Pinterest की पोस्ट में लिंक कैसे ऐड करें ? Pinterest की पोस्ट में लिंक ऐड करने के फायदे ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों पिछले 2 या 3 आर्टिकल में हमने यह देखा है कि किस तरह से हम Pinterst पर अकाउंट बना सकते हैं या फिर फोटो अपलोड करके हमारा ब्लॉगिंग का काम बढ़ा सकते हैं या फिर हमारे वेबसाइट पर हम किस तरह से विजिटर्स बढ़ा सकते हैं । इसके बारे में भी हमने काफी विस्तार से दो आर्टिकल में इंफॉर्मेशन लिया था और भी कई सारे फायदे हमने अलग-अलग आर्टिकल द्वारा देखे ही थे । पर दोस्तों अगर आपको अपनी वेबसाइट पोस्ट के लिंक Pinterest पर फोटो में ही शेयर करना मुश्किल हो रहा है या फिर आप यह काम किस तरह किया जाता है यह नहीं जानते हो तो यह आर्टिकल पूरा और ध्यान से जरूर पढ़ें क्योंकि कई सारे लोगों को जब भी फोटो शेयर करते हैं तो उसमें लिंक ऐड करने में दिक्कत आती है या फिर उनकी वेबसाइट का लिंक उस में ऐड नहीं होता है । उस वजह से लोग वह फोटो देखते तो हैं मगर उस फोटो पर क्लिक करके आप की वेबसाइट तक नहीं आते । इससे आपके वेबसाइट के विजिटर्स बढ़ने में बहुत सारा वक्त लग जाता है तो इसी से रिलेटेड आज हम आर्टिकल देखेंगे । तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम क्या कुछ नया और इंटरेस्टिंग जाएंगे यह मैं आपको सबसे पहले बता देता ।

How to ADD link In Pinterest Account post ?
Pinterest पोस्ट में किन कारणों से लिंक ऐड नहीं होती है ?
◆◆ Pinterest की पोस्ट में लिंक कैसे ऐड करें ?
◆◆◆ इंटरनेट पोस्ट में लिंक ऐड करने के फायदे
◆◆◆◆ क्या ब्लॉगर को Pinterest से अपनी
वेबसाइट को बढ़ावा देना चाहिए ?

1 ] Pinterest पोस्ट में किन कारणों से लिंक ऐड नहीं होती है ?

दोस्तों Pinterest एप कि किसी भी पोस्ट में अगर आप लिंक शेयर करते हो तो वह लिंक उस पोस्ट में शेयर नहीं होती है और आपने कई बार ऐसा देखा होगा कि आप लिंक तो सही जगह पर ऐड करते हो मगर वह लिंक उस फोटो के पोस्ट में लिंक नहीं होती है । जिसके कारण आपको अपनी वेबसाइट के विजिटर बढ़ाने में या Pinterest अकाउंट के विजिटर बढ़ाने में काफी दिक्कतें आती है । दोस्तों इसके 3 कारण यहां पर हो सकते हैं और यही तो कारण हम देखने वाले हैं ।


# Pinterest द्वारा आपके लिंक का ब्लॉक होना

दोस्तों Pinterest एक ओपन सोर्स वेबसाइट है और कई सारे लोग इस पर कोई भी फोटो अपलोड कर सकते हैं मगर कुछ टर्म एंड कंडीशन की मानें तो किसी व्यक्ति के फोटो अगर आप उसके इजाजत के बिना अपलोड करते हो और उस व्यक्ति द्वारा उस पोस्ट पर या फिर आपके अकाउंट पर ले रिपोर्ट हो जाता है तो इंटरेस्ट आपकी उस पोस्ट में अगर लिंके को पाता है तो आपकी वह लिंक Pinterest पर ब्लॉक हो जाती है और उसके बाद आप किसी भी पोस्ट में लिंक शेयर नहीं कर पाते हो ।

## लिंक सही जगह एड ना करना

दोस्तों जब भी आप Pinterest पर कोई पोस्ट शेयर करते हो तो वहां पर आपको टाइटल और डिस्क्रिप्शन जैसे ऑप्शन मिलते हैं अगर आप टाइटल में ही या फिर डिस्क्रिप्शन में अपनी लिंक ऐड करते हो और वह पोस्ट शेयर करते हो तो आपकी वह लिंक किसी को भी शेयर नहीं होती है इसलिए लिंक का सही जगह पर ऐड होना जरूरी है । अब यह किस तरह से ऐड किया जाता है या फिर क्या कुछ आपकी गलतियां हो सकती है यह हम आगे जानेंगे ।


### फोन गैलरी से फोटो अपलोड करना

दोस्तों जब भी आप अपने फोन की गैलरी से या फिर फाइल मैनेजर के फोल्डर से फोटो Pinterest में अपलोड करते हो तो आपको कोई फोटो अपलोड करते हो तो सिर्फ डिस्क्रिप्शन टाइप करने का ऑप्शन मिलता है और बाकी टाइटल वगैरा के ऑप्शन आपको गैलरी से फोटो अपलोड करते वक्त नहीं मिलते हैं । जिसके कारण आप कोई भी लिंक Pinterest पोस्ट में ऐड नहीं कर पाते हो और यह एक सबसे महत्वपूर्ण कारण है कि आपके लिंक पर Pinterest पोस्ट में ऐड नहीं होती है । इन 3 कारणों से आप बच कर अगर लिंक ऐड करते हो तो आपकी लिंक किसी भी Pinterest पोस्ट में ऐड हो जाएगी । अब यह किस तरह से हम Pinterest पोस्ट में लिंक एड करते हैं जानते हैं ।

2 ] Pinterest की पोस्ट में लिंक कैसे ऐड करें ?

दोस्तों जब भी आपको लगता है कि आप की पोस्ट पर या फिर फोटो के डिस्क्रिप्शन या लिंक बॉक्स में आपके लिंक होनी जरूरी है या फिर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की लिंक होना जरूरी है तो उसके लिए आपको डायरेक्टली प्रिंटेस्ट ऐप ओपन करना होगा और वहां से + के आइकन पर क्लिक करके कोई भी एक पोस्ट या इमेज गैलरी से सेलेक्ट करनी होगी और फिर जहां पर आप वह पोस्ट सेव रखना चाहते हो वह बोर्ड यानी Pinterest फोल्डर चुनना होगा । अब अगर आपने कोई भी बोर्ड फोटो अपलोड करने के लिए चुन लिया है तो आपको सबसे पहले टाइटल ऑप्शन मिलेगा तो उसमें टाइटल एड करे । आपको उस पोस्ट से रिलेटेड डिस्क्रिप्शन बॉक्स में डिस्क्रिप्शन लिखना है और डिस्क्रिप्शन बॉक्स के ठीक नीचे आपको लिंक ऐड करने के लिए Destination Website ऑप्शन मिलता है । वहां पर वेबसाइट पोस्ट लिंक एड करने के लिए Add पर क्लिक करें । आप अपनी वेबसाइट के होमपेज का या फिर डायरेक्टली उस पोस्ट का लिंक वहां पर पेस्ट करें और लिंक बॉक्स में लिंक पेस्ट करने के बाद ऊपर GO क्लिक करने के बाद Pinterest खुद वह लिंक को ओपन करेगा अगर आपको लगता है कि वह उस पोस्ट से रिलेटेड लिंक है तो ADD LINK पर क्लिक करें यह प्रोसेस पूरा होने के बाद उस पोस्ट के लिए आपकी पोस्ट लिंक ऐड हो चुकी है ।

3 ] इंटरनेट पोस्ट में लिंक ऐड करने के फायदे

दोस्तों जब भी आप अपनी Pinterest के किसी भी पोस्ट पर लिंक ऐड करते हो तो सबसे बड़ा फायदा आपको यही होता है कि Pinterest द्वारा आपको ज्यादा से ज्यादा वेबसाइट विजिटर मिल जाते हैं क्योंकि दोस्तों Pinterest एक ऐसा प्लेटफार्म में जहां पर एक फोटो सर्च करने पर उस जैसे सेम डिजाइन के कई सारे फोटो देखने को मिलते हैं । तो इसकी वजह से अगर कोई भी विजिटर आपकी या फिर आप जैसे फोटो को सर्च करें । तो ज्यादा से ज्यादा फोटो आपके देखने को मिलेगी और अगर उस पोस्ट में लिंक ऐड हो तो आपको विजिटर भी उतनी ही मात्रा में मिलेंगे ।बस आपको फोटो Pinterest पर अपलोड करते वक्त वह फोटो एक ही डिजाइन के होना जरूरी है या फिर उस फोटो कि टेक्स्ट में एक जैसा पैटर्न ऐड होना भी जरूरी है ।


दोस्तों अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग या पॉपअप एड का इस्तेमाल करते हो तो आपको Pinterest में काफी सारे फायदे मिल सकते हैं क्योंकि यहां पर विजिटर ज्यादा होने की वजह से अगर आप इंटरनेट पर अपने एफिलिएट मार्केटिंग के लिए एड लगाते हो तो उसका अलग से पैसा आप Pinterest द्वारा कमा सकते हो । इसके लिए आपको जब भी एफिलिएट मार्केटिंग का अकाउंट बनाते वक्त Pinterest अकाउंट का लिंक एफिलिएट प्रोग्राम फॉर्म में सबमिट करना होगा और कन्फर्मेशन के बाद आप Pinterest पर वह ऐड चला सकते हो । दोस्तों Pinterest भी एक बिजनेस अकाउंट बनाने का मौका मिलता है । अगर आपको अपने पोस्ट के लिए काफी सारे फॉलोअर्स मिलते हैं तो आप Pinterest द्वारा भी पैसे कमा सकते हो । इसका अलग से एक आर्टिकल में आपको अगले कुछ दिनों में लेकर आऊंगा ।

4 ] क्या ब्लॉगर को Pinterest से अपनी वेबसाइट को बढ़ावा देना चाहिए ?

दोस्तों अगर आप अपनी कोई भी वेबसाइट लिंक किसी भी सोशल मीडिया पर एप्लीकेशन पर अपलोड करते हो जिसमें फेसबुक , व्हाट्सएप , टि्वटर हो तो आपको शुरुआती दिनों में ज्यादा विजिटर्स नहीं मिलते हैं क्योंकि जितने आपके फ्रेंड होते हैं या फिर पोस्ट फ्रेंड द्वारा शेयर की जाती है । उसके अनुसार ही आपको विजिटर मिलते हैं और मेरे ख्याल से फेसबुक और ट्विटर पर शुरुआती दिनों में आपको कम वेबसाइट विजिटर आपको एक हफ्ते में मिलते हैं । पर अगर आप वही लिंक Pinterest पर अपलोड करते हो तो आपको शुरुआती दिनों में ही 1000 से डेढ़ हजार वेबसाइट विजिटर मिलते हैं क्योंकि यहां पर आपको बिजनेस अकाउंट बनाने का मौका मिलता है और उस अकाउंट द्वारा आपको यह समझ में आता है कि कौन से पोस्ट लोगों को पसंद आते हैं और आप उसी को अगर फॉलो करते हो तो आपको अपनी वेबसाइट में बढ़ावा देने में मदद होती है ।

दोस्तों हालांकि Pinterest पर है हैशटैग का कोई इस्तेमाल नहीं होता है अगर आप कोई भी हैशटैग किसी भी पोस्ट पर लगाओ तो वह एक टेक्स्ट का रूप ले लेता है और इसके लिए भी Pinterest टीम को एक काम करना जरूरी है कि हैशटैग का भी इस्तेमाल लोगों को करना आना चाहिए ऐसा एक अपडेट बनाना चाहिए । क्योंकि आज आजकल तकरीबन 80% वेबसाइट पर हैशटैग का इस्तेमाल होता ही आ रहा है और Pinterest इतना बड़ा प्लेटफार्म है तो उसको भी हैशटैग का इस्तेमाल लोगों के लिए शुरू कर देना चाहिए इससे Pinterest विजिटर्स को और कई सारे लोगों को फायदा होगा । तो मेरा कहना यही है कि Pinterest टीम को हैशटैग पर भी काम शुरू कर देना चाहिए ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Pinterest पोस्ट में किन कारणों से लिंक ऐड नहीं होती है ? Pinterest की पोस्ट में लिंक कैसे ऐड करें ? इंटरनेट पोस्ट में लिंक ऐड करने के फायदे | क्या ब्लॉगर को Pinterest से अपनी वेबसाइट को बढ़ावा देना चाहिए "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

हम जानते हैं कि हम क्या हैं, पर हम यह नहीं जानते कि हम क्या हो सकते हैं OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ