नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तो आज के पोस्ट का टाइटल देखकर आपको पता चल गया होगा कि आज हम किस विषय पर बात करने वाले हैं । दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं डाटा का सही इस्तेमाल कैसे किया जाता है और क्या कुछ करने पर हमारा डाटा Waste नहीं जाएगा । तो दोस्तों अगर आप भी उन में लोगों में से हो । जिन्हें अपना डाटा कहां पर खर्च करे वह पता नहीं होता है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही । अब दोस्तों जो हमारे मोबाइल का डाटा होता है वह हम तो रिचार्ज करके पा लेते हैं जो कि 1 दिन का ₹20 के बराबर होता है । ऐसा डाटा कहां पर खर्च करें यह कुछ सोचने वाली बात नहीं है क्युकी दिन के 20 रुपए इंडियन यूजर्स के लिए ज्यादा कुछ नहीं होते है और इसी से रिलेटेड हम काफी विस्तार से चर्चा करेंगे और आप भी इसके बाद अपना खुद का डाटा ना वेस्ट जाने देंगे ना ही गलत काम के लिए खर्च करोगे । दोस्तों में यहां पर जो रिचार्ज द्वारा बैलेंस मिल जाता है उस डाटा की बात कर रहा हूं तो दोस्तों आपको आज के इस पोस्ट क्या कुछ नया और इंटरेस्टिंग जानने को मिलेगा यह सबसे पहले जानलो ।
◆ मोबाइल डाटा का सही इस्तेमाल कब नहीं होता ?
◆◆ मोबाइल डाटा का इस्तेमाल सही जगह कैसे ?
◆◆◆ मोबाइल डाटा बचाने के लिए बेस्ट टिप्स
1 ] मोबाइल डाटा का सही इस्तेमाल कब नहीं होता ?
दोस्तों ऐसे कई सारे कारण आपके पास हो सकते हैं जहां पर आपको अपना डाटा बेवजह खर्च करने को लग सकता है । तो ऐसे ही कारण का आज हम पता लगाएंगे । अगर आप भी उन कारणों में से अपना महत्वपूर्ण मोबाइल डाटा खर्च करते हो और अगर आपको लगता है कि वह बंद हो जाए , तो आपको ऐसा डाटा कहीं भी जगह इस्तेमाल करने से पहले सोचना चाहिए कि यह डाटा वहां पर इस्तेमाल करें या नहीं ? तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं और वह कारण जान लेते हैं जहां पर आपको वह डाटा इस्तेमाल नहीं करना है ।
1 >> एप्लीकेशन अपडेट करते वक्त
तो हमारे फोन में GOOGLE प्ले स्टोर पर और मोबाइल में ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन होते हैं जो हम डैली इस्तेमाल करते हैं । पर कुछ ऐसे एप्लीकेशन होते हैं जो हम कभी-कभी इस्तेमाल करते हैं । जैसे कि अगर बात करें फेसबुक , क्रोम ब्राउज़र , फोटो एडिटर या फिर वीडियो एडिटर टिक टॉक या फिर व्हाट्सएप जैसे एप्लीकेशन जो होते हैं वह हमें हमेशा इस्तेमाल करने पड़ते हैं और ऐसे एप्लीकेशन में जो उनके डेवलपर नई जानकारी ऐड करते हैं वह इंफॉर्मेशन या ऑप्शन आपके पास ऐप में जरूरी होते हैं और ऐसे एप्लीकेशन आपको तुरंत ही अपडेट करके इस्तेमाल करने होते हैं तो ऐसे एप्लीकेशन आप हमेशा अपडेट करते ही रहे । पर दोस्तों कुछ एप्लीकेशन इसके बिल्कुल उल्टा होते हैं । यानी कि हम वह एप्लीकेशन ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ऐसे एप्लीकेशन को आपको कभी कबार ही अपडेट करना चाहिए जैसे कि फेसबुक मैसेंजर , मोबाइल कीबोर्ड या फिर स्क्रीन लांचर , स्क्रीन रिकॉर्डर , नोटपैड ऐप जैसे एप्लीकेशन आप वक्त पर अपडेट ना करो तो भी कुछ प्रॉब्लम नहीं होता है तो ऐसे एप्लीकेशन अपडेट करने में आपका महत्वपूर्ण डाटा इस्तेमाल ना करें ।
2 >> गेम अपडेट करते वक्त
दोस्तों अगर आप एक गेमर हो तो एक गेम अपडेट करने की वैल्यू आप तो जानते ही हो क्योंकि किसी भी गेम को जब कोई गेम अपडेट होता है तो वह सबसे पहले अपडेट करने कि हर एक गेमर की इच्छा होती है । तो आप भी ऐसे ही गेमर हो जो तुरंत गेम अपडेट करते हो तो आपके लिए यह कोई मायने नहीं रखता कि आपका डाटा खत्म हो रहा है या फिर गलत जगह पर जा रहा है । फिर भी आप कुछ ना कुछ करके और डाटा कम होने के बावजूद भी वह गेम अपडेट करते ही रहते हो , तो यह भी एक अच्छी बात है । पर अगर आप एक गेम को अपडेट करने के लिए अलग से खुद के पैसे खर्च करके वह गेम अपडेट करते हो तो यह गलत तरीके से होता है । क्योंकि गेम से अगर आप पैसे कमाते हो तो आपको कुछ नुकसान नहीं होता पर अगर आप किसी गेम से पैसे कमा नहीं रहे हो और गेम पर ही पैसे खर्च कर रहे हो तो वह आपका नुकसान कर देता है । मैंने पहले ही गेम से पैसे किस तरह कमाए इसके बारे में एक आर्टिकल पब्लिश कर दिया है आप वह देख सकते हो ।
3 >> 18+ वीडियो देखने पर
दोस्तों एटीन प्लस वीडियो देखना और शेयर करना या फिर डाउनलोड करना भी एक गलत बात है । मैंने एक सर्वे किया जिसमें बहुत सारे यूजर ने यह कहा कि हम जो डाटा बच जाता है या फिर जिसका उपयोग नहीं होता है वह ऐसे वीडियो को डाउनलोड करने में खर्च करते हैं । तो यहां पर भी ऐसे बहुत सारे लोग मिल जाते हैं जो कि वीडियो डाउनलोड करने में अपना महत्वपूर्ण डांटा इस्तेमाल करते हैं हालांकि भारत में डाटा कि कुछ वैल्यू नहीं रह गई है पर अगर आने वाली टेक्नोलॉजी की बात करें तो जब हमें 5G का सपोर्ट मिल जाएगा तो इस डाटा की बहोत वैल्यू हो जाएगी कि आप सोच भी नहीं सकते । अगर आप भी 18+ जैसे वीडियो को डाउनलोड करने में अपना डाटा खर्च करते हो तो यह खुद के लिए और समाज के लिए भी बुरी बात है ।
2 ] मोबाइल डाटा का इस्तेमाल सही जगह कैसे करे ?
दोस्तों एप अपडेट के अलावा भी ऐसे बहुत सारे जगह या फिर काम होते हैं जहां पर आप अपना महत्वपूर्ण डांटा इस्तेमाल कर सकते हो । जैसे कि अगर आप कोई स्टूडेंट , गेम प्लेयर हो या एथेलेटिक हो , तो गेम के लिए , एथलेटिक प्रोग्राम के लिए या जिम के लिए कुछ महत्वपूर्ण वीडियो या फिर टिप्स देख सकते हैं और इससे आपको वह काम करते वक्त वह टिप्स बहुत ही काम आएंगे या फिर आप के रोज के जीवन में उससे बदलाव हो जाएगा । इसलिए जो भी कुछ डांटा आपका काम करने के बाद बच जाता है वह महत्वपूर्ण वीडियो देखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो । इससे आपको मोटिवेशन भी मिलेगा और आपका डाटा बर्बाद भी नहीं होगा ।
1 >> एप अपडेट करते वक्त
दोस्तों हमने ऊपर जो लिस्ट दी उसके अलावा भी कुछ ऐसे एप्लीकेशन होते हैं जहां पर हमें वह एप्लीकेशन तुरंत अपडेट करने पड़ते हैं पर दोस्तों आप अपने प्ले स्टोर पर ऐप को ऑटो अपडेट ऑफ कर दो तो आपका महत्वपूर्ण डाटा बच जाएगा । जिससे फालतू एप्लीकेशन अपडेट होना बंद हो जाएंगे और आप जो बचा हुआ डाटा है वह अच्छे और महत्वपूर्ण काम के लिए लगा सकते हो । ऑटो अपडेट ऑफ करने पर आपको वही एप्लीकेशन अपडेट करने का मौका मिल जाएगा जो महत्वपूर्ण है और आप ज्यादा इस्तेमाल करते हो ।
दोस्तो डाटा का सही इस्तेमाल हर एक व्यक्ति के लिए अलग अलग होता है पर मैं यहां पर बात कर रहा हूं जो हमारे महत्वपूर्ण काम करने के बाद जो डाटा बच जाता है उसको किस तरह से अच्छे काम के लिए लाया जा सकता है । तो अगर आप ऐसा बचा हुआ डाटा अच्छे काम के लिए लगाना चाहते हो तो सबसे पहले आप यह जान लो कि भविष्य में क्या बनना चाहते हो या फिर किस मुकाम तक पहुंचना चाहते हो । इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि वह महत्वपूर्ण डाटा आपको किस जगह पर इस्तेमाल करना है । अब अगर मेरी बात करे तो मैं मेरा जो बचा हुआ डाटा है उससे वह महत्वपूर्ण फाइल डाउनलोड कर लेता हूं जो कि प्रोग्रामिंग के लिए या फिर वेब डेवलपमेंट के लिए बनी है और मुझे इस्तेमाल करने योग्य है वही में बचे हुए डाटा से डाउनलोड करके इस्तेमाल करता हूं । अगर आप ऑफिस के लिए काम करते हो या फिर खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हो और बिजनेस के टिप्स कहां पर और कैसे मिल सकते हैं वह देखना चाहते हो तो वैसा डाटा आप स्टडी , टेक्नोलॉजी या मोटिवेशन चैनल के वीडियो देखने में या फिर बिजनेस के वीडियो देखने में इस्तेमाल करें ।
3 ] मोबाइल डाटा बचाने के लिए बेस्ट टिप्स
दोस्तों यहां पर मैं इस आर्टिकल में मोबाइल डाटा बचाने के लिए कुछ टिप्स दे देता हूं । पर यह टिप्स आपके लिए काफी नहीं होंगे इसलिए मैंने इस विषय पर एक आर्टिकल अलग से बनाया हैं । अगर आप भी आर्टिकल पढ़ना चाहते हो तो मैं आपको नीचे लिंक दे देता हूं । जिससे आपको काफी विस्तार से इंफॉर्मेशन मिल जाएगी ।
यदि आप सपने देख सकते हैं तो आप उन्हें पूरा भी कर सकते हैं बस खुद पर भरोसा रखो । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ