नमस्कार दोस्तो , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाईट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिरसे एक बार स्वागत है । पिछले एक पोस्ट में हमने देखा था कि परमाणु बम स्पेस में किस तरह से फोड़े जा चुके हैं और इस से क्या-क्या फायदे और नुकसान हो गए थे उस पोस्ट में हमने एक बात का जिक्र किया था कि परमाणु बम अगर स्पेस में फोड़े जाए या फिर दागे जाए तो इससे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स निकलते हैं जो कि काफी हानिकारक होते हैं । आपने वह पोस्ट नहीं पढ़ा है तो मैं आपको उसका लिंक नीचे दे दूंगा जिसे अगर आप पढ़ना चाहते हो तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हो । वह भी काफी अच्छा आर्टिकल है । अगर आप स्पेस से रिलेटेड इनफार्मेशन लेना पसंद करते हो तो वह आर्टिकल आपको काफी अच्छा लगेगा ।
दोस्तों अगर आपने फास्ट एंड फ्यूरियस मूवी देखी होगी तो आपको पता चल जाएगा कि इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स किस तरह से काम करते हैं । अगर आपने वह मूवी नहीं देखी है तो आपको मैं नीचे डाउनलोड के लिंक भी दे दूंगा जिससे आप क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो । दोस्तो आज का हमारा इस पोस्ट का उद्देश्य किसी मूवी का रिव्यू देखना नहीं है । हमें यह देखना है कि इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स क्या होते हैं और किस तरह से जनरेट होते हैं और क्या इससे फायदे और नुकसान भी होते हैं , यह भी आज इस पोस्ट में हम देखेंगे । तो दोस्तों सबसे पहले आप यह जान लो कि इस पोस्ट में आपको क्या कुछ नया जानने को मिलेगा । अगर आप भी स्पेस से रिलेटेड इंटरेस्टिंग बातें पढ़ना पसंद करते हो तो हमारी वेबसाइट को फीडबर्नर द्वारा सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आने वाली पोस्ट आप तक जल्द से जल्द पहुंच पाएगी और आपको पोस्ट का नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा ।
◆ इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स क्या होते हैं ?
◆ इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स कैसे तैयार होते हैं ?
◆ इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स के फायदे नुकसान
1 ] इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स क्या होते हैं ?
दोस्तों इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स यानी EMP जिसे हिंदी में विद्युत चुम्बकीय तरंग भी कहा जाता है । यह इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स अगर खुद तैयार हो जाए या फिर तैयार किए जाए तो पृथ्वी का काफी सारा भाग टूटता या बिखर कर अलग हो जाता है । यह काफी विघटनशिल होता है । इसमें आपको चुंबकीय तरंगे काफी बड़ी मात्रा में गुजरती हुई महसूस करने को मिल सकती है । आमतौर पर ऐसे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स बिजली या फिर परमाणु हथियारों से बड़ी मात्रा विस्फोट से तैयार होते हैं । जिस चीज से काफी ज्यादा मात्रा में ऊर्जा निर्यात होती है उन चीजों की वजह से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स ज्यादा निकलते हुए देखने को मिलते हैं । अगर आपने फास्ट एंड फ्यूरियस मूवी को देखा होगा तो आपको वहां पर देखने को मिलेगा की एक बड़ी मशीन द्वारा इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स तैयार किए जाते हैं तो यह कैसे संभव होता है ? इसके लिए हमें पृथ्वी का हर एक भाग समझना होगा क्योंकि इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स पृथ्वी के खास हिस्से में बिना किसी मशीन या बिजली के तैयार होते हैं तो अगर हमें किसी ऐसी जगह पर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स तैयार करनी हो तो उसके लिए हमें चुंबकीय शक्ति का बहुत सारा उपयोग करना पड़ता है ।
दोस्तों इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स जहां पर तैयार होते हैं वहां पर काफी मात्रा में बिजली का टूटना या काफी मात्रा में ध्वनि ऊर्जा किसी चीज से उत्सर्जित होना , परमाणु बम से किया हुआ अटैक और उससे निकलने वाली ऊर्जा और उस ऊर्जा के बीच में आने वाले इमारते या पेड़ पौधे पर्वत इससे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स पर काफी असर पड़ता है । अगर ऐसी चीजे उस इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स के बीच में आ जाती है तो कुछ ही सेकंड में उस जगह का काफी बुरा हाल हो जाता है । क्योंकि इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स एक बहुत ही बड़ी इलेक्ट्रिक तरंगे होती है जो कि हवा और धूल के साथ कई सारे चीजों को हिलाने की और उड़ाने की ताकत रखती है । जिस तरह हमने स्कूल में सीखा था कि हमारे पृथ्वी के नीचे का भाग धीरे-धीरे सरकता है । उसी तरह का काम इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स में भी होता है क्योंकि इलेकट्रोमैगनेटिक ऊर्जा जिस तरह से आगे निकल जाती है सेम उसी तरह से इसका असर वहा कि जगह पर पड़ता है ।
जहां पर काफी मात्रा में चुंबकीय क्षेत्र मौजूद है , वहां पर कई बार ग्रेविटी यानी गुरुत्वाकर्षण काम नहीं करता है क्योंकि चुंबकीय क्षेत्र होने की वजह से वहां पर इलेक्ट्रिक चीजे काफी दूर सरक जाती है या पास आ जाती है उस वजह से गुरुत्वाकर्षण बल काफी कम लग जाता है । पर दोस्तों यही बल अगर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स के साथ मिला दिया जाए तो काफी बड़ा विनाश हो सकता है । क्योंकि यह पल्स चुंबकीय क्षेत्र की वजह से काफी ज्यादा रास्ता पार कर पाती है ।
2 ] इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स कहां पर तैयार होते ?
दोस्तों आमतौर पर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में पैदा होते हैं और यह काफी बड़ी मात्रा में भी पैदा हो जाते हैं । दोस्तों हमने कई बार देखा होगा कि आकाश में हम बिजली कड़कड़ाती हुए देखते हैं । यह आमतौर पर बरसात के दिनों में होता है पर जहां पर ऊर्जा प्रकाश की गति से ट्रैवल करती है उस जगह पर आमतौर पर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स तैयार होते हैं । आप इसे साधारण भाषा में समझना चाहते हो तो मैं आपको बता दूं कि पृथ्वी के जिस हिस्से में आरोरा तैयार होते हैं , वहां पर आपको इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स अनुभव मिल जाएगा । उत्तर और दक्षिण ध्रुवों के बीच पृथ्वी के चारों ओर लिपटा हुआ जो भाग होता है वह आमतौर पर अरोरा बनने की वजह बनता है । या फिर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स उस जगह पर बनते हैं । अब अगर आपको साधारण भाषा में बताओ तो आपने अपनी बाइक या कार आप लोगो ने जरूर देखा होगा उसमें जब एक तांबे की तारों का गुच्छा एक चुंबक के इर्द-गिर्द घूमता है तो वहां पर बिजली तैयार होते हुए देखने को मिलती है । या फिर एक बड़े जनरेटर को भी आप यहां पर देख सकते हो । अलग-अलग प्रक्रिया होकर जैसे जेनरेटर बिजली पैदा करता है कुछ उसी तरह से काम इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स भी करते हैं । पर यह इलेक्ट्रोमैग्नेटिक एनर्जी का एक उदाहरण है । इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स के लिए इससे कई गुना ज्यादा एनर्जी एकसाथ आनी जरूरी है ।
3 ] इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स के फायदे नुकसान
बड़ी मात्रा में फैला हुआ या तैयार हो चुका इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स यानी EMP मानव जाति के लिए या फिर वसाहती के लिए काफी ज्यादा मात्रा में नुकसानदायक होता है । क्योंकि इस इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स की वजह से निकलने वाली ऊर्जा काफी सारी चीजें तबाह कर देता है या फिर बर्बाद कर देता है । यह ऊर्जा मानव जाति के लिए जरा भी अच्छी नहीं होती क्योंकि एक ही पल्स या तरंग में सारी जगह जो पल्स अपने चपेट में ले सकती है या फिर उस जगह को पूरी तरह से बर्बाद भी कर सकती है ।
इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स जहां पर तैयार होते हैं वहां पर अगर परमाणु बम फोड़ दिया जाए तो तबाही कई गुना बढ़ सकती है । फिर जहां पर परमाणु बम फोड़े जाते हैं वहां पर भी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स तैयार होते हैं । दोस्तों पहले से परमाणु बम को एक घातक हथियार के रूप में देखा जाता है क्योंकि परमाणु बम में ऊर्जा इकट्ठा की जाती है वह काफी मात्रा में बर्बादी कर देती है और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स जहां पर भी हो वहां पर परमाणु बम का इस्तेमाल काफी ज्यादा तबाही कर देता है ।
दोस्तों हमारी अर्थ या पृथ्वी भी एक खुद का मैग्नेटिक स्पेस है ,यह तो आपको पता ही है और हमने अन्य सभी पोस्ट में इसके बारे में भी बात की है तो दोस्तों सूरज से जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कण हमारी पृथ्वी तक आते हैं उसे हमारे पृथ्वी को नुकसान हो सकता है और ऐसे कण को पृथ्वी से दूर रखने के लिए भी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स काम करते हैं जो कि हमारे लिए इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स एक फायदे की बात तो जरूर है ।
ख्वाहिश भले छोटी सी हो लेकिन उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ