नमस्कार दोस्तो मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों अगर आप ब्लॉगर हो या फिर एडिटर है तो आपको कई सारे फोटो की जरुरत पड़ती है और हमने पिछले आर्टिकल में देखा था कि इस तरह हम Pinterest द्वारा फोटो डाउनलोड कर सकते हैं और क्या कुछ Pinterest वेबसाइट या एप्लीकेशन के फायदे है यह कई सारे पोस्ट में देखे हैं । तो दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हो और आपकी पोस्ट लोगो के पास पहुंचाने में Pinterest बहुत ही फायदे का है क्योंकि यह एक ऐसा ऑप्शन है या फिर ऐसा रास्ता बहुत सारे लोग इस्तमाल करते हैं । तो अगर आपको इस एप्लीकेशन से आपके वेबसाइट के विजिट बढ़ाने है तो वह यह पोस्ट आपके बहुत ही फायदे की है । इस पर फोटो अपलोड करके आप काफी आसानी से अपने वेबसाइट विजिटर बढ़ा सकते हो । अब यह काम किस तरह होता है और इसके लिए आपको क्या कुछ करना पड़ेगा इसके बारे में विस्तार से जानेंगे ।
1 ] Pinterest पर अकाउंट कैसे बनाएं ?
दोस्तों Pinterest पर अकाउंट बनाना काफी आसान है और आप कुछ एक या दो क्लिक में भी Pinterest अकाउंट बना सकते हो । इसके लिए आपको Pinterest की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा । आप यहां पर क्लिक करके डायरेक्टली Pinterest की वेबसाइट तक जा सकते हो और SIGN UP पर क्लिक करके अपना ईमेल एड्रेस इंटर करके NEXT पर क्लिक कर दीजिए और नेक्स्ट पेज में आपको पासवर्ड दे देना है । अगर आपका पहले से कोई गूगल या फेसबुक अकाउंट है तो आप CONTINUE WITH FACEBBOK या CONTINUE WITH GOOGLE क्लिक करके अपना अकाउंट 1 मिनट में बना सकते हो । यहां पर दोस्तों अकाउंट बनाना काफी जरूरी है । अगर आपको अपने पोस्ट शेयर करने हैं या फिर दूसरे के फोटोस अपने Pinterest अकाउंट में स्टोर रखने है तो अकाउंट बनाना काफी जरूरी होता है और इसके बिना यानी कि अकाउंट बनाने के बिना आप कोई भी पोस्ट नहीं कर सकते हो । अगर आप फेसबुक या गूगल से इस वेबसाइट पर Pinterest अकाउंट बनाते हो तो आपको अपने प्रोफाइल में जाकर अपनी Info या Bio सबमिट करने का ऑप्शन मिल जाता है । वहां से आप अपनी वेबसाइट से या फिर अकाउंट से रिलेटेड डिस्क्रिप्शन सबमिट कर सकते हो जिससे आपको अपना अकाउंट बेहतर तरीके से लोगों के पास पहुंचाने का मौका मिल जाता है ।
2 ] Pinterest बिजनेस अकाउंट क्या होता है ?
दोस्तों अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करते हो तो आपको Pinterest Business Account से ज्यादा फायदा मिल सकता है क्योंकि इसमें आपको पता चलता है कि कौन सी पोस्ट लोगों को पसंद आ रही है और कौन सी पोस्ट लोग नजरअंदाज करते हैं । इससे आप फ्यूचर में या फिर आने वाले समय में अच्छी से अच्छी पोस्ट लोगों तक पहुंचा सकते हो । हालांकि इस वेबसाइट पर आप फोटो या फिर Gif पोस्ट ही लोगों के साथ शेयर करते हो मगर उस gif file के साथ या फिर Image के साथ जो लिंक का एड करने का ऑप्शन आपको मिलता है वह काफी फायदे का होता है और इससे आप काफी लोगों तक अपनी वेबसाइट पहुंचा सकते हो । आप अगर Pinterest का बिजनेस अकाउंट बनाते हो तो आपको अपने डैली विजिटर्स देखने को मिल जाएंगे साथ ही कितने लोग लिंक पर क्लिक करके आप की वेबसाइट तक पहुंच रहे हैं यह भी जानने को मिल जाता है । उसके लिए आपको अपना Pinterest अकाउंट बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट करना भी जरूरी है । अब यह किस तरह से कन्वर्ट किया जाता है इसके बारे में मैं नीचे आपको विस्तार से बता रहा हूं ।
3 ] Pinterest अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट कैसे करें ?
दोस्तों Pinterest अकाउंट और बिजनेस अकाउंट दोनों ही अकाउंट Pinterest में ही आते हैं और इसे Pinterest में काफी समय बाद साधारण अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट करने का मौका यूजर के लिए दे दिया है । अब अगर आपको भी अपने साधारण Pinterest Account को बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट करना है तो इसके लिए आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा जहां से Pinterest के बिजनेस अकाउंट की अलग लिंक को ओपन हो जाएगी । जहां से आप को Pinterest के लिए बिजनेस अकाउंट क्रिएट करने का ऑप्शन मिल जाएगा ।
GO TO :: BUSINESS PINTEREST
ऊपर दी गई लिंक पर आप क्लिक करते हो आप इंटरेस्ट के बिजनेस अकाउंट प्रोसेस तक पहुंच चुके हो । आपको राइट साइड में ऊपर दिए गए थ्री डॉट्स या लाइन पर क्लिक करना है जहां पर आपको अकाउंट के संबंधी कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे । आपको SET UP YOUR ACCOUNT पर क्लिक करना है । जहां से आप बिजनेस अकाउंट के लिए साइन अप कर सकते हो । आपको SIGN UP का ऑप्शन देखने को मिलेगा । जहां से आप नया अकाउंट बना सकते हो या फिर पुराने ही अकाउंट से लॉगइन करके अपना साधारण Pinterest Account बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट कर सकते हो ।
अगर आप पुराने ही अकाउंट से साइन अप या साइन इन करते हो तो आपको CONVERT YOUR EXITING ACCOUNT पर क्लिक करके वही पुराना अकाउंट बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट कर लेना है अगर आप कोई भी अकाउंट कन्वर्ट करते हो तो आपको अपनी वेबसाइट का बिजनेस टाइप कांटेक्ट नंबर और ईमेल आईडी एंटर करनी हो और इंफॉर्मेशन सबमिट कर देनी है । अगले पेज पर आपको अपनी प्रोफाइल को सेटअप करना है । यहां पर आप अपनी वेबसाइट का नाम यूआरएल और डिस्क्रिप्शन इंटर करके अपनी प्रोफाइल सबमिट कर दें । NEXT पेज में आपको कुछ एग्रीमेंट या टर्म एंड कंडीशन को पढ़ लेना है और कन्वर्ट पर क्लिक करके अपना अकाउंट बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट कर लेना है ।
अगर आप न्यू अकाउंट क्रिएट करना चाहते हो तो JOIN AS A BUSINESS पर क्लिक करके नया ईमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करके एक नया बिजनेस अकाउंट शुरू करना है । अकाउंट क्रिएट होने के बाद आप उस अकाउंट पर कोई भी पोस्ट या इमेज शेयर कर सकते हो और उसका एनालिटिक्स बिजनेस हब में देख सकते हो ।
4 ] Pinterest से वेबसाइट विजिटर बढ़ाने में किस तरह से फायदा होगा ?
दोस्तों Pinterest अकाउंट बनाना और उस अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट करना वैसे तो काफी आसान है मगर इससे भी आसान है कि आप Pinterest अकाउंट द्वारा अपनी वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुंचा देते हो । इसमें आपको BUSINESS HUB का एक ऑप्शन मिल जाता है । जहां पर आप अपने अकाउंट से रिलेटेड एनालिटिक्स और ग्राफ्स देख सकते हो । जहां से आपको यह पता चलता है कि कौनसे पोस्ट लोगों को पसंद आ रहे हैं और कितने लोग आपके अकाउंट द्वारा वेबसाइट तक पहुंच रहे हैं या यह एनालिटिक्स देख कर पता कर सकते हो । जिससे आपको आने वाले कुछ समय में अपना पोस्ट बेहतर से बेहतर बनाने का ऑप्शन मिल जाता है या फिर मदद होती है । Pinterest ओपन सोर्स वेबसाइट है और आपको यहां पर कई सारे विजिटर मिलेंगे जो कि इमेजेस सर्च करते रहते हैं और आप जैसी सेम इमेजेस लोग सर्च करते हैं तो आपके ही इमेजेस लोगों को मिल जाएंगे क्योंकि Pinterest एक ऐसी वेबसाइट है जो कि एक जैसे टेक्सचर या फिर कलर की इमेजेस लोगों के सामने शो करवाता है जैसे कि अगर आप 1 इमेज पैटर्न को Pinterest पर सर्च करोगे तो आपको कई सारे पैटर्न मिल जाएंगे अगर आप उसमें से एक सिलेक्ट करते हो तो उसी से रिलेटेड सारी इमेजेस आपको मिल जाती है । तो आपको यहां पर समझ में आ जाएगा कि Pinterest किस तरह से इमेज शो करवाता है । आपको बस अपनी इमेजेस एक जैसे ही स्टाइल में एडिट करके यहां पर शेयर कर देनी है जहां से आप अपने वेबसाइट के विजिटर्स बढ़ा सकते हो ।
जब मैं कहता हूँ कि आप देवी-देवता हैं तो मेरा मतलब होता है कि आप में अनंत संभावनाएं है , आपकी क्षमताएं अनंत हैं । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ