इंस्टाग्राम पर स्टोरी क्यों अपलोड करें ? इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपलोड करने के फायदे

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरे वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने व्हाट्सएप स्टोरीज इस तरह अपलोड की जाती है उससे एक नई वीडियो बनाई जा सकती हैं और किस तरह से हम बेहतर से बेहतर व्हाट्सएप स्टोरी बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर सकते हैं इसके बारे में बात की थी । हालांकि हमने उस पोस्ट में व्हाट्सएप , इंस्टाग्राम और फेसबुक स्टोरी बनाने के लिए कुछ एप्लीकेशन होते हैं या नहीं उसके बारे में ज्यादा बात नहीं की । क्योंकि यह भी एक अच्छा ऑप्शन होता है कि हम एप्लीकेशन द्वारा स्टोरी बना सकते हैं और अपने किसी भी प्लेटफार्म पर अपलोड कर सकते हैं । यह बात हमने पूरानी पोस्ट में नहीं देखी थी क्योंकि वह एक व्हाट्सएप ट्रिक की एक पोस्ट थी और उस वजह से हमने या पॉइंट उसमें ऐड नहीं किया । साथ में वह पोस्ट काफी बड़ा और लंबा हो रहा था और मेरे ख्याल से ज्यादा लंबे पोस्ट को पूरा कोई पढ़ता नहीं है इसलिए मैंने इस का सेकंड पार्ट आप सबके लिए लाया है । हम इस पार्ट में जानेंगे कि फेसबुक के जैसे इंस्टाग्राम पर किस तरह से स्टोरी अपलोड की जाती है और क्या कुछ इसके फायदे होते हैं साथ में हम जानेंगे कि ।

Instagram story feature and effect ? wht INstagram Is A Best Way for sroty sharing

इंस्टाग्राम पर स्टोरी क्यों अपलोड करें ?
◆◆ इंस्टाग्राम स्टोरी किस तरह अपलोड की जाती है ?
◆◆◆ इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपलोड करने के फायदे
◆◆◆◆ स्टोरीज बनाने के लिए बेस्ट एंड्राइड ऐप



1 ] इंस्टाग्राम पर स्टोरी क्यों अपलोड करें ?

दोस्तों इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपलोड करने का कुछ अलग प्रोसेस नहीं होता है और अगर आपको ऐसा लगता है कि यह पॉइंट हमने यहां पर क्यों ऐड किया है तो मैं आपको यहां पर बता दूं कि इंस्टाग्राम पर बाकी सोशल मीडिया एप्लीकेशन जैसे ही स्टोरी ऐड की जाती है और इसमें आपको बहुत सारे ऐसे ऑप्शन मिल जाते हैं जिस वजह से बाकी एप्लीकेशन से ज्यादा अच्छा इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपलोड करना लगता है क्योंकि इंस्टाग्राम फीचर कई सारे काम के लिए महत्वपूर्ण ऑप्शन माने जाते हैं । जिसमें स्टोरी में लिंक ऐड करना हो या फिर लिंक द्वारा दूसरे पोस्ट में लोगों को पहुंचाना हो या पीएनजी इमोजी या जीआईएफ इमोजी ऐड करना हो ऐसे कई सारे ऑप्शन आपको इंस्टाग्राम पर मिलते हैं और इस वजह से इंस्टाग्राम की स्टोरी काफी अच्छी लगती है ।


2 ] इंस्टाग्राम स्टोरी किस तरह अपलोड की जाती है ?

इंस्टाग्राम पर किस तरह स्टोरी अपलोड किया जाता है यह काफी सारे लोगों को पता होगा पर काफी बार कई सारे लोग कुछ मिस्टेक कर देते हैं तो उस वजह से शेयर की हुई लिंक ओपन नहीं होती है या फिर स्टोरी देखने वाला व्यक्ति उस लिंक द्वारा सही पोस्ट तक नहीं पहुंच पाता है । यह एक सिंपल ही प्रोसेस होता है जैसे कि आप इंस्टाग्राम ओपन करके अपने अकाउंट लॉगिन हो जाए और लेफ्ट साइड में ऊपर स्टोरी का एक ऑप्शन मिलता है जहां पर आप फोटो या वीडियो को स्टोरी में रख सकते हो । पर दोस्तों यहां पर आपको ऐसे ऐसे तरीके मिलते हैं जो कि बाकी एप्लीकेशन में नहीं मिलते हैं । जिसमें अपने फोटो या वीडियो पर बबल सेट करना या फिर स्टार लव सिंबल ऐड करना या फिर स्टोरी को पूरा ब्लैक न व्हाइट कर देना ऐसे कई सारे एडिटिंग ऑप्शन इंस्टाग्राम स्टोरी में मिल जाते हैं जो कि आप स्टोरी बनाते वक्त इस्तेमाल करते हो तो आपको स्टोरी काफी अच्छी और इंटरेस्टिंग बनती हुई देखने को मिल जाती है । साथ में आपको वह स्टोरी पर लिंक करने का भी ऑप्शन मिलता है पर इसके लिए आपको वह वीडियो पहले से इंस्टाग्राम पर शेयर होना जरूरी है और वह वीडियो IGTV मैं भी ऐड होना जरूरी है । अगर आप यह नहीं जानते हो कि IGTV क्या होता है तो मैं आपको बता दूं कि IGTV में वही वीडियो ऐड होते हैं जो 1 मिनट से ज्यादा के होते हैं और ऐसे वीडियो का ही लिंग आप इंस्टाग्राम स्टोरी में ऐड कर सकते हो । अगर डायरेक्ट किसी पोस्ट या वीडियो कॉलिंग ऐड करना हो तो उसके लिए आपके पास इंस्टाग्राम के कई सारे हजारों फॉलोअर्स होने जरूरी है ।


3 ] इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपलोड करने के फायदे 

दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपलोड करते हो तो इससे आपको यह फायदा जरूर मिलता है कि आप सबसे बेहतर और अट्रैक्टिव स्टोरी स्टेटस बना सकते हो । हालांकि अन्य एप्लीकेशन पर भी आपको स्टोरी बनाने का ऑप्शन मिलता है पर इंस्टाग्राम से ज्यादा फीचर या इंस्टाग्राम जैसे फीचर आपको अन्य एप्लीकेशन पर नहीं मिलते हैं । इंस्टाग्राम में आपको अलग-अलग इफेक्ट मिलते हैं । साथ में अलग-अलग ऑप्शन भी मिलते हैं जैसे कि अगर आप इंस्टाग्राम स्टोरी में CREATE पर क्लिक करते हो तो आपको Create में कई सारे पोल्स या फिर क्वेश्चन ऐड करने का मौका मिलता है साथ में Gif में भी वह स्टोरी आप बना सकते हो ।


BOOMARANG का भी ऑप्शन कई सारे लोगों के का मनपसंद ऑप्शन या इफेक्ट है इससे बहुत सारे लोग काफी अच्छे-अच्छे स्टोरीज बनाते हैं और यह ऑप्शन आपको इंस्टाग्राम पर मिल ही जाता है । आपने यह Boomarang में स्टोरी ऐड कर देते हो तो आपको वह वीडियो रिपीट चलते हुए देखने को मिल जाती है जो कि देखते वक्त सामने वाले व्यक्ति को काफी पसंद आता है ।


दोस्तों अगर आपको एक ब्लॉगर हो या फिर यूट्यूबर हो या फिर आपके पास कोई भी प्रोडक्ट की लिंक हो तो आपको उसे अपने दर्शकों के पास पहुंचाना काफी पसंद आता है या फिर यह आपका काम भी होता है । तो इसके लिए आपको लिंक इंस्टा स्टेटस पर लगानी भी पड़ सकती है या फिर कई सारे लोग लगाते हैं । अगर ऐसे में वह ऑप्शन स्वाइप अप में हो तो आपको ज्यादा फायदा मिल जाता है क्योंकि कोई यूजर एक ही क्लिक में उस पोस्ट तक पहुंच जाता है तो यह भी ऑप्शन आपको इंस्टाग्राम में मिल जाता है । इसके लिए आपको वह पोस्ट सबसे पहले अपलोड करनी होती है और यह पोस्ट 1 मिनट से ज्यादा हो तो पोस्ट IGTV मैं ऐड हो जाती है और उसके बाद आप उस वीडियो का लिंक आपने इंस्टा स्टेटस में दे सकते हो । अगर इमेज या टेक्स्ट के लिए आपको कोई भी लिंक दे देना है जिससे कि वह व्यक्ति उस पोस्ट तक पहुंच जाए तो इसके लिए आपके इंस्टा पर कम से कम 10000 लोग फॉलोअर्स होने जरूरी है । तब आप कोई इमेज के लिए लिंक दे सकते हो । जब आपके 10000 फॉलोअर्स हो जाते हैं तो आपको IGTV के पास में लिंक का एक अलग ऑप्शन देखने को मिल जाता है वहां से आप डायरेक्ट पोस्ट लिंक दे सकते हो ।


दोस्तो सबसे अच्छा ऑप्शन मुझे इंस्टा पर यह लगा कि आप बनाई हुई स्टोरी या स्टेटस अपनी गैलरी में सेव रख सकते हो , जो कि एक अच्छी बात है । क्योंकि कई सारे यूट्यूबर ऐसे होते हैं जो व्हाट्सएप स्टेटस द्वारा यूट्यूब चैनल चलाते हैं तो ऐसे लोगों के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है । आप इंस्टाग्राम पर एक बढ़िया सी स्टोरी इफेक्ट और फीचर्स लगाकर बनाओ और उसे अपनी गैलरी में स्टोर रखो जिससे आपको वह सेम स्टोरी अलग-अलग सोशल अकाउंट पर शेयर करने का मौका भी मिल जाएगा और आप सेम स्टोरी अलग-अलग अकाउंट पर लगा सकते हो । मैं भी एक ऐसा ही व्हाट्सएप स्टेटस बनाने वाला यूट्यूबर हूं और इससे मुझे काफी फायदा मिल जाता है ।


दोस्तों इंस्टाग्राम पर जो इफेक्ट है उन्हें अगर आपको दोबारा इस्तेमाल करना हो तो आपको वही फैक्ट सेव रखने का भी ऑप्शन मिल जाता है जैसे कि अगर आपको कोई भी एक इफेक्ट अच्छा लगा है जिसे आप अगले किसी वीडियो में इस्तेमाल करना चाहते हो तो आप उस इफेक्ट को डबल टैब करते हो तो आपको कुछ नए ऑप्शन देखने को मिलते हैं जैसे कि BROWSE EFFECT या फिर से SAVE EFFECT । अगर आप SAVE EFFECT पर क्लिक करते हो तो वह इफेक्ट हमेशा के लिए सेव रहेगा और उसके लिए अगली बार ज्यादा इंटरनेट नहीं खर्च होगा और वह बिना इंटरनेट के भी आपके सामने आ जाएगा और अगर आप BROWSE EFFECT क्लिक करते हो तो आपको अन्य लोगों द्वारा इस्तेमाल किए हुए इफेक्ट देखने को मिलते हैं तो आप वही इफेक्ट अपने वीडियो में ऐड कर सकते हो ।


4 ] स्टोरीज बनाने के लिए बेस्ट एंड्राइड ऐप

दोस्तों वैसे तो स्टोरी बनाने के लिए आपके पास जो एप्लीकेशन है जैसे कि फेसबुक इंस्टाग्राम या फिर यूट्यूब व्हाट्सएप पर आपको पहले से काफी सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिससे आप काफी बढ़िया स्टोरी बना सकते हो पर दोस्तों स्टोरीज बनाने के लिए प्ले स्टोर पर भी काफी सारे एप्लीकेशन मौजूद है जो कि इस्तेमाल करने के लिए भी बेहतर है और इससे व्हाट्सएप स्टोरीज भी काफी बढ़िया बन जाती है । तो दोस्तों अगर आपको भी ऐसे स्टोरीज बनानी है वह भी अन्य एप्लीकेशन द्वारा तो इसके लिए मैं आपको ऐसे एप्लीकेशन बताऊंगा जो कि काफी फायदे के हो जाएंगे । इस पोस्ट का मेन टारगेट इंस्टाग्राम की स्टोरी को जानना है इसलिए इस पोस्ट में हम वह स्टेटस मेकिंग एप नहीं देखेंगे अगर आपको ऐसे एप्लीकेशन की पूरी जानकारी लेनी है तो आपको नेक्स्ट पर क्लिक करें ।


NEXT PAGE >>

दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " इंस्टाग्राम पर स्टोरी क्यों अपलोड करें ?इंस्टाग्राम स्टोरी किस तरह अपलोड की जाती है ? इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपलोड करने के फायदे | स्टोरीज बनाने के लिए बेस्ट एंड्राइड ऐप  "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

दुनिया की सबसे बढ़िया चीज़ें देखी या यहाँ तक कि छूई भी नहीं जा सकती, वे हृदय से महसूस की जा सकती है  OKTECHGALAXY.COM/ Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ