Call Of Duty Game में Gaming ID Name Free में कैसे Change करे ?

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों अगर आप कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे गेम खेलते हो तो आपको यहां पर एक चीज देखने को मिल जाएंगे कि जब भी आप अपने गेमिंग , प्रोफाइल का नाम चेंज करना चाहते हो या फिर नीकनेम को बदलना चाहते हो तो आपको 200 CP के आसपास CP कंपनी को देने पड़ते हैं । मगर आपके पास ऐसे CP नहीं होते हैं जिससे आप आसानी से नाम बदलना चाहो तो यह काम काफी आसान होता है । मगर दोस्तों कई सारे लोगों को यह काम किस तरह से किया जाता है वह पता नहीं होता है या तो अगर आप नाम चेंज करते वक्त बारीकी से देखोगे तो आपको अपना गेमिंग नाम चेंज करना काफी आसानी हो जाती है और किस तरह से आप Call Of Duty गेम से आपका नाम नए तरीके से कर सकते हो उसके बारे में मैंने यह आर्टिकल आप सभी के लिए लाया है । आप कौन सी गेम खेलते हो और कौनसा  नाम चेंज करना चाहते हो या हमें कमेंट करके जरूर बताएं क्योंकि आने वाले समय में इस वेबसाइट पर आपको गेमिंग से रिलेटेड स्टाइलिश नाम भी देखने को मिल जाएंगे । अगर आप भी चाहते हो कि स्टाइलिश नाम इस वेबसाइट पर मौजूद हो तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं ।

How to free name change in CALL OF DUTY MOBILE ?

Call Of Duty में गेमर का नाम चेंज करने के लिए क्या रिक्वायरमेंट होती है ?
◆◆ कॉल ऑफ ड्यूटी में एक ज्यादा से ज्यादा कॉइन कैसे जीते ?
◆◆◆ Call Of Duty गेम में फ्री में गेमिंग नेम किस तरह से चेंज करें ?



1 ] Call Of Duty में गेमर का नाम चेंज करने के लिए क्या रिक्वायरमेंट होती है ?

दोस्तों कॉल ऑफ ड्यूटी गेम में Gamer की प्रोफाइल या फिर गेमिंग नाम चेंज करना हो तो Gamer के पास कम से कम 200 सीपी होने जरूरी है और आपको भी CP को गेम में खरीद कर लेने पड़ते हैं और यहां पर आपको बता दूं कि 79 रुपए में आपको 80CP मिलते हैं तो ₹399 में400CP मिलते हैं । तो इसका मतलब यही हुआ कि 200 CP के लिए आपको कम से कम 200 रुपए पे करने पड़ सकते हैं तो नाम चेंज करने की कीमत होगी 200 रुपए ।अब आप यह 200 CP जीतना चाहते हो तो अभी Call Of Duty गेम में टूर्नामेंट भी चल रहे हैं । जिसका टीम के साथ गेम खेलने प्राइस मिलता है हजार CP । पर उस टूर्नामेंट लिए अभी काफी टाइम है अभी आप सोलो में गेम खेल सकते हो और हर एक सोलो मल्टीप्लेयर गेम जितने पर 20 पॉइंट मिलते है उसमे आपको 500 कॉइन मिलता है और यह कॉइन आपको अलग-अलग स्टेज पर मिलते हैं । जो कि हम आगे जानेंगे तो यह बात हो गई कि आपको गेम चेंज करने के लिए 200 CP की जरूरत तो पड़ती है । इसके अलावा अगर आपको नेम चेंज करना है तो आपको 1000 कॉइन की जरूरत पड़ती है । अगर आपके पास 1000 कॉइन है तो आप बिना 200 सीपी के भी Call Of Duty का गेमिंग नेम चेंज कर सकते हो ।

2 ] कॉल ऑफ ड्यूटी में एक ज्यादा से ज्यादा कॉइन कैसे जीते ?

दोस्तों Call Of Duty गेम में आप कई तरह के गेम खेलकर क्रेडिट जीत सकते हो । साथ में अगर आपको हाल ही का अपडेट खेल रहे हो तो एड देखकर जब ड्रॉ करते हो तो कॉइन भी जीत सकते हो और उस दिन में आपके पास जो पुरानी चीज है वही चीज दोबारा से स्पिन या Draw में आ गई तो उस चीज के बदले भी क्रेडिट कॉइन मिल जाता है । जो कि कॉइन की तरह ही होता है । साथ में अगर आप डैली गेम के लिए लॉगिन करते हो तो हर 5 या 6 दिन बाद आपको 200 से 300 क्रेडिट कॉइन मिल जाता है और अगर आप डैली गेम में एक गेम खेलते हो तो उसका भी 50 क्रेडिट मिल ही जाता है । इसके साथ-साथ अगर आप टूर्नामेंट जैसी गेम खेलते हो तो भी आपको 500 क्रेडिट कॉइन मिल जाता है । मगर यह क्रेडिट आपके 20 पॉइंट होने के बाद ही मिलते हैं । यह काम किस तरह से होता है या फिर आप इस तरह से ज्यादा से ज्यादा क्रेडिट पा सकते हो । इसी से रिलेटेड मैंने एक अलग आर्टिकल आपके लिए पब्लिश कर दिया है जो कि आप नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हो । इसमें मैंने कॉल ऑफ ड्यूटी में किस तरह से ज्यादा से ज्यादा क्रेडिट पाए जा सकते हैं उसके बारे में काफी विस्तार से फॉर्मेशन बताइ हैं ।



3 ] Call Of Duty गेम में फ्री में गेमिंग नेम किस तरह से चेंज करें ?

दोस्तों अगर आपके पास या तो 200 CP है या फिर 1000 कॉइन है तो आप अपना Call Of Duty गेम का नाम चेंज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो । इसके लिए आपको सिर्फ मैंने बताए हुए ट्रिक्स स्टेप बाय स्टेप पूरे करने हैं और आप फ्री में अपना गेमिंग नेम चेंज कर सकते हो ।
❶ सबसे पहले आप अपने Call Of Duty कि वह आईडी को ओपन करें जिसका नाम आप चेंज करना चाहते हो । अब आपको अपने गेमिंग आईडी की प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल में एंटर करना है 
❷ अब आपको अपने प्रोफाइल में कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जो कि प्रोफाइल हिस्ट्री और गेमिंग लेवल के अनुसार है । दोस्तों जो फर्स्ट ऑप्शन है PLAYER LEVEL REWARDS उसके ठीक राइट साइड में सेकंड वाला ऑप्शन है वह है PLAYER PROFILE का आपको उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
❸ अब आपको अपने गेमिंग नेम के नजदीक एक पेंसिल का ऑप्शन मिल जाएगा । जहां से आप अपना नाम चेंज कर सकते हो इसमें आपको एक रिनेम बॉक्स मिलता है जहां पर आपको जो नाम बदल कर रखना है वह टाइप करना है । ❹ अब अगर आपने रिनेम में दूसरा नाम एंटर कर दिया है तो आपको रिनेम कार्ड इस्तेमाल करने के लिए परमिशन मांग ली जाएगी पर आपके पास रिनेम कार्ड नहीं है तो दोस्त वहां पर आपको रिनेम कार्ड खरीदना पड़ेगा जो कि 1000 कॉइन या 200 सीसी में है । Gamer कार्ड बिना खरीदे ही नाम बदलना है तो जहां से आप रिनेम कार्ड खरीदोगे वहां पर आपको उसके खरीदने के लिए या तो 200 CP या 1000 कॉइन से भी चार्ज किए जाएंगे ।
❺ कार्ड खरीदने के ऑप्शन के साइड में क्रेडिट का एक छोटा सा आप्शन है । जहां पर आप को क्लिक कर देना है । तो आप 200 CP के अलावा एक 1000 क्रेडिट में भी वह रिनेम कार्ड खरीद सकते हो और अपना गेमिंग नाम से में चेंज कर सकते हो । इसके लिए आप 1000 C पर क्लिक करें और कॉइन से ही कार्ड पर्चेस करे और अपना नाम चेंज करें 


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Call Of Duty में गेमर का नाम चेंज करने के लिए क्या रिक्वायरमेंट होती है ? कॉल ऑफ ड्यूटी में एक ज्यादा से ज्यादा कॉइन कैसे जीते ? Call Of Duty गेम में फ्री में गेमिंग नेम किस तरह से चेंज करें ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

किसी से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता नहीं है. आप स्वयं में जैसे हैं एकदम सही हैं  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ