नमस्कार दोस्तो , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाईट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । पिछले पोस्ट में हमने Captcha Code क्या होते हैं और कितने प्रकार के होते हैं उसके बारे में काफी विस्तार से चर्चा की थी । जिसमें मैंने यह भी कहा था कि Captcha code द्वारा पैसे किस तरह से कमाए जाते हैं इसके बारे में भी एक आर्टिकल लेकर आऊंगा । तो दोस्तों उस आर्टिकल का यह सेकंड पार्ट आप कह सकते हो । दोस्तों इस पोस्ट का टाइटल देखकर आपको पता चल गया होगा कि हम Captcha code द्वारा ही कैसे पैसा कमा सकते हैं उसके बारे में जानेंगे दोस्तो इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे रास्ते होते हैं जो कि ऑनलाइन पैसे कमाने के काम आते हैं या हम उससे पैसा कमा सकते हैं क्या कोड जनरेटर भी उसी प्रकार का एक काम होता है और इससे आप काफी आसानी से पैसे कमा सकते हो और किस तरह से किया जाता है और किस तरह से पैसे कमा सकते हैं इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा करेंगे दोस्तों इस पोस्ट में हमने क्या कुछ जानना है इसके बारे में सबसे पहले आप जान लो |
◆ Captcha code से किस तरह से पैसे कमाए ?
◆ Captcha code से पैसा कमाने के लिए बेस्ट वेबसाइट
◆ वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें और पैसा कमाना शुरू करें ?
1 ] Captcha code से किस तरह से पैसे कमाए ?
दोस्तों जिस तरह से एफिलिएट मार्केटिंग , ऐडसेंस और पॉपअप ऐड द्वारा पैसे कमाए जाते हैं उसी तरह ही Captcha code द्वारा भी आप पैसे कमा सकते हो और इसके लिए आपको एक अच्छी वेबसाइट में साइन इन करना पड़ेगा या फिर उस पर अकाउंट बनाना पड़ेगा उसके बाद आप Captcha code तैयार करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हो । दोस्तों इसके लिए मैं आपको बेस्ट वेबसाइट का सुझाव दूंगा और किस तरह से साइन इन किया जाता है वह भी बताऊंगा । इस पोस्ट को आप पूरा जरूरत पढ़े । जिससे आपका कोई भी पॉइंट मिस नहीं हो सकेगा और आप काफी आसान तरीके से साइन इन हो कर पैसे कमाना शुरू कर सकते हो । इसके लिए आपको हर एक वेबसाइट को जांच लेना जरूरी है और किस तरह से साइन इन करना पड़ता है वह जानना भी जरूरी है इसलिए यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें ।
2 ] Captcha code से पैसा कमाने के लिए बेस्ट वेबसाइट
Amazon MTurk
3 ] वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें और पैसा कमाना शुरू करें ?
1 >> MEGATYPERS ::
दोस्त हमारे पोस्ट में जो फर्स्ट वेबसाईट है वह है MEGATYPERS जिसे पहले Captcha2Cash से जाना जाता था । दोस्तो यह वेबसाईट कैप्च्चा से पैसे कमाने के लिए काफी अच्छी वेबसाइट है और इस वेबसाइट से आप काफी कम समय में काफी ज्यादा नहीं कर सकते हो । दोस्तों इस वेबसाइट पर आपको पैसा कमाने के लिए सबसे पहले अकाउंट बनाना जरूरी है और यह अकाउंट किस तरह से बनाया जाता है यह में आगे आपको बता दूंगा । जो कि काफी सिंपल प्रोसेस से बनाया जा सकता है । पर पूरा ध्यान देकर इसपर अकाउंट बनाना जरूरी है । इसलिए आपको जो लिंक दे रहा हूं उस पर आप क्लिक कर दें , जहां से आप डायरेक्टली रजिस्ट्रेशन पेज तक पहुंच जाओगे ।
दोस्तों अगर आप मैंने दी हुई लिंक्स पर एंटर हो चुके हो तो आपको अपना नाम ईमेल एड्रेस पासवर्ड पेमेंट के लिए पेमेंट टाइप और बाकी इनफॉरमेशन सबमिट कर देनी है और उसके बाद चाहे तो आप टर्म एंड कंडीशन पढ़ सकते हो और उसे सिलेक्ट कर सकते हो । जिसके बाद Im Not A Robot पर क्लिक करके आपको CONTINUE पर क्लिक करना है । उसके बाद आपको एक ईमेल आ जाएगी जिस पर आपको अपने डैशबोर्ड पर जाने का एक लिंक मिल जाएगा उस लिंक पर क्लिक करके आप आपका अकाउंट एक्टिव कर सकते हो और अपने अकाउंट में साइन इन कर सकते हो ।
दोस्तों ई-मेल द्वारा आई गई लिंक से आप ने अपने अकाउंट को एक्टिव कर लिया है तो Back to Home करके आप इस वेबसाइट के मेन पेज पर जा सकते हो और SIGN IN And WORK पर क्लिक करके अकाउंट में साइन इन होकर काम करना शुरू कर सकते हो । दोस्तो इस वेबसाइट के होमपेज पर ही डैशबोर्ड में आपको दिए गए Captcha आपको देखने को मिलते हैं और उसके नीचे आपको वह क्या कोड है वह टाइप करके सबमिट करना होता है । हर एक कोड के लिए आपको अलग अलग माध्यम से पैसे मिलते हैं । जो कि .05 से लेकर 0.10 $ के हिसाब से होते हैं । आप जितने Captcha code सॉल्व करोगे उतने ज्यादा पैसे आप कमा सकते हो ।
:: IMPORTANT ::
दोस्तों जब आप Megatypers वेबसाइट द्वारा पैसा कमाना शुरू करते हो तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखना जरूरी है जैसे कि जब आप इंफॉर्मेशन फॉर्म भर में भरोगे वह सही से भरे क्योंकि बाद में यह आपको एडिट करने का मौका काफी कम बार इस वेबसाइट में मिलता है । साथ में आपको अगर टाइपिंग का अच्छा खासा स्पीड है तो ही आप इस पर ज्यादा पैसे कमा सकते हो क्योंकि हर कोड दो भागों में डिवाइडेड होता है यानी कि आधा कोड एक साइड में दूसरा कोड दूसरी साइड में होता है और इसे सॉल्व करने के लिए आपको सिर्फ 15 सेकंड मिलते हैं । जिसके बाद वह कोड चला जाता है और दूसरा code capcha आ है । तो यह बातें आप ध्यान में रखें । दोस्तों इस वेबसाइट पर आपको अलग-अलग कॉन्टेस्ट के लिए भी भाग लेने का ऑप्शन मिलता है जो कि आप अपने इनबॉक्स में देख सकते हो और उस कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं । अगर आप एक कोड को या फिर किसी भी कोड को बार-बार फेल कर देते हो या ठीक से सॉल्व नहीं कर देते हो तो यहां पर साफ-साफ आपको बताया जाता है कि आपका अकाउंट सस्पेंड हो जाएगा । जिसके बाद आप Captcha code कॉल करके पैसा नहीं कमा सकते । इसलिए कोई भी Captcha Code काफी ध्यानपूर्वक और कम समय में सॉल्व करने की कोशिश करें ।
2 >> Amazon MTurk ::
दोस्तों यह वेबसाइट जो है यह वेबसाइट अमेजॉन की ओर से है और इसमें भी आपको पैसा कमाने का काफी अच्छा मौका मिल जाता है । अगर आपको भी Amazon MTurk द्वारा पैसा कमाना है तो उसके लिए साइन इन करना पड़ेगा और साइन इन करने से पहले आपको इस पर एक अकाउंट बनाना होगा । जो कि सिंपल प्रोसेस से बनाया जा सकता है । आगे जो लिंक दे रहा हूं उस पर क्लिक करके आप इस Amazon Mechanical Turk पर क्लिक करके अकाउंट बना सकते हो । अगर आप इस लिंक से एंटर करके वेबसाइट तक जा चुके हो तो आपको CREATE REQUESTER ACCOUNT और CREATE WORKER ACCOUNT जैसे दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं , जिस पर आपको Create Worker Account पर क्लिक करना है ।
अगर आप इस लिंक द्वारा इस वेबसाइट पर गए हो और Create Worker Account पर क्लिक किया है तो आपको अपने नाम ईमेल आईडी और पासवर्ड देकर अकाउंट ओपन करना है और अकाउंट ओपन करने के बाद अगले एक पेज में रजिस्ट्रेशन से रिलेटेड थोड़ी जानकारी जैसे की आपका नाम , एड्रेस और फोन नंबर की जानकारी सबमिट करनी है बादमें CONTINUE पर क्लिक कर देना है और आप अपने डैशबोर्ड तक जा चुके हो तो आपको Hit का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है वहां पर आपको कई सारे कंपनी और व्यक्ति द्वारा कुछ काम और Captcha code दे दिए होते हैं । जिसे आपको उस अमेजॉन द्वारा अप्रूवल पाकर काम शुरू करना होता है । इसलिए किसी भी एक कंपनी का काम आप एक्सेप्ट कर ले और एक छोटा सा अप्रूवल फॉर्म खुल जाएगा उस पर आप अपना नाम ईमेल आईडी एड्रेस और फोन नंबर टाइप करके वह अकाउंट अप्रूवल के लिए अमेजॉन के पास भेज दीजिए अगर अमेजॉन आपको उस अकाउंट के लिए अप्रूवल दे देता है तो आप Captcha code को सॉल्व करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हो ।
दोस्तों यहां पर मैं आपको एक महत्वपूर्ण बात बता दूं कि Amazon mTurk की ओर से काफी कम चांसेस होते हैं कि आपको अप्रूवल मिले इसलिए मैं आपसे यह कहूंगा कि आप दो ईमेल एड्रेस है से दो अकाउंट बनाए और अप्रूवल के लिए रिक्वेस्ट सेंड करते रहे । पर दोस्तों बार-बार आप रिक्वेस्ट को सेंड ना करे क्योंकि इससे आपका अकाउंट परमानेंटली बैन या डिलीट भी कर दिया जाता है । इसलिए मैंने सबसे पहले यह कहा था कि आप दो अकाउंट से अमेजॉन पर अकाउंट बनाए और रिक्वेस्ट सेंड करे । दोस्तों अमेजॉन की इस प्रोग्राम पर अमेजॉन कभी ज्यादा नजर नहीं रहता है । क्योंकि इस प्रोग्राम पर बहुत सारे लोग जुड़े हुए हैं जो कि सिर्फ अकाउंट बनाने पर अप्रूव पाने के लिए इंतजार करते रहते हैं । मगर एडवरटाइजर या Captcha देने वाले बहुत कमी होने की वजह से यह जल्दी से अप्रूवल नहीं दे पाते हैं । अगर आपने काफी सावधानी से फॉर्म भरा हो तो आप को अप्रूवल मिल जाएगा अगर फिर भी अप्रूवल नहीं मिलता है तो आप अमेजॉन को कांटेक्ट ऑप्शन से कांटेक्ट करके जो भी कुछ प्रॉब्लम है उसके बारे में बता सकते हो ।
आप यह मैसेज टाइप करके Amazon MTurk को सेंड कर सकते हो । अगर आपको भी कुछ चेंज करने हो तो आप इस टेक्स्ट में चेंज करके भी आपका इश्यू सेंड कर सकते हो ।
4 ] Captcha वेबसाइट पर पैसा कमाना शुरू कैसे करें ?
दोस्तों जब भी आप को दिया हुआ Captcha code सॉल्व करते जाते हो और इन वेबसाइट में जो निर्धारित पेमेंट ऑप्शन दे दिए हैं जैसे कि $30 या फिर $50 वह अगर आप टारगेट पूरा कर लेते हो तो वह पैसा आपको पेपल अकाउंट या फिर अन्य अकाउंट पर ट्रांसफर करना होता है और इसके लिए आपको अपना टारगेट पूरा करने के बाद एक मेल आ सकती है जिसमें आपको अपना फोन नंबर या फिर यूपीआई आईडी दे देनी होती है । उसके बाद वह पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है और वह पैसा आप अपने किसी भी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हो ।
समय दिखाई नहीं देता ,पर बहुत कुछ दिखा जाता है । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ