Amazon Affiliate Marketing क्या है ? Amazon Affiliate Sponsorship कैसे पाए ?

नमस्कार दोस्तो , मेरा नाम ओंकार मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तो पिछले एक पोस्ट में हमने जाना था कि Affiliate Marketing क्या होती है और किस तरह से हम इस Marketing का हिस्सा बन सकते हैं और Affiliate Program के Ads अपने वेबसाइट पर लगाकर या फिर अपने किसी भी सोशल मीडिया साइट पर चला कर पैसे कमा सकते हैं । अगर आपने वह पोस्ट नहीं देखा है तो एक बार तुरंत ही देख सकते हो उसमें हमने टॉप 3 वेबसाइट कौन सी है उसके बारे में बताया है और उसमें से एक Affiliate Marketing कंपनी के बारे में आज जानकारी लेने वाले हैं । आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Amazon द्वारा किस तरह से Affiliate Marketing प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं और उससे पैसा कमा सकते हैं । दोस्तों Amazon कंपनी द्वारा ऐड लगाना और पैसे कमाना काफी आसान है और यह जल्दी से जल्दी हमें अच्छा रिस्पांस दे देता है । मैंने भी Amazon द्वारा ही काफी आसानी से यह प्रोग्राम ज्वाइन कर लिया है और अब उनके भी ऐड हमारे वेबसाइट पर चलते हैं । तो यह किस तरह से होता है और आप भी किस तरह से यह कर सकते हैं इसके बारे में हम आज पूरी जानकारी लेंगे तो उसको इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि

What is amazon affiliate marketing ? how to join Amazon affiliate sponsorship ?

Amazon Affiliate Marketing क्या है ?
Amazon Affiliate Sponsorship कैसे पाए ?
Amazon Affiliate पर किस तरह के Ads मिलते हैं ?
Amazon के Add Code वेबसाइट पर कैसे लगाएं ?
क्या सच में Amazon से पैसे कमाए जा सकते हैं ?




1 ] Amazon Affiliate Marketing क्या है ?

दोस्तो पिछले ही आर्टिकल में मैंने इसके बारे में बताया है कि यह Amazon Affiliate Marketing Program भी उसी तरह का है , जिस तरह बाकी के होते है और आपको इसमें एक रजिस्ट्रेशन करना होता है और आप इस से पैसा कमाना शुरू कर सकते हो । किस तरह से इसका रजिस्ट्रेशन करना है वह विस्तार से नीचे जानेंगे ही । Amazon में आपको हर एक प्रोडक्ट पर अलग-अलग हिस्सेदारी या फिर कमीशन मिलता है जो कि उस प्रोडक्ट की कीमत के अनुसार होता है । पर मेरे ख्याल से आपको एक प्रोडक्ट पर कम से कम 9 से 10 परसेंट के बीच में ही कमीशन मिलता है । साथ में अगर कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट द्वारा लगाए गए ऐड से Amazon पर जाता है और वही चीज खरीदता है तो आपको 10 पर्सेंट मिलता है और अगर दूसरी कोई चीज खरीदना है तो आपको तीन से चार पर्सेंट का कमीशन मिलता है । हर एक चीज का अलग-अलग कमीशन होता है और आप वह कमीशन अपने एफिलिएट प्रोग्राम के अकाउंट में देख सकते हो । इसके लिए आपको सबसे पहले अपना एक Amazon Affiliate Program का Amazon Association का अकाउंट बनाना जरूरी है और किस तरह से बनाया जाता है उसको में विस्तार से नीचे बताऊंगा ।

2 ] Amazon Affiliate Sponsorship कैसे पाए ?

दोस्तों Amazon से Affiliate Marketing Associate की Program की स्पॉन्सरशिप पाने के लिए आपको सबसे पहले इसके Associate Program पर अकाउंट बनना जरूरी है और इसका स्टेप बाय स्टेप मैंने नीचे सलूशन बताया है आप वह स्टेप फॉलो करते जाए और Amazon Associate का अकाउंट बनाएं और Amazon प्रोग्राम में शामिल हो जाए ।


इसके लिए सबसे पहले Amazon Associate प्रोग्राम के ऑफिसियल वेबपेज पर जाकर वहां से पर एक अपना अकाउंट बना ले अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें



अगर मैंने दी गई ऊपर की लिंक आपने ओपन कर ली है तो आपको अपना नया खाता खोलना होगा इसलिए NEW ACCOUNT पर क्लिक करें ।


अकाउंट बनाने का प्रोसेस कुछ इस तरह का है आप नीचे फोटोस पर क्लिक करके देख सकते हो कि आपको किस तरफ से फॉर्म भरना है तो अगर आपने इस तरह का फॉर्म भर लिया है तो आपको एक कंफर्मेशन ईमेल आ जाएगा उसके बाद आप Amazon के ऐड अपने वेबसाइट पर लगा सकते हो दोस्तों यह फॉर्म आपको काफी सावधानी भरना है नहीं तो आपको कंफर्मेशन नहीं मिलेगा ।


Amazon Affiliate Form कैसे सबमिट करे ?

दोस्तों अगर आपको Amazon Affiliate प्रोग्राम का हिस्सा होना है तो उसके लिए फॉर्म भरना भी जरूरी है । अगर आपने ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक कर दिया है तो आपको अपने बारे में जानकारी फिल अप करनी है । जिसमें आपका नाम और पता शामिल होगा इमेज में जिस तरह से इंफॉर्मेशन फील की है उस तरह से आप अपनी जानकारी फिल अप कर सकते हो । इंफॉर्मेशन फिल अप करने के बाद NEXT पर क्लिक कर दें ।

अगर आप नेक्स्ट पर क्लिक करते हो तो आपको अपनी वेबसाइट का इनफॉरमेशन देना है । सेकंड फॉर्म में आप अपने वेबसाइट का यूआरएल लेफ्ट साइड के बॉक्स में एंटर कर दो , अगर आपका कोई इंस्टाग्राम या फिर यूट्यूब पर अकाउंट है और आप यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करते हो तो भी आप वह लिंक लेफ्ट साइड के बॉक्स में दे सकते हो और राइट साइड का बॉक्स खाली छोड़ दे । अगर आपका कोई एप्लीकेशन है जो कि प्ले स्टोर या फिर अन्य कहीं जगह पर अपलोड है तो आप राइट साइड के बॉक्स में उसका यूआरएल दे सकते हो उसके बाद NEXT पर क्लिक कर दे ।

दोस्तों अब अगर आपने दो नंबर का फॉर्म फिलअप कर दिया है तो आपको तीन नंबर का फॉर्म काफी सावधानी से और ध्यान देकर सबमिट कर देना है । अगर आपको जल्दी से जल्दी Amazon की ओर से अप्रूवल चाहिए तो आपको यह फॉर्म ध्यान देकर ही भरना जरूरी है । इस 3 नंबर के फॉर्म में आपको अपने वेबसाइट का लिंक देखने को मिल जाएगा साथ में ऐमेज़ॉन आपको यह भी पूछेगा कि आपको किस तरह के ऐड अपने वेबसाइट या फिर अन्य प्लेटफार्म पर शो करने हैं , आप उसके हिसाब से वह फिल अप कर सकते हो , या फिर सिलेक्ट कर सकते । दोस्तों हर किसी का ऐड शो करने का उद्देश्य और टाइप भी अलग-अलग होते हैं इसलिए मैं यहां पर हर एक का ऑप्शन नहीं बताऊंगा । अगर आपको इसका सैंपल देखना है तो आप नीचे का इमेज में  देख सकते हो । मैंने इस तरह से इसका फॉर्म भर दिया था और मुझे चौबीस घंटों के अंदर ही अप्रूवल मिल चुका था तो नीचे का फॉर्म जिस तरह से मैंने सबमिट है , आप भी उस तरह से सबमिट करें । अगर आपको उसमें कुछ चेंजेस करने है तो आप अपने हिसाब से कर सकते हो । अगर आपने सारे इंफॉर्मेशन पूरी तरह से भर दी है , तो उस इंडॉर्मेशन को एक बार जान लो । और कैप्चा कोड को सॉल्व करके NEXT पर क्लिक कर दे ।


दोस्तों इस फॉर्म में सबसे ऊपर दिया गया एक छोटा सा ID NUMBER है जिस पर यह पूछा गया है कि आपका पसंदीदा Associate Store ID कौन सा है । दोस्तों यह आपको अपने हिसाब से ही सेलेक्ट करना है । पर अगर यह ID आप कुछ भी टाइप करके भरते हो तो आपको प्रॉब्लम हो सकती है , क्योंकि आपको जो आगे जाकर ऐड के कोड मिलते है , उस कोड में इस स्टोर आईडी का जिक्र होता है और इसी Store ID से आपको पता चलता है कि वह ऐड कोड आपको ही मिला है और Amazon को यह पता चलता है कि किस आईडी से लोग उनकी वेबसाइट तक गए हैं और प्रोडक्ट परचेस किया है । इसलिए यह आईडी आपको हर एक ऐड कोड में मिल जाती है इसे आप काफी ध्यान देकर सिलेक्ट कर दे या फिर अपने हिसाब से चुने ।


आपको अपने वेबसाइट या फिर सोशल नेटवर्किंग साइट के बारे में भी ऐमेज़ॉन की ओर से पूछा जाएगा जिसे आपको काफी अच्छी तरह से भरना है आप जितनी ज्यादा अपनी वेबसाइट की जानकारी दोगे उतनी हिसाब अच्छी तरह से और जल्दी से आपको अप्रूवल मिलेगा इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा जानकारी उस बॉक्स में फिल करने की या फिर सबमिट की कोशिश करें । जिसे बाद में Amazon देखता है और उसके हिसाब से ही आपको अप्रूवल मिल जाता है ।


दोस्तों यह दो बातें मैंने इसलिए बताई है क्योंकि यह काफी जरूरी बाती है बाकी की जानकारी आप अपने जरूरत के और इंपॉर्टेंट के हिसाब से भर सकते हो । इसलिए वह बातें आप अपने खुद के ही वेबसाइट के अनुसार भरे , जैसे कि अगर आपकी वेबसाइट जनरल नॉलेज से रिलेटेड है तो जाहिर सी बात है कि उस वेबसाइट पर लोग जनरल नॉलेज के हिसाब से किताबें या फिर बाकी चीज ही सर्च करेंगे तो आप जनरल नॉलेज के हिसाब से ही अपने प्रोडक्ट चुने । अगर आपकी वेबसाइट को इलेक्ट्रॉनिक चीजों की है या फिर टेक्निकल है तो आप टेक्निकल चीजे जैसे मोबाइल , लैपटॉप जैसी चीजें सिलेक्ट कर सकते हो और कैप्चा कोड सॉल्व करके NEXT पर क्लिक कर दें ।

3 नंबर का फॉर्म आपने अगर सावधानी से भरा है तो आपको Amazon की ओर से चौथे नंबर के पेज तक ले जाएगा । उसमें आपको आपकी यूनिक Associate ID बताई जाएगी जो कि आपको बादमें हर एक ऐड कोड में मिल जाएगी । उसके बाद आपको कुछ देर तक रुकना होगा और जब आप को Amazon की ओर से ईमेल आएगा जिसमें कंफर्मेशन मिल जाएगा । दोस्तों मैंने बताई गई सारी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक और सावधानी से भरनी होगी नहीं तो आप को अप्रूवल नहीं मिलेगा या फिर अप्रूवल मिलने में काफी लंबा समय लग जाएगा ।


3 ] Amazon Affiliate पर किस तरह के Ads मिलते हैं ?

दोस्तों Amazon की ओर से अगर आपको अप्रूवल मिल जाता है तो आप अपने वेबसाइट पर या फिर यूट्यूब चैनल इंस्टाग्राम पर ऐड दिखाने के लिए तैयार हो जाते हो अगर आपको Amazon Affiliate पर किस तरह के ऐड मिल जाते हैं यह जानना है तो यह भी आपको आपने Amazon एसोसिएट अकाउंट पर मिल जाता है । इसमें आप को Text Ads जो कि आप लिंक में शामिल कर सकते हो वह ऐड मिल जाते हैं । साथ में सिर्फ इमेज जिसके अंदर खुद Amazon ऐड कोड अॅड करता है उसी तरह के भी ऐड मिल जाते हैं । अगर आपको अपनी वेबसाइट के विजेट के लिए ऐड चाहिए और अगर आप चाहते हो कि वह ऐड Html फॉर्मेट में हो जिसे आप विजेट में ऐड करना चाहते हो तो वह भी आपको अमेजॉन के डैशबोर्ड में मिल जाते हैं । आपको सिर्फ अपने हिसाब से वह कोड को चेंज करते जाना है और उस तरह का ऐड कोड आपको मिल जाएगा ।

4 ] Amazon के Add Code वेबसाइट पर कैसे लगाएं ?

Amazon के एड्स के कोड अपनी वेबसाइट पर लगाना भी काफी आसान है और यह किस तरह से किया जाता है इसके बारे में भी मैं आपको विस्तार से बताऊंगा । दोस्तों सबसे पहले आपको अपने वेबसाइट के लिए ऐड पाने के लिए अप्रूवल लेना होगा अगर आप को अप्रूवल मिल गया है तो आपको अपने वेब Amazon के अकाउंट पर साइन इन हो जाना है दोस्तों यहां पर एक बात ध्यान में रखनी होगी कि Amazon का अकाउंट और Amazon Associate Program का अकाउंट , दोनों अकाउंट अलग होते हैं । आप Amazon Associate Program का अकाउंट क्रोम ब्राउज़र से ओपन कर सकते हो इसलिए अगर आपको क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है और Amazon Associate Program की वेबसाइट पर इंटर होकर साइन इन करना है । साइन इन करने के बाद वह पेज आपको बुकमार्क करके रखना होगा क्योंकि बार-बार आपको यह प्रोसेस करके साइन इन होना पड़ता है इसलिए एक बार वह पेज बुकमार्क करके जरूर रखें ।

अगर आप अपने Amazon Associate Program के अकाउंट तक साइन इन हो चुके हो तो आपको अपने अकाउंट का डैशबोर्ड मिल जाता है । जिसमें होम ऑप्शन के बिल्कुल राइट साइड में Product Linking / उत्पाद लिंकिंग का एक ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करना है और दुबारा Dropdown में से Product Linking पर क्लिक करना है । वेबसाइट पर जिन चीजों कि ऐड लगाना चाहते हो वह Product Linking पर आपको प्रोडक्ट या फिर चीजें सर्च करनी है । इसके लिए आपको दो बॉक्स मिलते हैं , पहले बॉक्स में आपको किस तरह के प्रोडक्ट चाहिए वह सिलेक्ट करें और दूसरे बॉक्स में उस से रिलेटेड कैटेगरी या फिर एक्सेसरीज चुने जैसे कि अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक चीजें सर्च करनी है तो पहले बॉक्स में इलेक्ट्रॉनिक चीज सिलेक्ट करें और दूसरे बॉक्स में इलेक्ट्रॉनिक चीजों की एक्सेसरी जैसे कि Camera Lens , Camera Set Stand , Mobile Back Cover , अन्य ऐसी चीजे सेलेक्ट करें और NEXT या फिर GO पर क्लिक करें । उसके बाद आपको उस प्रोडक्ट की लिंक हर एक फॉर्मेट में देखने को मिल जाएगी । आपको किस तरह का प्रोडक्ट या फिर प्रोडक्ट का लिंक चाहिए वह सिलेक्ट करें जैसे कि टेक्स्ट , इमेज टेक्स्ट या इमेज ऐसे ऑप्शन मिल जाएंगे और उस हिसाब से आपको लिंक मिल जाएगी ।

दोस्तों अगर आपको जो भी लिंक चाहिए वह लिंक मिल गई हो तो उस लिंक को कॉपी करें और अपने वेबसाइट पर पेस्ट करें । अब लिंक पेस्ट किस तरह से करना है वह भी मैं आपको बता देता हूं । अगर आपने टेक्स्ट इमेज की लिंक को कॉपी कर लिया है तो आपको इमेज के अंदर ही उस प्रोडक्ट की डायरेक्ट लिंक मिल जाती है और यह ऐड कोड आप पोस्ट में या फिर होमपेज में लगा सकते हो । पोस्ट में आप वह ऐड कोड कहीं भी पेस्ट कर कर सकते हो । अगर वह ऐड होमपेज में लगानी है तो आपको अपने वेबसाइट में एक विजिट ऐड करके उस विजिट में वह लिंक पेस्ट करनी होती है । उसके बाद वह एड अपने वेबसाइट पर शो होना शुरू होती है । 

दोस्तों अगर आप केवल चित्र का ऑप्शन सेलेक्ट करते हो तो आपको सिर्फ इमेज ही शो होती है और उस इमेज के अंदर उस एड का पूरा कोड होता है जो कि आपको शो नहीं होता है आपको सिर्फ वह कोड़ कॉपी करना है और अपने वेबसाइट पर जहां पर ऐड लगानी है वहां पर इस करना है उसके बाद वह ऐड जो होना शुरू होती है । दोस्तों अगर आपको किसी शब्द या खुदकी किसी भी इमेज के अंदर लिंक ऐड करनी है , जिसे बैकलिंक्स की तरह इस्तेमाल किया जाता है तो वह भी Amazon Associate में है आपको सिर्फ केवल शब्द पर क्लिक करके ऐड कोड कॉपी करना है जिसके बाद आपको सिर्फ लिंक ही मिल जाती है । जो कि आप किसी भी शब्द के अंदर अपनी वेबसाइट के किसी भी पोस्ट के शब्द के लिए इस्तेमाल कर सकते हो ।

5 ] क्या सच में Amazon से पैसे कमाए जा सकते हैं ?

दोस्तों क्या Amazon की ओर से पैसे कमाए जाते हैं या नहीं यह सोचना भी कुछ गलत बात नहीं है पर दोस्तों Amazon से पैसे कमाए जा सकते हैं और Amazon एक काफी अच्छी और बड़ी कंपनी है तो यह कंपनी किसी के साथ भी फ्रॉड नहीं करती है । आपको एक चीज के लिए अलग-अलग कमीशन दे देती है जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक चीजों के लिए 10% और बाकी चीजें जैसे किताबे , फैशन की चीजे उन पर आपको तीन से चार पर्सेंट कमीशन मिलता है । अगर आपको भी Amazon किस तरह से कमीशन देता है यह जानना है तो आपको Amazon के डैशबोर्ड में वह ऑप्शन मिल जाता है । इसके लिए आपको डैशबोर्ड में एक ऑप्शन मिल जाता है जो कि डैशबोर्ड के निचले साइड में है । जिसे Advertising fee / विज्ञापन शुल्क भी कहा जाता है उस पर आप क्लिक करके किस प्रोडक्ट पर कितना कमीशन मिलता है ? वह आप जान सकते हो और ज्यादा कमीशन जिस चीज पर है उसके ऐड अपने वेबसाइट पर लगा सकते हो । जिसके बाद वह प्रोडक्ट कोई व्यक्ति खरीद लेता है तो आपको उसका कमीशन मिल जाएगा ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Amazon Affiliate Marketing क्या है ? Amazon Affiliate Sponsorship कैसे पाए ? Amazon Affiliate पर किस तरह के Ads मिलते हैं ? Amazon के Add Code वेबसाइट पर कैसे लगाएं ? क्या सच में Amazon से पैसे कमाए जा सकते हैं ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

बीता हुआ कल कभी बदला नहीं जा सकता लेकिन आने वाला कल हमेशा हमारे हाथ में होता है   OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ