नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार और मेरे वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज के पोस्ट का टाइटल देखकर आपको ऐसा मन में लग रहा होगा कि यह किस तरह का आर्टिकल है ? या फिर आज मैंने इस पोस्ट को जो टाइटल दिया है इससे आपके मन में ऐसा आ सकता है कि क्या व्हाट्सएप स्टेटस से एडिटिंग की जा सकती है । जी हां दोस्तों अगर आपको व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड करने का काफी अच्छा नॉलेज है तो आप इस व्हाट्सएप स्टेटस के द्वारा भी एक वीडियो की तरह भी आप उसे बना सकते हो । या फिर पर्फेक्ट एडिट कर सकते हो । मुझे काफी सारे लोगों द्वारा कमेंट आने के बाद मैंने यह आर्टिकल आप सबके लिए लाने का सोच लिया है और इस आर्टिकल में मैं आपको पूरी तरह से इसके बारे में नॉलेज दे दूंगा कि व्हाट्सएप स्टेटस से किस तरह से एक परफेक्ट वीडियो बनाई जा सकती है ।
जी हां दोस्तों अगर आपके पास व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड करने का काफी अच्छा नॉलेज है । तो आप वह स्टेटस से एक वीडियो भी बना सकते हो और अलग ही एक स्टेटस बना सकते हो । अब यह काम किस तरह से होता है और इसके लिए आपके पास कौन से एप्लीकेशन या फिर टूल्स होनी चाहिए इसके बारे में भी मैं आपको बताता हूं । दोस्तों अगर आपको वीडियो एडिटिंग और फोटो एडिटिंग जैसे बड़े-बड़े एप्लीकेशन मोबाइल में इस्तेमाल करना काफी दिक्कत का लगता है तो आप मेरे इस ट्रिक की वजह से भी एक अच्छा वीडियो बना सकते हो और इसके लिए क्या कुछ करना जरूरी है इसके बारे में भी मैं आपको यहां पर विस्तार से बताऊंगा तो दोस्तों आप सबसे पहले यह जान लो कि इस आर्टिकल में आपको क्या कुछ नया और इंटरेस्टिंग जानने को मिलेगा ।
◆ स्टेटस से वीडियो बनाने के लिए टूल्स
◆◆ व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो कैसे बनाएं ?
◆◆◆ व्हाट्सएप स्टेटस से नई वीडियो बनाने का फायदा
1 ] स्टेटस से वीडियो बनाने के लिए टूल्स
दोस्तों अगर आप वीडियो एडिटिंग के लिए काइनमास्टर ,Viva Video Editer या फिर काफी बड़े-बड़े एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हो तो आपने वहां पर देखा होगा कि आपको एक काम के लिए कई सारे एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती है । अगर आपको वह काम एक ही एप्लीकेशन में करें तो किस तरह से वीडियो बन जाएगा दोस्तों अगर आपके पास सिर्फ एक एप्लीकेशन हो तो आप एक सिंपल सी वीडियो स्टेटस बना सकते हो और इसके लिए आपको कोई भी एक स्क्रीन रिकॉर्डर लेना है हमने पिछले एक पोस्ट में देखा था कि स्क्रीन रिकॉर्डर क्या होते हैं और टॉप फाइव स्क्रीन रिकॉर्डर कैसे डाउनलोड करें । आप वहां से डायरेक्ट लिंक पा सकते हो ।
इसके बाद अगर आपको अपने बनने वाले वीडियो में कटिंग फोटो ऐड करने हेतु आपको व्हाट्सएप स्टिकर का एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ सकता है । अगर आप चाहते हो कि कटिंग फोटो ही आपके स्टेटस पर अपलोड हो और वहीं फोटोस वीडियो में भी आ जाए तो आपको उसके लिए एक व्हाट्सएप स्टीकर का एप्लीकेशन इस्तेमाल करना पड़ सकता है । अगर आप बिना कट किए हुए फोटो को बनने वाली वीडियो में इस्तेमाल में लाना चाहते हो तो आपको व्हाट्सएप स्टीकर का एप्लीकेशन इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
दोस्तों अगर आपके पास यह दो एप्लीकेशन हो तो आप एक सिंपल सा व्हाट्सएप स्टेटस बना सकते हो दोस्तों इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । ना ही कुछ एडिटिंग करने की जरूरत पड़ेगी फिर भी आप एक फोटो को वीडियो का रूप दे सकते हो । जिसमें बैकग्राउंड में आप गाना भी लगा सकते हो । यह एक सिंपल प्रोसेस है जो कि मुझे कमेंट द्वारा पूछा गया था इसलिए मैंने यहां प्रोसेस आप तक पहुंचाने की कोशिश की है ।
2 ] व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो कैसे बनाएं ?
दोस्तों अगर आप चाहते हो कि आपके 10 से 15 फोटो स्लाइड हो और उसमें बैकग्राउंड म्यूजिक भी चले तो आप इस ट्रिक द्वारा वह काम कर सकते हो । बहुत सारे यूजर फेसबुक पर एक ही फोटो अपलोड करके उसमें बैकग्राउंड म्यूजिक लगा देते हैं पर अब यही काम अगर आप इस ट्रिक द्वारा करोगे तो आप 10 से 15 फोटोस को या फिर उससे भी ज्यादा फोटोस को एक वीडियो में लगा सकते हो । तो यह काम करने से पहले आपको अपने व्हाट्सएप स्टेटस में या फेसबुक स्टोरी में आपको जितने चाहिए उतने फोटोस को अपलोड करना है । उसके बाद वह स्क्रीन रिकॉर्डर स्टार्ट करना है और एक एक फोटो पर अपने हिसाब से राइट साइट में Tab या Touch करना है । अब अपने हिसाब से का मतलब है कि आपको लगता है कि कोई भी फोटो ज्यादा वक्त तक वीडियो में दिखे तो उसे जल्दी Tab नहीं करना है । अगर आपको लगता है कि वह फोटो जल्दी से चेंज होकर दूसरा फोटो आ जाए तो आपको तुरंत ही दूसरे फोटो के लिए Tab करना ही । अब यह Tab या Touch करते वक्त जो आप स्क्रीन Touch करोगे उसके हिसाब से ही स्क्रीन रिकॉर्डर स्क्रीन को रिकॉर्ड करता जाएगा और आपके लिए एक वीडियो बना देगा ।
आजकल एक ट्रेंड चल रहा है कि ब्लैक बैकग्राउंड के साथ वीडियो एडिट की जाती है या फिर बनाई जाती है । अगर आपको भी लगता है कि आपके की भी फोटो के पीछे ब्लैक बैकग्राउंड हो तो आपको अपने सारे फोटोस को कटिंग करके या फिर बैकग्राउंड हटाकर पीएनजी फॉरमैट में कन्वर्ट करना होगा । अगर आपको पीएनजी फॉरमैट में फोटो आसानी से किस तरह से कन्वर्ट की जाती है यह पता नहीं है तो मैं आपको नीचे एक लिंक दे दूंगा वहां पर आपको पूरी प्रोसेस मिल जाएगी अगर आपने अपने सारे फोटोस का बैकग्राउंड हटा दिया है तो आप वह फोटो अपने व्हाट्सएप स्टेटस में इस्तेमाल कर सकते हो । वैसे तो दोस्तों आप बिना कटिंग की फोटो को भी व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड कर सकते हो मगर यहां पर मैं बात कर रहा हूं बैकग्राउंड को ब्लैक करने की । तो अगर आपने कई सारे फोटोस को व्हाट्सएप एप्लीकेशन में अपलोड कर दिया है तो आप को सिंपल सा प्रोसेस बता देता हूं । जहां पर आप म्यूजिक भी लगा सकते हो । दोस्तों आपको जो भी म्यूजिक लेनी है वह म्यूजिक का एक वीडियो व्हाट्सएप स्टेटस के लिए ले ले । अब कोई भी एक इमोजी ले लो , जो कि उस पर थोड़ा सा भी ब्लैक कलर हो जैसे कि कोई काले कलर का इमोजी ब्लैक हो या फिर हेयर का कलर ब्लैक हो तो आप वही इमोजी उस वीडियो सॉन्ग के ऊपर ले लो । अब उस इमोजी को जूम करते जाओ और इतना जूम करो कि वह सारा इमोजी स्क्रीन के बाहर चला जाएगा और जो ब्लैक कलर ही स्क्रीन पर रह जाएगा , आपको उस इमोजी को उतना झूम करते जाना है । अब दोबारा से इमोजी के लिस्ट में जाओ और वहां से जो कप के इमोजीस दिखते हैं वहां पर आपको वह स्टिकरली ऐप में ऐड किए हुए कटिंग फोटो भी देखने को मिलेगा । आपको जो अभी फोटोस स्टेटस के लिए लगानी है वह फोटो सेलेक्ट करें और उस ब्लैक के बैकग्राउंड के ऊपर वह फोटोस अपने हिसाब से जूम करके ऐड कर ले । इससे वह फोटो उस सॉन्ग के साथ ऐड हो जाएगी या फिर दिख जाएंगे ।
दोस्तों यह तो हो गई एक फोटो की लिस्ट को वीडियो में कन्वर्ट करने की प्रोसेसिंग । पर अगर आपको बिना किसी एप्लीकेशन के इस वीडियो के लिए म्यूजिक एंड करना है । तो आप को वीडियो एडिटिंग का एक एप्लीकेशन इस्तेमाल करना ही पड़ता है । पर दोस्तों आपको अगर कोई भी वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करके इस्तेमाल नहीं करना है तो आपको जब आप स्क्रीन रिकॉर्डर शुरू करते हो तो दूसरे एक फोन से गाना यानी की म्यूजिक चला कर वह स्क्रीन रिकॉर्डर के साथ रिकॉर्ड करते जाना है । इससे वह म्यूजिक भी स्क्रीन रिकॉर्डर के साथ रिकॉर्ड हो जाएगा । दोस्तों यह एक सिंपल सा वीडियो एडिटिंग प्रोसेस है मगर बहुत ही काम का और अट्रैक्टिव लगता है ।
3 ] व्हाट्सएप स्टेटस से नई वीडियो बनाने का फायदा
दोस्तों जब भी आप व्हाट्सएप स्टेटस से एक नई वीडियो बनाते हो तो आप सबसे पहले यही फायदा होता है कि आपको कम से कम एप्लीकेशन इस्तेमाल करने के बाद यह व्हाट्सएप स्टेटस तैयार होकर मिलता है । अगर बात करें दूसरे एप्लीकेशन की तो जैसे एप्लीकेशन को फोन में इंस्टॉल रखने की तो वह बड़े बड़े एप्लीकेशन बहुत सारा स्टोरेज ले लेती है । जैसे कि कानमास्टर के लिए 100 से 150 MB के पास Phone का स्टोर ले लेता है । Viva Video के लिए 60 से 70 एमबी के पास वह स्टोरेज ले लेता है । साथ में अगर आप और कुछ टूल्स इस्तेमाल करते हो तो वह 50 MB के पास आपके मोबाइल का स्टोरेज ले ही लेता है । तो इससे अच्छा इस ट्रिक द्वारा आप वीडियो बना सकते हो । पर दोस्तों यहां पर सिर्फ आप एक फोटो को वीडियो में कन्वर्ट करना ही सीख सकते हो अगर आपको भी इससे आगे की एडिटिंग सीखनी है या फिर टूल्स डाउनलोड करने हैं तो मुझे कमेंट जरूर करें मैं आपके लिए वह टूल्स उपलब्ध करवा दूंगा ।
जीतने का मज़ा तभी आता है जब सभी आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हों । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ