबसाइट का नाम भी zoomquilt2 दिया गया है । इस वेबसाइट पर भी आपको zoomquilt 1 वेबसाइट की तरह फोटो जूम होते हुए देखने को मिल जाते हैं और zoomquilt2 में आपको zoomquilt से काफी ज्यादा हेरेर ( डरावनी ) फोटो देखने को मिलते हैं । अगर आप इस वेबसाइट को लेफ्ट साइड पर क्लिक करते हो तो आपको zoomquilt 1 के इमेज तक जाने का ऑप्शन मिल जाएगा । साथ में zoomquilt वन का पैटर्न ऑप्शन भी देखने को मिल जाएगा । इस वेबसाइट पर विजिट करने का ऑप्शन आपको नीचे दिया गया है । नीचे दी गई लिंक पर आप क्लिक करके इस वेबसाइट तक विजिट कर सकते हो ।

### 3 ] adultswim.com
adultswim वेबसाइट भी काफी अच्छी Zooming वेबसाइट है और इस वेबसाइट पर आपको ऊपर दी गई Zooming वेबसाइट से काफी डरावनी यानी कि हेरर इमेजेस देखने को मिल जाती है । इससे अगर आप मोबाइल डिवाइस से इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको इस वेबसाइट की दी गए लिंक पर जाने के बाद ही वह इमेज Zoom होती हुई देखने को मिलती है । इस वेबसाइट की खास बात यह है कि आप उस इमेज को पूरा Zoom Out करते हो तो स्क्रीन पर दी गई इमेज Zoom In होती हुई देखने को मिल जाती है और इमेज को Zoom In करते हो तो वह इमेज Zoom Out होती हुई देखने को मिल जाती है ।

इस वेबसाइट पर नीचे एक Up Arrow देखने को मिल जाता है । जिस पर अगर आप क्लिक करते हो तो अलग-अलग इमेजेस आपको देखने को मिल जाएंगी । जिसके साथ आप अलग-अलग फन कर सकते हो या फिर मजे कर सकते हो । दोस्तो यह काफी अडल्ट वेबसाइट है और इस वेबसाइट पर एटीन प्लस लोग ही विजिट करें ।

4 ] Zooming वेबसाइट के फायदे

Zooming Website पर आप बहुत सारे मजे कर सकते हो या फिर टाइम पास करने के लिए भी यह वेबसाइट काफी अच्छी होती है । इसमें दी गई इमेज जब तक आप पेज हटा नहीं देते हो तब तक Zoom होते हुए देखने को मिल जाती है । Zooming Website में जब भी इमेज झूम होती है तो आप हर इमेज पर ध्यान पूर्वक देखते हो तो भी ऐसी वेबसाइट से आप यह नहीं जान सकते कि कौन सी इमेज कब आ कर चली गई थी क्योंकि ऐसी वेबसाइट बीच-बीच में अलग-अलग इमेजेस शो कर देती है और उसे Zoom करवा देती है । पर अगली इमेज में दूसरी इमेज कुछ इस तरह से मिक्स कर देती है कि आप उसे डिटेक्ट नहीं कर सकते तो ऐसी वेबसाइट से आपको बहुत ही मजा मिलता है ।

अगर आप इंटरनेट के अलग-अलग वेबसाइट को देखना पसंद करते हो जो कि आम लोग नहीं देख पाते हैं या फिर काफी कम लोगों को ऐसी वेबसाइट के बारे में पता होता है । तो आप एक बार ऐसी वेबसाइट पर विजिट करके जरूर देख ले जिससे आपकी इंटरनेट की नई नई वेबसाइट जानने की क्षमता बढ़ जाएगी ।

दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Zooming वेबसाइट क्या होती है ?Top 3 Zooming Websites | Zooming वेबसाइट चेक आउट कैसे करें ? Zooming वेबसाइट के फायदे "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ