नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । आज के पोस्ट का टाइटल देखकर आपको पता चल ही गया होगा कि आज हम किस तरह के विषय के बारे में जानने वाले हैं जी हां दोस्तों आज का हमारा पोस्ट का टॉपिक है कि क्या भविष्य में या फिर आने वाले समय में Tiktok जैसा एप्लीकेशन इंडिया में बन सकता है या नहीं और इसी पे हम काफी विस्तार से चर्चा करेंगे क्योंकि आजकल बहुत सारे एप्लीकेशन बन रहे हैं मगर वह एप्लीकेशन काफी पुराने खयालात के या फिर टेक्नोलॉजी के है । मैं यह क्यों कह रहा हूं इसका एक महत्वपूर्ण कारण भी मैं आपको आगे जाकर बताऊंगा ही । मगर आज के पोस्ट का मुख्य सवाल है कि क्या भविष्य में या फिर आने वाले समय में Tiktok जैसा पॉपुलर ऐप इंडिया में बन सकता है या नहीं ?
तो दोस्तों यह इतनी जल्दी तो संभव नहीं है और क्यों नहीं है यह भी मैं तुम्हें आगे बताऊंगा ही और Tiktok जैसा एप्लीकेशन बनाने के लिए क्या कुछ इंडियन डेवलपर को करना होगा इसके बारे में भी मैं आपको बताऊंगा । दोस्तों यहां पर इस पोस्ट में जो भी कुछ बता रहा हूं यह पूरी तरह से मेरी राय है और मुझे सिर्फ ऐसा लगता है कि Tiktok जैसा ऐप बनाने के लिए कम से कम 2 से 3 साल तो और लगेंगे । तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप लोग क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग और यूजफुल जानोगे यह में आपको सबसे पहले बताता हूं ।
◆ Tiktok जैसा ऐप इंडिया में बन सकता है या नहीं ?
◆◆ Tiktok जैसा App इंडिया में क्यों नहीं बन सकता ?
◆◆◆ Tiktok जैसा App इंडिया में बनाने के लिए
इंडियन डेवलपर को क्या करना पड़ेगा ?
1 ] Tiktok जैसा ऐप इंडिया में बन सकता है या नहीं ?
दोस्तों वैसे तो इंडिया हो या फिर अन्य कोई भी देश हो अगर किसी चीज को बनाने की चाहो तो वह जरूर बना सकते हैं । पर अगर बात करें Tiktok एप की तो मैंने इस एप्लीकेशन के जो स्क्रिप्टिंग कोड या फिर Wrapper या फिर Gradle है वह एक बार देखे हैं और आम एप्लीकेशन से कहीं ज्यादा स्क्रिप्ट इस एप्लीकेशन में पाए जाते हैं । तो अगर इंडियन डेवलपर को यह एप्लीकेशन बनाना है तो इसके लिए उन्हें बहुत सारा टाइम लग सकता है और कम से कम 2 या 3 साल तो लग ही जाएंगे ।
हालांकि अभी Tiktok बैन होने के बाद बहुत सारे डेवलपर ऐप बनाने में जुट गए हैं और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी इंडियन डेवलपर या फिर युवाओं को इसके लिए प्रोत्साहित कर दिया है कि वह भी मेक इन इंडिया पर ज्यादा ध्यान दें । तो ऐसे में कई सारे लोगों ने ऐप तो बना लिए हैं और वह प्ले स्टोर पर उपलब्ध भी है । पर उसमें बहुत सारी कमियां है अगर हम कंपेयर करे Tiktok से , तो Tiktok जैसा ऐप तो इंडिया में अभी तो नहीं बना है । क्योंकि अभी तो इंडियन डेवलपर पुराने ऐप जैसे ऐप बना रहे हैं । जिसमें सिर्फ वीडियो अपलोड डाउनलोड जैसे ऑप्शन होते हैं कुछ उसी तरह के एप्लीकेशन डेवलपर बना रहे हैं । तो यह एप्लीकेशन Tiktok को तो कभी टक्कर नहीं देंगे ।
दोस्तो Tiktok App एक ओपन सोर्स वीडियो शेयरिंग एप था जो कि शॉर्ट वीडियो शेयर करने का मौका देता था इंडियन डेवलपर भी ऐसे ही वीडियो शेयर करने का ऑप्शन कई एप्लीकेशन में दे रहे हैं । जिसमें अगर बात करें शेयरचैट से लेकर किसी भी छोटे बड़े एप्लीकेशन की तो वीडियो अपलोडिंग डाउनलोडिंग ऑप्शन तो मिल ही जाते हैं पर इससे अलग बात Tiktok की यह थी कि Tiktok में आपको AI सपोर्ट मिल जाता था जिसकी वजह से लोग जब वीडियो शूट कर देते तो उन्हें जो चाहिए वह मेकअप मिल जाता था । साथ में बैकग्राउंड भी आटोमेटिकली चेंज कर दिया जाता था । इसके साथ-साथ AI के कई सारे फीचर्स में Tiktok में देखने को मिलते थे और इसी वजह से Tiktok फेमस था । साथ में अगर Tiktok की ही बात करें तो Tiktok में वीडियो क्वॉलिटी भी अच्छी रहती थी और डाउनलोड के लिए भी स्पीड मिल जाती थी । पर आज के डेवलपर जो एप्लीकेशन बना रहे हैं उसमें खामियां बहुत ही रह गई है । हालांकि ऐसे AI सपोर्ट वाले एप्लीकेशन इंडिया में बन जाएंगे । मगर इसके लिए कितना टाइम लग जाएगा और कितने लोग एक प्रोजेक्ट के लिए लग जाएगा यह अभी तो कोई नहीं बता सकता ।
2 ] Tiktok जैसा App इंडिया में क्यों नहीं बन सकता ?
दोस्तो Tiktok जैसा ऐप अगर इंडिया में बनाना है तो उसके लिए बेहतर टेक्नोलॉजी की ओर डेवलपमेंट की जरूरत है । आपने कई सारे न्यूज़ में यह देखा होगा कि चाइना कि AI TECHNOLOGY फीचर में काफी आगे निकल गया है और अगर कोई मुजरिम , चोर या फिर संदिग्ध व्यक्ति अगर कोई अपराध करता है तो उसका सीसीटीवी कैमरा से चेहरा सिर्फ स्कैन करके उसके सारे अपराध एक ही स्क्रीन पर देखने को मिलते हैं तो यहां पर आपको यह समझने की बात है कि चाइना अगर सीसीटीवी में आए व्यक्ति का सारा बायोडाटा पा सकता है तो वह AI में या फिर एआई टेक्नोलॉजी में कितना आगे बढ़ चुका होगा । तो सच है ना कि चाइना के साथ ही यह टेक्नोलॉजी भी दुबई में भी काफी प्रचलित है । मगर अभी तो हम इंडिया के लोग सीसीटीवी कहां पर सेट करें और कितने सेट करें यहां पर ही अड़े हुए हैं तो यह फीचर्स एप्लीकेशन में डालना तो अभी काफी दूर की बात है । फिर भी कुछ डेवलपर इसके लिए काम कर रहे हैं और वह काफी आगे तक भी निकल सकते हैं ।
अगर इंडियन डेवलपर या फिर इंजीनियर बेहतर एआई टेक्नोलॉजी तक पहुंच गए तो यह टेक्नोलॉजी काफी आगे निकल जाएगी और इससे कई सारे काम आसान हो जाएगी अगर ऐसी टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन में इस्तेमाल करने की बात हो तो इसके लिए बेहतर से बेहतर डेवलपर्स को एक साथ आना भी जरूरी है । तब जाकर हर एक डेवलपर कि नॉलेज एकसाथ लेकर उससे नए नॉलेज का निर्माण हो सकता है ।
3 ] Tiktok जैसा App इंडिया में बनाने के लिए इंडियन डेवलपर को क्या करना पड़ेगा ?
दोस्तों आज के इंडिया के युवा सिर्फ कोई एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना या फिर उस एप्लीकेशन द्वारा फेमस होना ही पसंद करते हैं । मगर कोई यह नहीं सोचता कि जो एप्लीकेशन इस्तेमाल कर रहे हैं वह उनके खुद के मालिकी हक का हो तो क्या होगा ? दोस्तों दूसरों का इस्तेमाल करना और खुद का बनाना इसमें काफी फर्क होता है । अभी जो Tiktok बैन हो गया है उसका भी यही एक कारण था कि हम दूसरों का इस्तेमाल कर रहे थे मगर खुद का नहीं बना रहे थे । ऐसे कई सारे कारण Tiktok के थे जिसमें कंटेंट की भी बात करें तो Tiktok Content भी दूसरों का इस्तेमाल करें या खुद का बनाए इस पर भी काफी विवाद हो चुका था और यही कुछ कारण थे जिसकी वजह Tiktok बैन हुआ । अब वह कौन कौनसे कारण की वजह से Tiktok बंद हुआ यह भी मैने एक आर्टिकल द्वारा बताया है जो नीचे दी हुई लिंक द्वारा आप पढ़ सकते हो ।
दोस्तों किसी भी एप्लीकेशन की स्क्रिप्टिंग इस्तेमाल करना वैसे तो एक अपराध ही माना जाता है अगर उस एप्लीकेशन ऑनर की इजाजत ना ली जाए या फिर उस एप्लीकेशन कंपनी की इजाजत ना ली जाए और उसके स्क्रिप्ट इस्तेमाल किया जाए तो वह एक अपराध माना जाता है । तो अगर इंडियन डेवलपर्स को अपने एप्लीकेशन में एआई फीचर देना है तो उसके लिए उन्हें और एआई टेक्नोलॉजी को सीखना या फिर समझना होगा । अगर वह सीखते भी है तो उससे काम नही चलेगा क्योंकि Tiktok 1 बड़ा प्लेटफार्म है । जिसमें कई सारे डेवलपर अलग-अलग विषय पर काम करते हैं । जिसमें अपडेट्स के लिए एक टीम काम करती है , AR TECHNOLOGY के लिए एक टीम काम करती है , साउंड के लिए एक टीम होता है , एडवर्टाइजमेंट के लिए एक ग्रुप होता है , ऐप पब्लिसिटी के लिए ग्रुप होता है ऐसे कई सारे ग्रुप मिलकर उस एप्लीकेशन को लोगों तक पहुंचाते हैं । तो इससे आपको पता चल जाएगा कि Tiktok जैसा ऐप बनाना एक व्यक्ति का तो काम नहीं है अगर कोई व्यक्ति वह सारे स्क्रिप्टिंग कहीं से ले भी लेता है तो ओरिजिनल ऐप उस पर मुकदमा भी चला सकता है ।
आपने एक न्यूज़ में देखा होगा तो आपको यह पता चल गया होगा कि लोग Mitron App पहले भारतीय ऐप होने का दावा कर रहे थे । मगर उसका कुछ इन्वेस्टिगेशन या फिर रिसर्च के बाद पता चला कि वह एप्लीकेशन पाकिस्तान का है और उस Mitron एप्लीकेशन के ओनर ने उसके स्क्रिप्टिंग कोड Tiktok से ही ले लिए थे । तो यहां पर बात हो रही है स्क्रिप्टिंग कोड की तो ओरिजिनल ओनर के इजाजत के बिना वह स्क्रिप्टिंग कोड आपको कहीं भी नहीं मिलेंगे । आपको वह पूरा सीख कर ही बनना होगा ।
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Tiktok जैसा ऐप इंडिया में बन सकता है या नहीं ? Tiktok जैसा App इंडिया में क्यों नहीं बन सकता ? Tiktok जैसा App इंडिया में बनाने के लिए इंडियन डेवलपर को क्या करना पड़ेगा ? "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
जीवन कोई त्रासदी नहीं है; ये एक हास्य है. जीवित रहने का मतलब है हास्य का बोध होना । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ