CJ Affiliate Program क्या है ? What is CJ Affiliate Program ? CJ Affiliate अकाउंट कैसे बनाएं ? Approval पाएं ?

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । दोस्तों पिछले 1 आर्टिकल में हमने जाना था कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है और टॉप तीन कंपनियां कौन-कौन सी है ? इसमें मैंने बताया था कि Amazon Affiliate Program , CJ Affiliate Program की और Share a Sale Marketing यह 3 बेस्ट कंपनियां एफिलिएट मार्केटिंग के लिए बेस्ट है । जिसमें मैंने यह भी कहा था कि हर एक Affiliate कंपनी का में अलग एक आर्टिकल लेकर आऊंगा । दोस्तों कई बार एक ही आर्टिकल में सारी इनफार्मेशन देने से काफी सारे लोगों को उसे समझने में दिक्कत आती है और एक काम ठीक से कर नहीं पाते हैं । इसलिए हर एक आर्टिकल को मैं पूरे विस्तार से बताने के लिए नया आर्टिकल लेकर आता हूं । दोस्तों इस आर्टिकल में बात करेंगे हमारे लिस्ट में से सेकंड Affiliate Program , CJ Affiliate Program की । तो दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको CJ Affiliate के बारे में काफी विस्तार से बताऊंगा और किस तरह से इस CJ Affiliate द्वारा आप जल्दी से जल्दी अप्रूवल ले सकते हो उसके बारे में टिप्स भी बताऊंगा । तो यह आर्टिकल आप पूरा और ध्यान से जरूर पढ़ें क्योंकि एक भी पॉइंट मिस करने से आपको अप्रूवल जल्दी नहीं मिल पाएगा । जिससे आपका वक्त भी जाया हो जाएगा । तो दोस्तों सबसे पहले आप यह जान लो कि इस आर्टिकल में आपको क्या कुछ नया , इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा ।

What is CJ Affiliate Program ? how to join Cj Affiliate ?

CJ Affiliate Program क्या है ?
◆◆ CJ Affiliate अकाउंट कैसे बनाएं ?
◆◆◆ CJ Affiliate पर अप्रूवल कैसे पाएं ? इंपोर्टेंट टिप्स
◆◆◆◆ CJ Affiliate प्रोग्राम के फायदे 




1 ] CJ Affiliate Program क्या है ?

दोस्तों सीजे एफिलिएट प्रोग्राम भी बाकी एफिलिएट प्रोग्राम की तरह ही है और इसमें भी आपको अपने वेबसाइट पर लगाने के लिए काफी अच्छे मौके मिलते हैं । दोस्तों यह एक ऐसी कंपनी है जो कि बाकी कंपनियों के साथ मिलकर आपको ऐड प्रोवाइड कराती है । जैसे कि अगर किसी कंपनी को अपने ऐड अलग-अलग वेबसाइट पर दे देनी है तो वह वेबसाइट या कंपनी हर एक वेबसाइट के पास तो थोड़ी जाएगी । वह कंपनी जाती है CJ Affiliate वेबसाइट पर और वहां से अपने ऐड अलग-अलग वेबसाइट पर दे दिए जाते हैं । दोस्तों जिस तरह हमने एक आर्टिकल में देखा था कि अमेजॉन से भी हम Affiliate Ads ले सकते हैं । पर दोस्तों अमेजॉन तो सिर्फ अमेजॉन कंपनी के लिए होता है । यानी कि वहां पर आप सिर्फ अमेजॉन के ऐड पा सकते हो । तो CJ Affiliate प्रोग्राम में ऐसा नहीं है । आप अलग-अलग कंपनियों को अपना रिक्वेस्ट भेज सकते हो और अप्रूवल मिलने के बाद ऐड लगा कर पैसे कमाना शुरू कर सकते हो ।

2 ] CJ Affiliate अकाउंट कैसे बनाएं ?

CJ Affiliate प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए यानी कि CJ Affiliate पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले CJ की वेबसाइट पर एंटर करना है । आप डायरेक्टली नीचे दी गई लिंक के द्वारा CJ Affiliate की वेबसाइट तक जा सकते हो ।


JOIN :: CJ AFFILIATE

अगर आप इस वेबसाइट के मेन पेज तक यानी होमपेज तक चले गए हो तो आपको SIGN UP And JOIN पर क्लिक कर देना है । ऐसा करने पर आपको एक फॉर्म मिल जाता है ।  जिसमें आपको अपना Language , Country Name , Email और Password एंटर करके सबमिट कर देना है ।


IMAGE 2

दोस्तो यह इंफॉर्मेशन फील करने के बाद आपने जो भी ईमेल आईडी या एड्रेस दे दिया है उस पर एक मेल आ जाता है । जहां पर आपको पब्लिशर अकाउंट बनाने के लिए एक लिंक मिल जाती है इसलिए ई-मेल आने तक इंतजार करें । जब ईमेल आ जाए तो Create My CJ Publisher Account पर क्लिक कर दें । अब आपको वह लिंक पर क्लिक करके पब्लिशर अकाउंट ओपन करना जरूरी होगा तो वह जीमेल पर क्लिक की हुई लिंक जीमेल द्वारा ही ओपन होती है । जिसे आपको थ्री डॉट्स पर क्लिक करके क्रोम ब्राउजर से खोलनी है । जिससे सारी इनफार्मेशन आप अच्छी तरह से भर सकते हो और चाहो तो वह पेज अपने भाषा में ट्रांसलेट भी कर सकते हो ।

IMAGE 3 

दोस्तों जब आप अपना CJ Publisher Account ओपन करने के लिए लिंक ओपन करते हो और वह फॉर्म क्रोम ब्राउज़र में खोलते हो तो आपको CJ Affiliate की कुछ टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना होता है । इसलिए आप नीचे जिस तरह से इमेज में दिखाया गया है उस तरह से सारे टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें और CONTINUE TO ACCOUNT पर क्लिक करके आगे की प्रोसेस शुरू करें ।


IMAGE 4 

अब अगर आप CONTINUE TO ACCOUNT पर क्लिक करके आगे जा चुके हो तो आपको दोस्तों यहां पर सारी इनफार्मेशन सावधानी से सबमिट करना जरूरी है क्योंकि यही वह प्रोसेस या फिर महत्वपूर्ण भाग होता है । जहां पर आपको सारी इनफार्मेशन फिलअप करनी होती है । अगर आप यहां पर कुछ गलतियां करते हो तो आगे आपको अप्रूवल मिलने में काफी दिक्कत आ सकती है या टाइम लग सकता है ।


IMAGE 5

दोस्तो इस पेज में आपको 7 ऐसे काम करने है जो काफी जरूरी है । यह आपको काफी सावधानी से भरने है या फिर सबमिट करके CONTINUE कर देना है । अब यह किस तरह से इंफॉर्मेशन भरी जाती है , उसके बारे में मैं आपको काफी विस्तार से बताऊंगा । दोस्तो सबसे पहले पेज आता है


ENTER USER INFORMATION :: 

दोस्तो Enter User Information सबसे पहला ऑप्शन है जहां पर आपको अपना ईमेल एड्रेस वेरीफाई करना होता है और इसके लिए आपको पहला ऑप्शन सेलेक्ट करना है और ईमेल एड्रेस सही है या नहीं यह देखकर एक बार पासवर्ड एंटर करके सेव करना होता है । अगर आप अपना पासवर्ड एंटर करते हो तो आपको थोड़ी बहुत इंफॉर्मेशन आगे जाकर फिल अप करनी है । जैसे कि आपका Name , Last Name , Email Adress और Password और Mobile Number एंटर करें और सेव कर दे ।

आप आते हैं दूसरे ऑप्शन की ओर तो दूसरा ऑप्शन जो है वह है COMPLETE YOUR NETWORK PROFILE । तो दोस्तों यह ऑप्शन है इस पर आपको अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के बारे में इंफॉर्मेशन भर देनी है और सेव करना है जिसमें आपको 5000 शब्दों तक शब्द टाइप कर सकते हो । यहां पर आप अपने प्रोडक्ट के बारे में काफी अच्छे से और विस्तार से लिखें और से ऊपर ONBOARDING CHECKLIST पर क्लिक कर दें । दोस्तों यह इंफॉर्मेशन CJ Affiliate प्रोग्राम की वेबसाइट को और जिसका भी आपको ऐड लगाना है उस एडवरटाइज नेटवर्क कंपनी को इंफॉर्मेशन जाता है । इसलिए इसे विस्तार से अच्छे से जरूर भरे ।


दोस्तो अब को तीसरा ऑप्शन है वह है अपनी Property इस वेबसाइट पर ऐड करने के लिए । तो इसके लिए आप अपने वेबसाइट का यूआरएल यहां पर फिल अप कर सकते हो और सिंपली सेव कर दो , तो आपका तीसरा नंबर का ऑप्शन DONE हो जाएगा । दोस्तों यहां पर आप जिस भी प्लेटफार्म पर काम करते हो उस तरह की प्रॉपर्टी सिलेक्ट करें । जैसे कि ब्लॉगर , इंस्टाग्राम , यूट्यूब चैनल , ट्विटर या फिर अन्य कोई भी सोशल मीडिया पर आपको एडवर्टाइज लगाने हैं वह सेट करें और उसी प्रॉपर्टी का यूआरएल एंटर करे और सेव कर दे ।

दोस्तों नेक्स्ट जो वह है PAYMENT IMFORMATION के लिए । वहां पर आपको अपना वेबसाइट का नाम , अपने घर का पता , फोन नम्बर और पेमेंट इंफॉर्मेशन जैसे कि टैक्स की इंफॉर्मेशन सबमिट कर देनी है । इसलिए एडिट पर क्लिक करके आपकी एड्रेस और टैक्स की इंफॉर्मेशन काफी सावधानी से एंटर कर दें । यहां पर आपको अपना एड्रेस है वही दे देना है । अगर आप का एड्रेस पहले से गूगल अकाउंट में मौजूद है तो वह अपने आप सभी जगह सेट हो जाएगा । इसके बाद आपको टैक्स इनफॉरमेशन फिल करके वह पेज सेव कर देना ।


तो अगर आपने यह फॉर्म सबमिट कर दिया है तो आपको अगला फॉर्म ओपन कर लेना है जिसमें आपको आपका पेमेंट किस तरह चाहिए या कब चाहिए इसके बारे में इंफॉर्मेशन फिलअप कर देनी है । जैसे कि $50 या $100 पूरे होने के बाद आपको पेमेंट चाहिए इसके बारे में इंफॉर्मेशन फील कर देनी है । इसके लिए आप पेपल अकाउंट को इस्तेमाल कर सकते हो और पेमेंट ले सकते हो ।


यह सारी इनफार्मेशन फील करने के बाद आपको ACTIVATE ACCOUNT पर क्लिक करके वह फॉर्म सबमिट कर देना है । आगे आपको अपने Dashboard में इंटर होने का ऑप्शन मिल जाएगा । आप ईमेल आईडी ऐड्रेस और पासवर्ड टाइप करके अपने अकाउंट में साइन इन हो जाए । तो आपको Advertiser का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा जहां पर आपको कई सारी कंपनियों के नाम देखने को मिल जाएंगे । आपको जो भी कंपनी अच्छी लगे या फिर इंडिया की या आपके देश की हो वह आप देख कर उस कंपनी को ऐड के लिए रिक्वेस्ट भेजें । रिक्वेस्ट भेजने के लिए JOIN PROGRAM पर क्लिक करें । जिससे आपकी रिक्वेस्ट उस कंपनी तक जाएगी । और अगर वह कंपनी आपका रिक्वेस्ट देख लेती है और आपकी प्रोफाइल और वेबसाइट चेक करने के बाद उसे सारी इनफार्मेशन अच्छी लगती है तो वह आपको अप्रूवल दे देगी । जिसके बाद आपको लिंक कॉपी करके उनके ऐड अपने वेबसाइट पर लगा सकते हो और पैसा कमाना शुरू कर सकते हो ।

3 ] CJ Affiliate पर अप्रूवल कैसे पाएं ? इंपोर्टेंट टिप्स

दोस्तों CJ Affiliate प्रोग्राम पर अप्रूवल जल्दी से पाने के लिए आपको मैंने जिस तरह से इंफॉर्मेशन बताई है वह सावधानी से जरूर फील करनी है । अगर थोड़ी बहुत भी गलतियां आप करते हो तो आपको अप्रूवल नहीं मिल पाएगा । इसलिए वह सारे इंफॉर्मेशन आप सावधानी से भरे और सारी इनफार्मेशन सबमिट करने से पहले यह जांच लो कि वह सभी इंफॉर्मेशन सही है या नहीं ? अगर सही इंफॉर्मेशन होने के बाद ही इंफॉर्मेशन सबमिट कर दे । अगर आपका प्रेजेंटेशन गलत तरीके का होगा तो वह किसी भी बड़ी कंपनी को अच्छा नहीं लगता है और वह कंपनियां आपकी रिक्वेस्ट को नजर अंदाज कर देती है ।


4 ] CJ Affiliate प्रोग्राम के फायदे

दोस्तो CJ Affiliate प्रोग्राम की सबसे अच्छी बात मुझे यह लगी की कि इस वेबसाइट पर आप को हर एक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके Approval पाने की जरूरत नहीं पड़ती है । आपने एक बार इस वेबसाइट पर अकाउंट बना लिया तो आप अलग-अलग वेबसाइट या कंपनी को रिक्वेस्ट भेजकर Approval पा सकते हो । यही एक अच्छी बात इस वेबसाइट की है ।


दोस्तों CJ Affiliate प्रोग्राम का हिस्सा बन गए तो आप को CJ Affiliate प्रोग्राम के अलग-अलग प्लेटफार्म मिल जाते हैं और यह किस तरह से होता है या फिर इसके फायदे क्या क्या होते हैं आपको एफिलिएट प्रोग्राम का हिस्सा बनने के बाद पता चलता है । इसलिए यह वेबसाइट एफिलिएट प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए काफी अच्छी वेबसाइट है ।


दोस्तों बाकी वेबसाइट की तरह ही इस वेबसाइट में भी आपको ग्राफ टाइप का एक अर्निंग देखने को मिलता है । जिससे आपको यह पता चलेगा कि कौन सी वेबसाइट कि ऐड सबसे अच्छी तरह से लोगों को पसंद आ रही है और आप उसी से रिलेटेड ऐड अपने वेबसाइट में लगा सकते हो । इस ग्राफ का यही एक अच्छा फायदा है कि आपको कौनसे ऐड ट्रेंडिंग पर चल रही है वह जानने का मौका मिलता है ।

अगर आप कई सारे वेबसाइट या फिर कंपनी को एक साथ रिक्वेस्ट भेजते हो कि आपका अकाउंट ऐड्स के लिए अप्रूवल करवा दीजिए तो आपको इससे रिलेटेड कोई अप्रूवल मिलता है तो वह एक नोटिफिकेशन बॉक्स में देखने को मिलता है । अगर आप अपने अकाउंट में साइन इन हो गए हो तो डैशबोर्ड में ही आपको एक मैसेज का आइकन मिल जाता है । जिसमें अगर आप एंटर करते हो तो जिस कंपनी ने आपका अकाउंट रिजेक्ट कर दिया है वहीं नोटिफिकेशन आपको वहां पर मिल जाते हैं और जो कंपनी आपके रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करती है वह आप डायरेक्टली डैशबोर्ड में देख सकते हो ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " CJ Affiliate Program क्या है ? CJ Affiliate अकाउंट कैसे बनाएं ? CJ Affiliate पर अप्रूवल कैसे पाएं ? इंपोर्टेंट टिप्स | CJ Affiliate प्रोग्राम के फायदे "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

जो भी हो , जब आपको सोचना ही है तो कुछ बड़ा सोचिये   OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ