नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों पिछले एक पोस्ट में हमने यह देखा था कि हम हमारा महत्वपूर्ण मोबाइल डाटा किस तरह से कई सारे ऐसे काम पर खर्च कर देते हैं जिनका कोई मतलब नहीं होता है , जिनकी हमारे जिंदगी में कोई जरूरत नहीं होती है , हम टाइम पास के लिए या डाटा बचा है तो उसे खत्म करने के लिए भी कोई ऐसी जगह इस्तेमाल करते हैं जिनका उपयोग हम हमारी जिंदगी में कभी भी नहीं करते । वह काफी अच्छा आर्टिकल था जिसे मुझे काफी सारे लोगों द्वारा कमेंट के बाद पता चला । तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम वह सारे टिप्स देखेंगे । जिससे हम डाटा काफी प्रॉपर तरीके से बचा सकते हैं और अच्छे काम में लगा सकते हैं । आज के पोस्ट का टाइटल देखकर आपको पता चल गया होगा कि हम इस आर्टिकल द्वारा क्या देखेंगे । तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि इस आर्टिकल द्वारा आपको क्या कुछ नया और इंटरेस्टिंग जानेंगे ।
◆ मोबाइल डाटा की अलग-अलग देशों में कीमत
◆◆ मोबाइल डाटा कैसे बचाएं ? टिप्स एंड ट्रिक्स
1 ] मोबाइल डाटा की अलग-अलग देशों में कीमत
दोस्तो में आपको यहां पर बता दूं कि बाकी देशों की तुलना में भारत देश में डाटा का काफी कम चार्ज ले लिया जाता है । यानी कि आप अलग अलग कंपनी के आजकल रिचार्ज करते ही हो तो आपको देखने को मिलेगा की 2GB इंटरनेट 84 दिनों के लिए सिर्फ ₹800 में मिल जाता है जो कि 1 दिन के लिए ₹20 के बराबर मिल जाता है । तो यहां पर आपको समझ में आएगा कि बाकी देशों की तुलना में इंडिया में डाटा की कुछ ज्यादा कीमत नहीं है । पर अगर आपको कई सारे देशों में इस तरह डाटा की कितनी कीमत होती है यह जानना है तो आप नीचे की एक इमेज को देख सकते हो । वहां पर आपको अलग-अलग देशों में किस तरह से डाटा का प्राइस होता है वह जानने को मिल जाएगा ।
2 ] मोबाइल डाटा कैसे बचाएं ? टिप्स एंड ट्रिक्स
दोस्तों वैसे तो इंडिया में कुछ डाटा का ज्यादा खर्चा नहीं आता है , पर अगर आप अपना वह डाटा किसी भी जगह पर खर्च करते हो जहां पर ज्यादा उसकी जरूरत नहीं है तो वह तो डेटा बर्बाद ही होता है । पिछले एक पोस्ट में हम ने डाटा का सही इस्तेमाल कहां और कैसे करें इसके बारे में काफी विस्तार से जानकारी ली है । आप वह पोस्ट भी पढ़ सकते हो तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम डाटा को किस तरह से और भी अच्छी तरह से बचा सकते हैं उसके बारे में बात करेंगे । दोस्तों उस आर्टिकल का यह सेकंड पार्ट है जो मैं आपके लिए लाने का सोच रहा था और उस पोस्ट में भी बताया था तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं और देखते हैं कि किस तरह से ज्यादा से ज्यादा डाटा बचा जा सकता है ।
1 >> गलत एप्लीकेशन डाउनलोड करना ::
दोस्तो इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन होते हैं , जो एक ही जैसा काम करते हैं । पर अगर आप सिर्फ यह देखने के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करते हो कि उस एप्लीकेशन में क्या कुछ ऑप्शन है , तो यह आप गलत तरीके से एप्लीकेशन डाउनलोड करते हो । दोस्तों कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले आपको उसका रेटिंग और रिव्यू और कितने लोगों ने उस एप्लीकेशन डाउनलोड किया है वह जरूर देखना चाहिए । इससे आपको कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी और आप एक सबसे अच्छा एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हो । अगर बात करें किसी नोटपैड की या फिर फोटो एडिटर की तो आपको कम एमबी साइज से लेकर ज्यादा एमबी साइज तक एप्लीकेशन सेम काम करते हुए देखने को मिलते हैं । तो आपको एक बार ही ऐसे एप्लीकेशन डाउनलोड करना है पर जो एप्लीकेशन ज्यादा एमबी का है वही डाउनलोड करना है । क्योंकि ज्यादा एमबी का एप्लीकेशन होने की वजह से उस एप्लीकेशन में फीचर्स भी ज्यादा होंगे तो आपको एक ही एप्लीकेशन में सारे फंक्शन मिल जाएंगे । इससे आपका दूसरे एप्लीकेशन डाउनलोड करने का डाटा बच जाएगा ।
2 >> किसी भी वेब पेज को रिफ्रेश करते रहना ::
दोस्तों अगर आप इंटरनेट पर हो और किसी ब्राउजर पर कुछ ब्राउजिंग कर रहे हो तो आपको एक बात बता दूं की , एक पेज को आपको हर बार रिफ्रेश नहीं करना है क्योंकि जितने बार आप वह पेज होगा उतना एमबी आपका मोबाइल उस पेज के लिए खर्च करेगा जैसे कि अगर आपको एक उदाहरण के तौर पर बता दूं तो अगर एक पेज में कई सारे फोटोस है तो उस फोटोस का साइज भी उस पेज में ऐड हो जाता है और सभी फोटो और टेक्स्ट को मिलाकर जो साइज बन जाता है उतना एमबी का पेज वह बन जाता है और एक बार में रीफ्रेश करने पर उतना ही डाटा उस पेज के लिए खर्च हो जाता है । इसलिए अगर जरूरत नहीं हो तो आप उस पेज को बार-बार रिफ्रेश करने की कोशिश ना करें । मैंने एक आर्टिकल में बताया था कि पीएनजी फोटोज अगर किसी वेबपेज पर हो तो पीएनजी फोटोज का साइज सबसे पहले ज्यादा होता है और ऐसे पिक या इमेज किसी वेबपेज पर हो , तो उस वेब पेज का साइज भी बढ़ जाता है । इस वजह से उस वेब पेज को लोड होने में भी बहुत सारा टाइम लग जाता है और अगर वह पेज ज्यादा देर तक लोड नहीं होता है तो उसे रिफ्रेश ना करें कुछ देर तक इंतजार करें ।
3 >> गलत वीडियो देखते रहना ::
दोस्तों पिछले पोस्ट में हमने कुछ 18+ वीडियोस को देखना या फिर डाउनलोड करते रहना किस तरह से गलत बात है उसके बारे में जाना था तो दोस्तों इस तरह के गलत वीडियो आप अगर बचे हुए डाटा से या फिर जो भी उपलब्ध डाटा है ऐसे वीडियो उस डाटा से डाउनलोड करते हो या फिर स्ट्रीमिंग करके देखते रहते हो तो यहां पर आपका महत्वपूर्ण डाटा बहुत ही बुरे काम के लिए खर्च होता है । दोस्तों यह हो गई 18+ वीडियोस को देखने की बात पर अगर आप यूट्यूब पर या फिर किसी भी वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन पर कोई वीडियो देखते हो तो उसे एक ही बार में आप डाउनलोड कर ले तो बार बार देखने का जो डाटा खर्च होता है वह बच जाएगा और वह बचा हुआ डाटा आप किसी भी अच्छे काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हो । किसी भी वीडियो को किस तरह से डाउनलोड किया जाता है उसके बारे में मैंने काफी विस्तार से एक आर्टिकल दे दिया है जिसे स्नैपट्यूब के जरिए हम डाउनलोड कर सकते हैं वह आर्टिकल भी आप देख सकते हो ।
4 >> लोगों को वीडियो डायरेक्टली शेयर करना ::
दोस्तों आपके फोन में या फिर फोन गैलरी में कई सारे फोटोस और वीडियोस होते हैं । जो आप गुड मॉर्निंग या गुड नाईट के जरिए सेंड करते हो या फिर कुछ वीडियोस या व्हाट्सएप स्टेटस भी होते हैं जो लोगों को कई बार शेयर करते हो और लोगों को कोई वीडियो अच्छा लगता है तो वह आपसे मांग लेते हैं । तो आप उसे अगर गैलरी से बार-बार सेंड करते हो तो आपका बहुत सारा डाटा उसमें खर्च हो जाता है । इससे अगर आपको बचना है और आपको आपका डाटा बचाना है तो आप एक ही वीडियो को हर एक व्यक्ति के ले अगर आप फारवर्ड कर दोगे तो फॉरवर्ड करने से वह ज्यादा डाटा खर्च नहीं करेगा । तो दोस्तो आपको एक बता दू की कोई भी फाइल फॉरवर्ड करने से आपका ज्यादा डाटा खर्च नहीं होता है इसलिए बड़े वीडियोस को गैलरी से शेयर करने से बच जाए और ऐसे वीडियो इस को फॉरवर्ड करके ही सेंड करें ।
6 >> टॉप 5 के एप्लीकेशन डाउनलोड करना
( ब्लॉगर के लिए )
दोस्तों यह पॉइंट खासकर एक ब्लॉगर के लिए जरूरी है क्योंकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो टॉप 5 एप्लीकेशन का रिव्यू करते हैं और उस पर कोई भी पोस्ट बनाते हैं । इसमें यूट्यूबर भी आते हैं जो टॉप 5 के एप्लीकेशन के रिव्यूज की वीडियो बनाते हैं , तो दोस्तों ऐसे टॉप फाइव वीडियो के लिए आपको कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है । आप जो एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते हो उसे डाउनलोड करने के बजाय सैंपल वीडियो यूट्यूब पर देख सकते हो या फिर क्रोम ब्राउजर पर भी उसके स्क्रीनशॉट देखने को मिल जाते हैं , तो अगर आप एक सिंपल ऐप रिव्यू दे रहे हो तो ऐसे वीडियो और स्क्रीनशॉट से सैंपल वीडियो बन जाएगा । पर अगर आप HOW TO USE APP की वीडियो बनाना चाहते हो तो आपको वह सारे एप्लीकेशन डाउनलोड करने पड़ सकते हैं और यहां पर आपका डाटा ज्यादा खर्च होता है । अगर ऐसे कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करना आपको ज्यादा खर्च वाला लगता है , तो आप अलग-अलग दोस्तों के माध्यम से टॉप 5 , टॉप 10 एप्लीकेशन को देख सकते हो । दोस्तों के पास अलग-अलग काफी सारे एप्लीकेशन मौजूद रहते हैं उनके पास जाकर आप रिव्यू की वीडियो बना सकते हो । इससे आपका डाटा जड़ा बच जाएगा ।
मेहनत इतनी करो , कि किस्मत भी बोले ,ले ले बेटा यह तो तेरा हक़ है । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ