नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज हम फेसबुक के एक बटन के बारे में इंफॉर्मेशन लेंगे । दोस्तों आज का पोस्ट का टाइटल देखकर आपको तो पता चल ही गया होगा कि आज हम फेसबुक में जो ADD FRIEND बटन होता है , उसे किस तरह से हटाया जाता है और उसकी जगह Followe का बटन किस तरह से लगा सकते हैं उसी के बारे में बात करेंगे , दोस्तो इस आर्टिकल में , मैं आपको फेसबुक का एड फ्रेंड बटन किस तरह से हटा सकते हैं और उसकी जगह फॉलो बटन लगा सकते हैं उसके बारे में काफी विस्तार से जानकारी दूंगा । आप यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े अगर आप अपने फेसबुक का एड बटन रिमूव करना चाहते हो तो आपको यह आर्टिकल पूरी नॉलेज देगा और आप अपना एक फ्रेंड बटन हटा सकते हो । दोस्तों इस पोस्ट में हम क्या कुछ नया और इंटरेस्टिंग जानेंगे या फिर किस तरह से फेसबुक का ADD FRIEND बटन हटाए उसके बारे में चर्चा करेंगे तो आप सबसे पहले यह जान लो कि इस आर्टिकल में आपको क्या क्या जानने को मिलेगा ।
◆ फेसबुक का ADD FRIEND बटन क्यों हटाए ?
◆◆ फेसबुक का ADD FRIEND बटन की जगह फॉलो बटन कैसे लगाएं ?
◆◆◆ फेसबुक का ADD FRIEND हटाने के फायदे
1 ] फेसबुक का ADD FRIEND बटन क्यों हटाए ?
दोस्तों फेसबुक का एड फ्रेंड बटन और फॉलो बटन दोनों ही बटन अलग-अलग काम करते हैं जैसे कि अगर कोई यूजर या फिर विजिटर आपकी प्रोफाइल तक आता है तो उसे ऐड फ्रेंड का बटन देखने को मिलता है और अगर आपने वह बटन फॉलो में कन्वर्ट कर लिया तो उस यूजर को वह बटन फॉलो मे शो होता है । दोस्तो आपने कई बार देखा होगा कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी का जो अकाउंट होता है उस पर या तो फॉलो का बटन होता है या फिर उस अकाउंट के लिए ब्लू टिक भी होता है तो आज हम ब्लूटिक के बारे में नहीं बात करेंगे हम बात करेंगे फॉलो बटन की । तो दोस्तों वहां पर आपको फॉलो बटन मिलता है । अगर आपने भी ऐसा फॉलो बटन आपके फेसबुक अकाउंट के लिए लगा लिया तो आपके इससे फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे और फॉलोअर्स बढ़ने के बाद नए यूजर को आपकी प्रोफाइल काफी इंटरेस्टिंग लगती है । जैसे कि आप कोई प्रोफेशनल यूजर हो ऐसा ही सामने वाले व्यक्ति को लगता है । इसीलिए आपको फॉलो बटन लगाना काफी फायदे का होता है ।
2 ] फेसबुक का ADD FRIEND बटन की जगह फॉलो बटन कैसे लगाएं ?
दोस्तों फेसबुक का ADD FRIEND बटन हटाकर उसकी जगह पर फॉलो बटन लगाना काफी आसान है जिससे अगर सामने वाला कोई व्यक्ति आपकी प्रोफाइल तक आता है तो उसे फॉलो बटन ही दिखाई देगा । Add Friend बटन हट जाएगा यानी रिमूव हो जायेगा । इसके लिए आपको सबसे पहले फेसबुक अकाउंट LOGIN करना है । जिससे आप फॉलो बटन हटाना चाहते हो अगर आपने फेसबुक अकाउंट लॉगिन कर लिया है तो आपको अपने फेसबुक के सेटिंग एंड प्राइवेसी में जाना होगा । इसके लिए आप अपने फेसबुक के SETTING & PRIVACY में एंटर कर लीजिए इस सेटिंग में आपको SETTING का और भी एक ऑप्शन मिल जाएगा उस SETTING पर आपको क्लिक करना है । इस सेटिंग में आपको PRIVACY SETTING का एक ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर आप को क्लिक करना है । अब दोस्तों आपको Who can send me friend request पर क्लिक कर देना है । अब दोस्तों आपको एक लास्ट बार NO ONE पर क्लिक कर देना है । इसके बाद आपको जो भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजेगा उसे ADD FRIEND का ऑप्शन देखने को नहीं मिलेगा उसकी जगह पर FOLLOW का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिससे आपके फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे ।
3 ] फेसबुक का ADD FRIEND हटाने के फायदे
दोस्तो हमने ऊपर देखा कि अगर हमने फेसबुक की प्रोफाइल के लिए ADD FRIEND की जगह पर फॉलो बटन लगा लिया तो वह किस तरह से अट्रैक्टिव और प्रोफेशनल लगता है । तो यह भी एक आपके प्रोफाइल के लिए फायदा ही है क्योंकि इससे आप काफी प्रोफेशनल लगते हो जैसे कि कोई बड़े व्यक्ति हो या फिर कोई स्टार हो । वैसा ही सामने वाले व्यक्ति के लिए लगता है यह तो हो गई दोस्तों दिखावे की बात । पर अगर आपको सच में इसका फायदा जानना है तो मैं आपको बता दूं कि फेसबुक के फ्रेंड बनाने के लिए आपको एक लिमिट मिल जाती है जो कि 5000 फ्रेंड तक आप अपनी फ्रेंड लिस्ट में लोग ऐड सकते हो । अगर इससे ज्यादा फ्रेंड बनाने हो तो आपको उसके लिए कुछ फ्रेंड्स को अनफ्रेंड करना होता है या फिर आईडी रिफ्रेश भी करनी पड़ती है । पर दोस्तों फॉलो बटन पर ऐसा नहीं होता है जितने चाहे उतने लोग आपको फॉलो कर सकते हैं और आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हो या फिर वह आप तक पहुंच सकते हैं ।
दुनिया की कोई भी परेशानी आपके साहस से बड़ी नहीं होती । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ