नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम देखेंगे कि एक ही स्क्रीन पर आप तीन वीडियो किस तरह से चला सकते हो या फिर प्ले करके बाकी काम करते वक्त आपकी वीडियो भी देख सकते हो । दोस्तों काफी दिनों के बाद नया आर्टिकल आपके लिए लाया हूं क्योंकि ऐसे एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर काफी कम देखने को मिलते हैं या फिर एक ही वीडियो बैकग्राउंड में प्ले करते देखने को मिलते हैं । पर कुछ लोगों को दो से ज्यादा वीडियो एक साथ अपने मोबाइल स्क्रीन पर प्ले करना होता है और अपने बाकी के काम करते वक्त वह वीडियो देखना पसंद है इसलिए मैंने यह आर्टिकल आप सभी के लिए लाने का सोच लिया था । तो आज आर्टिकल आपके लिए लेकर आया हूं । तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपको क्या कुछ नया , इंटरेस्टिंग जानने को मिलेगा यह आप सबसे पहले जान लो ।
◆ Pop Up Video Player क्या होते हैं ?
◆ Pop Up Video Player के लिए Best Android Apps
◆ Pop Up Video Player एप कैसे इस्तेमाल करें ?
◆ Pop Up Video Player के फायदे
1 ] Pop Up Video Player क्या होते हैं ?
दोस्तों Pop Up Video Player एप्लीकेशन वह एप्लीकेशन होते हैं जो Pop Up की तरह काम करते हैं यानी हम जिस तरह से इंटरनेट की किसी वेबसाइट पर या एप्लीकेशन पर कभी किसी ऑप्शन पर क्लिक करते हैं , तो आपको पॉप अप में नए कई सारे ऑप्शन एक साथ देखने को मिलते हैं तो पॉपअप वीडियो प्लेयर का काम भी कुछ इस तरह का ही होता है । आप अपने बाकी के काम करते वक्त भी बैंकग्राउंड में वीडियो प्ले करके रख सकते हो और अपने काम पॉपअप वीडियो के साथ ही शुरु रख सकते हो । Pop Up Video Player वह होते हैं जो आपको वीडियो फोन स्क्रीन में शो करवा देते हैं और आप उस वीडियो का पॉपअप मेनू कहीं पर भी सरका सकते हो । कई बार आपको ऐसे एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती है जो एक साथ दो वीडियो एक ही स्क्रीन पर चलाएं । तो इसके लिए भी Pop Up Video Player एप्लीकेशन काफी मददगार साबित होते हैं । अगर बात करें पॉप वीडियो प्लेयर एप्लीकेशन की तो शुरुआती दिनों में यानी कि 2 से 4 साल पहले अगर आपको Pop Up Video Player एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते थे तो आपको एक ही स्क्रीन पर 6 - 6 वीडियो चलाने का ऑप्शन मिलता था । पर अब ऐसे एप्लीकेशन प्ले स्टोर से काफी कम हो चुके हैं और अगर आप आज ऐसे एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर सर्च करने जाओगे तो आपको ज्यादातर दो या तीन वीडियो एक साथ चलाने वाले Pop Up Video Player एप्लीकेशन डाउनलोड करने को मिल सकते हैं ।
दोस्तों ऐसे 6 - 6 वीडियो एक साथ एक स्क्रीन पर चलाने का एप्लीकेशन क्यों बंद हो गए इसके बारे में हम ज्यादा तो कुछ नहीं कह सकते हैं । पर मेरे ख्याल से इसका एक कारण यह था कि एक तो वीडियो एक साथ चलाने के एप्लीकेशन की वजह से फोन काफी बार हैंग होकर रुक जाता था । क्योंकि उस समय ज्यादा रैम वाले फोन काफी कम देखने को मिलते थे और ऐसे वक्त में छह वीडियो एक स्क्रीन पर चलाना मतलब फोन की पूरी तरह बर्बादी थी । इसलिए एक ही ऐप से आप आज तीन वीडियो आराम से चला सकते हो । Pop Up Video Player के साथ अगर आप अपने फोन के गैलरी से या फाइल मैनेजर से वीडियो प्ले करते हो तो 4 वीडियो आप एक स्क्रीन पर चला सकते हो । पर अगर आपने गैलरी से कोई वीडियो चलाया उन 3 वीडियो के साथ तो आपको बाकी काम करने का मौका नहीं मिलता है क्योंकि गैलरी से चलाई हुई वीडियो हम बैकग्राउंड में नहीं चला सकते हैं । इसलिए अगर आपको पॉपअप वीडियो से वीडियो चलानी है तो आप अपना बाकी काम करते वक्त भी तीन वीडियो आराम से चला सकते हो ।
2 ] Pop Up Video Player के लिए Best Android Apps
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम पॉपअप प्लेयर के तीन बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में जानकारी लेंगे । वैसे तो प्ले स्टोर पर बहुत सारे पॉपअप वीडियो प्लेयर एप्लीकेशन है । मगर काफी सारे एप्लीकेशन पर या तो एक ही वीडियो पॉप अप की तरह प्ले होती है या फिर कुछ एप्लीकेशन पर ज्यादातर ऐड ही आते हैं । इसलिए यहां पर मैं आपके लिए Best Pop - Up Video Player Application को लेकर आया हूं । हालांकि मैंने बताते ऐप में थोड़े बहुत आते है । पर आप इसमें दो से तीन वीडियो एक साथ चला सकते हो । इसलिए मैंने यह कुछ एप्लीकेशन सेलेक्ट कर लिए हैं । तो दोस्तों जान लेते हैं कि वह कौनसे पॉपअप वीडियो प्लेयर एप्लीकेशन है ।
### 3 ) LUNAR PLAYER ::
दोस्तों Lunar Player एक अच्छा Pop Up Video Player एप्लीकेशन है । जो की वीडियो को पॉपअप तरीके से स्क्रीन पर दिखाई देता है । पर दोस्तों इस एप्लीकेशन की बात करें तो इस एप्लीकेशन का इंटरफेस यानी कि होमस्क्रीन काफी सिंपल सा है और आपको इसमें कई बार बहुत सारे एडवर्टाइजमेंट देखने को मिलते हैं जिससे आपको परेशानी होगी पर वह एड सिर्फ ऐप में एंटर करने के बाद शो होते हैं और अगर बात करें इस एप्लीकेशन की , तो आप इस एप्लीकेशन से दो वीडियो एक साथ बैकग्राउंड में चला सकते हो । वह भी पॉपअप विंडो में । दोस्तों जो आपके मोबाइल के वीडियो के फोल्डर होते हैं उस वीडियो फोल्डर में जो वीडियो होती है उनका थंबनेल कई एप्लीकेशन में फोल्डर की लिस्ट में नहीं देखने को मिलता उसकी वजह से आपको या तो वह फोल्डर याद रखना पड़ता है कि किस फोल्डर में वीडियो है और उस फोल्डर को ढूंढ के उसमें से आपको वीडियो प्ले करनी पड़ती है और पॉपअप में चलाना पड़ता है । पर इस ऐप में वह प्रॉब्लम नहीं होगी ।
दोस्तों यह Lunar Player एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं मिलता है अगर आपको इसे डाउनलोड करना है तो आपको मैंने वह एप्लीकेशन अलग प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया है । आप नीचे दी गई लिंक द्वारा उसे डाउनलोड कर सकते हो और इस्तेमाल कर सकते हो | दोस्तों इस एप्लीकेशन को अगर आपने डाउनलोड कर लिया है तो आपको इसे ओपन करना है । ओपन करने के बाद तुरंत ही आपको वह सारे फोल्डर मिल जाएंगे । जिसमें पहले से मौजूद वीडियो है । आप कोई भी एक वीडियो लगा सकते हो और पॉप अप में देख सकते हो । दोस्तों इसमें आपको एक अच्छा खासा ऑप्शन मिलता है जिसमें आप अपने हिसाब से वह वीडियो ज़ूम कर सकते हो । वीडियो Zoom करने के लिए आपको उस पॉपअप वीडियो में दो Arrow देखने को मिलेंगे जिस पर आपको क्लिक करके वह वीडियो अपने हिसाब से झूम कर लेनी है । पर दोस्तों इस एप्लीकेशन में ज्यादा कुछ सेटिंग वगैरह नहीं देखने को मिले जैसे कि वीडियो पॉप अप में ही डिलीट करना या फिर वीडियो का साउंड ऑफ करना या ऑन रखना जैसे ऑप्शन नहीं देखने को मिले । साथ में वीडियो फॉरवर्ड बैकवर्ड करने का भी ऑप्शन इसमें नहीं है । पर दोस्तों 2 पॉपअप वीडियो के लिए एप्लीकेशन मेरे हिसाब से अच्छा है ।
## 2 ) VIDEO POPUP PLAYER WITH FLOATING BACKGROUND MUSIC
दोस्तों अगर आपको इस एप्लीकेशन के नाम से ऐसा लग रहा होगा कि बैकग्राउंड म्यूजिक का क्या काम है तो दोस्तों कुछ वीडियो आपके मोबाइल में ऐसे भी होते हैं । जो वीडियो सॉन्ग में होते हैं मगर ऑडियो में नहीं होते हैं तो आप इस एप्लीकेशन से वह वीडियो सॉन्ग लगा सकते हो और उसका सिर्फ ऑडियो भी एक समय में सुन सकते हो तो यह इस एप्लीकेशन की यह अच्छी और खास बात मुझे लगी । दोस्तों इस एप्लीकेशन में आपको काफी सारे ऑप्शन तो नहीं मिलते हैं । मगर आप इस एप्लीकेशन में एक साथ तीन वीडियो को पॉपअप में चला सकते हो । दोस्तो प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 4.2* है और 1M+ के डाउनलोड्स इस एप्लीकेशन को हो चुके हैं । तो इसके हिसाब से आप इसकी पापुलैरिटी देख सकते हो । इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे लिंक मिल जाएगी । जहां से आप इसे प्ले स्टोर से डायरेक्टली डाउनलोड कर सकते हो ।
दोस्तों यह एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको इसे इंस्टॉल करके ओपन कर लेना है । ओपन करने के बाद आपको POPUP MODE और FULL SCREEN MODE जैसे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे । अगर आपको पॉपअप में वीडियो चलानी है तो आप फर्स्ट ऑप्शन पॉपअप मोड सेलेक्ट कर सकते हो और अगर आपने सेकंड ऑप्शन सिलेक्ट कर लिया तो वह वीडियो फुल स्क्रीन में चल जाएगी । यह एप्लीकेशन भी मुझे काफी अच्छा लगा क्योंकि इस एप्लीकेशन में आप 3 - 3 वीडियो एक साथ चला सकते हो और बैकग्राउंड म्यूजिक भी चला सकते हो । बैकग्राउंड में सिर्फ म्यूजिक चलाने के लिए या फिर वह सॉन्ग चलाने के लिए आपको सिर्फ वीडियो के ऊपर जो वॉल्यूम का आइकन है । उसके साइड में जो स्क्वायर का ऑप्शन दिया गया है उस पर आपको क्लिक कर देना है । जिससे वह वीडियो इनविजिबल हो जाएगी और सिर्फ सॉन्ग ऑडियो ही सुनने को मिल जाएगा ।
# 1 ) VIDEO POPUP PLAYER
दोस्तो Video Popup Player भी एक काफी अच्छा एप्लीकेशन है और यह काफी सारे लोगों को पसंद आता है अगर बात करें तो मुझे भी यह एप्लीकेशन बहुत पसंद है । इसलिए मैंने यह एप्लीकेशन नंबर वन पर रखा है तो दोस्तों इस एप्लीकेशन के बारे में भी हम काफी विस्तार से जान लेते हैं । दोस्तों यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मौजूद मिल जाएगा जो कि 4.3* के साथ और 500K+ के साथ प्ले स्टोर पर मौजूद है । आपको नीचे एक लिंक मिल जाएगी जिससे आप यह वीडियो प्लेयर डाउनलोड कर सकते हो ।
दोस्तों यह एप्लीकेशन अगर आपने डाउनलोड कर लिया है तो आपको इसे इंस्टॉल और ओपन कर लेना है । ओपन करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन के मेन स्क्रीन में कुछ साधारण से सेटिंग देखने को मिल जाएंगे और कुछ शेयर वगैरह के ऑप्शन भी देखने को मिल जाएंगे । आपको POPUP PLAYER पर क्लिक कर देना है । जिससे आपको वह सारे फोल्डर मिल जाएंगे जिसमें आपने वीडियो रखी है । अब आपको उस फोल्डर को ओपन करना है जिसमें से आप वीडियो लगाना चाहते हो और उस फोल्डर से आप काफी आसान तरीके से वीडियो पॉपअप लगा सकते हो । दोस्तों इस एप्लीकेशन में आप तीन वीडियो एक साथ लगा सकते हो । कभी-कभी इस एप्लीकेशन में दो ही वीडियो प्ले हो जाती है । पर ज्यादातर अपडेटेड फोन में तीन वीडियो आसानी से लग जाते हैं । अगर आपने अपना फोन अपडेट कर दिया है तो इस एप्लीकेशन को भी अपडेट कर दें । तो आपको तीन वीडियो एक साथ चलाने का मौका मिल जाएगा । वीडियो प्लेयर एप्लीकेशन में आपको फोल्डर के नाम में ही वह लास्ट की वीडियो फाइल मिल जाती है जो आपने डाउनलोड कॉपी पेस्ट करके उस फोल्डर में रखी हो । उसके हिसाब से आप यह अंदाजा लगा सकते हो कि कौन सा फोल्डर चुनकर उसमें से वीडियो पॉपअप लगानी है ।
3 ] Pop Up Video Player एप कैसे इस्तेमाल करें ?
दोस्तों पॉपअप वीडियो प्लेयर एप्लीकेशन इस्तेमाल काफी आसान है आपको बस ऊपर दिए गए एप्लीकेशन में से कोई भी एक एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है और उसे इंस्टॉल करके ओपन कर लेना है ओपन करते ही आपको तीनों एप्लीकेशन में काफी ऑप्शन सेम देखने को मिलेंगे । पर दोस्तों एप्लीकेशन के ऑप्शन सेम होने के बावजूद भी आप कुछ एप्लीकेशन में दो वीडियो चला सकते हो , तो कुछ एप्लीकेशन में तीन वीडियो चल सकते हो । अगर आपने लास्ट का Pop Up Video Player एप्लीकेशन डाउनलोड कर लिया है तो आपको वह एप्लीकेशन बेस्ट रहेगा । अगर आप एप्लीकेशन ओपन करते हो तो आपको आपके गैलरी के सारे फोल्डर उस एप्लीकेशन में मिल जाएंगे । आपको जो भी वीडियो प्ले करना है उस फोल्डर को चुनकर उसमें से वीडियो प्ले कर दे । आपको स्क्रीन में छोटी से हिस्से में वह वीडियो चलते हुए देखने को मिल जाएगा और आप वह वीडियो चलाते हुए बाकी के अपने काम कर सकते हो । अगर आपको वह वीडियो किसी जगह सरका सकते हो । इससे आपको काफी सारे फायदे भी हो जाएंगे ।
4 ] Pop Up Video Player के फायदे
दोस्तों यहां पर एक बात तो क्लियर हो गई है कि आप Pop Up Video Player से एक स्क्रीन में 2 से ज्यादा वीडियो एक साथ चला सकते हो तो यह आपके लिए एक फायदे की ही बात है क्योंकि आपको ऐसे कई सारे काम एक साथ करने पड़ते हैं जो वीडियो देखते देखते आप करते हो जिसमें कोई ट्रिक हो जो आपको मोबाइल में करनी हो या फिर मोबाइल सेटिंग चेंज करना हो तो भी आपको वह वीडियो बार-बार ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर आप वीडियो प्लेयर एक साइड में शुरू रखते हो और दूसरी ओर आप अपने मोबाइल के वह काम करते हो जो वीडियो में बताएं हैं तो आपको इससे फायदा मिलेगा और आपका ज्यादा वक्त बर्बाद नहीं होगा ।
दोस्तों कुछ ब्लॉगर या वेबसाइट ओनर होते हैं जो कि नए-नए वेबसाइट शुरू करते हैं । तो वीडियो आप एक साइड में मोबाइल में लगा सकते हो वह दूसरी ओर वह सारी चीजें जो वीडियो में बताई गई है वह अपने वेबसाइट में अप्लाई कर सकते हो । इससे आपको वह वेबसाइट का काम करते वक्त या अन्य कोई भी काम करते वक्त टाइम कम लगेगा और आपका डाटा भी बच जाएगा । अब डाटा किस तरह से बचेगा यह भी मैं आपको यहां पर बताता हूं । बहुत सारे यूजर यूट्यूब पर वह वीडियो देखते रहते हैं और उसके हिसाब से अपने वेबसाइट में चेंज करते है । तो आपको वह वीडियो एक ही बार में डाउनलोड करनी है और डाउनलोड करते वक्त आपको कम से कम साइज के हिसाब से वीडियो डाउनलोड करनी है । दोस्तों आप कम से कम साइज में वह वीडियो डाउनलोड करने के बाद भी वह वीडियो आपको काफी अच्छी दिखाई देगी क्योंकि वीडियो प्लेयर वह वीडियो काफी छोटी वीडियो में दिखा देता है इससे वह वीडियो ज्यादातर एचडी में ही दिखाई देते हैं । इसलिए आपको वह वीडियो एक ही बार में डाउनलोड करनी है और Video Popup Player में चला कर अपने जो भी काम है वह करते जाना है ।
हम अकेले नही है। पूरे ब्रह्मांड हमारे लिए मैत्रीपूर्ण है और केवल उन लोगों को सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार है जो सपने और काम करते हैं । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ